जयपुर से मुंबई आना जाना आजकल महीने में दो बार होने लगा है, जयपुर एयरपोर्ट पर जो किताबों की दूकान है उसका मैनेजर अब मुझे पहचानने लगा है। अब वो मेरे दुकान में दाखिल होने पर पहले ही बता देता है के शायरी की कोई नयी किताब आई है या नहीं। आई होती है तो उसकी मुस्कान चौड़ी हो जाती है और वो आँखों को मिचमिचाते हुए कहता है "आ गयी सर ". किताबें आती तो हैं लेकिन वो ही मुनव्वर राणा जी की ,बशीर बद्र साहब की, वसीम बरेलवी जी की, गुलज़ार साहब की और मैं उन पर सरसरी नज़र डाल के जब चलने को होता हूँ तो वो निराश हो के कहता है सर आपको चाहिए क्या ? इस सवाल का जवाब मेरे पास भी नहीं है।मुझे क्या चाहिए मुझे खुद नहीं पता। ये मैं किताब हाथ में आने पर ही तय कर पाता हूँ।
अब जैसे इस किताब को ही लें, जिसका जिक्र हम आज करने वाले हैं, ये मुझे जयपुर बुक फेयर में अचानक मिल गयी। रैक पर एक कोने में लुढ़की पुरानी सी दिखती इस किताब को शायद ही फेयर में आने वाले किसी दूसरे इंसान ने हाथ में लिया होगा, अगर लिया होता तो उस पर मिट्टी की परत नहीं होती।
ये किताब है "धूप तितली फूल" और शायर हैं अगस्त 1946 में मोतिहारी, बिहार में जन्में जनाब "प्रियदर्शी ठाकुर" जो "ख़याल " उपनाम से शायरी करते हैं। पटना कालेज से स्नातक और दिल्ली विश्व विद्यालय से सनातकोत्तर (इतिहास) शिक्षा प्राप्ति के बाद ख्याल साहब ने 1967 से 1970 तक भगत सिंह कालेज, नयी दिल्ली में अध्यापन कार्य किया। 1970 से आप भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्त हुए और नयी दिल्ली मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शिक्षा विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत रहे .
आसमानों को निगलती तीरगी के रू-ब-रू
ख्याल साहब की शायरी के लफ़्ज़ों में हुस्न भी है, अशआर में शेवा और हर शेर में आगही भी। हुस्न-ओ-इश्क वाली रिवायती शायरी के साथ साथ वो सामाजिक सरोकार को भी सफलता पूर्वक अपने शेरों में ढालते हैं।
बकौल जनाब सैयद फ़ज़लुल मतीन साहब "इंसानी रिश्तों क गहराई से देखने, परखने और नये और खूबसूरत अदाज़ से पेश करने में 'ख्याल' ने अपनी एक अलग पहचान बनायीं है। अपनी जाती काविशों को अपने से बाहर निकल कर देखने और उनके हवाले से जीवन का सच उजागर करने का हौसला भी उसमें है "
इस किताब की भूमिका में ख्याल साहब अपनी शायरी के बारे में कहते हैं " ज़िन्दगी में हर शख्स वही करता है या करने की कोशिश करता है जो उसे अच्छा लगता है और मेरी राय में सभ्य आचरण और सलीके के दायरों में रहते हुए हर एक को करना भी वही चाहिए जो वह चाहता हो, क्यूँ की ज़िन्दगी फिर दुबारा मिलती हो इसका कोई पक्का सबूत नहीं पाया जाता। मुझे ग़ज़ल कहना अच्छा लग रहा है, सो ग़ज़ल कह रहा हूँ।"
भारतीय ज्ञानपीठ प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस किताब की प्राप्ति के आसार कम ही हैं फिर भी कोशिश करने में क्या हर्ज़ है? अलबत्ता आपको 'ख्याल' साहब की राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक "पता ही नहीं चलता " जो उपलब्द्ध है, को पढ़ कर उनके लेखन का अंदाजा हो सकता है। वैसे जिस शायर के लिए जनाब वसीम साहब फरमाते हैं कि "ख्याल साहब की शायरी धूप की तरह खिलती, तितली की तरह मचलती और फूल की तरह महकती सोच का खज़ाना है", उसके लिए और क्या कहा जाय?
ख्याल साहब से इस से पहले दो ग़ज़ल संग्रह मंज़रे आम पर आ हैं चुके हैं "टूटा हुआ पुल " (1982) और "रात गए" (1989) , ये ख्याल साहब की तीसरी किताब है जो 1990 में प्रकाशित हुई थी। अभी, याने 2004 में राजकमल प्रकाशन ने "पता ही नहीं चलता " शीर्षक से उनकी किताब प्रकाशित की है जो अभी बाज़ार में उपलब्द्ध है।
"धूप तितली फूल", जिसका बाज़ार में मिलना सहज नहीं है, में ख्याल साहब की खूबसूरत नज्में भी शामिल की गयी हैं।आम फहम ज़बान में कही गयी इस किताब की सभी ग़ज़लें उर्दू और हिंदी दोनों ज़बान के पाठकों को प्रभावित करने क्षमता रखती हैं।
वक्ते रुखसत से पहले चलये पढ़िए ख्याल साहब की एक ग़ज़ल के चंद शेर:
अब जैसे इस किताब को ही लें, जिसका जिक्र हम आज करने वाले हैं, ये मुझे जयपुर बुक फेयर में अचानक मिल गयी। रैक पर एक कोने में लुढ़की पुरानी सी दिखती इस किताब को शायद ही फेयर में आने वाले किसी दूसरे इंसान ने हाथ में लिया होगा, अगर लिया होता तो उस पर मिट्टी की परत नहीं होती।
न दे सबूत न दावा करे मगर मुझको
सज़ा से पहले वो इल्ज़ाम तो बताया करे
लड़ी सितारों की लाता है कौन किसके लिए
मुझे जो चाहे वो फूलों के हार लाया करे
नहीं है दोस्त के कपड़ों में वो अगर दुश्मन
मिरा मज़ाक़ मेरे सामने उड़ाया करे
अगर वो दोस्त है मेरा, तो टूट जाय जहाँ
वहां से वो मिरी आवाज़ फिर उठाया करे
ये किताब है "धूप तितली फूल" और शायर हैं अगस्त 1946 में मोतिहारी, बिहार में जन्में जनाब "प्रियदर्शी ठाकुर" जो "ख़याल " उपनाम से शायरी करते हैं। पटना कालेज से स्नातक और दिल्ली विश्व विद्यालय से सनातकोत्तर (इतिहास) शिक्षा प्राप्ति के बाद ख्याल साहब ने 1967 से 1970 तक भगत सिंह कालेज, नयी दिल्ली में अध्यापन कार्य किया। 1970 से आप भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्त हुए और नयी दिल्ली मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शिक्षा विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत रहे .
आसमानों को निगलती तीरगी के रू-ब-रू
एक नन्हें दायरे भर रौशनी की क्या चले
एक मजबूरी है हर शब् चाँद के हमराह चलना
हो भले बीमार लेकिन चांदनी की क्या चले
हुस्न लफ़्ज़ों में न था, अशआर में शेवा न था
शायरी में सिर्फ आखिर आगही की क्या चले
शेवा: शैली, ढंग ; आगही : ज्ञान
ख्याल साहब की शायरी के लफ़्ज़ों में हुस्न भी है, अशआर में शेवा और हर शेर में आगही भी। हुस्न-ओ-इश्क वाली रिवायती शायरी के साथ साथ वो सामाजिक सरोकार को भी सफलता पूर्वक अपने शेरों में ढालते हैं।
रहनुमाँ ही ढूंढती रह जाएँ ना नादानियाँ
दोस्तों, वीरान हो जाएँ न ये आबादियाँ
आदमी का कत्ल ही जब रोज़मर्रा हो गया
फिर दरख्तों के लिए क्यूँकर फटें अब छातियाँ
क्यूँ नहीं सोचा कि अपना घर भी है आखिर यहाँ
गुलसितां को राख करके ढूढ़ते हो आशियाँ
जंगलों से शहर हो गये और हवाएं ज़हर-सी
हम नयी पीढी को विरसे में न दें वीरानियाँ
बकौल जनाब सैयद फ़ज़लुल मतीन साहब "इंसानी रिश्तों क गहराई से देखने, परखने और नये और खूबसूरत अदाज़ से पेश करने में 'ख्याल' ने अपनी एक अलग पहचान बनायीं है। अपनी जाती काविशों को अपने से बाहर निकल कर देखने और उनके हवाले से जीवन का सच उजागर करने का हौसला भी उसमें है "
दास्ताँ दिलचस्प थी वो धूप, तितली, फूल की
वक्त बदले में मगर मेरी जवानी ले गया
मेरी बातें अनसुनी कीं, मेरा चेहरा पढ़ लिया
लफ्ज़ उसने फेंक डाले और मानी ले गया
रूप का दरिया था वो, सब बुत बने देखा किये
हमको पत्थर कर गया ज़ालिम रवानी ले गया
उसे कहो कि वो अब मुझसे दिल्लगी न करे
उदासियों की कसक मेरी शबनमी न करे
उतर न आयें कहीं ख़्वाब भी बगावत पर
वो इस कदर मेरी नींदों की चौकसी न करे
रहीं न याद मुझे सुबह रात की बातें
मज़ाक मुझसे तो यूँ मेरी तिश्नगी न करे
भारतीय ज्ञानपीठ प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस किताब की प्राप्ति के आसार कम ही हैं फिर भी कोशिश करने में क्या हर्ज़ है? अलबत्ता आपको 'ख्याल' साहब की राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक "पता ही नहीं चलता " जो उपलब्द्ध है, को पढ़ कर उनके लेखन का अंदाजा हो सकता है। वैसे जिस शायर के लिए जनाब वसीम साहब फरमाते हैं कि "ख्याल साहब की शायरी धूप की तरह खिलती, तितली की तरह मचलती और फूल की तरह महकती सोच का खज़ाना है", उसके लिए और क्या कहा जाय?
रूह तक कुचली है लोगों ने मिरी पाँव तले
और उस पर ये सितम है, मुझको समझा रास्ता
फैसला मेरा गलत हो ये तो मुमकिन है जरूर
हक़ मुझे भी था मगर चुनने का अपना रास्ता
उसने पूछा नाम तो मेरा मगर उस वक्त तक
आ चुका था ख़त्म होने पर हमारा रास्ता
"धूप तितली फूल", जिसका बाज़ार में मिलना सहज नहीं है, में ख्याल साहब की खूबसूरत नज्में भी शामिल की गयी हैं।आम फहम ज़बान में कही गयी इस किताब की सभी ग़ज़लें उर्दू और हिंदी दोनों ज़बान के पाठकों को प्रभावित करने क्षमता रखती हैं।
वक्ते रुखसत से पहले चलये पढ़िए ख्याल साहब की एक ग़ज़ल के चंद शेर:
यही बहुत है अगर मेरे साथ साथ चले
वो मेरे बख्त के पत्थर तो ढो नहीं सकता
बख्त: भाग्य
न याद आयें वो हरदम, मगर मैं पूरी तरह
भुला सकूँ कभी उनको, ये हो नहीं सकता
जो शै मिली ही नहीं गुम वो मुझसे क्या होगी
ये तय समझ कि तुझे अब मैं खो नहीं सकता
26 comments:
हमेशा की तरह एक शानदार विवेचन, होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
जयपुर अगले सप्ताह हम भी प्रस्थान कर रहे हैं...क्या पता एयरपोर्ट पर ही सरप्राईज विजीट हो जाये?:)
रामराम.
न दे सबूत न दावा करे मगर मुझको
सज़ा से पहले वो इल्ज़ाम तो बताया करे
... वाह बेहतरीन
हमेशा की तरह लाजवाब करती प्रस्तुति
हमेशा की तरह लाजवाब शायर ढूँढ कर लाये हैं आप ……………सभी शेर एक से बढकर एक हैं ………आभार
जौहरी के हाथ अक्सर हीरा लग ही जाता है....
बहुत बढ़िया शेरों से सजी पुस्तक..
मेरी बातें अनसुनी कीं, मेरा चेहरा पढ़ लिया
लफ्ज़ उसने फेंक डाले और मानी ले गया
बहुत बढ़िया..
आभार
अनु
bahut badhiya shero se saji post...
आप हर बार नायाब तोहफ़ा ढूढ़कर लाते हैं।
वाह नीरज जी .... मज़ा आ गया .. आप मोती निकाल लाते हैं ... शुक्रिया इस परिचय का ..
Khubsurat lafjo ke sath santulit vivechna..bahut dhanyavad ak nayi kitab ki jankari ka
बेहतरीन गजले...
:-)
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
--
रंगों के पर्व होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामंनाएँ!
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल 26/3/13 को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका स्वागत है ,होली की हार्दिक बधाई स्वीकार करें|
किताब तो आपको http://erasik.com पर मिलने की संभावना है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी में कवि हृदय की संवेदनशीलता होना देशहित में है।
Awesome! I Stolen few!
एक से बढ़कर एक..... आभार पढवाने का
एक अजीम शायर से तार्रुफ़ कराया आपने
बहुत सुन्दर बहुत सुन्दर
हम नयी पीढी को विरसे में न दें वीरानियाँ
Kahan kahan se chun kar late hain heere.
बहुत दिनों बाद आपको पढना हुआ ।
कभी कभी अनजान लोगो की प्रतिभा ही जैसी चमकने लगती है फिर अप जैसे जोहरी परखे तो क्या बात है । आभार ।
hire
जो शै मिली ही नहीं गुम वो मुझसे क्या होगी
ये तय समझ कि तुझे अब मैं खो नहीं सकता
bahut hi khubsurat .....
abar .......dher sari shubhakamnaye
dEAR sIR,
u R ALREADY GREAT AND THAT WE KNOWS AT THE TIME ANIL STEEL
VERY RESPECTFULLY,
J.P. SHARMA
09314533478
बहुत सुन्दर शेर
यहां प्रियदर्शी जी को देखकर अच्छा लगा।
आदमी का कत्ल ही जब रोज़मर्रा हो गया
फिर दरख्तों के लिए क्यूँकर फटें अब छातियाँ
__________________________________
इन ग़ज़लों से परिचय अच्छा लग नीरज भाई।
वैसे भी प्रियदर्शी ठाकुर "ख़याल" का नाम सुपरिचित है।
नीरज जी को इस आलेख के लिए ठाकुर साहब के एक प्राचीन प्रशंसक की और से हार्दिक शुक्रिया !
Post a Comment