Monday, August 20, 2012

आंखें करती हैं बातें



मैं राजी तू राज़ी है
पर ग़ुस्‍से में क़ाज़ी है

आंखें करती हैं बातें
मुंह करता लफ्फाजी है

जीतो हारो फर्क नहीं
ये तो दिल की बाज़ी है

तुम बिन मेरे इस दिल को
दुनिया से नाराजी है

कड़वा मीठा हम सब का
अपना अपना माजी है

सब में रब दिखता जिसको
वो ही सच्चा हाजी है

दर्द अभी कम है ‘नीरज’
चोट अभी कुछ ताज़ी है


( ये ग़ज़ल गुरु देव पंकज सुबीर जी का मिडास टच लिए हुए है )

38 comments:

  1. अखियन में
    फागुन लहराया!
    शरमाई
    फूलो में पंखुरियाँ
    अलसाई
    रतनारी आँखरियाँ!
    अधरों पर
    अनव्याहा छंद मुखर आया
    चहक रही
    तितली सी चितवन,
    ठुमकी पायल
    खनके कंगन!
    भूला-सा एक नाम
    सुधियों में आया!
    अखियन में फागुन लहराया!
    RECENT POST ...: जिला अनुपपुर अपना,,,

    ReplyDelete
  2. ये प्रोफेशनल लेखन है प्रभु...स्वान्तः सुखी नहीं...उम्दा ग़ज़ल...चुनिन्दा शेर...

    सब में रब दिखता जिसको
    वो ही सच्चा हाजी है

    ReplyDelete
  3. उसको हो इनकार भले ही
    अपनी तो हांजी हांजी है
    :-)

    सच्ची मिडास टच है.....दमकती हुई गज़ल...

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  4. आंखें करती हैं बातें
    मुंह करता लफ्फाजी है
    ..यह शेर अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  5. अहा, प्रभावी..सुन्दर..

    ReplyDelete
  6. बहुत प्रभावशाली ग़ज़ल

    ReplyDelete
  7. सब में रब दिखता जिसको
    वो ही सच्चा हाजी है---बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  8. Bahut sundar! Kuchh choten hamesha taazee rahtee hain shayad....

    ReplyDelete
  9. जीतो हारो फर्क नहीं
    ये तो दिल की बाज़ी है

    बहुत सुंदर गज़ल....

    ReplyDelete
  10. ईद के मौके पर ग़ज़ल ईदी का काम कर गयी.... सलाम नीरज भाई. ईद की मुबारकबाद!

    ReplyDelete
  11. Aapki gazelen ab dil lootne lagi hein, qatl to bahut pahle se karti rahi hein.

    ReplyDelete
  12. दर्द अभी कम है ‘नीरज’
    चोट अभी कुछ ताज़ी है

    कुछ जख्म जिदगी भर इंसान को परेशान करते रहते हैं.

    ReplyDelete
  13. आपकी ग़ज़लों की खुशबू,
    आज भी कितनी ताज़ी है.
    /
    छोटी बहर में इतनी खूबसूरत गज़ल आप ही कह सकते हैं!!!

    ReplyDelete
  14. सब में रब दिखता जिसको
    वो ही सच्चा हाजी है,छोटी बहर की इस गजल में बहुत सुन्दर व्यंजना और रूपक का निर्वाह हुआ है . .कृपया यहाँ भी पधारें -
    ram ram bhai
    सोमवार, 20 अगस्त 2012
    सर्दी -जुकाम ,फ्ल्यू से बचाव के लिए भी काइरोप्रेक्टिक

    ReplyDelete
  15. आंखें करती हैं बातें
    मुंह करता लफ्फाजी है
    इतनी छोटी बहर में इतनी बड़ी बात...नीरज जी बहुत बड़ा फ़न है ये...बधाई

    कड़वा मीठा हम सब का
    अपना अपना माजी है...
    ये शेर तो दिल को छू गया...वाह

    ReplyDelete
  16. GAAGAR MEIN SAAGAR BHAR DIYA HAI
    AAPNE . MUBAARAQ .

    ReplyDelete
  17. कड़वा मीठा हम सब का
    अपना अपना माजी है


    बहुत खूब कहन......
    हर शेर शानदार है....

    ReplyDelete
  18. सबमे रब दिखता जिसको वो ही सच्चा हाजी है !
    बेहतरीन !

    ReplyDelete
  19. दर्द अभी कम है ‘नीरज’
    चोट अभी कुछ ताज़ी है


    वाह! सुन्दर ग़ज़ल.
    आपको और गुरुदेव पंकज सुबीर का धन्यवाद् इस ग़ज़ल के लिए.

    ReplyDelete
  20. .


    छोटी बह्र में कही गई आपकी यह ग़ज़ल दिल ले गई …
    सब में रब दिखता जिसको
    वो ही सच्चा हाजी है

    बहुत सच कहा नीरज भाईजी आपने …
    पूरी ग़ज़ल बहुत ख़ूब कही है

    बहुत बहुत शुभकामनाएं …

    ReplyDelete
  21. कड़वा मीठा हम सब का
    अपना अपना माजी है

    वाह ... छोटी बहर में आपका कमाल देख रहा हूं ... हर शेर दिल में उतर जाता है नीरज जी ... बधाई ...

    ReplyDelete

  22. सब में रब दिखता जिसको
    वो ही सच्चा हाजी है

    दर्द अभी कम है ‘नीरज’
    चोट अभी कुछ ताज़ी है
    bahut hi khoobsurat gazal

    ReplyDelete
  23. जीतो हारो फर्क नहीं
    ये तो दिल की बाज़ी है
    वाह ... बेहतरीन ... उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति

    ReplyDelete
  24. kya baat hai halki phulki mazedar ghazal

    ReplyDelete
  25. सब में रब दिखता जिसको
    वो ही सच्चा हाजी है

    दर्द अभी कम है ‘नीरज’
    चोट अभी कुछ ताज़ी है


    बहुत सुन्दर ग़ज़ल है सर :-)

    ReplyDelete
  26. खूब गजल कही है
    नीरज जी .....
    दर्द अभी कम है ‘नीरज’
    चोट अभी कुछ ताज़ी है
    ........सच है ..
    तुम बिन मेरे इस दिल को
    दुनिया से नाराजी है....दोनों
    बहुत ही लाजवाब शेर

    ReplyDelete
  27. लाजवाब....

    कुँवर जी,

    ReplyDelete
  28. जीतो हारो फर्क नहीं
    ये तो दिल की बाज़ी है

    बहुत सुंदर...सभी शेर खूबसूरत !!

    ReplyDelete
  29. बढिया है बहुत ये गज़ल
    और फिर ताज़ी ताज़ी है ।

    ReplyDelete
  30. बहुत खूब, उम्दा ग़ज़ल

    ReplyDelete
  31. नीरज साहब,
    वाह वाह...इस सादगी का जवाब नहीं. बहुत ही खूबसूरत ग़ज़ल कही है...तबीयत खुश हो गयी...अच्छे अशआर....

    "जीतो हारो फर्क नहीं
    ये तो दिल की बाज़ी है"
    क्या कहने...

    कड़वा मीठा हम सब का
    अपना अपना माजी है
    वाह वाह...

    दिली मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएं.

    सादर,
    सतीश शुक्ला 'रक़ीब'
    जुहू , मुंबई - 49.

    ReplyDelete
  32. अरे सर आपने तो बस बोलती बंद कर दी क्या खूब लिखा है मज़ा आ गया पढ़ कर | सच बताऊँ तो कम ही मिलती है ऐसी रचना इन ब्लॉगस की बरसातों में |

    ReplyDelete
  33. Msg received on mail:-

    Chhoti behr men achhi ghazal bhai!
    ye do ashaar bahot achhe lage :-
    आंखें करती हैं बातें
    मुंह करता लफ्फाजी है
    जीतो हारो फर्क नहीं
    ये तो दिल की बाज़ी है
    Bahut Khoob!

    ReplyDelete
  34. क्या समझें गज़ल, हमारा
    मनवा एक दम पाजी है।

    ReplyDelete
  35. alprazolam buy can you buy alprazolam over the counter - alprazolam 0.5mg purepac

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे