Monday, May 28, 2012

गुलमुहर के पेड़ नीचे

देश में गर्मी अपने पूरे रंग में है लेकिन यहाँ खोपोली में बादलों ने हलके से आहट देनी शुरू कर दी है. गर्मियों का अपना आनंद होता है इसी विषय पर पंकज जी के ब्लॉग पर पिछले साल एक तरही मुशायरा हुआ जिसमें दिया गया मिसरा " और सन्नाटे में डूबी गर्मियों की वो दुपहरी" पर पेश की गयी खाकसार की ग़ज़ल अब मेरे ब्लॉग पर पढ़िए और गर्मियों को दुआएं दीजिये.



आम, लीची सी रसीली, गर्मियों की वो दुपहरी
और शहतूतों से मीठी, गर्मियों की वो दुपहरी

फालसे, आलू बुखारों की तरह खट्टी-ओ-मीठी
यार की बातों सी प्यारी, गर्मियों की वो दुपहरी

थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी

भूलना मुमकिन नहीं है, गुलमुहर के पेड़ नीचे
साथ हमने जो गुजारी, गर्मियों की वो दुपहरी

कूकती कोयल के स्वर से गूँजती अमराइयों में
प्यार के थे गीत गाती, गर्मियों की वो दुपहरी

बिन तेरे उफ़! किस कदर थी जानलेवा यार लम्बी
और सन्नाटे में डूबी, गर्मियों की वो दुपहरी

सर्दियों में भी पसीना याद कर आता है 'नीरज'
तन जलाती चिलचिलाती, गर्मियों की वो दुपहरी

41 comments:

  1. थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी

    bahut badhiya ghazal,,khas taur par ye sher!!

    ReplyDelete
  2. थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी

    ये पंक्तियां मन को छूती हुई जैसे कोई तपती दुपहरी में ठंडी हवा का झौंका ... उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति के लिए आभार ।

    ReplyDelete
  3. थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी


    bahut khoob sir
    maja aa gaya
    thanks
    http://drivingwithpen.blogspot.in/

    ReplyDelete
  4. उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति

    ReplyDelete
  5. गर्मी की सड़ी दोपहरी पर लिखी उत्कृष्ट रचना....
    :-)

    भूलना मुमकिन नहीं है, गुलमोहर के पेड़ नीचे
    साथ हमने जो गुजारी, गर्मियों की वो दुपहरी

    बहुत सुंदर......................

    अनु

    ReplyDelete
  6. थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी

    सुंदर प्रस्तुति,,,,,

    RECENT POST ,,,,, काव्यान्जलि ,,,,, ऐ हवा महक ले आ,,,,,

    ReplyDelete
  7. थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी ..

    वाह नीरज जी .. इस लाजवाब गज़ल का आनंद बार बार पढ़ने के बाद और भी बढ़ता जाता है ... ये शेर तो बहुत ही खास ... दिल में सीधे उतर जाता है ..

    ReplyDelete
  8. वाह वाह शानदार गज़ल हर शेर खूबसूरत

    ReplyDelete
  9. जाने कहाँ गए वो दिन....शानदार गज़ल.

    ReplyDelete
  10. पिछले साल भी पढ़ी थी, इस बार पढ़कर थोड़ा और सुकूँ मिला..

    ReplyDelete
  11. KAVITA KEE SUNDARTAA USKAA CHITRAMAYEE HONA HAI . HAR SHER MEIN
    SAJEEV CHITRAN HAI . SEEDHE - SAADE
    SHABDON MEIN RACHEE - BASEE GAZAL
    KE LIYE AAPKO BADHAAEE .

    ReplyDelete
  12. बहुत बढ़िया सर!

    सादर

    ReplyDelete
  13. गर्मियों की धूप में आपके जैसी मुस्‍कराती, गुनगुनाती, खिलखिलाती ये ग़ज़ल एयर कंडीशनर का अहसासस दे रही है।

    ReplyDelete
  14. बिन तेरे उफ़! किस कदर थी जानलेवा यार लम्बी
    और सन्नाटे में डूबी, गर्मियों की वो दुपहरी

    गर्मी में रोमांस पर यादों की ठिठुरती सुन्दर रचना
    भाई वाह

    ReplyDelete
  15. बहुत सुंदर बिम्ब प्रयोग और सुंदर भाव से भरी ....गर्मियों की वो दुपहरी ....

    ReplyDelete
  16. Comment received on mail:-

    Neeraj ji
    Namaskar
    Garmio ki dopahar ke sari khusbuye samte apki gajal mili aachi lagi...purani dopahrio ki yaad aa gyi.
    Neeraj ji apne blog par hum hindi main kis tarha likh sakte hai.kya aap btayenge plz .mujhe jyada knowedge nahi ha blogging ki.
    Regards
    Parul singh

    ReplyDelete
  17. बहुत प्यारी लगी हर पंक्तिय... ऊपर में गर्मी का लुत्फ़ और नीचे के दो उफ़ गर्मी... उम्दा रचना

    ReplyDelete
  18. बहुत सुन्दर और सार्थक प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  19. Comment received on mail:-

    neeraj ji
    namasey,
    gud poem to welcome this summer,
    congrats,
    -om sapra, delhi-9

    ReplyDelete
  20. Aapko padhna ek alaghee anubhav hota hai!

    ReplyDelete
  21. पंक्तियां मन को छूती हुई ... उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति आभार ।

    ReplyDelete
  22. बहुत बढ़िया.

    भूलना मुमकिन नहीं है, गुलमुहर के पेड़ नीचे
    साथ हमने जो गुजारी, गर्मियों की वो दुपहरी

    कूकती कोयल के स्वर से गूँजती अमराइयों में
    प्यार के थे गीत गाती, गर्मियों की वो दुपहरी

    खोपोली इतना अच्छा लग रहा है अभी, इसलिए खोपोली यात्रा की तैयारी शुरू:-)

    ReplyDelete
  23. कल 31/05/2012 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  24. नमस्कार नीरज जी,
    यादों का एक झोंका अपने साथ बहा कर उन बीती सुनहरी गर्मियों की दुपहरी की तरफ खींच के ले जा रहा है.
    "फालसे, आलू बुखारों की तरह खट्टी......." वाह
    "थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ........", बहुत खूबसूरत बिम्ब बाँधा है.
    "कूकती कोयल के स्वर से गूँजती अमराइयों में......", लाजवाब

    पिछली तरही के इस खूबसूरत दस्तावेज़ ने आज फिर से कमाल कर दिया.

    ReplyDelete
  25. थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी... वाह!

    आदरणीय नीरज सर पूरी गजल बहुत खुबसूरत है....
    सादर बधाई स्वीकारें.

    ReplyDelete
  26. "बिन तेरे उफ़! किस कदर थी जानलेवा यार लम्बी
    और सन्नाटे में डूबी, गर्मियों की वो दुपहरी

    सर्दियों में भी पसीना याद कर आता है 'नीरज'
    तन जलाती चिलचिलाती, गर्मियों की वो दुपहरी"....

    याद आता हैं वो बचपन सुहाना ..!
    वो आमो की अमराई वो गुलमोहर का जमाना ...!
    क्या बात हैं ?आपकी कविता में वो गर्मी की झुलसान कम हवा का झौका ज्यादा हैं नीरज साहेब !

    ReplyDelete
  27. थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी

    ठंढा ठंढा कूल कूल सा एहसास...
    वर्ना गर्मी और गजलः(

    ReplyDelete
  28. बहुत ही सुन्दर और बेहतरीन रचना...

    ReplyDelete
  29. बहुत खूबसूरत, गर्मियों को तरो-ताज़ा बनाती रचना ! Thanks for sharing !!!
    तरबूज़ और खरबूजे की यारी,
    उनकी ऊँटों की सवारी..!
    पेड पे चढ़, दादी से छुपकर..
    कच्ची अमियों की वो चोरी,
    भूल नहीं सकता कभी दिल.....
    गर्मियों की वो दुपहरी..... :))

    ReplyDelete
  30. "थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी"

    बहुत खूब लिखा है सर..
    आभार!!

    ReplyDelete
  31. वाह बेहद खुबसूरत।

    ReplyDelete
  32. वैसे तो हर पन्क्ति उत्कृ्ष्ठ है ...फिर भी
    "थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी"
    खास तौर पर मन को छू जाने वाली है
    दिलकश प्रस्तुति सर

    ReplyDelete
  33. थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी
    बहुत अच्छी गज़ल है। लेकिन ये शेर तो कमाल का है।हर शेर इतने खूबसूरत तरीके से बुना है कि दिल वाह वाह कर उठता है। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  34. थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी

    वास्तव में पूरी ग़ज़ल की जान है यह शेर ...बहुत सुन्दर नीरज जी ..
    बहुत ही सुन्दर अहसासों से सराबोर रचना ...बधाई !!!

    ReplyDelete
  35. abhi aap ki company ke bagal goojar raha achha lagata ye sochakar ke jiska mai blog padhata hoon wo yahi kaam karate hai

    ReplyDelete
  36. आपकी गज़ल ने खोले खुशबुओं के वो पिटारे
    हो गई मन मोहनी सी गर्मियों की ये दुपहरी ।

    ReplyDelete
  37. थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी


    आपकी गजले पता नहीं कहाँ कहाँ ले जाती है .. बड़ा अरमान रहेंगा मैं आपकी तरह नहीं लिख सकता ..

    ReplyDelete
  38. Msg received on mail:--

    आदरणीय नीरज जी,

    बहुत ही खूबसूरत ग़ज़ल कही है वाह...वाह..
    "थे पिता बरगद सरीखे और शीतल सी हवा माँ
    तो लगा करती थी ठंडी, गर्मियों की वो दुपहरी"
    जवाब नहीं.....वाह वाह
    "भूलना मुमकिन नहीं है, गुलमुहर के पेड़ नीचे
    साथ हमने जो गुजारी, गर्मियों की वो दुपहरी"
    क्या कहने...

    खूबसूरत अशआर पढ़वाने के लिए आपका सादर आभार.

    दिली मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएं.

    सादर,
    सतीश शुक्ला 'रक़ीब'
    जुहू, मुंबई-49.

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे