Monday, August 29, 2011

पढ़िए तो क्या क्या लिक्खा है दरिया की पेशानी पर


आपको याद होगा पिछले महीने की पोस्ट में मैंने एक अत्यंत प्रतिभा शाली युवा शायर अखिलेश तिवारी जी का परिचय आप सब से करवाया था. उनकी ग़ज़ल को सुधि पाठकों ने बहुत पसंद भी किया था इसीलिए आज फिर एक बार आपको अखिलेश जी की एक बेहद खूबसूरत ग़ज़ल पढवाता हूँ. मुझे उम्मीद है आप इस होनहार शायर की हौंसला अफ़जाही जरूर करेंगे. उनका मोबाईल नंबर एक बार फिर नोट कर लें:- 9460434278


हँसना रोना पाना खोना मरना जीना पानी पर
पढ़िए तो क्या क्या लिक्खा है दरिया की पेशानी पर

मँहगाई है दाम मिलेंगे सोचा था हमने लेकिन
शर्मिंदा हो कर लौटे हैं ख़्वाबों की अर्ज़ानी पर
अर्ज़ानी : सस्ताई, मंदी

इस उजड़ेपन में भी कुछ तो नज्ज़ारों के लायक हैं
वर्ना जमघट क्यूँ उमड़ा रहता है इस वीरानी पर

रात जो आँखों में चमके जुगनू मैं उनका शाहिद हूँ
आप भले चर्चा करिए अब सूरज की ताबानी पर
ताबानी: गर्मी , ताकत

सुब्ह,सवेरा दफ्तर,बीवी,बच्चे,महफ़िल,नींदें,रात
यार किसी को मुश्किल भी होती है इस आसानी पर

उसकी सपनों वाली परियां मैं क्यूँ देख नहीं पाता
बच्चा हैराँ है मुझ पर मैं बच्चे की हैरानी पर

एक अछूता मंज़र मुझको छूकर गुज़रा था अब तो
पछताना है खुद में डूबे रहने की नादानी पर

हम फ़नकारों की फितरत से वाकिफ हो तुम तो 'अखिलेश'
मक्सद समझो रुक मत जाना बस लफ़्ज़ों के मानी पर


लीजिये अब देखिये अखिलेश जी को ग़ज़ल सुनाते हुए

45 comments:

  1. एक अछूता मंज़र मुझको छूकर गुज़रा था अब तो
    पछताना है खुद में डूबे रहने की नादानी पर
    बहुत उम्दा ग़ज़ल....
    बधाई अखिलेश जी ...और आभार नीरज जी ..इसे सभी तक पहुँचाने के लिए ...!!

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर रचना. एक प्रतिभावान शायर से परिचय कराने का आभार!

    ReplyDelete
  3. उसकी सपनों वाली परियां मैं क्यूँ देख नहीं पाता
    बच्चा हैराँ है मुझ पर मैं बच्चे की हैरानी पर

    एक अछूता मंज़र मुझको छूकर गुज़रा था अब तो
    पछताना है खुद में डूबे रहने की नादानी पर
    हर पंक्ति लाजवाब ... अखिलेश जी की इस रचना प्रस्‍तुति के लिये आपका आभार ।

    ReplyDelete
  4. हर एक शेर लाजवाब है..

    ReplyDelete
  5. बहुत उम्दा गज़ल पढवाई है ..आभार

    ReplyDelete
  6. उसकी सपनों वाली परियां मैं क्यूँ देख नहीं पाता
    बच्चा हैराँ है मुझ पर मैं बच्चे की हैरानी पर........................
    खो गई पढ़ते हुए

    वाह बहुत खूब ...अखिलेश जी को पढना सच में अच्छा लगा ...

    anu

    ReplyDelete
  7. हँसना रोना पाना खोना मरना जीना पानी पर
    पढ़िए तो क्या क्या लिक्खा है दरिया की पेशानी पर

    नीरज जी ,शुरुआत में ही आह:और वाह.. निकाल दी ...अखिलेश जी नें ...बधाई !

    खुश और स्वस्थ रहें !
    शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  8. सुन्दर रचना. अखिलेश जी को जाना. आभार.

    ReplyDelete
  9. बहुत-बहुत बधाई |

    सुन्दर प्रस्तुति ||

    ReplyDelete
  10. अखिलेश जी को पढना सच में अच्छा लगा .

    ReplyDelete
  11. बहुत ही उम्दा गजल है .अखिलेशजी जी से परिचय करने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  12. रात जो आँखों में चमके जुगनू मैं उनका शाहिद हूँ
    आप भले चर्चा करिए अब सूरज की ताबानी पर .

    बहुत उम्दा गज़ल ...

    ReplyDelete
  13. बेहतरीन भावाभिव्यक्ति। परिचय का आभार।

    ReplyDelete
  14. उसकी सपनों वाली परियां मैं क्यूँ देख नहीं पाता
    बच्चा हैराँ है मुझ पर मैं बच्चे की हैरानी पर

    सुभानाल्लाह.......दिल जीत लिए इस शेर ने.......वाह......वाह........कमाल

    ReplyDelete
  15. कई बार तो निशब्द कर देते हैं………हर शेर ज़िन्दगी को झकझोर जाता है…………पढवाने के लिये हार्दिक आभार्।

    ReplyDelete
  16. Comment from Gurudev PRAN SHARMA JI received from ENGLAND:-

    प्रिय नीरज जी ,
    आपके ब्लॉग पर श्री अखिलेश की ग़ज़ल पढ़ी है.
    अच्छी है . इसी ज़मीन पर कई साल पहले मेरी कही
    ग़ज़ल भी है . मेरे ग़ज़ल संग्रह ` ग़ज़ल कहता हूँ ` में
    है . पढ़िएगा . शायद पृष्ठ 41 पर है .
    शुभ कामनाओं के साथ ,
    प्राण शर्मा

    ReplyDelete
  17. शब्द विहीन करती हुई बहुत ही अच्छी गजल /सारे शेर ही लाजबाब हैं /इतने प्रतिवावान शायर की गजल पढवाने के लिए शुक्रिया आपका /बधाई आपको /




    please visit my blog.
    www.prernaargal.blogspot.com

    ReplyDelete
  18. रात जो आँखों में चमके जुगनू मैं उनका शाहिद हूँ
    आप भले चर्चा करिए अब सूरज की ताबानी पर
    बहुत अच्छा ख्याल है , मुबारक हो

    ReplyDelete
  19. बहुत अच्छी गजल...हर शेर लाजवाब है ...धन्यवाद !

    ReplyDelete
  20. Comment received on e-mail from Sh.Om Prakash Sapra Ji:-

    neeraj ji
    "dariya ki peshani pe"
    it is a very novel and unique imagination
    and also an experiment,
    congrats to u and shri akhilesh tiwari ji.- a good gazal, of course.
    regds.
    -om sapra, delhi-9
    9818180932

    ReplyDelete
  21. सुब्ह,सवेरा दफ्तर,बीवी,बच्चे,महफ़िल,नींदें,रात
    यार किसी को मुश्किल भी होती है इस आसानी पर
    इसका बहुत बड़ा अर्थ है जी...
    सुबह-सवेरा,दफ्तर,बीवी-बच्चे-महफ़िल,नींदें-रातें
    यार बड़ी मुश्किल होती है मुझको इस आसानी पर
    करोड़ो जि‍न्‍दगि‍यां यहीं खत्‍म हो जाती हैं, जन्‍म जन्‍म भर आदमी यही करता है, दुनि‍यां भर की समस्‍याएं पैदा करते हुए...उन्‍हें हल करते हुए..

    ReplyDelete
  22. अखिलेश जी की ग़ज़लों को पढना सुनना दोनों अच्छा लगा...... ऐसे नायब हीरे को सामने लेन का आपको हार्दिक शुक्रिया......!!! प्रतीक्षा है अगले अंक की.....!!
    बहुत नाज़ुक और बेशकीमती शेर लिखा है यह.....
    उसकी सपनों वाली परियां मैं क्यूँ देख नहीं पाता
    बच्चा हैराँ है मुझ पर मैं बच्चे की हैरानी पर
    वाह वाह!!!!!

    ReplyDelete
  23. एक अछूता मंज़र मुझको छूकर गुज़रा था अब तो
    पछताना है खुद में डूबे रहने की नादानी पर

    behtreen gajal , waah

    ReplyDelete
  24. अति लाजवाब रचना, परिचय के लिये आभार.

    रामराम

    ReplyDelete
  25. उसकी सपनों वाली परियां मैं क्यूँ देख नहीं पाता
    बच्चा हैराँ है मुझ पर मैं बच्चे की हैरानी पर
    कितनी मासूमियत से कहा गया बेहतरीन शेर...

    एक अछूता मंज़र मुझको छूकर गुज़रा था अब तो
    पछताना है खुद में डूबे रहने की नादानी पर

    बहुत उम्दा, अखिलेश जी के साथ साथ नीरज जी आपको भी मुबारकबाद.

    ReplyDelete
  26. लाज़वाब प्रस्तुति...परिचय करवाने के लिए आभार.

    ReplyDelete
  27. एक एक मिसरा नायाब है| ग़ज़ल पढ़ा तो पढ़ता ही चला गया| थेंक्यू सर जी अखिलेश भाई की एक और शानदार ग़ज़ल पढ़वाने के लिए|

    ReplyDelete
  28. वाह नीरज जी, अखिलेश जी की इस गज़ल के लिए शुक्रिया

    ReplyDelete
  29. Akhilesh jee se parichay karvane ke liye dhanyvaad sabhee sher ek se bad kar ek hai.


    http://www.youtube.com/watch?v=0vJD6TzsmA0&feature=related
    ise link ko suniye aur circulate karne me madad kariye .
    dhanyvaad .

    ReplyDelete
  30. Comment received on e-mail from famous shayar janab Aalam Khurshiid Saheb:

    नीरज भाई !
    अखिलेश जी की ग़ज़ल पसंद आई .
    उन्होंने सलीके से ग़ज़ल कही है. मेरी ओर से उन्हें बधाई !
    आलम खुरशीद

    ReplyDelete
  31. एक अछूता मंज़र मुझको छूकर गुज़रा था अब तो
    पछताना है खुद में डूबे रहने की नादानी पर
    वाह,बेहतरीन ग़ज़ल..,आभार ..

    ReplyDelete
  32. बहुत उम्दा गज़ल

    ReplyDelete
  33. बहुत ही बढ़िया गज़ल.. एक प्रतिभावन शायर से मिलवाने के लिए शुक्रिया !!

    मनोज

    ReplyDelete
  34. नीरज जी अखिलेश जी से परिचय करवाने का शुक्रिया ।
    रात जो आँखों में चमके जुगनू मैं उनका शाहिद हूँ
    आप भले चर्चा करिए अब सूरज की ताबानी पर

    सुब्ह,सवेरा दफ्तर,बीवी,बच्चे,महफ़िल,नींदें,रात
    यार किसी को मुश्किल भी होती है इस आसानी पर बहुत उम्दा ।

    ReplyDelete
  35. अखिलेश जी की बेहतरीन ग़ज़ल प्रस्तुत करने के लिए बहुत बहुत बधाई स्वीकार करें ।

    ReplyDelete
  36. बिल्कुल नया अंदाज नयी बानगी नये तसव्वुर और सब कुछ सामयिक..ताज़ा और ताजगी से भरपूर
    आपकी पारखी निगाह और पेशकस को सलाम


    आपके कमेन्टेटर्स को देखकर लगा कि
    काश जो आपके हैं वो मेरे भी होते। आपकी खूबसूरत दुनिया को भी सलाम

    ReplyDelete
  37. सुब्ह,सवेरा दफ्तर,बीवी,बच्चे,महफ़िल,नींदें,रात
    यार किसी को मुश्किल भी होती है इस आसानी पर

    बहुत खूबसूरत ग़ज़ल. अखिलेश जी के बारे में पहले भी पढ़वाया है आपने. वो पोस्ट भी बढ़िया और ये ग़ज़ल भी.

    ReplyDelete
  38. वाह वाह!! गज़ब...जरुर इनसे फोन पर चर्चा की जायेगी...आपका आभार.

    ReplyDelete
  39. Comment received from Sh.Prakash Singh Arsh on fb:-

    हाँ आपके ब्लोग पर मैं गया था और जनाब अखीलेश साब की शाईरी खूब पढी.. बहुत अछा लिखते हैं...

    ReplyDelete
  40. Comment received from Mr. Ankit Joshi on fb:-


    नीरज जी, आप की हर पोस्ट पढता हूँ, मगर वहां हाज़िरी दर्ज करने का समय नहीं मिल पता, केवल अच्छा लगा जैसी छोटी टिप्पणी करने से अच्छा, ख़ामोशी से पढ़ कर गुज़र जाने में समझता हूँ. ख़ुद मैंने कितने महीने से अपने ब्लॉग पे लिखने की फुर्सत नहीं निकाल पा रहा हूँ. अखिलेश जी की अभी वाली ग़ज़ल भी पढ़ चुका हूँ और पहले वाली भी पढ़ी हैं. बहुत अच्छा लिखते हैं."

    ReplyDelete
  41. अखिलेश जी की इस नायाब गज़ल को पढ़ के मज़ा आ गया ... दिल करता है ऐसे शायर का हाथ चूम लूं ... बहुत ही लाजवाब शेर हैं सभी ... आपका शुक्रिया नीरज जी इस तोहफे के लिए ...

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे