Monday, January 30, 2012

त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ

अपनी इक पुरानी ग़ज़ल को झाड़-पौंछ कर फिर से प्रस्तुत कर रहा हूँ , उम्मीद है पसंद आएगी

खौफ का खंजर जिगर में जैसे हो उतरा हुआ
आज कल इंसान है कुछ इस तरह सहमा हुआ

चाहते हैं आप खुश रहना अगर, तो लीजिये,
हाथ में वो काम जो मुद्दत से है छूटा हुआ

पाप क्या औ' पुण्य क्या है वो न समझेगा कभी
जिसका दिल दो वक़्त की रोटी में हो अटका हुआ

फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,
क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा हुआ

झूठ सीना तानकर चलता हुआ मिलता है अब,
सच तो बेचारा है दुबका, कांपता डरता हुआ

अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ

वो हमारे हो गए 'नीरज' ये क्या कम बात है
खुद ग़रज़ दुनिया में वरना कौन कब किसका हुआ

80 comments:

  1. अगर यह ग़ज़ल पुरानी है, तो यही कहूंगी कि ओल्ड इज गोल्ड :) हरएक शेर तो अच्छा है ही, अच्छे संदेश भी देता है। शुक्रिया हमसे बांटने का।

    ReplyDelete
  2. अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ
    बहुत उम्‍दा बात को एक मुकम्‍मल शे'र के माध्‍यम से कह दिया है । रंग-ए-नीरज से भरा पूरा शे'र ।

    ReplyDelete
  3. हर शेर दाद के काबिल्……………पूरी गज़ल दिल मे उतरती चली गयी……………शानदार्।

    ReplyDelete
  4. आ. नीरज जी,

    आपकी अन्य दूसरी ग़ज़लों की तरह इस ग़ज़ल में भी एक बेहतर इंसानियत की ख्वाहिशें पिन्हा हैं. सचमुच आनंद आ गया....

    ReplyDelete
  5. बहुत बढ़िया सर...
    आपको कविता कोष में भी पढ़ती हूँ.
    सादर.

    ReplyDelete
  6. झूठ सीना तानकर चलता हुआ मिलता है अब,
    सच तो बेचारा है दुबका, कांपता डरता हुआ !

    हर दिल की बात है यह... बहुत अच्छी ग़ज़ल नीरज जी .. ! बहुत बधाई !

    अर्श्

    ReplyDelete
  7. सभी शेर बहुत अच्छे है ...खूबसूरत गज़ल.

    ReplyDelete
  8. चाहते हैं आप खुश रहना अगर, तो लीजिये,
    हाथ में वो काम जो मुद्दत से है छूटा हुआ

    वाह ...बहुत खूब कहा है आपने इन पंक्तियों में ..

    ReplyDelete
  9. सार्थक सन्देश देते शे'र ...
    बधाई स्वीकारें !नीरज जी |

    ReplyDelete
  10. फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,
    क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा हुआ

    झूठ सीना तानकर चलता हुआ मिलता है अब,
    सच तो बेचारा है दुबका, कांपता डरता हुआ

    खूबसूरत गज़ल ... सच्चाई को कहता हुआ हर शेर .

    ReplyDelete
  11. आप की ग़ज़लों में हमेशा जिंदगी की सच्चाई झलकती है .
    बेहतरीन ग़ज़ल .

    ReplyDelete
  12. पाप क्या औ' पुण्य क्या है वो न समझेगा कभी
    जिसका दिल दो वक़्त की रोटी में हो अटका हुआ... रोटी ही फिर पाप और पुण्य बनकर रह जाता है . सोच की हदों से उभरी पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  13. आपने तो जीने का यह सूत्र दे दिया -

    अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ


    बस, अपने को मोगरा मानने लगें हम!

    ReplyDelete
  14. ओल्ड इज गोल्ड ||
    बधाई ||

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दर सार्थक रचना। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर सार्थक रचना। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  17. नमस्कार नीरज जी,
    बहुत खूबसूरत ग़ज़ल कही है.
    मतला लाजवाब कर दे रहा है.
    "खौफ का खंजर जिगर में जैसे हो उतरा हुआ
    आज कल इंसान है कुछ इस तरह सहमा हुआ"

    "पाप क्या औ' पुण्य क्या है वो न समझेगा कभी....................", वाह वा
    "फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,..................", अद्भुत
    "अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये......................", बहुत खूब कहा है.
    ".........खुद ग़रज़ दुनिया में वरना कौन कब किसका हुआ" वाह वा

    बेहद खूबसूरत ग़ज़ल के लिए बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  18. चाहते हैं आप खुश रहना अगर, तो लीजिये,
    हाथ में वो काम जो मुद्दत से है छूटा हुआ
    बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  19. फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,
    क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा हुआ
    वाह!!!

    ReplyDelete
  20. हम तो रूह तक मुअत्तर हो गए इस मोगरे की खुशबू में!!

    ReplyDelete
  21. LAAJAWAAB GAZAL KE LIYE AAPKO BADHAAEE AUR SHUBH KAMNA .

    ReplyDelete
  22. पाप क्या औ' पुण्य क्या है वो न समझेगा कभी
    जिसका दिल दो वक़्त की रोटी में हो अटका हुआ

    वैसे तो पूरी ग़ज़ल ही धुल कर नयी हो गयी है चमचमा रही अहि :-)

    पर इस शेर के लिए खास तौर से दाद कबूल करें....वाह.....वाह

    ReplyDelete
  23. अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ

    सुन्दर सीख देती हुई पंक्तियाँ ..

    ReplyDelete
  24. फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,
    क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा हुआ...

    वाह सुभान अल्ला ... क्या गज़ब का शेर है नीरज जी ... बहुत देर से इसी पे अटका हुवा हूँ ... कमाल का लिखते हैं आप ... इतने गज़ब के भाव, नयी सि सोच कहाँ से लाते हैं ... जबरदस्त ....

    ReplyDelete
  25. अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ

    आप के कलाम को पढ़कर बहुत देर ये सोचने में लग जाती है कि कौन सा शेर "न" कोट किया जाए
    बहुत ख़ूब !!
    आप की इस ग़ज़ल ने मशहूर शायर "वामिक़ जौनपुरी" मरहूम की ये नज़्म याद दिला दी ----

    "तुम ने सूखे हुए बेले भी कभी सूंघे हैं
    उन को मसला न करो
    कितनी आज़ुरदा मगर भीनी महक देते हैं
    उन को फेंका न करो
    ग़म से कुम्हलाए हुए चेहरों को समझा भी करो
    सिर्फ़ देखा न करो
    दिल में रिस्ते हुए ज़ख़्मों का मदावा भी करो
    सिर्फ़ छेड़ा न करो
    तुम ने सूखे हुए बेले भी कभी सूंघे हैं "

    ReplyDelete
  26. बहुत सुन्दर और सार्थक गजल..बहुत खूब कहा........अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ

    ReplyDelete
  27. अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ

    wah behhad umda sher..

    ReplyDelete
  28. फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,
    क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा हुआ




    वाह गज़ब ......बहुत खूब ...हर शे की किम्मत पता चल गई ...

    ReplyDelete
  29. खूब झाड पोछ कर बढिया गज़ल संवार दी नीरज भाई ।

    ReplyDelete
  30. काश, यह खुशबू कभी न जाये..

    ReplyDelete
  31. पाप क्या औ' पुण्य क्या है वो न समझेगा कभी
    जिसका दिल दो वक़्त की रोटी में हो अटका हुआ

    अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ

    बेहतरीन गज़ल ....

    ReplyDelete
  32. अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ
    बेहद खूबसूरत. हर पंक्ति अपनी खुशबू, मन पर छोड़ जाती है.

    ReplyDelete
  33. अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ

    अद्भुत अभिव्यक्ति...सभी शेर बहुत अच्छे लगे|

    ReplyDelete
  34. अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ
    सच दुबक कर चलता है , झूठ है अकड़ा हुआ फिर भी नज़्म की सकारात्मकता प्रभावित करती है !

    ReplyDelete
  35. कल 01/02/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्‍वागत है, कैसे कह दूं उसी शख्‍़स से नफ़रत है मुझे !

    ReplyDelete
  36. PHOOL KI KHUSHBOO HI TYA KARTI HAI USKI KEEMTE
    KYA KABHI TUMNE SUNA KHAR KA SAUDA HUA
    Bahut hi sundar gazal, Ek sarthak,sachhaie ko batati gazal
    BADHAIE

    ReplyDelete
  37. फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,
    क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा हुआ...laajawaab kar diya:))

    ReplyDelete
  38. बेहद ख़ूबसूरत मतला . “ ख़ौफ़ का ख़ंजर " में बहुत सुन्दर अनुप्रास भी है.

    अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ

    यह तो बदहाली के लिये दवा जैसा है । वाह वाह ! भाई जान.


    वो हमारे हो गए 'नीरज' ये क्या कम बात है
    खुद ग़रज़ दुनिया में वरना कौन कब किसका हुआ

    बेहद ख़ूबसूरत ग़ज़ल ! ये दो शे’र बहुत बहुत ख़ूब.

    ReplyDelete
  39. इतने परिपक्‍व शेर, और कभी कहे थे। माशाअल्‍लाह। बहुत खूबसूरत ग़ज़ल।

    ReplyDelete
  40. आपकी उत्साहवर्धक टिप्पणी के लिए बहुत अभूत शुक्रिया!
    बहुत सुन्दर एवं शानदार ग़ज़ल लिखा है आपने! सच्चाई को आपने बहुत सुन्दरता से हर एक शेर द्वारा प्रस्तुत किया है !

    ReplyDelete
  41. बेहतरीन गजल!


    सादर

    ReplyDelete
  42. झूठ सीना तानकर चलता हुआ मिलता है अब,
    सच तो बेचारा है दुबका, कांपता डरता हुआ
    गहन विचारों का सम्मिलन,ह्रदय स्पर्शी रचना।

    ReplyDelete
  43. चाहते हैं आप खुश रहना अगर, तो लीजिये,
    हाथ में वो काम जो मुद्दत से है छूटा हुआ
    बस आजकल कमेन्ट देने का काम ही छूटा हुया है आपकी सलाह पर आ गये।
    ये शेर---
    फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,
    क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा हुआ। आप समझ लीजिये कि मै खडी हो कर तालियाँ बजा रही हूँ। हर एक शेर दाद के काबिल है। बधाई।

    ReplyDelete
  44. झूठ सीना तानकर चलता हुआ मिलता है अब,
    सच तो बेचारा है दुबका, कांपता डरता हुआ


    अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ


    वो हमारे हो गए 'नीरज' ये क्या कम बात है
    खुद ग़रज़ दुनिया में वरना कौन कब किसका हुआ


    मैंने तो पहली बार ही पढ़ी है....
    क्यूँ कि ब्लॉग जगत में काफी देर से आना हुआ है.....!!
    मेरी खुशनसीबी कि इतनी बेहतरीन गज़ल से वाकया हुआ मेरा....शुक्रिया...!!

    ReplyDelete
  45. बहुत खूबसूरत, बधाई.

    ReplyDelete
  46. अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ

    वाह आदरणीय नीरज सर...
    बहुत खुबसूरत ग़ज़ल...
    सादर बधाई...

    ReplyDelete
  47. ek ek sher kayaamat hai sir.. lajawaab.. :)


    kabhi waqt mile to mere blog par bhi aaiyega.. ummeed karta hun niraash nahi karunga..

    http://palchhin-aditya.blogspot.in

    ReplyDelete
  48. पाप क्या औ' पुण्य क्या है वो न समझेगा कभी
    जिसका दिल दो वक़्त की रोटी में हो अटका हुआ

    हर शेर बेमिसाल... शानदार... जानदार...आभार...

    ReplyDelete
  49. वो हमारे हो गए 'नीरज' ये क्या कम बात है
    खुद ग़रज़ दुनिया में वरना कौन कब किसका हुआ.

    वाह,बहुत सच्ची और अच्छी बात कही है आपने इस शेर में.
    ग़ज़ल बहुत बढ़िया है.

    ReplyDelete
  50. बेजोड़ भावाभियक्ति....

    ReplyDelete
  51. क्या आपकी उत्कृष्ट-प्रस्तुति

    शुक्रवारीय चर्चामंच

    की कुंडली में लिपटी पड़ी है ??

    charchamanch.blogspot.com

    ReplyDelete
  52. फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,
    क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा हुआ
    behad sundar sher hai ...dil khush hua padh kar ...

    ReplyDelete
  53. अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ
    wah bahut khoob..bahut sundar

    ReplyDelete
  54. har sher bahut kamaal. bahut prerak ye sher...
    अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ
    daad sweekaaren.

    ReplyDelete
  55. You are SUPERB Neeraj uncle...

    अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ...
    -- www.ngoswami.blogspot.com

    Loved it...

    Sorry, but without your permission I have added this line to my gtalk status message(ofcourse with link to your blog). Hope I am not violating the copyright.. :-)

    ReplyDelete
  56. लाजवाब रचना....
    सराहनीय.....
    कृपया इसे भी पढ़े
    नेता,कुत्ता और वेश्या

    ReplyDelete
  57. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति आज charchamanch.blogspot.com par है |

    ReplyDelete
  58. पुरानी है तो क्या हुआ भाव तो ताजे है,..
    बहुत सुंदर गजल लाजबाब प्रस्तुती .

    MY NEW POST ...40,वीं वैवाहिक वर्षगाँठ-पर...

    ReplyDelete
  59. खूबसूरत गज़ल..

    ReplyDelete
  60. @चाहते हैं आप खुश रहना अगर, तो लीजिये,
    हाथ में वो काम जो मुद्दत से है छूटा हुआ
    सुन्दर रचना, उपयोगी सलाह!

    ReplyDelete
  61. बहुत बेहतरीन...आनन्द आ गया!!

    ReplyDelete
  62. पाप क्या औ' पुण्य क्या है वो न समझेगा कभी
    जिसका दिल दो वक़्त की रोटी में हो अटका हुआ

    फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,
    क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा हुआ

    झूठ सीना तानकर चलता हुआ मिलता है अब,
    सच तो बेचारा है दुबका, कांपता डरता हुआ

    नीरज जी, बस लूट ही लिया, वाह !!!!!!

    ReplyDelete
  63. फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,
    क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा हुआ

    झूठ सीना तानकर चलता हुआ मिलता है अब,
    सच तो बेचारा है दुबका, कांपता डरता हुआ

    bahut hi sundar chiran badhai ke sath amantran bhi Neraj ji.

    ReplyDelete
  64. comment received on mail:-


    आदरणीय नीरज जी,

    बहुत खूब... क्या कहने..निहायत खूबसूरत ग़ज़ल
    और इस शे'र का तो जवाब नहीं

    "अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ"

    दिली मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएं.

    सादर,

    सतीश शुक्ला 'रक़ीब'

    ReplyDelete
  65. Msg received on e-mail:-

    Neeraj Uncle sadar namaste..

    Shayari meree tumhare jikra se,
    Mogare ki sabj dali ho gayee
    Aapake Is sher aur blog header ko punah aapane bahut behtar dhang se yaad dilaya usake liye shukriya. Mogare ka photo aur sher wah kya kahana. (Tyagta khushbu kahan hai mogra sukha huva)

    Apanatva ka bhav aur aatmeeyata liye sher bejod hai.
    wo hamare ho gaye neeraj ye kya kam baat hai
    is khud garaj dunia men varna kaun kab kiska huva hai.
    Jitanee taliya peeti jayen kam hain.

    Rgds
    Vishal

    ReplyDelete
  66. फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,
    क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा हुआ

    अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये
    त्यागता ख़ुशबू कहाँ है मोगरा सूखा हुआ

    खूबसूरत ग़ज़ल के खूबसूरत शेर...

    ReplyDelete
  67. Msg recd. on mail:-

    shri neeraj ji
    thanx for such gud gazal,

    thanx
    om sapra delhi-9

    ReplyDelete
  68. क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा हुआ

    कहाँ से लाते हैं ऐसे मिसरे .....?

    और .....
    अपनी बद-हाली में भी मत मुस्कुराना छोड़िये

    तो माशाल्लाह ज़िन्दगी जीना सिखला गया ....

    सभी अशआर बेहतरीन ....

    ReplyDelete
  69. हर एक शेर पर आपकी छाप लगी है... बहुत ही लाजवाब हैं सारे के सारे शेर...

    अगर आपका मेरे ब्लॉग पर आगमन होता हैं तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी की बात होगी... आभार

    ReplyDelete
  70. आप मेरे ब्लॉग पर पधारे और कमेन्ट किया; आपका अनत अनत शुक्रिया...

    और आपने मुझे follow किया इससे बढकर मेरे लिए और कोई ख़ुशी की बात हो ही नही सकती...

    एक बार फिर बहुत बहुत शुक्रिया ।

    ReplyDelete
  71. खूबसूरत ग़ज़ल. और ये शेर तो गज़ब है;

    पाप क्या औ' पुण्य क्या है वो न समझेगा कभी
    जिसका दिल दो वक़्त की रोटी में हो अटका हुआ

    ReplyDelete
  72. पुरानी चीजों में जो बात है.. बस कमाल है ।

    ReplyDelete
  73. ग़ज़ल बहुत सुदंर बन पड़ी है.

    ReplyDelete
  74. पाप क्या औ' पुण्य क्या है वो न समझेगा कभी
    जिसका दिल दो वक़्त की रोटी में हो अटका हुआ


    क्या बात है भाई सा. भूक इंसान को गद्दार बना देती है

    ReplyDelete
  75. फूल की खुशबू ही तय करती है उसकी कीमतें,
    क्या कभी तुमने सुना है, खार का सौदा


    बहुत खूब -यतार्थ से ओतप्रोत.

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे