Monday, August 14, 2017

किताबों की दुनिया - 138

मेरा चेहरा वही ,वही हूँ मैं 
बात इतनी है वक्त दुश्मन है 

आ गयी फिर ख़ुशी मिरे दिल में 
ये मेरी शायरी की सौतन है 

चंद कतरे हैं मेरी आँखों में 
मेरा सावन भी कितना निर्धन है 

ये तो इत्तेफ़ाक़ ही है -आप इसे हसीन कहें तो आपकी मर्ज़ी लेकिन ये है इत्तेफ़ाक़ ही। आपको बताऊंगा तो आप भी कहेंगे क्या ग़ज़ब का इत्तेफ़ाक़ है। बताइये आज तारीख़ क्या है ? जी हाँ चौदह अगस्त सोमवार और चौदह अगस्त के दिन याने आज ,मैं जिस शायर की किताब की चर्चा मैं करने वाला हूँ वो भी चौदह अगस्त को पैदा हुए थे ,बात यहीं रुक जाती वहां तक भी ठीक था लेकिन रुकी नहीं आज याने चौदह अगस्त को ख़ाकसार का भी जनम दिन है। यूँ जन्मदिन का जीवन में कोई विशेष महत्त्व नहीं होता ,जिसने जनम लेना है वो आज नहीं तो कल लेगा ही, जनम लेने और जनम देने वाले का इस क्रिया में कोई विशेष योगदान नहीं होता। ये सब प्रकृति के नियमानुसार होता है। पर इस पोस्ट की तिथि का पोस्ट के शायर की जन्म तिथि और ब्लॉग लेखक की जनम तिथि के साथ पड़ना महज एक संजोग है जो पहली बार इस 8 साल पुरानी श्रृंखला में हो रहा है।

इस तथ्यहीन बात को यहीं छोड़ आईये आज उनकी ग़ज़लों की किताब से कुछ और ग़ज़लों के शेर पढ़ते हैं :-

थोड़ी सस्ती है थोड़ी महंगी है 
ज़िन्दगी भी तो खीर टेढ़ी है 

जब लिपटता है चाँद से सूरज 
बर्फ जलती है आग बुझती है 

एक जुगनू बता गया मुझको 
तीरगी उससे खौफ खाती है 

तुझसे बिछुड़ा तो हो गया शायर 
तुझसे बेहतर तेरी जुदाई है 

जुदाई को वस्ल से बेहतर बताने वाले हमारे आज के अलबेले शायर हैं जनाब 'शाहजहाँ 'शाद' साहब जिनकी किताब 'हम' की बात आज हम करेंगे। 14 अगस्त 1961 को शाहजहाँ शाद साहब सूबा-ए-उत्तर प्रदेश में मर्दुम-खेज जिला गाज़ीपुर के महेंद्र गाँव में पैदा हुए ,इल्मो- अदब के शहर आज़मगढ़ में पल-बढ़ एवम लिख कर रोजी रोटी की तलाश में सूबा-ए-गुजरात के हीरों की मंडी वाले शहर सूरत में बस गए और हीरे की तरह तराशे चमकदार शेर कहने लगे।


वो सलीके से जान लेते हैं 
हम जिन्हें अपना मान लेते हैं 

एक डाली पे फिर नहीं रहते 
जब परिंदे उड़ान लेते हैं 

लोग झूठी अना की इक चादर 
ओढ़ लेते हैं तान लेते हैं

'शाद' इन्साफ यूँ भी होता है 
बेजुबां से बयान लेते हैं 

जनाब 'अहद प्रकाश' ने इस किताब की एक भूमिका में उनके लिए लिखा है कि " किसी किसी पर ग़ज़ल मेहरबान होती है और खुदा का शुक्र है कि शाहजहाँ 'शाद' पर भी ग़ज़ल मेहरबान है। 'शाद' मोहब्बत और इंसानियत के शायर हैं। उनके शेरों में आम आदमी का दिल धड़कता है, सच्चे और मीठे शेर कहने में उनका शुमार होता है। उनके शेरों में हमारी आप बीती मिलती है।

सपनों की जागीर हमारी 
इतने भी कंगाल नहीं हम 

ये मौसम ही रोने का है 
मत समझो, खुशहाल नहीं हम 

जो भी चाहे पकडे, झूले 
उन पेड़ो की डाल नहीं हम 

'शाद' अपने बारे में कहते हैं की ' शायरी भी अजीब शै या बीमारी है। कब, कहाँ और कैसे अपनी जुल्फों का असीर बना ले कुछ कहा नहीं जा सकता। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मैं तकरीबन उम्र के 45 साल पूरे करने के बाद इस खूबसूरत बीमारी में मुब्तिला हुआ और अब तो ऐसा महसूस हो रहा है कि यह मर्ज़ आखिरी उम्र तक मेरे साथ ही रहेगा "

आप कहते हैं छोड़ दूँ पीना 
आप क्या मयकशी समझते हैं 

क्यों बुलाते हो प्यार से उनको 
वो जुबाँ दूसरी समझते हैं 

हम भटकते रहे हैं सहरा में 
'शाद' हम तिश्नगी समझते हैं 

 भले ही शाद साहब ने 45 साल की उम्र से शेर कहना शुरू किया हो लेकिन मुझे लगता है कि शायरी उनके जहन में होश सँभालते ही पनपने लग गयी होगी , अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो महज चार पांच साल के छोटे से वक़्फ़े में उनके चार शेरी मजमुए 'वो' सन 2013 में 'तुम' सन 2014 में 'हम' सन 2015 में और 'कागज़ी फूल' सन 2016 में मन्ज़रे आम पर नहीं आ पाते। चार सालों में चार मजमुए इस बात का सबूत हैं कि बरसों से रुकी हुई शायरी की नदिया एक दिन बाँध तोड़ कर जबरदस्त रफ़्तार से बह निकली। हाल ही में गुजरात सरकार द्वारा उनके शेरी मजमुए 'तुम' को सन 2014 के गुजरात साहित्य अकादमी के प्रथम पुरूस्कार के लिए चुना गया है ये सम्मान उन्हें अगले हफ्ते याने 22 अगस्त को अहमदाबाद में प्रदान किया जायेगा।

तेरे निज़ाम को जब चाहेगा बदल देगा 
मियां ये वक्त है , बिगड़ा तो फिर कुचल देगा 

जहाँ भी जाओ मोहब्बत के बीज बो देना 
कहीं तो पेड़ उगेगा कहीं तो फल देगा 

कभी न कहना 'शाद' उससे राज की बातें 
यहाँ सुनेगा वहां जा के वो उगल देगा

'शाद' साहब की फितरत में ही शेर कहना है उनकी कहने की रफ़्तार हैरत में डाल देती है वो इंटरनेट फेसबुक व्हाट्सअप और ट्वीटर पर नियमित रूप से अपने नए नए मयारी शेर पोस्ट करते रहते हैं इसका नतीजा ये है कि अदब की दुनिया में उनका नाम बहुत इज़्ज़त से लिया जाता है । ज़िन्दगी का शायद ही कोई पहलू हो जिसपर 'शाद' साहब ने शेर न कहा हो।

इतनी कुर्बत हो इस मोहब्बत में 
तुम जुबाँ दो मगर निभाएं हम 

इतना रिश्ता रहे बिछड़ के भी 
तुम पुकारो तो लौट आएं हम 

वक्त आएगा 'शाद' वो कब तक 
बेसबब तुम को याद आये हम

'हम' को 'शेरी' अकादमी, भोपाल ने प्रकाशित किया है। आप इस किताब की प्राप्ति के लिए शेरी अकादमी को उनके पते '४-आम वाली मस्जिद रोड , जहांगीर बाद , भोपाल -462008 पर लिखें या 9425377323 पर संपर्क करें। इस किताब के लिए आप शाद साहब को उनके मोबाइल न 9879506884 पर बधाई दें और किताब प्राप्ति का रास्ता पूछें। हमेशा की तरह अगली किताब की तलाश में निकलने से पहले उनकी एक ग़ज़ल के चंद शेर पढ़वा कर आपसे विदा लेता हूँ :

मेरी खुशियों की एक चाबी है 
जो तेरे पास कबसे गिरवी है 

फिर कभी प्यार-प्यार खेलेंगे 
आज जाने दे पेट खाली है 

तेरी चौखट पे मर गए कितने 
ऐ मोहब्बत तू कितनी भूकी है

'शाद' हासिल नहीं अगरचे कुछ 
पास रहने से बस तसल्ली है

6 comments:

  1. आपके जन्म दिन की आपको हार्दिक शुभकामनाएं और एक और बेहतरीन किताब और बेहतरीन शायर से परिचय कराने के लिए आपका धन्यवाद

    आ गयी फिर ख़ुशी मिरे दिल में
    ये मेरी शायरी की सौतन है

    शायरों की किस्मत बिना दर्द के कहा कुछ लिख पाते है; सब दर्द अपनी कलम से निकाल देते है

    थोड़ी सस्ती है थोड़ी महंगी है
    ज़िन्दगी भी तो खीर टेढ़ी है

    ये तो हम सबकी की जिन्दगी से जुड़ा शेर है;

    एक जुगनू बता गया मुझको
    तीरगी उससे खौफ खाती है

    क्या बात है; ये शेर उन लोगो के लिए जो अकेले अपने दम पे कुछ कर गुजरने का माद्दा रखते है


    तुझसे बिछुड़ा तो हो गया शायर
    तुझसे बेहतर तेरी जुदाई है

    जुदाई तो सिर्फ कहने के लिए है; यादे कहा भूलती है

    तेरे निज़ाम को जब चाहेगा बदल देगा
    मियां ये वक्त है , बिगड़ा तो फिर कुचल देगा

    सच्चाई है ये; कितने खूबसूरत हर्फ़ है ये

    एक बढ़ कर एक शेर है; अब इनको खोजा जायेगा ताकि ये भी मेरे किताब घर का हिस्सा बन सके


    शुक्रिया एक बार फिर से आपका इस बेहतरीन शायर से तआरुफ़ कराने के लिए

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छा आलेख
    हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  3. शाद साहब के लाजवाब शेरों के गुलदस्ते से फूल ले के आए हैं आप ... सदाभार ग़ज़लें और लाजवाब आपका अन्दाज़ और वो भी आपके जनन दिन पर ... ये तोहफ़ा तो आपने दे दिया आज

    ReplyDelete
  4. जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

    बेहतरीन प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  5. Received on Mail:-

    सबसे पहले आप दोनों को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
    हमेशा की तरह आपके जुनूने शौक़ ने सीधे सादे लहजे में सच्ची बात ख़ूबसूरती से कहने वाले शायर का इंतिख़ाब किया है और उसी भाषा में सुंदरता से उनका परिचय भी कराया है. शेर का चुनाव भी खूब है. आपको और शाद साहिब को दिली मुबारकबाद!
    ख़ुदा आपको और आपके जज़्बा ए शौक़ को सलामत रखे!

    Alam Khursheed

    ReplyDelete
  6. सुन्दर शेर. जन्मदिन की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे