Monday, August 15, 2011

तुझ पे दिल क़ुरबान

The Tri Colour Indian Flag


आईये स्वतंत्रता दिवस पर हम सब मिल कर उस वतन को याद करें जो कभी अपना हुआ करता था और जो कभी फिर से अपना होगा. आज हम आमजन, काबुलीवाला के पठान की तरह, निर्वासितों सा जीवन जीने को मजबूर है क्यूँ के आज ये वतन हमारी अकर्मण्यता की वजह से लुटेरों, घूसखोरों, घोटाले बाजों, ढोंगीयों और संवेदन हीन लोगों के कब्ज़े में है. वक्त आ गया है के हम जागें और फिर से अपने उसी वतन को हासिल करें जिस पर हमें कभी नाज़ हुआ करता था.


ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझ पे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू, तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान

(तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आए तेरा नाम ) - २
सबसे प्यारी सुबह तेरी
सबसे रंगीं तेरी शाम
तुझ पे दिल क़ुरबान ...

(माँ का दिल बनके कभी सीने से लग जाता है तू
और कभी नन्हीं सी बेटी बन के याद आता है तू ) - २
जितना याद आता है मुझको
उतना तड़पाता है तू
तुझ पे दिल क़ुरबान ...

(छोड़ कर तेरी ज़मीं को दूर आ पहुंचे हैं हम
फिर भी है ये ही तमन्ना तेरे ज़र्रों की क़सम ) - २
हम जहाँ पैदा हुए
उस जगह पे ही निकले दम
तुझ पे दिल क़ुरबान ...

45 comments:

  1. काबुली वाले की तरह निर्वासित जिंदगी ....
    नीरज जी, जिन लोगों को आज १५ अगस्त की ठेकेदारी मिली हुई है ..... उनका बस चला तो देश का हर नागरिक एक दिन 'निर्वासित जिंदगी' ही जियेगा.....
    भावुक गीत की प्रस्तुति के लिए आभार..

    ReplyDelete
  2. सच तो यह है कि देश से लोग नहीं बनते, लोगों से देश बनता है। हम सब धीरे-धीरे अपनी पहचान खोते जा रहे हैं। लोग कौन हैं यह आत्‍मावलोकन हमें ही करना होगा।

    ReplyDelete
  3. स्वाधीनता दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं।

    ReplyDelete
  4. क्या क्या याद दिला दिया नीरज जी...
    स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  5. बहुत ख़ूबसूरत दिल को छू लेने वाली तख़लीक़ है ये जितनी बार भी सुनें आँख भर आती है
    यौम ए आज़ादी मुबारक हो

    ReplyDelete
  6. bhavbheeni prastuti.
    aaj ke din ki shubhkamnayen.

    ReplyDelete
  7. स्वतन्त्रता दिवस की शुभ कामनाएँ।

    ReplyDelete
  8. सच कहा नीरज जी.
    स्वतन्त्रता दिवस की शुभ कामनाएँ.

    ReplyDelete
  9. नायाब.

    स्वतंत्रता दिवस की घणी शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    65वें स्वतन्त्रतादिवस की हार्दिक मंगलकामनाएँ!

    ReplyDelete
  11. काश आँखें खुल सकें .
    सुन्दर भावनाएं ।
    आपको और १२० करोड़ देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें ।
    बाकि बचे १ करोड़ लोगों को तो पी एम जी ने भी बधाई नहीं दी । क्योंकि शायद ये वे लोग हैं जिनके स्विस बैंकों में खाते हैं ।
    जयहिंद ।

    ReplyDelete
  12. सुन्दर रचना, बहुत सार्थक प्रस्तुति
    , स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  13. भाई नीरज जी अद्भुत पोस्ट बधाई और शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  14. भाई नीरज जी अद्भुत पोस्ट बधाई और शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  15. "आज ये वतन हमारी अकर्मण्यता की वजह से लुटेरों, घूसखोरों, घोटाले बाजों, ढोंगीयों और संवेदन हीन लोगों के कब्ज़े में है. वक्त आ गया है के हम जागें और फिर से अपने उसी वतन को हासिल करें जिस पर हमें कभी नाज़ हुआ करता था."

    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  16. सुन्दर अभिव्यक्ति के साथ भावपूर्ण कविता लिखा है आपने! शानदार प्रस्तुती!
    आपको एवं आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    ReplyDelete
  17. यह गीत सुनते ही आँखें नम हो जाती हैं।

    ReplyDelete
  18. सच कहा आपने
    स्वतन्त्रता दिवस की शुभ कामनाएँ.
    मेरे नए पोस्ट
    http://akshay-mann-muktak.blogspot.com/

    ReplyDelete
  19. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  20. PREM DHAWAN KAA LIKHA YAH GEET
    SADAA PRERNA DETAA RAHEGA . AAP
    SABKO SWATANTARTA DIWAS KEE HARDIK
    BADHAAEE AUR SHUBH KAMNA .

    ReplyDelete
  21. ऐ मेरे प्यारे वतन....
    ऐ मेरे बिछड़े चमन...
    तुझ पे दिल क़ुरबान....

    आमीन .....

    ReplyDelete
  22. स्वतन्त्रता दिवस की शुभ कामनाएँ

    ReplyDelete
  23. स्वतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएँ तथा वीर शहीदों को सलाम!

    ReplyDelete
  24. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.....

    ReplyDelete
  25. तिरंगे से जुदा इक दिन नये कुछ रंग देखेंगे
    नहीं सोचा था हम जनतंत्र के ये ढंग देखेंगे।
    लड़ाई लड़ रहे थे हम सभी मिलकर कभी लेकिन
    किसे था ख्‍़वाब अपने घर में ही हम जंग देखेंगे।

    नीरज भाई, काबुलीवाला की याद ताज़ा करने के लिये धन्‍यवाद।

    ReplyDelete
  26. स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  27. आपको भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  28. is gaane me jadoo sa asar hai ,desh prem ki bhavna dil me umad padti hai ,jai hind ,swatantrata divas ki badhai .

    ReplyDelete
  29. कभी-कभी तो लगता है कि हम आज भी गुलाम ही हैं . ये राजनीति हमें कभी भी स्वतंत्र नहीं होने देगी.अच्छा लगा आपको पढ़ना.

    ReplyDelete
  30. बहुत सार्थक प्रस्तुति ......
    स्वतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएँ तथा वीर शहीदों को सलाम!

    ReplyDelete
  31. सार्थक प्रस्तुति ....

    ReplyDelete
  32. तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम
    चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आए तेरा नाम ......स्वतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएँ....

    ReplyDelete
  33. हर पंक्ति बेमिसाल ...इस बेहरतीन प्रस्‍तुति के लिये बधाई ।

    ReplyDelete
  34. बिलकुल ठीक लिखा आपने
    आज हर सच्चा हिन्दोस्तानी स्वयं को
    उपेक्षित और असहाय महसूस कर रहा है ,,
    देश की बागडोर फिर से कुछ संवेदन-विहीन लोगों के
    हाथ में पहुँच चुकी है ...

    मानना दा का खूबसूरत गीत याद दिलवा कर
    बहुत उपकार किया आपने ...
    शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  35. कृपया
    ऊपर टिप्पणी में
    {मानना दा} की जगह
    "मन्ना दा"
    पढ़ें . . .
    (टंकण त्रुटि)

    ReplyDelete
  36. इस गीत को सुनकर बस खड़े होकर सिर झुकाने की तबियत होती है!!

    ReplyDelete
  37. नीरज भाई!
    एक गीत से इस वजनदार वतन के कई वजनदार व्यक्तित्व नजरों में झलमला उठे...शताब्दि वर्ष के पुरोधा विश्व कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर,उनकी कहानी ‘काबुलीवाला’ , जिसपर बनी इसी नाम की फिल्म जिसका गीत आपने उठाया, पूरा उठाया, अभिनेता - सम्राट् अभिनेता और लेखक बलराज साहनी, मन्नाडे जिन्होंने यह गीत गाया...संगीत और गीतकार जिन्होंने इसकी दिलफरेब धुन तैयार की..संगीतकार और गीतकार के नामों को लेकर भ्रम में हूं..कृपया आवश्यक समझें तो बताइयेगा कभी , यूं ही प्रसंगवश..

    ReplyDelete
  38. "आईये स्वतंत्रता दिवस पर हम सब मिल कर उस वतन को याद करें जो कभी अपना हुआ करता था और जो कभी फिर से अपना होगा. "
    काफी तीखापन है इन पंक्तियों में. बधाई स्वीकारें

    ReplyDelete
  39. मन्ना दा का गाया .. फिल्म काबुली वाला ... अगर सही है तो बलराज साहनी ... वाह नीरज जी किन पुरानी यादों में उतार दिया आपने आज ...
    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ...

    ReplyDelete
  40. हाल ही में 'काबुलीवाला' देखी और तब पता चला कि यह गीत काबुल को याद करते हुए गाया जा रहा है. एक अच्छे संगीत की यह भी खूबी होती है.
    शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  41. मेरा बहुत फेवरिट गीत. सभी फेवरिट. क्या लिखनेवाले और क्या गाने वाले.

    ReplyDelete
  42. Comment received on e-mail:-

    (तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम
    चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आए तेरा नाम ) - २
    सबसे प्यारी सुबह तेरी
    सबसे रंगीं तेरी शाम
    तुझ पे दिल क़ुरबान

    उत्तम प्रस्तुति नीरज भाई !
    आप का दर्द और आप की संवेदनाएं महसूस कर सकता हूँ.
    बदलेगा ...यकीनन एक दिन सब कुछ बदलेगा . यही विश्वास हमारी ताकत भी है
    और ख़्वाब भी .............
    आलम खुरशीद

    ReplyDelete
  43. Manna Dey saaahab ki gayki ka jaadu aaj bhi kayam hai... Deshprem se otprot geet padhwane ke liye dhanyawaad.....

    ReplyDelete
  44. Comment received on e-mail:-


    gud ,bahut achhha laga, tujh pe dil kurban,
    bharat maa par aapka yeh flag -presentation
    congrats,
    om sapra, delhi-9

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे