Monday, March 2, 2009

शबनम सी रखिये ताजगी



तल्खियाँ दिल में न घोला कीजिए
गाँठ लग जाए तो खोला कीजिये

आप में कोई बुराई हो न हो
आप ख़ुद को नित टटोला कीजिये

दिल जिसे सुन कर दुखे हर एक का
सच कभी ऐसा न बोला कीजिये

प्यारी -प्यारी सी लगेगी जिंदगी
आप अपने दिल को भोला कीजिये

सोच में शबनम सी रखिये ताजगी
जोश को भड़के जो शोला कीजिये

प्यार की दिल में बजे जब बांसुरी
मस्तियों में झूम डोला कीजिये

अश्क 'नीरज' जी बड़े अनमोल हैं
सिर्फ खुश होने पे ढोला कीजिये


( आदरणीय गुरुवर प्राण साहेब की रहनुमाई में लिखी ग़ज़ल )

53 comments:

  1. पूरी ग़ज़ल ही अति सुन्दर है.

    आखिरी शेर सब पर भारी लगा.

    चित्र चयन भी बेहद अच्छा है.

    ओस और निर्मल मन का सम्बन्ध इस फूल की सी khubsurati सा दीखता है.

    ReplyDelete
  2. दिल जिसे सुन कर दुखे हर एक का
    सच कभी ऐसा नो बोला कीजिये....

    " आज तो जिदंगी के फलसफे से रूबरू करती एक बेहतरीन ग़ज़ल..... हर शेर एक एक सच से रूबरू कराता और सकारत्मक दिशा निर्देश देता लगा....आभार"

    Regards

    ReplyDelete
  3. पहला शेर सबसे पसंद आया .ओर मिष्टी की नयी फोटो के लिए शुक्रिया .

    ReplyDelete
  4. हर शेर लाजवाब है बहुत सुन्दर लगी आपकी लिखी यह गजल

    ReplyDelete
  5. Aadarneey Neeraj ji ,

    Sorry for late arrival, I was on tour for so many days...

    ek bahut pyaari gazxal , jiska har sher kabile tareef hai .. aur specially ...ye waala.

    दिल जिसे सुन कर दुखे हर एक का
    सच कभी ऐसा नो बोला कीजिये....

    sach hi to hai .. meetha meetha boliye aur pyaar baanthiye..

    aapki lekhni ko salaam ..
    aapka
    vijay

    ReplyDelete
  6. waah waah niraj ji,kamaal kar diya
    har sher aisa ki dil jhoom uthe.

    kis sher ki tarif karoon , sabhi kamaal hain.

    ReplyDelete
  7. बेहद सुंदर गज़ल । चित्र और उस का शेर तो दोनो बहुत प्यारे लगे ।

    ReplyDelete
  8. बुराई हो या ना हो,रोज़ खुद को टटोला कीजिये......
    बहुत खूब

    ReplyDelete
  9. पहला ही शेर धांसु है.. बस जबरदस्त...

    ReplyDelete
  10. wah neeraj ji bahot hi chust kafiye ke sath mast radif me ek khubsurat si gazal ... maza aagaya... upar se param shredhey guru ji praan sharma ji ke aashirwaad .... kamaal ho gaya..


    apni ani gazal ke liye aapko nevta diye jata hun...



    arsh

    ReplyDelete
  11. दिल जिसे सुन कर दुखे हर एक का
    सच कभी ऐसा ना बोला कीजिये..
    बहुत ही सटीक और सच...
    मन को छु लेने वालो ग़ज़ल..
    शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  12. नीरज जी
    बहुत ही प्यारी सी ग़ज़ल हें, भाव पूर्ण, मीठी सी, गुनगुनाने को जी चाहता है. बार बार पढने को जी चाहता है. सारे के सारे शेर एक से पढ़ कर लाजवाब हें और ये शेर तो बस जान ही ले गया, बहुत सुन्दर

    प्यारी - प्यारी सी लगेगी जिंदगी
    आप अपने दिल को भोला कीजिये

    ReplyDelete
  13. सुन्दर गजल. हमेशा की तरह.

    ReplyDelete
  14. ................................................................................................................................ आप पूछेंगें क्‍या है ? तो ये मैं मौन रहकर एक सुंदर ग़ज़ल जो एक गुणी उस्‍ताद की रहनुमाई में एक अत्‍यंत गुणी शिष्‍य ने लिखी है का आनंद ले रहा हूं । यदि कोई मुझे इस ग़ज़ल की तारीफ करने को कहेगा तो मैं ये ही कहूंगा कि '' हाथ से छू के इसे रिश्‍तों का इल्‍जाम न दो ''

    ReplyDelete
  15. सबसे पहले तो फ़ूल बहुत सुंदर है. पहले ही शेर के सामने नतमस्तक हैं साहब जी, आजकल गांठ तो सैकिंडों मे लोग लगा लेते हैं बिना ये जाने की इन गांठों को खोलने का माद्दा आज के इन्सान मे नही है.

    आज दिल से आपको शुभकामनाएं. हमारे दिल की बात आपने चंद लफ़्जों मे बयान कर दी और पोती को आशिर्वाद जी.

    ReplyDelete
  16. shabnam si taazgi liye khubsurat gazal badhai badhai.

    ReplyDelete
  17. शबनम की तरह ही पाक और दिल को पुरसुकून पहुंचाने वाली गजल।

    ReplyDelete
  18. बिल्कुल सही कहा है आपने नीरजी । लेकिन आज के समय में कितने लोग है जो ऐसा करते है । दूसरो की बुराई करते-करते थकते नही है अपने अंदर क्या टटोलेगे । लेकिन आपने सही बात कही है । इस बार महिला बिधेयक के सवाल पर मेरा पोस्ट जरूर पढ़े । आभार

    ReplyDelete
  19. बहुत ही प्यारी गज़ल लिखी है। बधाई।

    ReplyDelete
  20. bahut hi sunder rachana hai, shabanam ki tajagi liye huye is ke liye badhai swikare.

    ReplyDelete
  21. :) सुन्दर :) हमेशा की तरह :)

    ReplyDelete
  22. वाहवा नीरज जी वाह... क्या ग़ज़ल कही है आपने... खूबसूरत...

    ReplyDelete
  23. हर शेर...बब्बर शेर...गजब लिखा है भाई!!

    दिल जिसे सुन कर दुखे हर एक का
    सच कभी ऐसा नो बोला कीजिये....

    -क्या कहने..बहुत खूब. जिओ!!!

    ReplyDelete
  24. वाह नीरज जी क्या खूब लिखा है। हर शेर लाजवाब है।
    तल्खियाँ दिल में न घोला कीजिए
    गाँठ लग जाए तो खोला कीजिए।
    वाह...। ऐसा ही होना चाहिए।

    ReplyDelete
  25. वाह साहब ! बहुत ख़ूबसूरत !!

    ReplyDelete
  26. आपकी गज़ल बहुत पसँद आयी नीरज जी
    " इसी तरह शोखियोँ मेँ, रँग घोला कीजिये "
    विनीत,
    - लावण्या
    - लावण्या

    ReplyDelete
  27. तल्खियाँ दिल में न घोला कीजिए
    गाँठ लग जाए तो खोला कीजिये
    वाह क्या बात है सभी शेर बहुत अच्छे लगे, अब किस किस की तारीफ़ करे सभी एक से बढ कर एक, पहले वाला एक दम से दिल की बात कहता है.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  28. सारे शेर अच्छे हैं पर आखिरी वाला लाजवाब.....

    ReplyDelete
  29. तुम मिले चम्पा चमेली हो लिए

    मधु मालिनी मकरंद केसर घोलिए

    शब्द निसृत हो रहे अमृत सरित

    रूपरागी हूँ कमल मुख खोलिए

    बहती रहे यह शब्द धारा

    भीगता जिससे किनारा

    श्रंगार की मनुहार में जीवन कटा

    अनुरागकामी हूँ सतत सुख घोलिये

    ReplyDelete
  30. Beautiful...

    "आप में कोई बुराई हो न हो
    आप ख़ुद को नित टटोला कीजिये"

    Another good from you.

    Regards,
    -Ratan

    ReplyDelete
  31. 'गांठ लग जाये तो…।'
    बहुत ख़ूब! बधाई।

    ReplyDelete
  32. आखिरी शेर कमाल का है...खुश होने पर बहने वाले अश्क, क्या बात है!

    ReplyDelete
  33. बहुत खूब नीरज जी.... किस शेर की तारीफ करे...!

    ReplyDelete
  34. बहुत बढ़िया नीरज जी। आपका हर ग़ज़ल / हर शेर लाजवाब होता है।

    ReplyDelete
  35. itani saari tippaniyo me kya mujhe padh payenge?????
    isliye sirf itana ki

    LLZAWAAB

    ReplyDelete
  36. दिल जिसे सुन कर दुखे हर एक का
    सच कभी ऐसा नो बोला कीजिये....Waah waah Niraj ji bhot khoob ...!! aajkal itane sare kam ek sath karne lage hain aap to... ye samixa,gazal aur punjabi sikhane ka kam...waah bhi waah...!!

    ReplyDelete
  37. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  38. "ashq neeraj ji bade anmol hain,
    sirf khush hone pe dholaa kijiye"

    waah ! Neeraj bhai...
    kamaal ka sher keh dala aapne...
    ek khush-numa paighaam aur uspe aapka la-jwaab lehja...
    harsher apne aap khud boltaa hai..
    shiguft`gee bhi aur shaaeest`gee bhi.....Badhaaaeeee
    aapko abhivaadan....
    aur Pranji ko naman. . . .

    aaapke liye ...ehtraam ke saath...

    har ghadi yooN hi khud apne-aap ko
    imtehaanoN meiN n tolaa kijiye...
    ---MUFLIS---

    ReplyDelete
  39. पहले तो इतनी खूबसूरत गज़ल को पढ़ने के बाद जब दाद देने के लिये टिप्पणी का बक्सा खोला तो गुरू जी ने कुछ इस अदा से तारीफ़ की है कि उसके आगे कुछ कहना बेमानी होगा...
    सारे के सारे शेर और उनका अलग-सा अंदाज़ कहने का----बस वाह वाह वाह

    ReplyDelete
  40. खुद को नित टटोलने की नसीहत गांठ बांध ली है!

    ReplyDelete
  41. हर शेर पे वाह-वाह करने को जी चाहता है ...


    बढिया गज़ल

    ReplyDelete
  42. नीरज जी, आपकी इस ग़ज़ल के बारे मैं क्या कहा जाए! एक तरफ़ आपकी क़लम का कमाल और उस पर प्राण साहेब की रहनुमाई। जो भी कहा जाएगा कम ही लगेगा। फिर भी कहना पढ़ रहा है कि बहुत ही उम्दा ग़ज़ल है।
    महावीर शर्मा

    ReplyDelete
  43. नीरज जी, लाजवाब हैं शेर खासकर पहला और अंतिम तो कमाल के हैं।

    ReplyDelete
  44. बहुत ही उम्दा रचना है, दिल को छू गई.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  45. बहुत साफ़ दिन की
    बेहद पाक ग़ज़ल.
    ==================
    शुक्रिया नीरज जी
    डॉ.चन्द्रकुमार जैन

    ReplyDelete
  46. कलकत्ता से संजय सिंह जी का सन्देश जो ई-मेल द्वारा प्राप्त हुआ.

    "भैया जिंदगी जीना तो आपसे सिखा हीं हूँ, और खुस भी रहता हूँ लेकिन आप इतना अच्हा सोच कैसे लेते हैं

    यह मेरे समझ में कभी नहीं आया.

    "प्यारी -प्यारी सी लगेगी जिंदगी
    आप अपने दिल को भोला कीजिये"

    आप की यह दो पंक्ति मेरे दिल को बहूते भोला कर दिया हैं. बहुते अच्हा लिखें हैं
    संजय"

    ReplyDelete
  47. आज यह गजल दुबारा पढी और फिर से बधाई दिए बिना खुद को रोक न सका।

    ReplyDelete
  48. बहुत ही प्रभावशाली गजल!!!!!!

    ReplyDelete
  49. बेहद सशक्त लेखन! पूरी गजल जेहन में उतर गई।

    ReplyDelete
  50. नीरज जी की इतनी सुंदर ग़ज़ल को सोने से तोला कीजिये |
    बहुत खूब नीरज भाई
    Can u tell the meaning of Talkhiyan?

    -हर्षद जांगला
    एटलांटा , युएसए

    ReplyDelete
  51. बहुत ही खूब लिखा है।
    हर शेर पर वाह कहे बिना रहा नहीं गया।

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे