Monday, July 9, 2012

किताबों की दुनिया - 71

उस ज़माने में भी ,जब मोबाइल नहीं हुआ करता था, चैट की सुविधा नहीं थी और तो और टेलीफोन भी नहीं था , लोग एक दूसरे से खूब बातें किया करते थे. अब जब बात करने की बहुत सी सुविधाएँ हो गयीं हैं जैसे मोबाइल आदि तो लोग हर जगह हर समय बात करते दिखाई देते हैं लेकिन अब की और तब की बातचीत में फर्क है . अब लोगों का मुंह बात करता है जिसे कान सुनते हैं जबकि तब लोग दिल से बात करते थे जिसे दिल सुनता था. बात करने से ज्यादा समझी जाती थी. ऐसी आत्मीय बातचीत जिसे उर्दू में गुफतगू कहते हैं अब बहुत कम होती है.

ऐसे माहौल में शायरी की वो किताब जिसकी टैग लाइन
"बात करती हुई ग़ज़लों की किताब" हो आपका ध्यान खींचने में जरूर कामयाब होगी.

बात करती हुई ग़ज़लों की इस किताब का शीर्षक है " मिजाज़ कैसा है " और मिजाज़ पूछने वाले शायर हैं जनाब "अनवारे इस्लाम ". आज हम इसी किताब का जिक्र अपनी " किताबों की दुनिया " श्रृंखला में करेंगे.


उस की आँखों में आ गए आंसू
मैंने पूछा मिजाज़ कैसा है

दूर तक रेत ही चमकती है
कोई पानी नहीं है धोका है

किसके काँधे पे रखके सर रोऊँ
हाल सबका ही मेरे जैसा है

मेरे ब्लॉग के नियमित पाठक " अनवारे इस्लाम " के कलाम और और उनकी शायरी से रूबरू हो चुके हैं लेकिन जो अनियमित हैं उनसे गुज़ारिश है कि वो "सुखनवर" पर चटखा लगायें. सुखनवर उस साहित्यिक पत्रिका का नाम है जिसे अनवारे इस्लाम साहब भोपाल से नियमित रूप से प्रकाशित करते हैं. सच कहूँ तो साहित्यिक पत्र पत्रिकाओं की जो आज दशा है उसे देखते हुए अनवारे इस्लाम भाई को इस जोखिम भरे काम के लिए बधाई दी जानी चाहिए.

तुम अपनी रोशनियों पर गुरूर मत करना
चराग सबके बुझेंगे हवा किसी की नहीं

वो होंट सी के मेरे पूछता है चुप क्यूँ हो
किताबे जुर्म में ऐसी सजा किसी की नहीं

चराग़ जलने से पहले ही घर को लौट सकें
हमारे वास्ते इतनी सी दुआ किसी की नहीं

मिजाज़ कैसा है की ग़ज़लें बहुत सादा ज़बान में आपसे बात करती चलती हैं. सीधी सच्ची बातें हैं जो बहुत सरलता से ग़ज़ल के शेरों में पिरोई गयी हैं. वो अपने बारे में भी इस किताब में कुछ नहीं कहते जो कुछ कहती हैं उनकी ग़ज़लें कहती हैं. खास बात तो ये है के उनकी शान में, जैसा की अब हर किताब के शुरूआती पन्नों में इक रिवाज़ सा बन गया है, किसी बड़े शायर, नेता या फिर उनके यार दोस्तों ने कसीदे नहीं पढ़े.

है मुश्किल पिताजी के घर को बचाना
मिरे भाई अपना मकाँ चाहते हैं

मिरे हिस्से में तो लहू भी नहीं है
वो हाथों को रंगे हिना चाहते हैं

है बाकी ज़मीं पर बहुत काम फिर भी
सितारों से आगे जहाँ चाहते हैं

आकर्षक आवरण में लिपटी इस किताब में अनवारे इस्लाम साहब की अस्सी ग़ज़लें अपनी सादगी से पाठकों का मन मोह लेती हैं. ज़िन्दगी को खुशगवार बनाने वाली बातों को बहुत ख़ूबसूरती से अशआरों में पिरोया गया है. इन छोटी छोटी बातों का अपना महत्व है अगर हम इन्हें अपने जीवन में उतार लें तो बहुत सी अनचाही तकलीफों से निजात पा सकते हैं. ये बातें बिना लाग लपेट के अनवारे साहब अपने दिलकश अंदाज़ में हमें बतातें हैं.

गुम न हो जाय साझी विरासत कहीं
अपने बच्चों को किस्से सुनाया करो

भीग जाने का अपना अलग लुत्फ़ है
बारिशों में निकलकर नहाया करो

तुम जो रूठो तो कोई मनाये तुम्हें
कोई रूठे तो तुम भी मनाया करो

अनवारे इस्लाम जी ने अपने उस्ताद शायर पिता स्व. सलाम सागरी से मिली शायरी की इस विरासत को जिंदा रखा है. मध्य प्रदेश के शहर सागर में एक अक्तूबर सन 1947 को जन्मे अनवारे साहब ने पूरा जीवन लेखन को ही समर्पित कर दिया है. उन्होंने साक्षरता पर साठ और बाल साहित्य पर अठ्ठारह से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है. उन्हें साहित्य अकादमी म.प. और राष्ट्र भाषा प्रचार समिति म.प. द्वारा सम्मानित किया गया है. लगभग फकीराना अंदाज़ में ज़िन्दगी बसर करते हुए ज़मीन से जुड़े इस शायर ने उर्दू की महत्वपूर्ण कृतियों तथा प्रतिष्ठित शायरों की सत्ताईस से अधिक पुस्तकों का संपादन भी किया है. अनवरत लिखते हुए ना उनका कलम थकता है और ना वो खुद.

तू है मेरा के तेरे सिवा कौन है
मैं हूँ तेरा तो मुझसे जुदा कौन है

क्यूँ परेशां हूँ तेरे होते हुए
तू जो खुश है तो मुझसे ख़फ़ा कौन है

फूल कागज़ के हैं देखने के लिए
घर सजा लीजिये सूँघता कौन है

अनवारे साहब की रचनाएँ सी.बी.एस.इ , महाराष्ट्र राज्य के हिंदी पाठ्यक्रम सहित विदेशों के हिंदी पाठ्यक्रमों में भी शामिल हैं. भारी भरकम शब्द और अलंकृत भाषा के बिना भी अच्छा और सार्थक साहित्य रचा जा सकता है ये अनवारे साहब को कलाम को पढ़ कर सिद्ध हो जाता है. दुनिया, कलिष्ट भाषा और गूढ़ संकेतों में लिखी, आपकी रचनाओं के लिए भले आपको ज्ञानी या पंडित कहने लगे लेकिन कबीर नहीं कहेगी,कबीर कहलवाने के लिए आपकी रचना आम ज़बान और फक्कड़ अंदाज़ में ही होनी चाहिए जैसी की अनवारे साहब की हैं:

तिरी बातें समझ पाता नहीं मैं
तिरी बातों में आसानी बहुत है

परों को चौंच से नोचा है अक्सर
क़फ़स के नाम कुर्बानी बहुत है
क़फ़स: पिंजरा

यहाँ पर भीड़ में सब अजनबी हैं
मिरे शहरों में वीरानी बहुत है

आलेख प्रकाशन वी-8, नवीन शाहदरा दिल्ली द्वारा प्रकाशित इस किताब को खरीदने के लिए आपको अनवारे इस्लाम साहब से संपर्क करना चाहिए. किताब प्राप्ति के आसान रास्ते को बताते हुए अनवारे साहब आपको, अपनी दिलकश ज़बान और पुर खुलूस बातों से, अपना बना लेंगे. उनसे संपर्क करने के लिए आप उन्हें उनके मोबाइल 9893663536 पर फोन करें या फिर उन्हें sukhanvar12@gmail.com पते पर इ-मेल करें. आप ये सब करें तब तक हम आपसे, उनके ये शेर सुना कर, विदा लेते हैं और निकलते हैं एक और शायरी की किताब की तलाश में.

कौन पोंछेगा आँख के आंसू
अपनी बारिश में आप भीगा कर

रेशमी तार थे जो जीवन के
रख दिए आज हमने उलझा कर

छाँव का जिक्र ठीक है लेकिन
तू कभी धूप में भी निकला कर

27 comments:

सदा said...

है मुश्किल पिताजी के घर को बचाना
मिरे भाई अपना मकाँ चाहते हैं

मिरे हिस्से में तो लहू भी नहीं है
वो हाथों को रंगे हिना चाहते हैं
आपकी कलम से एक बौर बेहतरीन प्रस्‍तु‍ति ... आभार

प्रवीण पाण्डेय said...

इतनी सुन्दर रचनायें पढ़वाने का आभार..

दीपिका रानी said...

वाकई उम्दा शायर और शायरी..

अशोक सलूजा said...

आभार नीरज जी आपका .....
कितना सच है ये आजकल ?

किसके काँधे पे रखके सर रोऊँ
हाल सबका ही मेरे जैसा है||
शुभकामनाएँ!

ANULATA RAJ NAIR said...

आपका बहुत शुक्रिया नीरज जी....
बेहतरीन शेर पढवाने और एक अव्वल शायर और उनकी पुस्तक से मिलवाने के लिए...

आभार
अनु

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

शुक्रिया नीरज जी.
शायर और उनकी पुस्तक से मिलवाने के लिए,,,,,,

RECENT POST...: दोहे,,,,

अनुपमा पाठक said...

तुम अपनी रोशनियों पर गुरूर मत करना
चराग सबके बुझेंगे हवा किसी की नहीं
वाह!

आभार!

इस्मत ज़ैदी said...

गम न हो जाय साझी विरासत कहीं
अपने बच्चों को किस्से सुनाया करो

बहुत बढ़िया पोस्ट है नीरज भैया

PRAN SHARMA said...

JITNE ACHCHHE ASHAAR HAIN UTNEE HEE
ACHCHHEE SMEEKSHA HAI.

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

एक और लेखक से मि‍लवाने के लि‍ए आभार

रविकर said...

आप की सभी प्रस्तुतिया
कुछ अलग हट के हैं ||
बधाई ||

डॉ टी एस दराल said...

आपका शौक लाज़वाब है .
बढ़िया प्रस्तुति .

तिलक राज कपूर said...

जहॉं हर आदमी व्‍यस्‍तता का रोना रोता वहॉं आपका समय निकालकर खूबसूरत कलाम कहने वाले शायरों से यूँ परिचय कराना हृदय से सम्‍मान लायक है।
पिछले कुछ समय से अनवारे इस्‍लाम साहब को करीब से जानने का अवसर मिला है, बहुत खूबसूरत ग़ज़ल कहते हैं।

शिवम् मिश्रा said...

इस परिचय के लिए आपका बहुत बहुत आभार !

आपके इस खूबसूरत पोस्ट का एक कतरा हमने सहेज लिया है कहानी सिक्कों की - ब्लॉग बुलेटिन के लिए, पाठक आपकी पोस्टों तक पहुंचें और आप उनकी पोस्टों तक, यही उद्देश्य है हमारा, उम्मीद है आपको निराशा नहीं होगी, टिप्पणी पर क्लिक करें और देखें … धन्यवाद !

Suresh kumar said...

bahut hi khubsurat smeeksha....
waah...

Arvind Mishra said...

अपनी इस संवेदनशीलता और रचनाधर्मिता के साथ अनवारे इस्लाम साहब जिए हज़ारो साल

दर्शन कौर धनोय said...

बहुत ही खूबसूरती से पिरोये है आपने "अनवारे इस्लाम " साहेब के शेरो को ....आपका भी जवाब नहीं नीरज साहेब ....हर बार एक नए शायर से परिचय करवाते रहते हैं ....

किसके काँधे पे रखके सर रोऊँ
हाल सबका ही मेरे जैसा है

है बाकी ज़मीं पर बहुत काम फिर भी
सितारों से आगे जहाँ चाहते हैं

रेशमी तार थे जो जीवन के
रख दिए आज हमने उलझा कर

तुम जो रूठो तो कोई मनाये तुम्हें
कोई रूठे तो तुम भी मनाया करो... बहुत खूब ...

दिगम्बर नासवा said...

अनवारे इस्लाम साहब की शायरी पढ़ने के बाद जो सकूं का एहसास होता है ... दिल से दिल तक जो शेर की पंहुंच है उनकी उसका कोई जवाब नहीं है ... आपने कुछ ही नगीने उठाये हैं इस किताब के ... मैं सोच सकता हूँ ये काम कितना मुश्किल रहा होगा आपके लिए ... नमन है इस शायर को और आपके अंदर के इस समीक्षक की प्यास को जो इन लाजवाब किताबो से परिचित करवाते हैं ...

नीरज गोस्वामी said...

Comment received on e-mail:-

आप ने वाकई अच्छे शायर का चुनाव किया है . अनवारे इस्लाम साहिब अपने तजरबात ओ महसूसात को बड़ी सहजता और सुंदरता से शेर बना देते हैं . यही वजह है कि उनकी शायरी पहली नज़र में ही पाठक को आकर्षित कर लेती है और उसके दिल में अपनी जगह बना लेती है .
नीरज भाई ! आप ने बहुत अच्छे ढंग से अनवारे इस्लाम साहिब की शायरी पर रौशनी डाली है और उसकी खूबियों को उजागर किया है . आप को और अनवारे इस्लाम साहिब को बहुत बधाई .........
आलम खुर्शीद

डॉ .अनुराग said...

कहते है शायर भी जीवन दर्शन देने वाले फ़कीर है जो अलग जुबान में कहते है

VIJAY KUMAR VERMA said...

बहुत ही सुंदर

mridula pradhan said...

तब लोग दिल से बात करते थे जिसे दिल सुनता था. ekdam sahi......

Pawan Kumar said...

शुक्रिया नीरज जी....
एक और बेहतरीन शायर से मिलवाने के लिए...

Asha Joglekar said...

गुम न हो जाय साझी विरासत कहीं
अपने बच्चों को किस्से सुनाया करो

भीग जाने का अपना अलग लुत्फ़ है
बारिशों में निकलकर नहाया करो

तुम जो रूठो तो कोई मनाये तुम्हें
कोई रूठे तो तुम भी मनाया करो

ये करें तो मिजाज़ अपने आप सही रहेगा ।

बहुत बढिया शायर से परिचय करवाने का आभार ।

शिवनाथ कुमार said...

तू है मेरा के तेरे सिवा कौन है
मैं हूँ तेरा तो मुझसे जुदा कौन है

क्यूँ परेशां हूँ तेरे होते हुए
तू जो खुश है तो मुझसे ख़फ़ा कौन है

फूल कागज़ के हैं देखने के लिए
घर सजा लीजिये सूँघता कौन है

काफी सुंदर समीक्षा ..
इतने अच्छे शायर से मिलवाने के लिए शुक्रिया ...
पर आपने जो मेल आई डी दिया है वो एक बार जांच ले क्यूंकि मैं मेल भेज रहा हूँ पर वो डिलीवर नहीं हो रहा ...
साभार !!

Ashish said...

Kya baat hai. Seedhi saral shayari.

Shiv said...

वाह! इस्लाम साहब के बारे में एक और पोस्ट पढी थी आपकी.

गजल संग्रह और शायर को तमाम लोगों तक पहुचाने की यह सीरीज ऐसे ही चलती रहे.