Tuesday, October 30, 2007

आप दीपक जलाइये साहेब




झूट को सच बनाइये साहेब
ये हुनर सीख जाइये साहेब

छोड़ के साथ इस शराफत का
नाम अपना कमाइये साहेब

दे रहा फल तो खाद पानी दो
वरना आरी चलाइये साहेब

घर ये अपना नहीं चलो माना
जब तलक है सजाइये साहेब

हर तरीका जहाँ बदलने का
ख़ुद पे भी आजमाइये साहेब

दर्द सहने का हौसला है तो
चोट फूलों से खाइये साहेब

आजमाने को ज़ोर आंधी का
आप दीपक जलाइये साहेब

रब न दिलमें तोहै कहाँ "नीरज"
हम को इतना बताइये साहेब




Monday, October 29, 2007

आप आंखों में बस गए जब से





आप आंखों में बस गए जब से

दुश्मनी नींद से हुई तब से


आग पानी फलक ज़मीन हवा

और क्या चाहिए बता रब से


वो जो शामिल था भीड़ मैं पहले

दिल मिला तो लगा जुदा सब से


जो न समझे नज़र की भाषा को

उससे कहना फिजूल है लब से


शाम होते ही पीने बैठ गए

होश में भी मिला करो शब से


शुभ मुहूर्त की बात बेमानी

मन में ठानी है तो करो अब से


वो ही बदलेंगे ये जहाँ "नीरज"

माना इन्साँ नहीं जिन्हे कब से

Monday, October 22, 2007

हाथ मैं फूल




वो उठा कर के सलीबों को चला करते हैं
सच के ही साथ जियेंगे जो कहा करते हैं

जबसे मुजरिम यहाँ पे देख बने हैं हाकिम
बे गुनाहों के ही सर रोज कटा करते हैं

जिन्हें गुलशन से मोहब्बत है सही मैं यारों
खार को गुल के बराबर वो रखा करते हैं

धूप कमरे मैं उन्ही के ही खिला करती है
जिनके दरवाजे नहीं बंद रहा करते हैं

हिज्र की रात मैं जब चाँद निकल आता है
गुफ्तगू उससे समझ तुझको किया करते हैं

हाथ मैं फूल तबस्सुम हो जिनके होटों पर
ऐसे इंसान कहाँ जाने मिला करते हैं

आँधियों का तो बना करता एक बहाना है
जर्द पत्ते कहाँ शाखों पे रुका करते हैं

ये गुजारिश है की तुम इनको संभाले रखना
दिल के रिश्ते बड़ी मुश्किल से बना करते हैं

चाहते तब नहीं मंजिल पे पहुंचना "नीरज"
जब मेरे साथ सफर मैं वो रहा करते हैं

Friday, October 19, 2007

मुद्दा मिल गया


क्रिकेट खेलने के बाद मैदान में एक तरफ़ खड़े बरगद के पेड़ की नीचे जा बैठा.क्रिकेट खेलता हूँ, इससे ये अंदाजा लगाने का जोखिम न लें कि भारतीय टीम में अभी भी चांस मिलने की हसरत दिल में है. वो तो पाँच पहले तक थी, अब जाती रही.बैठा ही था कि मेरी नजर वहाँ बैठे कुत्ते पर पड़ी जो हमारे मोहल्ले का मुखिया था और खुजिया रहा था . मुझे याद है कैसे उसने कुछ अपने जैसे पिल्लों के साथ मिल कर टौमी जो पहले मोहल्ले का दादा था को एक रात कालोनी से भगा दिया था, जबकि उसका काम पहले टौमी की चमचा गिरी करना हुआ करता था. तब से उसका नाम हमने गुरु रख दिया था. चूँकि वो मेरे ही घर के सामने बैठा करता था सो उस से दोस्ती हो गयी और हम ने बात करने का तरीका भी दूंद लिया. एक दिन जब मैंने उसे उसकी सफलता का राज पूछा तब उसने बताया की सफलता का एक ही तरीका है वो ये की "आप जिसके पैरों मैं लौट लगाते हैं उसी के पैर मौका देख के खींच दो, बस जैसे ही वों गिरा समझो सत्ता आप के पक्ष मैं स्थानांतरित हो गयी. ये सबसे आसन तरीका है सफल होने का, बाकि तरीके भी हैं लेकिन वे लंबे और उबाऊ हैं जैसे मेहनत करना , सेवा करना ,ईमानदार बने रहना , सच्ची का पक्ष लेना आदि." मैंने सोचा की अगर ये कुत्ता ना होता तो किसी देश का मुखिया होता. मुझे देखकर मुस्कुराया.
मैंने पूछा; "क्या हाल है? क्या कर रहे हो?"
बोला; "सुबह-सुबह राग भीम पलासी गा रहा हूँ. तुम्हें प्रॉब्लम है कोई?"
मैंने कहा; "यार बिदकते क्यों हो. मूड ख़राब है क्या?"
बोला; "बिदकने वाली बात ही है. तुम भी रह गए इंसान के इंसान. जब देख रहे हो कि खुजली कर रहा हूँ, तो पूछ क्यों रहे हो?" मैंने सोचा ग़लत नहीं कहा इसने. ये खुजला ही तो रहा था. बेवकूफ मैं ही था, जो इससे पूछ लिया.फिर मैंने हिम्मत करके कहा; "और गुरु, क्या चल रहा है? आजकल कोई ख़बर नहीं है तुम्हारी?
बोला; "कुछ नहीं चल रहा है. इसीलिए यहाँ बैठे बोर हो रहा हूँ. अब तुम्हारी तरह क्रिकेट तो खेल नहीं सकता सो बोर हो रहा हूँ. वैसे भी कल से कोई मुद्दा नहीं है, सो कुत्ता और क्या करेगा, बोर होने के अलावा?"
मैंने कहा; "मुद्दा नहीं है! क्या हुआ क्या, खुलकर बताओ."
उसने कहा; "अरे यार वो सामने वाले मुहल्ले का कुत्ता कालू था न, कल रात वो ट्रक के नीचे आ गया."
मैंने कहा; "लेकिन ये तो दुखी होने वाली बात है और तुम हो कि बोर हो रहे हो."वो बोला; "दुखी इसलिए नहीं हूँ, क्योंकि कालू से मेरा कम्पीटीशन था. बोर इसलिए हूँ कि जब वही नहीं रहा तो लड़ना-झगड़ना किसके साथ करूं. वो रहता था तो दिन में दो-चार घंटे लड़ाई करके समय कट जाता था. कभी मैं उसे धकियता कभी वो मुझे .कभी हम दोनों अपनी अपनी सीमा में खड़े हो कर गुर्राते रहते. ये हमारा तरीका था सत्ता को बनाये रखने का. हमारे दल के बाकि कुत्ते और पिल्ले हमारे इस तरह लड़ने से हमेशा डरे डरे से रहते. अब तो जिंदगी से आनंद जाता रहा."
मैंने कहा; "यार तुम्हें लड़-झगड़ के आनंद मिलता है. ये तो बड़ी अजीब बात है.
"तुम समझे नहीं मेरे भाई? ये लड़ाई ओ केवल दिखाने के लिए होती थी. सचमुच की लड़ाई थोड़े न थी".
मुझे उसके द्वारा किया गया 'भाई' संबोधन बहुत बुरा लगा. मैंने सोचा ये कुत्ते भी अजीब होते हैं. जरा पुचकार दो तो सीधा सर पर चड जाते हैं . फिर भी मैंने उससे बात-चीत जारी रखी. मैंने कहा "देखो अब बोर होकर कुछ मिलेगा नहीं. चलो और कुछ देखो, यहाँ बैठकर कब तक खुजलाते रहोगे."
वो बोला; "नहीं मैं यहाँ पर किसी का वेट कर रहा हूँ. मैंने एक मैसेंजर भेजा है, सामने वाले मुहल्ले के शेरू कुत्ते के पास. अगर शेरू राजी हो गया तो ये टाइम पास वाली लड़ाई उसके साथ शुरू करूंगा."
मैंने पूछा; "लेकिन अगर वो न माना तो?"
"तो क्या. अपने ख़िलाफ़ किसी अपने किसी चमचे भड़का दूँगा"; उसने बड़े आत्मविश्वास के साथ सूचित क्या.
"और अगर उसी चमचे ने तुम्हारे खिलाफ भी वो ही किया जो तुमने टौमी के साथ किया था तो? ""इतना जोखिम तो लेना ही पड़ता है. अगर तुम सजग हो तो ये नौबत नहीं आती.किसी पे आँख बंद कर के भरोसा नहीं करना चाहिए, ये मुझे मालूम है. "
मैंने अचंभित होते हुए कहा; "गजब है यार. तुम लोग भी इंसानों की तरह सोचते हो."
वो बोला; "क्या करेंगे. इंसानों की कालोनी में रहते-रहते न चाहते हुए भी सीख आ ही जाती है. कभी-कभी आत्मचिन्तन करके देख लेता हूँ कि इंसानों के ज्यादा गुण तो नहीं आ गए अपने अन्दर. इंसानों का थोड़ा बहुत गुण चलेगा, लेकिन ज्यादा नहीं आने चाहिए. आत्मचिन्तन से आश्वस्त हो जाता हूँ तो अपने काम पर लग जाता हूँ."
मुझे उसकी ये बात बड़ी नागवार गुजरी. उसने शायद मेरे चहरे का भाव भांप लिया. फिर बोला; "बुरा मत मानो यार. हम भी ताक़तवर और दाना-पानी देने वाले को देखकर दुम हिलाते हैं और तुम लोग भी. ये अलग बात है कि तुम्हारी दुम दिखती नहीं. लेकिन जिसके सामने हिलाते हो, उसे तो दिखती ही है. तुम लोग भी तो बात-बात पर लड़ते हो. हाँ लेकिन एक मामले में हम तुमसे अच्छे है, और आगे भी रहेंगे. हम लोग तुम्हारी तरह धर्म-वर्म, जाति-वाति को लेकर नहीं लड़ते. भाषा-वाषा को लेकर भी अपने यहाँ कोई झमेला नहीं है. क्या सही कह रहा हूँ तो? क्या हुआ कुछ बोलते क्यों नहीं?"
मैं क्या बोलता. उसने तो मुझे निरुत्तर कर ही दिया था.बात गंभीर हो चली थी. तभी उसका भेजा हुआ मैसेंजर आ धमका. हांफते हुए बोला; "उस्ताद उस शेरू ने तो दुश्मनी करने से मना कर दिया. बोल रहा था कि वो दुश्मनी का रिश्ता तभी रखेगा, जब उसका बॉर्डर बढ़ा दोगे."
वो कुछ देर सोचता रहा. फिर अपने मैसेंजर को घूरते हुए बोला; "अच्छा, तो शेरू ने अभी से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया." फिर कुछ देर सोचकर उसने मैसेंजर से कहा; "तू एक काम कर. ये दुश्मनी वाला रिश्ता तू कायम कर ले मेरे साथ."
मैसेंजर बोला; "क्या उस्ताद ऐसा क्यों बोल रहे हो. मैं और आपके ख़िलाफ़! मुझे मरवावोगे क्या?"
"अबे झूठ-मूठ की लड़ाई करनी है, सच्ची की थोड़े न. दिन में हम दोनों लडेंगे और रात को साथ में रहेंगे. मेरे हिस्से का माल तुझे खिलाऊंगा"; उसने अपने मैसेंजर को समझाते हुए कहा. मैसेंजर मान गया.
मैं अब तक अपने दोस्त से फुली इम्प्रेस्ड हो चुका था. थोडी देर बाद मैं उठा उसे बाय कहा और घर चला आया. कुछ देर बाद मुझे मेरे दोस्त और उसके मैसेंजर के भौकने की आवाजें सुनाई दीं. मैं समझ गया कि गुरु को मुद्दा मिल गया था और वे अपने काम पर लग चुके थे. गुरु के जीवन में आनंद लौट आया था.

Sunday, October 14, 2007

सुकून की शेहनाई






चोटी पे पहुँच खुश हो बड़ा काम कर दिया

जिसने चढाया उसको तो गुमनाम कर दिया


हैरत है के इस दौर में भी जी रहे हैं हम

जिस दौर ने जीना भी इक इलज़ाम कर दिया


मंज़िल को पहले छूने की चाहत में देखिये

बच्चों ने अपना बचपना तमाम कर दिया


तुमको था फक्र मुझको शर्म इतना फर्क है

तहज़ीब को सड़कों पे जब नीलाम कर दिया


मिटने का देश पर उन्हे बस ये सिला मिला

सड़कों को फकत हमने उनके नाम कर दिया


नाकामियों के शोर ने मिल कर के ज़ेहन में

सुकून की शेहनाई को नाकाम कर दिया


जिसने भी सच का साथ निभाने की बात की

"नीरज" उसी को दुनिया ने बदनाम कर दिया

Friday, October 12, 2007

मासूम की मुस्कान




है सख्त हथेली बड़ा दिल जिसका नरम है
उसपर यकीन मानिए मालिक का करम है

लायक नहीं कहलाने के इंसान वो जिसमें
ना सच है ना इमां ना शराफत ना शरम है

इक पत्ता हिलाने की भी ताकत नहीं जिसमें
दुनिया को चलाने का महज़ उसको भरम है

जो चुक गए मजबूर वो सहने को सितम हैं
पर क्यों सहें वो खून अभी जिनका गरम है

महसूस गर किया है तो फिर मान जाओगे
मिटने का अपनी बात पे आनंद परम है

मासूम की मुस्कान में मौजूद है हरदम
तुम उसको ढूढते हो जहाँ दैरो - हरम है

गीता कुरान ग्रन्थ सभी पढ़ के रह गए
"नीरज" ना जान पाये क्या इंसां का धरम है