Tuesday, October 14, 2008

किया यूं प्यार अपनों ने


कभी ऐलान ताकत का, हमें करना जरुरी है
समंदर ओक में अपनी, कभी भरना जरुरी है

उठे सैलाब यादों का, अगर मन में कभी तेरे
दबाना मत कि उसका, आंख से झरना ज़रुरी है

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम ही कब था यहां मरना ज़रूरी है

किसी का खौफ़ दिल पर, आजतक तारी न हो पाया
किया यूं प्यार अपनों ने, लगा डरना ज़रूरी है

दुखाना मत किसीका दिल,खुशी चाहो अगर पाना
ज़रा इस बात को बस, ध्यान में धरना जरुरी है

कहीं है भेद "नीरज" आपके कहने व करने में
छिपाना आंख को सबसे, कहां वरना जरुरी है

( श्री पंकज सुबीर जी की अनुमति से प्रकाशित ग़ज़ल )

45 comments:

फ़िरदौस ख़ान said...

उठे सैलाब यादों का, अगर मन में कभी तेरे
दबाना मत कि उसका, आंख से झरना ज़रुरी है

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम कब था की, यहां मरना जरूरी है

बहुत अच्छी रचना है...

Vinay said...

किसी की अनुमति से सही मगर अच्छी ग़ज़ल पेश की है!

Shiv said...

बहुत खूबसूरत गजल है.
कितना बड़ा भण्डार है आपके पास. शब्दों का?, विचारों का?
जीवन जीने के रस्ते कहाँ-कहाँ से गुजार देते हैं आप.

ताऊ रामपुरिया said...

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम कब था की, यहां मरना जरूरी है

लाजवाब ! प्रणाम !

अमिताभ मीत said...

उठे सैलाब यादों का, अगर मन में कभी तेरे
दबाना मत कि उसका, आंख से झरना ज़रुरी है

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम कब था की, यहां मरना जरूरी है

किसी का खौफ़ दिल पर, आजतक तारी न हो पाया
किया यूं प्यार अपनों ने, लगा डरना ज़रूरी है

बस बार बार पढ़ रहा हूँ .....

पंकज सुबीर said...

जाहिर सूचना
श्री राकेश खण्‍डेलवाल जी पर गीत लिखने को लेकर तथा श्री नीरज गोस्‍वामी पर ग़ज़ल लिखने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया जाता है । कारण ताकि और लिखने वालों को भी कुछ प्रशंसा मिल सके ।

रंजू भाटिया said...

किसी का खौफ़ दिल पर, आजतक तारी न हो पाया
किया यूं प्यार अपनों ने, लगा डरना ज़रूरी है

बहुत बहुत बेहतरीन लिखा है आपने नीरज जी

दीपक कुमार भानरे said...

दुखाना मत किसीका दिल,खुशी चाहो अगर पाना
ज़रा इस बात को बस, ध्यान में धरना जरुरी है
श्रीमान जी अति सुंदर .

Gyan Dutt Pandey said...

बहुत सुन्दर।
इतना बढ़िया लिखते हैं आप कि किसी की अनुमति की आवश्यकता ही नहीं!

Dr. Amar Jyoti said...

'किया यूं प्यार……'
बहुत ख़ूब!
ये अनुमति वाली बात समझ में नहीं आई।

रश्मि प्रभा... said...

दुखाना मत किसीका दिल,खुशी चाहो अगर पाना
ज़रा इस बात को बस, ध्यान में धरना जरुरी है....bahut hi badhiyaa khyaal

mehek said...

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम ही कब था यहां मरना ज़रूरी है

किसी का खौफ़ दिल पर, आजतक तारी न हो पाया
किया यूं प्यार अपनों ने, लगा डरना ज़रूरी है
wah wah bahut hi badhiya,badhai

पारुल "पुखराज" said...

kya baat hai
तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम ही कब था यहां मरना ज़रूरी है
bahut bahut acchey..

रविकांत पाण्डेय said...

बहुत संदर!! आपके लिये-

यहाँ कितने गमों के बोझ से बेहाल है दुनिया
गजल की तान छेड़ो, पीर ये हरना जरूरी है

सुशील छौक्कर said...

क्या कहे कई बार पढा।
किसी का खौफ़ दिल पर, आजतक तारी न हो पाया
किया यूं प्यार अपनों ने, लगा डरना ज़रूरी है
वाह .......

Mumukshh Ki Rachanain said...

भाई नीरज जी,
ग़ज़ल के सभी शेर लाज़वाब हैं, तारीफ किस-किस की करुँ.
आपके निम्न शेर पर

दुखाना मत किसीका दिल,खुशी चाहो अगर पाना
ज़रा इस बात को बस, ध्यान में धरना जरुरी है

मै यह टिपियाना (कहना) चाहता हूँ कि दिल कब , कैसे किसका दुःख जाय , मालूम ही नही पड़ता, यदि इसकी चिंता माँ-बाप, गुरु, कुम्हार करने लगे तो क्या होगा?????????????

कबीर दास जी तो बहुत पहले ही कह चुके हैं कि

गुरु कुम्हार, शिष्य कुम्भ है, गढ़-गढ़ काढे खोट
अन्तर हाथ सहार दे , बहार बाहे चोट

निंदक नियरे राखिए, आँगन -कुटी छवाय
बिन-पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय.

समझ अपनी-अपनी, भावनाय अपनी-अपनी.

अगर दिल दुखा हो तो क्षमा-प्रार्थी हूँ

चन्द्र मोहन गुप्त

L.Goswami said...

अति सुंदर ..तारीफ में शब्द नही मेरे पास नीरज जी,छापने का धन्यवाद.

ghughutibasuti said...

बहुत सुन्दर !
घुघूती बासूती

राज भाटिय़ा said...

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम कब था की, यहां मरना जरूरी है
एक एक शव्द जेसे दर्द मै पिरो दिया हो बहुत ही सुन्दर.
धन्यवाद

anand said...

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम ही कब था यहां मरना ज़रूरी है

satya ka yatharth chitran hai aap ki rachna......
Tapashwani

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

बेहद सुँदर
आपकी गज़ल शैली से
बहुत प्रभावित हूँ !
इसी तरह लिखते रहीयेगा
स स्नेह्,
- लावण्या

योगेन्द्र मौदगिल said...

उठे सैलाब यादों का, अगर मन में कभी तेरे
दबाना मत कि उसका, आंख से झरना ज़रुरी है

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम ही कब था यहां मरना ज़रूरी है

बहुत बढ़िया शेर निकाले हैं नीरज जी,
बधाई...
शुभकामनाएं..

seema gupta said...

किसी का खौफ़ दिल पर, आजतक तारी न हो पाया
किया यूं प्यार अपनों ने, लगा डरना ज़रूरी है

दुखाना मत किसीका दिल,खुशी चाहो अगर पाना
ज़रा इस बात को बस, ध्यान में धरना जरुरी है
"kehna mushkil hai kaun sher pehle likhun, ek se badh kr ek.....jindge kee sach se rubru hotee khubsuret rachna, radha krishna kee tasveer ne mun moh liya'

regards

admin said...

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम ही कब था यहां मरना ज़रूरी है

दुखाना मत किसीका दिल,खुशी चाहो अगर पाना
ज़रा इस बात को बस, ध्यान में धरना जरुरी है।

बहुत प्यारे शेर हैं। बधाई स्वीकारें।

Ankit said...

नमस्कार नीरज जी,
आपका हर शेर अपने में एक मुकम्मल शेर है, मैं लफ्जों की कमी महसूस कर रहा हूँ, कुछ कहने के लिए भी.

डॉ .अनुराग said...

देर से आने के लिए मुआफी ....समंदर लगता है रोज कुछ शेर आपकी झोली में डाल जाता है..ये शेर अच्छे लगे .....



उठे सैलाब यादों का, अगर मन में कभी तेरे
दबाना मत कि उसका, आंख से झरना ज़रुरी है

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम ही कब था यहां मरना ज़रूरी है

Anita kumar said...

नीरज जी पूरी की पूरी गजल इतनी खूबसूरत है कि किसी एक शेर की तारीफ़ करना बाकी शेरों के साथ नाइंसाफ़ी होगी। आप की आज्ञा लिए बिना ही इसे अपने पी सी में सहेज कर रख रही हूँ बार बार पढ़ने के लिए, आशा है आप बुरा नहीं मानेगें।

पंकज जी, सक्सेना जी की एक कविता है हम तो बांस है जितना काटोगे उतना हरियायेगें…उसी तर्ज पर हम कहेगें हम तो शब्दों के रसिया हैं जितनी वाह वाही लूटोगे उतनी और लुटायेगें। आप इन दोनों प्रतिभाओं पर प्रतिबंध लगायेगें तो हम तो (मानसिक रुप से ) भूखे ही मर जाएगें।

Mumukshh Ki Rachanain said...

भाई नीरज जी,
आप मेरे ब्लॉग पर बहुत दिनों के बाद आए, पर जिस तरह से दिली टिपण्णी की है, ह्रदय को छू गई. मुझे लगा कि आपकी इसी गजल का एक शेर

उठे सैलाब यादों का, अगर मन में कभी तेरे
दबाना मत कि उसका, आंख से झरना ज़रुरी है

सिर्फ़ आंखों से ही नही, ह्रदय से और खट-खट (कंप्युटर के की बोर्ड से निकलने वाली ध्वनि) से झर कर मेरे ब्लॉग पर आकर मुझे नमित कर चुका है.
टिपियाने के लिए धन्यवाद.

चन्द्र मोहन गुप्त

RADHIKA said...

दुखाना मत किसीका दिल,खुशी चाहो अगर पाना
ज़रा इस बात को बस, ध्यान में धरना जरुरी है.


बहुत ही सुंदर पंक्तिया,बहुत ही सुंदर रचना. बधाई

pallavi trivedi said...

bahut sundar ghazal....ek ek sher laajawab hai.

जितेन्द़ भगत said...

बेहतरीन-
तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम ही कब था यहां मरना ज़रूरी है

कंचन सिंह चौहान said...

उठे सैलाब यादों का, अगर मन में कभी तेरे
दबाना मत कि उसका, आंख से झरना ज़रुरी है

किसी का खौफ़ दिल पर, आजतक तारी न हो पाया
किया यूं प्यार अपनों ने, लगा डरना ज़रूरी है

aap ki prashansha kya keee jaye.... hamesha hi awwal rahate hai.n

योगेन्द्र मौदगिल said...

हमारे पोते की बधाई स्वीकारें
जय हो
बहुत बहुत मुबारक
बहू-बेटे के सिर पर हाथ फेरियेगा
नीरज तृतीय को सारे आशीष

Anonymous said...

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम ही कब था यहां मरना ज़रूरी है


vakae aap shbadon ke jaadugar hai, dhnyabad.

ललितमोहन त्रिवेदी said...

तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन
हमें मालूम ही कब था यहां मरना ज़रूरी है
बहुत खूब नीरज जी ! एक बेहतरीन ग़ज़ल !

गौतम राजऋषि said...

गुरू जी ने यूं ही नहें आपको गज़ल का सरताज की उपाधी दी है.शिवना की अगली प्रस्तुती अब इन गज़लों की होनी चाहिये कि बार-बार पढ़ने के लिये कम्पुअटर की बुटिंग की प्रतिक्षा न करना पड़े.

Asha Joglekar said...

नीरज जी, बेहद खूबसूरत गज़ल है । एक एक शेर मोती के समान है और पूरी गजल एक सुंदर माला ।

Dr. Chandra Kumar Jain said...

नीरज जी,
बहुत...बहुत...बहुत खूब !
इस ग़ज़ल का हर शेर सुभाषित की
मानिंद है....सैलाब की तरह यादों को
आहूत करती और आदमी के दोहरेपन को भी
उन्हीं आँखों से देख सकने का मुक़म्मल बयां करती
यह ग़ज़ल सच कहूँ एक नायाब तोहफा है
जिंदगी का....जिंदगी को...जिंदगी की खातिर.
===================================
शुक्रिया
डॉ.चन्द्रकुमार जैन

Smart Indian said...

दुखाना मत किसीका दिल,खुशी चाहो अगर पाना
ज़रा इस बात को बस, ध्यान में धरना जरुरी है
हमेशा की तरह ... लाजवाब!

Omnivocal Loser said...

Waah

The 3rd sher is especially fantastic.....

Anonymous said...

कभी ऐलान ताकत का, हमें करना जरुरी है
समंदर ओक में अपनी,कभी भरना जरुरी है.
Mere dil ki baat cheen li apne neeraj ji . badhaai .

art said...

पूरी गजल इतनी खूबसूरत है कि किसी एक शेर की तारीफ़ करना .........आपकी रचनाएं जन मानस के अन्तकरण को झंकृत करती रहे और उनके अंतर्मन में स्थान बनाती रहें

बालकिशन said...

बहुत खूब.
अति सुंदर.
चमत्कृत करती रचना.
आपका जवाब नहीं वड्डे पप्पाजी.

Manoshi Chatterjee मानोशी चटर्जी said...

क्या बात है।

उठे सैलाब यादों का, अगर मन में कभी तेरे
दबाना मत कि उसका, आंख से झरना ज़रुरी है


बहुत अच्छे नीरज जी। आपकी और भी गज़ल पढ़ती रहती हूँ। बहुत बढ़िया।

Ratan said...

"उठे सैलाब यादों का, अगर मन में कभी तेरे
दबाना मत कि उसका, आंख से झरना ज़रुरी है.."

Bahut hinn achchi lagi ye pankti aapki..

-Ratan