Monday, November 29, 2010

जलते रहें दीपक सदा कायम रहे ये रौशनी

दीपावली के शुभ अवसर पर गुरुदेव पंकज सुबीर जी के ब्लॉग पर एक तरही मुशायरे का आयोजन हुआ था जो अत्यंत सफल रहा. उस्ताद शायरों के बीच इस नाचीज़ को भी उस तरही मुशायरे में शिरकत का मौका मिला था. उस अवसर पर कही गयी अपनी गज़ल आप सब के लिए यहाँ पेश कर रहा हूँ उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आएगी.



संजीदगी, वाबस्तगी, शाइस्तगी, खुद-आगही
आसूदगी, इंसानियत, जिसमें नहीं, क्या आदमी
वाबस्तगी: सम्बन्ध, लगाव, शाइस्तगी: सभ्यता, खुद-आगही: आत्मज्ञान, आसूदगी:संतोष

ये खीरगी, ये दिलबरी, ये कमसिनी, ये नाज़ुकी
दो चार दिन का खेल है, सब कुछ यहाँ पर आरिजी
खीरगी: चमक, दिलबरी: नखरे, आरिजी:क्षणिक

हैवानियत हमको कभी मज़हब ने सिखलाई नहीं
हमको लडाता कौन है ? ये सोचना है लाजिमी

हर बार जब दस्तक हुई उठ कर गया, कोई न था
तुझको कसम, मत कर हवा, आशिक से ऐसी दिल्लगी

हो तम घना अवसाद का तब कर दुआ उम्मीद के
जलते रहें दीपक सदा कायम रहे ये रौशनी

पहरे जुबानों पर लगें, हों सोच पर जब बंदिशें
जुम्हूरियत की बात तब लगती है कितनी खोखली

फ़ाक़ाजदा इंसान को तुम ले चले दैरोहरम
पर सोचिये कर पायेगा ‘नीरज’ वहां वो बंदगी ?

44 comments:

  1. नीरज जी उस दिन भी कई बार पढी और आज भी। आप खुद अब गज़ल उस्ताद हैं और मेरा आपकी गज़लों पर टिप्पणी करना कहाँ तक वाज़िब है लेकिन आपसे कुछ सीखने के लिये बार बार आपके ब्लाग पर आती हूँ।
    ये खीरगी, ये दिलबरी, ये कमसिनी, ये नाज़ुकी
    दो चार दिन का खेल है, सब कुछ यहाँ पर आरिजी
    पहरे जुबानों पर लगें, हों सोच पर जब बंदिशें
    जुम्हूरियत की बात तब लगती है कितनी खोखली
    वाह वाह बहुत खूबसूरत शेर हैं। बधाई।

    ReplyDelete
  2. नीरज जी बेहद ख़ूबसूरत मतले से इस ग़ज़ल की शुरूआत हुई और रफ़्ता रफ़्ता आब ओ ताब बढ़ते बढ़ते मक़ते तक पहुंची ,

    हर बार जब दस्तक हुई उठ कर गया, कोई न था
    तुझको कसम, मत कर हवा, आशिक से ऐसी दिल्लगी
    परंपरागत ग़ज़ल के तक़ाज़ों को पूरा करता हुआ नाज़ुक शेर

    फ़ाक़ाजदा इंसान को तुम ले चले दैरोहरम
    पर सोचिये कर पायेगा ‘नीरज’ वहां वो बंदगी ?

    ये शेर इस बात की तस्दीक़ करता है कि कभी कभी हालात ही हमारे हर अमल के कारण बन जाते हैं
    बहुत ख़ूब!

    ReplyDelete
  3. तीन बार पढ़नी पड़ी, पूरी समझ में आ भी गयी, बस प्रणाम ही कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  4. नीरज जी मैं क्या कहूँ ... इतनी बेहतरीन ग़ज़ल और हर एक शेर जैसे एक एक खूबसूरत संगमरमरी ईमारत हो ...
    मैं तो आपका फेन हो गया हूँ ... आपके प्रतिभा का एक कण भी मिल जाए तो खुद को खुशकिस्मत समझूंगा ...
    "हर बार जब दस्तक हुई उठ कर गया, कोई न था
    तुझको कसम, मत कर हवा, आशिक से ऐसी दिल्लगी"

    कहीं सरल शब्दों में आप बहुत कुछ कह जाते हैं तो कहीं शब्दों से खिलवाड़ करते हैं ... सच में आपके पास जादू है ...

    ReplyDelete
  5. उस दिन भी पढी थी और आज भी सिर्फ़ इतना ही कह सकती हूँ ---------आपके फ़न को मेरा नमन है।

    ReplyDelete
  6. हर बार जब दस्तक हुई उठ कर गया, कोई न था
    तुझको कसम, मत कर हवा, आशिक से ऐसी दिल्लगी
    main marije shame gam hun , mera dil dahal n jaye

    ReplyDelete
  7. वाह नीरज जी ... दुगना मज़ा हो गया ... हसीं ग़ज़ल दुबारा पढने के बाद ...

    ReplyDelete
  8. भाई नीरज गोस्वामी जी, जैसा कि मैने मुशायरे के दौरान भी लिखा था कि काफिया के लिए संघर्षरत मित्रों के लिए एक अच्छी नज़ीर है ये ग़ज़ल आपकी तरफ से| बधाई|
    आपसे निवेदन है कि मित्र मंडली सहित ओबिओ के दूसरे महा इवेंट में ज़रूर पधारें| पूरी जानकारी के लिए ये लिंक दे रहा हूँ:
    http://www.openbooksonline.com/forum/topics/obo-2

    ReplyDelete
  9. आपकी हर गज़ल बहुत उम्दा होती है ....हर शेर गज़ब की कशिश लिए हुए ....सुन्दर गज़ल के लिए आभार

    ReplyDelete
  10. नीरज जी,

    वाह....वाह....उम्मीद है आपने मुशायरे में समां बांध दिया होगा इस ग़ज़ल के साथ.....ये शेर बेहतरीन लगे......

    हर बार जब दस्तक हुई उठ कर गया, कोई न था
    तुझको कसम, मत कर हवा, आशिक से ऐसी दिल्लगी

    पहरे जुबानों पर लगें, हों सोच पर जब बंदिशें
    जुम्हूरियत की बात तब लगती है कितनी खोखली

    फ़ाक़ाजदा इंसान को तुम ले चले दैरोहरम
    पर सोचिये कर पायेगा ‘नीरज’ वहां वो बंदगी ?

    ReplyDelete
  11. हर बार जब दस्तक हुई उठ कर गया, कोई न था
    तुझको कसम, मत कर हवा, आशिक से ऐसी दिल्लगी...

    बेहतरीन गज़ल.हरेक शेर दिल को छू लेता है ..आभार

    ReplyDelete
  12. नीरज जी ,
    संजीदगी, वाबस्तगी, शाइस्तगी, खुद-आगही
    आसूदगी, इंसानियत, जिसमें नहीं, क्या आदमी

    हासिले गज़ल शेर है यह......बहुत बधाई

    ReplyDelete
  13. वहाँ भी दिल खुद कह उठा था वाह!!
    और आज यहाँ फिर वही वाह!!

    -बहुत उम्दा गज़ल निकाली.

    ReplyDelete
  14. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी इस रचना का लिंक मंगलवार 30 -11-2010
    को दिया गया है .
    कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

    ReplyDelete
  15. गुरु जी,

    प्रणाम !!

    नाचीज़ को शागिर्द बना लीजिये. एहसान होगा !!

    ReplyDelete
  16. 7.5/10

    शुभानअल्लाह ...
    क्या ग़ज़ल पेश की है आपने ..बहुत खूब
    इस शेर से आगे बढ़ने में ही बहुत वक़्त लग गया :
    "संजीदगी, वाबस्तगी, शाइस्तगी, खुद-आगही
    आसूदगी, इंसानियत, जिसमें नहीं, क्या आदमी"
    हर शेर वजनदार बन पड़ा है.

    ReplyDelete
  17. वाह वाह वाह बहुत ही उम्दा.

    ReplyDelete
  18. बिन अर्थ तो समझ में नहीं आ पाती. अच्छा किया आपने जो शब्दों के अर्थ दे दिए. बढ़िया.

    ReplyDelete
  19. हर शेर अच्छा बन पड़ा है...

    ReplyDelete
  20. वाह बहुत लाजवाब, शुभकामनाएं.

    रामराम

    ReplyDelete
  21. अब तो किसी दिन रूबरू बैठकर सुनेगे......ज़नाब.......

    ReplyDelete
  22. नमस्कार ,
    आपके मतले ने ही पूरी तरही लूट ली थी ! और सच कहूँ तो मैं भी इस मतले पर बिखर गया था , बेहद खुबसूरत मतला ... और शे'र हर बार जब .... ये भी खूब पसंद आया .. फिर से बधाई कुबूल फरमाएं !

    अर्श

    ReplyDelete
  23. लाजवाब कलाम, आपकी संजीदा सोच को सलाम. बेहद पसंद आई, दीप-पर्व पर रौशनी फेलाती हुई यह ग़ज़ल.
    m.hashmi

    ReplyDelete
  24. बेहतरीन ग़ज़ल हर शेर एक से बढ़कर एक

    ReplyDelete
  25. .
    .
    .
    शानदार !

    "हर बार जब दस्तक हुई उठ कर गया, कोई न था
    तुझको कसम, मत कर हवा, आशिक से ऐसी दिल्लगी"

    याद कर लिया है यह शेर...


    ...

    ReplyDelete
  26. हैवानियत हमको कभी मज़हब ने सिखलाई नहीं
    हमको लडाता कौन है ? ये सोचना है लाजिमी...
    सोचने की दरकार है ....

    पहरे जुबानों पर लगें, हों सोच पर जब बंदिशें
    जुम्हूरियत की बात तब लगती है कितनी खोखली
    सच है !

    ReplyDelete
  27. फ़ाक़ाजदा इंसान को तुम ले चले दैरोहरम
    पर सोचिये कर पायेगा ‘नीरज’ वहां वो बंदगी ?

    --

    सुन्दर गजल!

    ReplyDelete
  28. हर बार जब दस्तक हुई उठ कर गया, कोई न था
    तुझको कसम, मत कर हवा, आशिक से ऐसी दिल्लगी

    लाजवाब ग़ज़ल...

    ReplyDelete
  29. ये खीरगी, ये दिलबरी, ये कमसिनी, ये नाज़ुकी
    दो चार दिन का खेल है, सब कुछ यहाँ पर आरिजी


    इसके बाद भी ये तेरा - ये मेरा.... हाय-हाय, फ्ला ने ये कहा - फ्ला ने वो कहा .
    भागम-भाग - रेल पेल..... क्यों ?


    खुद में खुद का वजूद तलाशने को प्रेरित करती अच्छी नज़म .

    ReplyDelete
  30. नीरज जी,
    बड़े ही खूबसूरत शेर कहे हैं आपने !
    मुबारक हो!
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  31. बेहतरीन.. बेहतरीन... बेहतरीन।।

    ReplyDelete
  32. गज़ल का मतला ही रोक कर बैठा लेता है और बाकी के अशार हाथ पकडकर रोक लेते हैं कि जब तक गज़ल मुकम्मल न हो जाए उठने न दें!!
    कमाल की गज़ल!!

    ReplyDelete
  33. Ham is haal mein nahi ki kuch kah sake...yakeen jaaniye....jab blogs padhte hain to thage se rah jaate hain....Sach! hamare desh mein kabiliyat ki kami nahi...aapki gazal ka aagaz se anzaam sab kamaal hai

    ReplyDelete
  34. हो तम घना अवसाद का तब कर दुआ उम्मीद के
    जलते रहें दीपक सदा कायम रहे ये रौशनी
    ........
    आपकी शुभिच्छा सबकी इच्छा बने. बहुत उम्दा शेर हैं. शुभकामना

    ReplyDelete
  35. सर आपके ब्लॉग पर आके ग़ज़ल में रूचि बढ़ी है.. जो बात कहने में पूरी कविता लग जाती है.. ग़ज़ल एक शेर में कह देता है... जैसे... साम्प्रदायीकता पर यह शेर पूरी कहानी लिए हुए है...
    "हैवानियत हमको कभी मज़हब ने सिखलाई नहीं
    हमको लडाता कौन है ? ये सोचना है लाजिमी "

    बहुत उम्दा ग़ज़ल... शब्दों के अर्थ दे कर नए पाठको के लिए काम आसान कर रहे हैं..

    ReplyDelete
  36. "नमस्कार नीरज जी,
    आप के एक अलग अंदाज़ से मुखातिब करवा रही है ये ग़ज़ल.
    शायरी किसे कहते हैं अगर किसी को समझना हो तो ये ग़ज़ल पढ़ ले.
    सीधे-साधे लफ़्ज़ों के दायरों से आगे जाकर उर्दू अल्फाजों को सधे अंदाज़ में पिरोना..............अहा, आनंद ही आनंद.
    मतला और हुस्न-ए-मतला इसी अंदाज़ के गवाह हैं.

    ये शेर झकझोरने वाला शेर है,
    "पहरे जुबानों पर लगें, हों सोच पर जब बंदिशें
    जुम्हूरियत की बात तब लगती है कितनी खोखली"

    ReplyDelete
  37. Pehale bhee aaker padh kar gaee thee par kisee tarah tippani ho nahee paee.
    हो तम घना अवसाद का तब कर दुआ उम्मीद के
    जलते रहें दीपक सदा कायम रहे ये रौशनी

    पहरे जुबानों पर लगें, हों सोच पर जब बंदिशें
    जुम्हूरियत की बात तब लगती है कितनी खोखली

    aap ko kya kahen aap to bas aap hain.

    ReplyDelete
  38. बाऊ जी,
    नमस्ते!
    आनंद! आनंद! आनंद!
    आशीष
    ---
    नौकरी इज़ नौकरी!

    ReplyDelete
  39. चीन वालों को आप ग़ज़ल सिखाने गये थे, अगली पोस्‍ट में कुछ वहां के संस्‍मरण भी बताएं कि किस प्रकार चीनी लोगों को आपने ग़ज़ल सिखाई । ये ग़ज़ल तो हमेशा की तरह से रंग-ए-नीरज लिये हुए है जिसके लिये पूर्व में भी वाह वाह टाइप का कार्य हम कर चुके हैं तथा एक बार फिर कर रहे हैं और बार बार करते रहेंगें ( सौ साल पहले हमें ....टाइप से )

    ReplyDelete
  40. matle ne he wo sama baandh diyahai ki...bas pichle 5 minute se wah wah kar raha hun neeraj sir...beinteha khubsoorat matla....

    chautha sher padh kar gulzar saba ki nazm ka ek misra yaad ho aaya ki

    'hawaa kee tarah kabhi tum bhi aaya jaya karo"

    bahut khub laga yah sher bhi


    poori ghazal kamaal ki hui hai.....waah

    ReplyDelete
  41. एक ओर संजीदगी, वाबस्तगी, शाइस्तगी, खुद-आगही, आसूदगी, इंसानियत जेसे शब्‍दों को एक ही शेर में पिरो ले जाना दूसरी ओर अहसासों का इंद्रधनुष लिये ये ग़ज़ल आपकी चुनिंदा ग़ज़लों मे गिनी जा सकती है।

    ReplyDelete
  42. हर बार जब दस्तक हुई उठ कर गया, कोई न था
    तुझको कसम, मत कर हवा, आशिक से ऐसी दिल्लगी

    waah waah ... aapne sabit kar diya ki bahut baar ki kahi hui baat bhi alag andaaz mein kahe jaane par nayi lagti hai... log chounk jaate hain

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे