तन्हाई की रातों में कभी याद न आओ
हारूंगा मुझे मुझसे ही देखो न लडाओ
किलकारियाँ दबती हैं कभी गौर से देखो
बस्तों से किताबों का जरा बोझ हटाओ
रोशन करो चराग ज़ेहन के जो बुझे हैं
इस आग से बस्ती के घरों को न जलाओ
खुशबु बड़ी फैलेगी यही हमने सुना है
इमान के कटहल को अगर आप पकाओ
बाज़ार के भावों पे नज़र जिसकी टिकी है
चांदी में नहाया उसे मत ताज दिखाओ
ये दौड़ है चूहों की जिसका ये नियम है
बढता नज़र जो आये उसे यार गिराओ
होती हैं राहें "नीरज" पुर पेच मुहब्बत की
ग़र लौटने का मन हो मत पांव बढाओ
ग़र लौटने का मन हो मत पांव बढाओ... वाह! जैसे कबीर कहते हों जो घर जारे आपनो सो चले हमारे साथ. (मेरे मन में भाव आया, पता नहीं आप कवि लोगों को उलूल-जुलूल लगे. कविता पर टिप्पणी कठिन काम है!)
ReplyDeleteबड़े अजीब लोग होते हैं
ReplyDeleteजिनके अपने बलोग होते हैं
हर कोई ताक झाक करता है
इससे आंखों के रोग होते हैं
हँसता हुआ नूरानी चेहरा नीरज गोस्वामी का
सुनने में यह आया है उसे कोई बलोग हुआ है
नया इश्क का रोग हुआ है
खुदा महफूज़ रखे हर बला से
एहसान मंद दोस्त
चाँद शुक्ला डेनमार्क वाले बरास्ता झुमरी तलैया
होती हैं राहें "नीरज" पुर पेच मुहब्बत की
ReplyDeleteग़र लौटने का मन हो मत पांव बढाओ
.......... क्या नीरज जी! इस उम्र में ये तेवर!
होती हैं राहें "नीरज" पुर पेच मुहब्बत की
ReplyDeleteग़र लौटने का मन हो मत पांव बढाओ
इस पर कुछ आगे यूं भी हो सकता है-
उस इलाके में हैं दरोगा मेरे भईया
उस इलाके में भूल कर ना जाओ
अब मांग है एनआरआई दामाद की
डीयर फूटो, अब अमेरिका जाओ
और हो गये हैं कई हफ्ते अब
उठो चलो अब तो नहाओ
अब तो दुआ यही है अपनी नीरज
कि रोज नयी पोस्ट चढाओ
बस एक गुज़ारिश है आलोक पुराणिक से
ReplyDeleteजब वक्त इज़ाज़त दे इस ब्लॉग पे आओ
एक बात समझो मेरी हे इष्ट देव मेरे
ReplyDeleteतेवर जो देखने हैं तो उम्र पर न जाओ
है काम ये तो मुश्किल बिल्कुल न ज्ञान भईया
ReplyDeleteशायर का ब्लॉग है ये बिन ज्ञान टिपियाओ
है दूर यूं तो हम से ये " चाँद " भी हमारा
ReplyDeleteउससे ये गुज़ारिश है संग चाँदनी को लाओ
ये दौड़ है चूहों की जिसका ये नियम है
ReplyDeleteबढता नज़र जो आये उसे यार गिराओ
-बहुत बेहतरीन रही पूरी की पूरी रचना, वाह!!!
आपकी ग़ज़लें पढ़ीं। अच्छी लगीं। बहुत गहरी सोच है। बधाई
ReplyDeleteवाह क्या बात है। अपना अलग ही ढंग है पर अनोखा है। चित्रो का चयन भी बढिया है। ऐसी अनुपम रचनाओ को चोरी से बचाने का प्रयास करे। कुछ सूचना इस विषय मे लगाये।
ReplyDelete