Monday, March 14, 2011

होली में यही धूमें लगतीं हैं बहुत भलियाँ

दोस्तों होली का त्योंहार सर पर है और उसकी मस्ती सर चढ़ कर बोलना शुरू कर चुकी है. भारत के इस अद्भुत रंग बिरंगे पर्व पर आईये आपको जनाब "नजीर अकबराबादी" साहब की एक होली पर लिखी रचना पढवाता हूँ. 'नज़ीर' दिल्ली में सन 1740 में पैदा हुए थे याने आज से लगभग दौ सौ सत्तर साल पहले. हम ये कह सकते हैं के नीचे दी हुई रचना कोई ढाई सौ साल पुरानी तो होगी ही...ये रचना आज भी उतनी ही प्रमाणिक है जितनी उस वक्त शायद होगी.रचना काफी लम्बी है लेकिन मैं उसके सिर्फ चार बंद ही आपके सामने पेश कर रहा हूँ. आईये होली के इस पर्व को हम आपसी भाई चारे और प्यार के रंगों से सरोबार कर मनाएं.


है सब में मची होली अब तुम भी ये चर्चा लो
रखवाओ अबीरे ऐ जां ! और मय को भी मंगवा लो
हम हाथ में लोटा लें तुम हाथ में लुटिया लो
हम तुम को भिगो डालें तुम हमको भिगो डालो

होली में यही धूमें लगतीं हैं बहुत भलियाँ

है तर्ज़ जो होली की उस तर्ज़ हंसो -बोलो
ये छेड़ ही इशरत की अब तुम भी वही छेड़ो
हम डालें गुलाल ऐ जां ! तुम रंग इधर छिडको
हम बोले 'अहाहाहो ' तुम बोलो 'उहोहोहो'

होली में यही धूमें लगतीं हैं बहुत भलियाँ

इस दम तो मियां हम तुम इस ऐश की ठहरावें
फिर रंग से हाथों में पिचकारियाँ चमकावें
कपड़ों को भिगो देवें और ढंग कई लावें
भीगे हुए कपड़ों से आपस में लिपट जावें

होली में यही धूमें लगतीं हैं बहुत भलियाँ

तुम रंग इधर लाओ और हम भी उधर आवें
कर ऐश की तैय्यारी धुन होली की बर लावें
और रंग के छीटों की आपस में जो ठहरावें
जब खेल चुके होली फिर सीनों से लग जावें

होली में यही धूमें लगतीं हैं बहुत भलियाँ

52 comments:

  1. नज़ीर अद्भुत थे ..... उन का कोई सानी नहीं ...

    होली की हज़ार शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  2. बेनज़ीर...नज़ीर साहब और उनका कलाम.

    और लाजवाब हैं नीरज जी...

    होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  3. होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  4. होली में यही धूमें लगतीं हैं बहुत भलियाँ
    holi ki shubhkamnayen

    ReplyDelete
  5. कई दिनों से बाहर होने की वजह से ब्लॉग पर नहीं आ सका
    बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..

    ReplyDelete
  6. Neeraj Ji,

    ise dekhen...

    http://bairang.blogspot.com/2010/09/blog-post_18.html

    ReplyDelete
  7. सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
  8. वाह नीरज जी.....बहुत खूबसूरत....आपको अग्रिम बधाई इस रंग भरे पर्व की.....खूब हुल्लड़ करें|

    ReplyDelete
  9. 250 साल पहले होली का यही उन्माद था।

    ReplyDelete
  10. लाजवाब बहुत ..सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
  11. NAZEER SAHIB KO RASHTRIYA KAVI KAHAA JAAYE TO KOEE ATISHYOKTI
    NAHIN HAI . HAR TYAUHAAR PAR UNKEE
    LEKHNI NE ADBHUT RANG DIKHAAYE HAIN . HOLI PAR UNKEE KAVITA PADH
    KAR RANGON KEE MASTEE MEIN DOOB
    GAYAA HOON MAIN .

    ReplyDelete
  12. बेहतरीन आलेख, होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

    रामराम

    ReplyDelete
  13. आज जब होली का हुडदंग और उल्लास में भारी कमी आई है इस दशक में.. यह कविता उस पुराने युग की ओर ले जा रही है .. होली की शुभकामना सहित !

    ReplyDelete
  14. हम बोले 'अहाहाहो ' तुम बोलो 'उहोहोहो'
    ओह हो ! क्या बात है ।
    जब खेल चुके होली फिर सीनों से लग जावें
    यही सद्भावना है होली में ।
    बेहतरीन प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  15. तुम रंग इधर लाओ और हम भी उधर आवें
    कर ऐश की तैय्यारी धुन होली की बर लावें
    और रंग के छीटों की आपस में जो ठहरावें
    जब खेल चुके होली फिर सीनों से लग जावें

    लाज़वाब..होली के अवसर पर इतनी सुन्दर रचना से परिचय कराने के लिये आभार ..

    ReplyDelete
  16. होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  17. इसे मैं प्रस्‍तुत करता तो कहता बाअदब, बामुलाहिज़ा होशियार, नीरज़ भाई आ रहे हैं, बेनज़ीर ला रहे हैं।
    होली पर यह ऐतिहासिक रचना लाजवाब है।

    ReplyDelete
  18. बहुत भावमयी सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  19. बहुत सुन्दर रचना!
    होली की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  20. Bhai ji, Ram-Ram......

    adbhut prastuti.....rang jama diya aapne...

    sadhuwad..

    ReplyDelete
  21. neeraj ji , holi ke mauke par isse jyada mubarak rachna ho hi nahi sakti thi ..

    badhayi sweekar kare.

    vijay

    aur haan , holi ki shubhkaamanye

    ReplyDelete
  22. नीरज जी ... बहुत जुड़ा अंदाज़ में होली का त्योहार मनाया ही नही लिखा है ...
    आपका कमाल नही ...

    ReplyDelete
  23. होली की बहुत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  24. भाई नीरज जी होली पर आपका अद्भुत चयन नजीर अकबराबादी भारतीय संस्कृति के महान उद्गाता हैं |इस पोस्ट के लिए बहुत बहुत बधाई |होली की शुभकामनाएं |

    ReplyDelete
  25. होली के रंग बरस रहे हैं शब्दों मे। धन्यवाद। होली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  26. होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  27. neeraj ji ,
    nazeer akbarabadi sahab ki
    rang bhari rachna padhwane ka bahut-bahut aabhar.

    ReplyDelete
  28. लाजवाब

    आनन्द आ गया होली का.

    ReplyDelete
  29. होली ऐसा त्योहार है , जिसके ऊपर जो भी लिखी जाय...वह हमेसा वक्त के साथ ..प्रासंगिक ही होता है ..बेहद मजा आया ..आप को होली की हार्दिक बधाई !

    ReplyDelete
  30. वाह बहुत ही लाजवाब पेशकश इतने पुराने गीत की..
    होली की शुभकामनाएं..

    आभार
    चलता जीवन पर आपके विचारों का इंतज़ार है

    ReplyDelete
  31. होली की रंगीन मस्ती, दारू, भंग से संग...
    ऐसी बरसे की वो 'बाबा' भी रह जाए दंग..

    होली की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  32. पुरानी कविता है तो क्या रंग जमा गई
    होली का लुत्फ़ दे के हुडदंग मचा गयी
    आपको और सभी ब्लोगर जन को होली की हार्दिक
    शुभ कामनाएँ.
    'ऐसी वाणी बोलिए'पर आपका इन्तजार है.

    ReplyDelete
  33. holi par ek sundar rachana parhavane ke liye dhanyvaad. badhai holi ki bhi.

    ReplyDelete
  34. होली की ढेरों शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  35. आदरणीय नीरज जी
    होली के अवसर पर रंगारंग मधुर स्मृतियां !
    सादर सस्नेहाभिवादन !

    नज़ीर साहब की रचना के लिए तो हृदय से आभार है ही … अवसर विशेष पर हमारे पूर्ववर्ती श्रेष्ठ रचनाकारों का स्मरण आप जैसे पावन पवित्र हृदय वाले ही करते हैं … प्रणाम है आपके गुरुत्व को !!

    हार्दिक बधाई !

    आपकी भी ताज़ा रचना की प्रतीक्षा रहेगी …

    ♥होली की शुभकामनाएं ! मंगलकामनाएं !♥

    होली ऐसी खेलिए , प्रेम का हो विस्तार !
    मरुथल मन में बह उठे शीतल जल की धार !!


    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  36. होली पर शस्वरं की विशेष पोस्ट आज किसी भी एग्रीगेटर पर नहीं दिख रही है … पता नहीं किसे क्या नाराज़गी है मुझसे ??

    ReplyDelete
  37. होली की हार्दिक शुभकामनाएं....!!

    ReplyDelete
  38. BAHUT KHOOB.
    हफ़्तों तक खाते रहो, गुझिया ले ले स्वाद.
    मगर कभी मत भूलना,नाम भक्त प्रहलाद.
    होली की हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  39. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  40. तन रंग लो जी आज मन रंग लो,
    तन रंग लो,
    खेलो,खेलो उमंग भरे रंग,
    प्यार के ले लो...

    खुशियों के रंगों से आपकी होली सराबोर रहे...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  41. होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं। ईश्वर से यही कामना है कि यह पर्व आपके मन के अवगुणों को जला कर भस्म कर जाए और आपके जीवन में खुशियों के रंग बिखराए।
    आइए इस शुभ अवसर पर वृक्षों को असामयिक मौत से बचाएं तथा अनजाने में होने वाले पाप से लोगों को अवगत कराएं।

    ReplyDelete
  42. आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  43. बहुत सुन्दर होली की रंगारंग प्रस्तुति
    आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएं
    आज दैनिक भास्कर में आपकी प्रस्तुति 'लगा के ठुमके तेरी गली में' गजल पढ़कर बहुत अच्छा लगा.. धन्यवाद

    ReplyDelete
  44. आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  45. होली का त्यौहार आपके सुखद जीवन और सुखी परिवार में और भी रंग विरंगी खुशयां बिखेरे यही कामना

    ReplyDelete
  46. रंग-पर्व पर हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  47. बहुत सुन्दर और मनमोहक रचना !
    आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  48. नज़ीर बेनज़ीर!
    होली की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  49. Comment received on mail:-

    dear neeraj ji
    i could read nazir akbarabadi 's gazal after a long time.

    about ten years ago, there was a sequence of programmes on nazir's poetry on TV for about 7-8 weeks continuously. he was a wonderful poet and also had a great social concern for social problems.
    congrats.
    -om sapra,
    delhi-9

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे