Monday, September 26, 2011

सुखनवर


अगर मैं आपसे पूछूं कि क्या आप जनाब अनवारे-इस्लाम को जानते हैं तो आप में से अधिकांश शायद अपनी गर्दन को ऊपर नीचे हिलाने की बजाय दायें बाएं हिलाएं. आपकी गर्दन को दायें बाएं हिलते देख मुझे ताज़्जुब नहीं होगा. अदब से मुहब्बत करने वालों का यही अंजाम होता देखा है. जो बाज़ार में बैठ कर बिकाऊ नहीं हैं उन्हें भला कौन जानता है ? खुद्दारी से अपनी शर्तों पर जीने वाले इंसान विरले ही होते हैं और ऐसे विरले लोग ही ऐसा शेर कह सकते हैं:-

हमने केवल खुदा को पूजा है
गैर की बंदगी नहीं होती

इस्लाम भाई भोपाल निवासी हैं और एक पत्रिका "सुखनवर "चलाते हैं. अनेक राज्यों से सम्मान प्राप्त और लगभग साठ से ऊपर एडल्ट एजुकेशन की किताबों के लेखक इस्लाम भाई ने फिल्मों और टेलीविजन के धारावाहिकों में लेखन और अभिनय भी किया है. बहुमुखी प्रतिभा के धनि जनाब अनवारे इस्लाम साहब से मुझे गुफ्तगू करने का मौका मिल चुका है, उनसे गुफ्तगू करना ज़िन्दगी की ख़ूबसूरती को करीब से महसूस करने जैसा है. वो कमाल के शेर कहते हैं और तड़क भड़क से कोसों दूर रहते हैं. आईये आज उनके कुछ अशआर आप को पढवाएं

किसी की मेहरबानी हो रही है ,
मुकम्मल अब कहानी हो रही है .

समंदर को नहीं मालूम शायद ,
हमारी प्यास पानी हो रही है .

वो अपनी माँ को समझाने लगी है ,
मिरी बिटिया सयानी हो रही है .

नहीं आये हैं इसमें दाग़ लेकिन ,
मिरी चादर पुरानी हो रही है .

हर इक शय पर निखार आया हुआ है ,
जवानी ही जवानी हो रही है .

****

दुनिया की निगाहों में ख़यालों में रहेंगे ,
जो लोग तिरे चाहने वालों में रहेंगे .

हमको तो बसाना है कोई दूसरी दुनिया ,
मस्जिद में रहेंगे न शिवालों में रहेंगे .

इक तुम हो कि ज़िंदा भी शुमारों में नहीं हो ,
इक हम हैं कि मरकर भी हवालों में रहेंगे .

ए वक़्त तिरे ज़ुल्मो -सितम सह के भी ख़ुश हैं ,
हम लोग हमेशा ही मिसालों में रहेंगे .

गुल्शन के मुक़द्दर में जो आये नहीं अब तक ,
वो नक्श मिरे पाँव के छालों में रहेंगे .

इस हर फन मौला शख्स से संपर्क के अलग अलग रास्ते आपको बता रहे हैं आपको जो पसंद आये चुन लें लेकिन संपर्क जरूर करें.

पता : सी -16 , सम्राट कालोनी ,अशोका गार्डन ,भोपाल -462023 (म .प्र .)
ई मेल : sukhanwar12@gmail.com
ब्लॉग : http://patrikasukhanwar.blogspot.com/
मोबाइल : 09893663536 फ़ोन : 0755-4055182

अब देखिये उस शख्श को जो जिसके चेहरे पर इत्मीनान है और कलम में जान है याने जनाब अनवारे इस्लाम साहब


44 comments:

  1. अभी तक अनवारे इस्‍लाम साहब का सिर्फ नाम ही सुना था, आपने सुखनवर के बहाने उनसे मुलाकात करवा दिया। शुक्रिया।

    ------
    आप चलेंगे इस महाकुंभ में...
    ...मानव के लिए खतरा।

    ReplyDelete
  2. जनाब अनवारे इस्लाम साहब से तआरूफ करने का
    शुक्रिया ...
    खुश रहें !

    ReplyDelete
  3. जनाब अनवारे इस्लाम साहब से मिलवाने और उन्हे पढवाने के लिये हार्दिक आभार्।

    ReplyDelete
  4. आपकी कलम से यह बेहतरीन प्रस्‍तुति पढ़ी बहुत ही अच्‍छी लगी ...आभार ।

    ReplyDelete
  5. अनवारे-इस्लाम जी से भारत भवन परिसर,भोपाल में एक बार मुलाक़ात हुई थी...वे वाकई हर फन मौला हैं...बहुत उम्दा इंसान हैं.

    ReplyDelete
  6. सुभानाल्लाह दोनों ही गजलों के शेर शानदार है एक सादगी अलग ही दिखती है इस्लाम भाई की गजलों में और उनकी तस्वीर में.........शुक्रिया आपका परिचय करवाने का|

    ReplyDelete
  7. अनवारे इस्लाम साहब से परिचय कराने के लिए शुक्रिया आपका ..

    ReplyDelete
  8. किसी की मेहरबानी हो रही है ,
    मुकम्मल अब कहानी हो रही है .
    khoobsoorat ...magar is bar aapne kam shero se parichy karvaya ...

    ReplyDelete
  9. दुनिया की निगाहों में ख़यालों में रहेंगे ,
    जो लोग तिरे चाहने वालों में रहेंगे .
    kyaa baat haen

    ReplyDelete
  10. नहीं आये हैं इसमें दाग़ लेकिन ,
    मिरी चादर पुरानी हो रही है ...

    जनाब इस्लाम साहब के क्या कहने ... इतनी सादगी से कहे हैं ये शेर की अनायास ही वाह वाह निकलता हैं मुंह से ... नीरज जी ... इन शेरों से मुलाक़ात करवाने का शुक्रिया ..

    ReplyDelete
  11. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल मंगलवार के चर्चा मंच पर भी की गई है! यदि अधिक से अधिक पाठक आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।

    ReplyDelete
  12. Neeraj Sahab,

    Islaam Sahab se taarruf karane
    aur un ke ashaar padhwaane ka
    bahut bahut shukriya.

    Satish Shukla 'Raqeeb'

    ReplyDelete
  13. सुखनवर और अन्‍वारे इस्‍लाम साहब के बारे में सुनता तो रहता हूँ बस मुलाकात ही नहीं हुई। इंटरनैट का मायाजाल कि भोपाल के बाशिन्‍दे से भोपाल के बाशिन्‍दे का परिचय खोपोली में बैठा बाशिन्‍दा करा रहा है।
    इस्‍लाम साहब की शायरी पर मुझ सा नौसीखिया क्‍या कहे।

    नहीं आये हैं इसमें दाग़ लेकिन ,
    मिरी चादर पुरानी हो रही है .
    पुरानी तो हर चादर होनी है, उपर वाला आपकी चादर को पाक साफ़ रखे इस्‍लाम साहब।

    ReplyDelete
  14. आपकी कलम से ..अनवारे इस्लाम साहब को मिल कर अच्छा लगा

    ReplyDelete
  15. जनाब अनवारे-इस्लाम को पढ़वाने के लिए शुक्रिया।

    ReplyDelete
  16. इक तुम हो कि ज़िंदा भी शुमारों में नहीं हो ,
    इक हम हैं कि मरकर भी हवालों में रहेंगे .

    ए वक़्त तिरे ज़ुल्मो -सितम सह के भी ख़ुश हैं ,
    हम लोग हमेशा ही मिसालों में रहेंगे .
    भाई नीरज जी आपका गज़ल के प्रति प्रेम देखने और समझने के काबिल है भाई अनवारे इस्लाम को पढकर बहुत अच्छा लगा |आभार

    ReplyDelete
  17. परिचय करवाने के लिये बहुत आभार आपका.

    रामराम.

    ReplyDelete
  18. जनाब अनवारे इस्लाम साहब से मिलवाने के लिये आभार्.

    ReplyDelete
  19. सुन्दर प्रस्तुति पर
    बहुत बहुत बधाई ||

    ReplyDelete
  20. Comment received from Mr.Vishal:-

    नीरज अंकल, नमस्ते
    अंकल 7 दिन में एक बार उसमें भी शब्दों की कंजूसी।

    हमने केवल खुदा को पूजा है
    गैर की बंदगी नहीं होती

    Rgds
    Vishal

    ReplyDelete
  21. दिलचस्प....इस शायर से मिलवाने का शुक्रिया

    ReplyDelete
  22. E-mail received from Sh.Aalam Khursheed:-

    शुक्रिया नीरज भाई !
    मैं अनवारे इस्लाम साहिब को जानता हूँ और उनके रिसाले "सुखनवर " के भी कई शुमारे मैंने पढ़े हैं . वह बगैर शोर शराबे के अपना काम ख़ामोशी से करने में यक़ीन रखते हैं और साहित्य-सेवा कर रहे हैं . उनकी शायरी भी उनकी शख्सियत का आइना है . वह बेहद सहजता से मगर रवानी और ख़ूबसूरती के साथ अपने जज़्बात और तजरबात को शायरी बना देते हैं . यह एक मुश्किल काम है मगर वह बहुत आसानी से कर गुज़रते हैं .
    अनवारे इस्लाम साहिब और आप को मेरी तरफ से इस उम्दा पेशकश के लिए मुबारकबाद !
    आलम ख़ुर्शीद

    ReplyDelete
  23. पुत्र के सफल होने पर पिता को जो प्रसन्नता होती है, वही धारण है चेहरे पर।

    ReplyDelete
  24. आदरनिये नीरज जी

    चरनबंदना

    जनाब अनवारे इस्लाम साहिब जी से रु - बू- रु करवाने के लिए आप जी का व्यक्तिगत रूप से शुक्रिया करना चाहता हूं , आप जी द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाइल न पर मैने जनाब अनवारे इस्लाम साहिब जी से संपर्क किया , उनसे बात करके रूह मुतमईन हो गई ! सच में आप जी अनुसार उनके बारे में कहा हर लफ्ज़ बिलकुल सही हैं ! आप जी का बहुत बहुत शुक्रिया !


    साहिल

    ReplyDelete
  25. इस्लाम साहब से मुलाक़ात अच्छी लगी...
    ग़ज़ल तो लाज़वाब हैं....
    सादर आभार...

    ReplyDelete
  26. सरजी, अनवर इस्लाम साहब से परिचय करवाने के लिेए आभार..... बहुत बेहतरीन ग़ज़लें हैं.... एक बार फिर से आभार....

    आकर्षण

    ReplyDelete
  27. अनवारे इस्लाम साहब से परिचय कराने के लिए आपका बहुत - बहुत शुक्रिया...

    ReplyDelete
  28. इस्लाम साहेब से परिचित करवा कर आपने बड़ा नेक काम किया है ! उनका हर शेर लाजवाब है और हर मिसरा बेहतरीन ! उनके बारे में जान कर बहुत प्रसन्नता हुई ! आपका बहुत बहुत आभार !

    ReplyDelete
  29. Hi Neeraj uncle!

    I really liked this post. My favourite is:

    वो अपनी माँ को समझाने लगी है ,
    मिरी बिटिया सयानी हो रही है .

    Thanks!

    Will be here more often :-)

    Regards

    ReplyDelete




  30. आपको सपरिवार
    नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !

    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  31. niraj ji,
    bahut sunder post padhvaneka sath me umda sher bhi, aabhar aapka ....

    ReplyDelete
  32. सार्थक पोस्ट है...अच्छी जानकारी मिली...

    ReplyDelete
  33. जनाब अनवारे-इस्लाम जी से परिचय करवाने के लिए धन्यवाद! सुन्दर प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  34. वाह!! बहुत खूब कहा है जनाब अनवर साहब ने परिचय कराने के लिए आभार...
    समय मिले तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है। आपको और आपके सम्पूर्ण परिवार को हम सब कि और से नवरात्र कि हार्दिक शुभकामनायें...
    .http://mhare-anubhav.blogspot.com/

    ReplyDelete
  35. शक्ति-स्वरूपा माँ आपमें स्वयं अवस्थित हों .शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  36. बेहतरीन प्रस्‍तुति ...जनाब अनवारे-इस्लाम जी से परिचय करवाने के लिए धन्यवाद!

    ReplyDelete
  37. सर
    आपको सपरिवार नवरात्र की शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं

    आकर्षण

    ReplyDelete
  38. सुंदर भाव..खूबसूरत अभिव्यक्ति

    नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !

    ReplyDelete
  39. ज़नाब अनवारे इस्लाम साहब की पहचान कम्यूटर से सिर्फ दुआ सलाम तक ही सीमित है इसलिए उन्होंने मुझे अपने सभी शुभचिंतकों का जिन्होंने उनकी ग़ज़लों को पसंद किया है तहे दिल से शुक्रिया अदा करने को कहा है. आपने अपनी मोहब्बतों से उन्हें जिस तरह नवाज़ा है उसके लिए वो आप सब के तहे दिल से शुक्र गुज़ार हैं.

    नीरज

    ReplyDelete
  40. इक तुम हो कि ज़िंदा भी शुमारों में नहीं हो ,
    इक हम हैं कि मरकर भी हवालों में रहेंगे .

    कमाल के शेर कहते हैं. इस्लाम साहब से मिलवाने का शुक्रिया. और बहुत कुछ उनके ब्लॉग पर जाकर पढ़ते हैं.

    ReplyDelete
  41. ए वक़्त तिरे ज़ुल्मो -सितम सह के भी ख़ुश हैं ,
    हम लोग हमेशा ही मिसालों में रहेंगे .

    बहुत सुंदर शेर...दोनों गज़लें उम्दा हैं वाह !!

    ReplyDelete
  42. नीरज गोस्वामी जी,
    अनवारे-इस्लाम जी को कौन नहीं जानता.....हम मध्यप्रदेश के गजल में दिलचस्पी रखने वाले सागर शहर के निवासी तो बखूबी उन्हें जानते हैं .....

    अनवारे-इस्लाम जी की सुन्दर कृतियों को पढ़वाने के लिए हार्दिक आभार...

    ReplyDelete
  43. अनवारे इस्लाम साहेब से ईमेल संपर्क बना है...आपका आभार..

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे