
अगर मैं आपसे पूछूं कि क्या आप जनाब अनवारे-इस्लाम को जानते हैं तो आप में से अधिकांश शायद अपनी गर्दन को ऊपर नीचे हिलाने की बजाय दायें बाएं हिलाएं. आपकी गर्दन को दायें बाएं हिलते देख मुझे ताज़्जुब नहीं होगा. अदब से मुहब्बत करने वालों का यही अंजाम होता देखा है. जो बाज़ार में बैठ कर बिकाऊ नहीं हैं उन्हें भला कौन जानता है ? खुद्दारी से अपनी शर्तों पर जीने वाले इंसान विरले ही होते हैं और ऐसे विरले लोग ही ऐसा शेर कह सकते हैं:-
हमने केवल खुदा को पूजा है
गैर की बंदगी नहीं होती
इस्लाम भाई भोपाल निवासी हैं और एक पत्रिका "सुखनवर "चलाते हैं. अनेक राज्यों से सम्मान प्राप्त और लगभग साठ से ऊपर एडल्ट एजुकेशन की किताबों के लेखक इस्लाम भाई ने फिल्मों और टेलीविजन के धारावाहिकों में लेखन और अभिनय भी किया है. बहुमुखी प्रतिभा के धनि जनाब अनवारे इस्लाम साहब से मुझे गुफ्तगू करने का मौका मिल चुका है, उनसे गुफ्तगू करना ज़िन्दगी की ख़ूबसूरती को करीब से महसूस करने जैसा है. वो कमाल के शेर कहते हैं और तड़क भड़क से कोसों दूर रहते हैं. आईये आज उनके कुछ अशआर आप को पढवाएं
किसी की मेहरबानी हो रही है ,
मुकम्मल अब कहानी हो रही है .
समंदर को नहीं मालूम शायद ,
हमारी प्यास पानी हो रही है .
वो अपनी माँ को समझाने लगी है ,
मिरी बिटिया सयानी हो रही है .
नहीं आये हैं इसमें दाग़ लेकिन ,
मिरी चादर पुरानी हो रही है .
हर इक शय पर निखार आया हुआ है ,
जवानी ही जवानी हो रही है .
****
दुनिया की निगाहों में ख़यालों में रहेंगे ,
जो लोग तिरे चाहने वालों में रहेंगे .
हमको तो बसाना है कोई दूसरी दुनिया ,
मस्जिद में रहेंगे न शिवालों में रहेंगे .
इक तुम हो कि ज़िंदा भी शुमारों में नहीं हो ,
इक हम हैं कि मरकर भी हवालों में रहेंगे .
ए वक़्त तिरे ज़ुल्मो -सितम सह के भी ख़ुश हैं ,
हम लोग हमेशा ही मिसालों में रहेंगे .
गुल्शन के मुक़द्दर में जो आये नहीं अब तक ,
वो नक्श मिरे पाँव के छालों में रहेंगे .
पता : सी -16 , सम्राट कालोनी ,अशोका गार्डन ,भोपाल -462023 (म .प्र .)
ई मेल : sukhanwar12@gmail.com
ब्लॉग : http://patrikasukhanwar.blogspot.com/
मोबाइल : 09893663536 फ़ोन : 0755-4055182
अब देखिये उस शख्श को जो जिसके चेहरे पर इत्मीनान है और कलम में जान है याने जनाब अनवारे इस्लाम साहब
