जीवन में एक बार कभी जो
वक्त मिले तो देखने जाना
ताजमहल के एक पत्थर पर
मैंने तेरा नाम लिखा है
तू क्या जाने तब भी मैंने
दुनिया का हर सुख बिसरा कर
तुझ को मन से ही था चाहा
तू क्या जाने तब भी मैंने
खुद से क्या जग से भी बढ़ कर
तेरा था हर काम सराहा
तू क्या जाने तेरी यादें
मन की छोटी मंजूषा में
अब तक सम्भाले बैठा हूँ
तेरी गर्वीली अंगड़ाई
तेरी प्यार भरी पहुनाई
जीवन में पाले बैठा हूँ
तेरी सुविधा की खातिर ही
नाम अपना घनश्याम लिखा है.
जीवन में एक बार कभी जो
वक्त मिले तो देखने जाना
ताजमहल के एक पत्थर पर
मैंने तेरा नाम लिखा है
याद मुझे है अब तक सब कुछ
ताजमहल के पिछवाड़े में
तेरा मेरा मिलना जुलना
याद मुझे है अब तक सब कुछ
धीरे धीरे मेरे मन का
तेरे सुन्दर मन से खुलना
याद मुझे है अब तक सब कुछ
पीपल की शीतल छाया में
तेरा मेरा बैठे रहना
याद मुझे है अब तक सब कुछ
आँखों ही आँखों से मन की
प्यारी प्यारी बातें कहना
प्यार सदा जीवित रहता है
मैंने यह पैग़ाम लिखा है
जीवन में एक बार कभी जो
वक्त मिले तो देखने जाना
ताजमहल के एक पत्थर पर
मैंने तेरा नाम लिखा है
जी करता है अब भी वैसे
लाल, गुलाबी फूलों जैसे
दिन अपनी ख़ुशबू बिखराएं
जी करता है अब भी वैसे
सावन के बादल नर्तन कर
प्यार भरी बूँदें बरसायें
जी करता है अब भी वैसी
सोंधी सोंधी मस्त हवाएं
तन मन दोनों को लहरायें
वैसे ही हम नाचें झूमें
वैसे ही हम जी भर घूमें
वैसी ही मस्ती बिखराएँ
तुझ से मिलने की खातिर ही
एक जरूरी काम लिखा है.
जीवन में एक बार कभी जो
वक्त मिले तो देखने जाना
ताजमहल के एक पत्थर पर
मैंने तेरा नाम लिखा है
प्राण शर्मा
जीवन में एक बार कभी जो
ReplyDeleteवक्त मिले तो देखने जाना
ताजमहल के एक पत्थर पर
मैंने तेरा नाम लिखा है
बहुत खूब
waah bahut khoob par waise smarakon ki deewaron pe likhna sakht mana hai...:D majak kar raha hun... bahut sundar rachna...
ReplyDeleteजीवन में एक बार कभी जो
ReplyDeleteवक्त मिले तो देखने जाना
ताजमहल के एक पत्थर पर
मैंने तेरा नाम लिखा है
" सच में ही बेहद खुबसूरत अल्फाज हैं...."
regards
बहुत अच्छी कविता है नीरज जी.
ReplyDeleteअहा । अनुनादित कर गयी हृदय यह रचना । रचना का सुख कवि के भावों से अधिक मिला ।
ReplyDeleteकोमल भाव की एक अच्छी कविता
ReplyDeleteबहुत अच्छी कविता है...
ReplyDeleteवाह...बहुत खूबसूरत कविता
ReplyDeleteआदरणीय प्राण साहेब की कविता जादू सा कर रही है, बार बार पढता जा रहा हूँ...........वाह
ReplyDeleteश्रद्धेय श्री प्राण साहब की रचनाओं के बारे में मैं कुछ प्रतिक्रिया करूँ..इतनी मादा नहीं है मुझेमे...फिर थी ये टिपण्णी सिर्फ उनके उनके आशीर्वाद की आकांक्षा में..............अनुराग की बेहद ही सशक्त अभिव्यक्ति और प्रतिमान भी प्यार की जीती जागती मोहब्बत की निशानी का... प्रेम और समर्पण को परिभाषित करती बेहद ही उम्दा कविता...आदरजोग श्री नीरज जी को प्रणाम और बेहद आभार श्री प्राण साहब की इस रचना के लिए....साधुवाद !!
ReplyDeleteआपकी रचनाओं में एक अलग अंदाज है,
ReplyDeletezabardast !
ReplyDeletebahut hi achhi rachna lagi ...
ReplyDeleteतू क्या जाने तब भी मैंने
ReplyDeleteखुद से क्या जग से भी बढ़ कर
तेरा था हर काम सराहा
तू क्या जाने तेरी यादें
मन की छोटी मंजूषा में
अब तक सम्भाले बैठा हूँ
खूबसूरत भाव!!
प्राण साहब की इस रचना के लिए बेहद आभार ....
अति खुबसुरत रचना.
ReplyDeleteधन्यवाद
ek dum solid.... :) maza aa gaya..
ReplyDeleteबहुत बढ़िया.
ReplyDeleteप्राण जी की रचना को प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद.!!
वाह! इसे तो सुनने का मन कर रहा है...
ReplyDeleteमैं तो पढ़ते-पढ़ते गाने लगा.
प्यार बढ़ गया..
अपना भी.
...आभार.
waah bahut hi khubsurat kavita..ek sangeet sa bajne lagta hai padhte hue.
ReplyDeleteप्रेम की इस कविता की जीतनी प्रशंसा की जाये कम है ! पहले भी इस मधुर कविता के रस में डूब चुका हूँ ! और आज फिर से आपने यह एहसान कर दिया ... श्रधेय प्राण शर्मा जी की कवितावों या उनकी रचनावो से बहुत कुछ सिखा जा सकता है ! बहुत बहुत बधाई नीरज जी आपको ...
ReplyDeleteअर्श
प्राण जी की यह रचना..क्या कहने. पहले भी पढ़ी और आज भी. बहुत जबरदस्त.
ReplyDeleteआपका आभार पढ़वाने के लिए.
जीवन में एक बार कभी जो
ReplyDeleteवक्त मिले तो देखने जाना
ताजमहल के एक पत्थर पर
मैंने तेरा नाम लिखा है
लाजवाब
रामराम
आपकी रचना बहुत अच्छी है
ReplyDeleteलेकिन एक निवेदन है-
जीवन में कभी वक्त मिले तो साहिर की एक रचना जरूर पढि़एगा-
बनाकर ताज किसी ने हम गरीबों की मोहब्बत का मजाक उड़ाया है।
जीवन में एक बार कभी जो
ReplyDeleteवक्त मिले तो देखने जाना
ताजमहल के एक पत्थर पर
मैंने तेरा नाम लिखा है
खुबसुरत रचना.
नीरज जी मैने प्राण जी की ग़ज़लें बहुत पड़ी है..बेहतरीन होती है..आज आप के मध्यम से एक उम्दा गीत पढ़ा ..आपको बहुत बहुत धन्यवाद ..प्रस्तुत कविता बहुत बढ़िया लगी..प्राण जी को भी धन्यवाद देना चाहूँगा..और आपको भी...सुंदर प्रस्तुति
ReplyDeleteBehtreen Prastuti Dada..
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर!
ReplyDeleteभाई मंसूर हाश्मी साहब की अभूतपूर्व टिपण्णी जो मुझे मेल द्वारा प्राप्त हुई आप सब के लिए प्रेषित कर रहा हूँ...गुरुदेव प्राण साहब से अनुरोध है के वो इसे पढ़ कर अपना आशीर्वाद प्रदान करें:
ReplyDeleteताजमहल के जिस पत्थर पर,
नाम मैरा तुम लिख आए थे
उसको ढूँड लिया था मैंने,
झट से चूम लिया था मैंने,
तेरे हाथो की खुश्बू भी,
तब तक उसमे बसी हुई थी,
रूह की गहराई तक उसको,
मैंने भी महसूस किया किया था.
नाम अपना घनश्याम लिखा था,
कितना सच्चा प्यार तुम्हारा!
मुझको वर घनश्याम मिला है!!
अब भी यादों में बस्ती हूँ!
जान के ये दिल खुश होता है,
मैं, तो अब भी वही, भुलक्कड,
कल की बात भुला बैठी हूँ,
ताजमहल के जिस पत्थर पर,
तुमने मैरा नाम लिखा था,
साथ में फिर घनश्याम लिखा था,
उसकी एक तस्वीर, मैं अपने,
मोबाइल में ले आयी हूँ.
अपने घर के दरवाजे की,
तख्ती पर खुदवाने खातिर,
हाथ लिखी तहरीर तुम्हारी,
संगतराश को दे आयी हूँ.
-mansoorali हाश्मी
स्नेही प्रवीण जी की टिपण्णी जो मेल द्वारा प्राप्त हुई...
ReplyDeleteपंक्तियाँ दिल को छो गई...
ताजमहल के एक पत्थर पर
मैंने तेरा नाम लिखा है.
धन्यवाद.
--
'Snehi' Parveen Kumar
Comment received from Navneet G. from Ahmedabaad on mail:-
ReplyDeleteReally good one !
Regards
NP
कविता लाजवाब और हाश्मी साहब के शब्द भी:
ReplyDeleteअपने घर के दरवाजे की,
तख्ती पर खुदवाने खातिर,
हाथ लिखी तहरीर तुम्हारी,
संगतराश को दे आयी हूँ.
गजब
ताजमहल के पिछवाड़े मिलना जुलना ---वाह वाह क्या बात है नीरज जी ।
ReplyDeleteइसे ज्यादा रोमांटिक और क्या हो सकता है ।
अति मनभावन रचना ।
प्राण शर्मा जी की इस कविता को जितनी बार पढ़ता हूँ , हर बार पहले से अधिक आनंद मिलता है. पहली पंक्तियाँ पढ़ते ही पूरी कविता पढ़ने पर मनुष्य बाध्य हो जाता है. मुझे इस कविता को प्राण जी के मधुर स्वर में भी सुनने का लाभ प्राप्त हुआ है. उनका कविता-पाठ या ग़ज़ल कहने का अंदाज़ श्रोता को मन्त्र-मुग्ध कर देता है. नीरज जी, एक बार फिर उनकी इस सुन्दर कविता को पढ़वाने के लिए बधाई.
ReplyDeleteबेहद खूबसूरत भाव लिए है यह कविता.
ReplyDeleteआभार.
कंप्यूटर खराब होने के कारण प्राण शर्मा जी मंसूर हाश्मी साहब के लिए सन्देश नहीं दे पाए. उन्होंने फ़ोन पर उनके लिए यह सन्देश दिया है जो मैं नीचे दे रहा हूँ:
ReplyDelete"मंसूर हाश्मी साहब बहुत ख़ूब! आप तो छुपे रुस्तम निकले हैं. आपकी पंक्तियाँ जादू की तरह सर पर चढ़कर बोली ही नहीं, दिल में उतरती भी गई हैं."
प्राण शर्मा
जी करता है अब भी वैसे
ReplyDeleteलाल, गुलाबी फूलों जैसे
दिन अपनी ख़ुशबू बिखराएं
जी करता है अब भी वैसे
सावन के बादल नर्तन कर
प्यार भरी बूँदें बरसायें
जी करता है अब भी वैसी
सोंधी सोंधी मस्त हवाएं
तन मन दोनों को लहरायें
वैसे ही हम नाचें झूमें
वैसे ही हम जी भर घूमें
वैसी ही मस्ती बिखराएँ
तुझ से मिलने की खातिर ही
एक जरूरी काम लिखा है.
bahut bahut dhanyvaad Neeraj ji
ise padhna phir se bahut achcha laga
नीरज जी, बहुत-बहुत धन्यवाद, प्राण साहब की यादगार रचना पढ़वाने के लिए . उनके प्यार के जज़्बात के इज़हार में जो शिद्दत है, जो तड़प है,नामुमकिन है कि उनकी फरमाइश अनुत्तरित रही होगी. हर पढ़ने वाले ने चाहा होगा कि उनकी मुराद बर आये. मैंने भी अपने तसव्वुरात को लफ्ज़ी जमा पहना दिया. धन्य हो गया कि प्राण शर्माजी ने पसंद फरमाया. महावीर जी को भी धन्यवाद. दोनों साहबान को मैरा पैग़ाम पहुन्चादे.
ReplyDelete-मंसूर अली हाशमी.
आदरणीय प्राणजी को प्रणाम !
ReplyDelete…और प्रियवर नीरजजी का हृदय से आभार , ऐसी सुंदर रचना पढ़वाने के लिए !
ऐसी सार्थक रचनाएं ही हिंदी ब्लॉगों का भ्रमण सार्थक बनाती है । पुनः सुयोग्य गुरु-शिष्य द्वय को नमन !
- राजेन्द्र स्वर्णकार
शस्वरं
प्राण जी की कविता, क्या कहने हैं उनके......कविता पढवाने के लिए आपका भी शुक्रिया.....!
ReplyDeleteश्रद्धेय प्राण शर्मा जी की हर रचना हमारे लिये प्रेरणा का स्रोत है.
ReplyDelete'प्यार सदा जीवित रहता है
ReplyDeleteमैंने यह पैग़ाम लिखा है'
- एक सच्चा पैगाम.
नीरज भाई, नीरज भाई
ReplyDeleteसिर्फ दूसरों की प्रशंसा
खुद को पर्दे में रखते हो
औरों को रोशन करते हो
मैं ने बेहद एहतराम से
सुंदर, कजलाई सी शाम से,
थोडा रंग उधार लिया है
फिर मन के इस ताजमहल पर
आज तुम्हारा नाम लिखा है.
आप किस दौर के इंसान हैं? बुरा न मानिएगा, तारीफ़ के अल्फाज़ को इस्तेमाल करने का तरीका नहीं मालूम मुझे.
pran ji ki gazal padhwane ke liye aabhar.........shayad pahle bhi padhi hai aur har baar nahi hi lagti hai.
ReplyDeleteप्राण जी की इतनी लाजवाब कविता जाने कैसे मिस कर गया .. नीरज जी आपका बहुत बहुत शुक्रिया इस रचना के लिए ...
ReplyDeleteप्यार का ये सहज पैगाम दिल को गुदगुदाता है..प्राण जी की ये कविता बाँटने का आभार..
ReplyDeletebahut sundar hai kvita
ReplyDeleteबहुत खूब!
ReplyDelete