Saturday, September 5, 2009

कब तक आखिर आखिर कब तक


दो साल पहले ये ही दिन था जब मैंने अपना ब्लॉग शुरू किया. इसके एक साल पूरे करने के बाद मैंने एक पोस्ट डाली थी "नमन नमस्ते नमस्कार" उम्मीद है सुधि पाठक उसे भूल गए होंगे. वैसे भी आज के युग में सिर्फ काम की चीजें याद रक्खी जातीं हैं ,अनर्गल प्रलाप वाली नहीं.

मैं आपको वो पोस्ट पढने की दावत नहीं दे रहा बल्कि ये बता रहा हूँ की उस पोस्ट में जितने भी महानुभावों के नाम आये थे अब दूसरे साल के समापन पर उनकी संख्या में अप्रत्याशित बढोतरी हुई है.
( गैर शायराना किस्म के लोग कृपया नोट करें, लेकिन दिल पर ना लें )

दो साल और लगभग ढेड सौ पोस्ट...क्या कहते हैं ? ब्लॉग ठीक चल रहा है ना? मेरे विचार से तो बहुत ही बढ़िया चल रहा है. मैं खुश हूँ और इस ख़ुशी का कारण आप पाठक हैं. आते हैं पढ़ते हैं हौसला बढाते हैं सिखाते हैं...और क्या चाहिए?

...लेकिन हकीकत वो नहीं है जो नज़र आती है...सोच नहीं पा रहा की इसे आगे चलाया जाये या रोक दिया जाये... :)) कारण....ब्लॉग के दो साल पूरे होने पर जो आवाज़ मेरे दिल से आ रही है उसे ही ग़ज़ल पैरोडी के रूप में पेश कर रहा हूँ...ग़ज़ल पैरोडी का रदीफ़ जगजीत सिंह और चित्र सिंह जी की आवाज में गायी एक ग़ज़ल से प्रभावित है...(मारा हुआ है)

( ये ग़ज़ल पैरोडी सिर्फ मेरे ब्लॉग के लिए ही है इसे अपने लिए न समझें , ऐसा करने पर कहीं आपका अंतर्मन जाग गया तो?


झूटी सच्ची बात बताना, कब तक आखिर आखिर कब तक
उल्टी सीधी हांके जाना, कब तक आखिर आखिर कब तक

गीत नये सब ब्लोगर गाते, गा कर सबको खूब रिझाते
तेरा मेंडक सा टर्राना, कब तक आखिर आखिर कब तक

एक बरस में दो इक पेलो, मत हर हफ्ते ग़ज़लें ठेलो
पाठक को बेबात सताना, कब तक आखिर आखिर कब तक

साल गुज़ारे दो ये माना, खा हर पल बीवी से ताना
खा कर ताना ब्लॉग चलाना, कब तक आखिर आखिर कब तक

हम जा कर जिस को टिपियाये, क्या बदले में वो भी आये
इसमें 'नीरज' ध्यान लगाना, कब तक आखिर आखिर कब तक


( अरे ये क्या आप तो सिरिअस हो गए...हम तो केवल मजे के लिए ये ग़ज़ल लिखें हैं...बोलो तारारारा... )


74 comments:

  1. अपना कर्म बस, करते जाना, जब तक जीवन, जग है जब तक.
    खूब रचेगा ताना-बाना, जब तक लिखिये, पाठक हैं जब तक.

    ब्लाग की दूसरी वर्षगाँठ पर शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  2. मज्जेदार ग़ज़ल है ये तो.. इस लाईन को तो १०० नंबर "पाठक को बेबात सताना, कब तक आखिर आखिर कब तक"

    ReplyDelete
  3. आपको सर्वप्रथम हार्दिक बधाई देता हूँ सर जी दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में । आपका लेखन लाजवाब है ।

    ReplyDelete
  4. वाह वाह नीरज जी बहुत बहुत बधाई बलाग की वर्षगाँठ पर । बलाग तो अब अपने बच्चों से प्यारा लगता है इससे भाग कर अब कहाँ जाया जा सकता है और किसी नये बच्चे बलागर से पूछ कर देखें उसे अपनी महबूबा से भी प्यारा लगता होगा।अब आप इस परिवार को छोड कर जाने की कल्पना भी नहीं कर सकते वैसे आपकी रचना इशारों इशारों मे ब्लाग्गिन्ग के दर्द को बखूबी ब्यान कर रही है जो कि हम सब का ही है । बधाई और शुभकामनायें भगवान आपको इस परिवार को झेलने की शक्ति दे।

    ReplyDelete
  5. ता रा रा ता रा रा रा ........... जबतक आप लिखोगे पढ़ते रहेंगे तब तक , ग़ज़ल लिखो रुबाई लिखो या लिखो खट पट बोलो ता रा रा रा ता रा रा रा

    ReplyDelete
  6. आप लिखते रहे हम पढ़ते रहेंगे तब तक बधाई जी आपको बहुत बहुत ..:)

    ReplyDelete
  7. सबसे पहले तो आपको अपने ब्‍लाग के दो वर्ष पूरे होने पर बहुत-बहुत बधाई, रचना बहुत ही अच्‍छी लिखी आपने उसके लिये आभार् आप तो बस यूं ही लिखते रहिये हम पढ़ते रहेंगे ।

    धन्‍यवाद

    ReplyDelete
  8. ब्लॉगिंग के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में
    बहुत-बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  9. बड़े तुर्रमखान निकले जनाब... फिलहाल आगे बोर करने के लिए... एक लाइन

    कब तक आखिर, आखिर कब तक !:)
    ... (मजाक कर रहा था)

    ReplyDelete
  10. हम जा कर जिस को टिपियाये, क्या बदले में वो भी आये
    इसमें 'नीरज' ध्यान लगाना, कब तक आखिर आखिर कब तक

    -----------
    क्या बात है?! हमने इकहत्तर टिप्पणियां की और आपने उनसठ! नहीं तो गिन लीजिये और बराबर करिये! :)
    डब्बल साल पूरा होना मुबारक!

    ReplyDelete
  11. ब्लॉग की दूसरी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं. आप जब तक लिखेंगे तब तक लोग पढेंगे. जब नहीं लिखेंगे तो आकर शिकायत करेंगे कि क्यों नहीं लिख रहे? आपके ब्लॉग का हिंदी ब्लॉग-जगत में बहुत विशिष्ट स्थान है. हम सौभाग्यशाली हैं जो आप का लिखा हुआ पढ़ने को मिलता है.
    ..................................

    "गैर शायराना किस्म के लोग कृपया नोट करें, लेकिन दिल पर ना लें"

    वैसे, यह बात आपने क्या मेरे लिए कही है?......:-)

    ReplyDelete
  12. नीरज जी आप को ब्लांग की दुसरी सालगिरह की बधाई, बस युही हमे सुंदर सुंदर रचनाये पढाते रहे, चित्र दिखते रहे. नमस्कार

    ReplyDelete
  13. ब्लॉग की दूसरी सालगिरह पर ढेरो शुभकामनाएं.ऐसे ही लिखते रहे .......

    ReplyDelete
  14. एक बरस में दो इक पेलो, मत हर हफ्ते ग़ज़लें ठेलो
    पाठक को बेबात सताना, कब तक आखिर आखिर कब तक

    doosri साल girah mubaarak neeraj जी ........... kripya कर के अपनी perodi को अपने oopar मत लेना ......... हम लाजवाब, behatreen gazlon से mahroom नहीं hona chaahte ..........

    ReplyDelete
  15. आपको 10 में से 10 मिलते हैं,
    बस याद रहे ये नंबर
    तब तक ही जब तक आप लिखते रहेंगे,
    आप लिखते रहेंगे हम पढ़ने आते रहेंगे...।
    वाह वाह क्या बात बनी है...वाह

    ReplyDelete
  16. बधाई, दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ।

    ReplyDelete
  17. ब्लॉगिंग सालगिरह की लख लख बधाईयाँ

    ReplyDelete
  18. मै आपके लिखे हर शब्दसे सहमत हूँ ...और क्या कहूँ ? हमेशा कतारमे खड़ी होती हूँ ..आज २० के अन्दर हूँ...वरना तो ४० से पहले क्रमांक नही लगता...

    ReplyDelete
  19. अपनी इतनी पसंदीदा गजल का ये मोर्डन संस्करण देख ...पहले तो हम बहुत भिन भिनाये.पर फिर दिल पे ना ले वाली बात मानके हमने मूड का गेयर चेंज किया ......इधर हम तारा रा नहीं करेगे ......हम कहेगे चल चल सडको पे होगी धन धन....टन टे टन

    ReplyDelete
  20. jab tak chalti hai saansen
    tab tak haan tab tak.........

    ReplyDelete
  21. बधाई v शुभकामनाएं neeraj ji .



    madhubala gazab dhaati hain...yahan :)

    ReplyDelete
  22. बधाई ! लेकिन पैरोडी में आप उन चपरासी महोदय को भूल गए जिन्होंने एक बार आपको गलत समझ लिया था !

    ReplyDelete
  23. हम जा कर जिस को टिपियाये, क्या बदले में वो भी आये
    इसमें 'नीरज' ध्यान लगाना, कब तक आखिर आखिर कब तक
    ब्लॉग की दूसरी सालगिरह पर शुभकामनायें

    ReplyDelete
  24. ब्लागजगत में दो साल पूरे होने की बधाई। आपका ब्लाग चलते रहना हमारे ब्लाग के लिये बहुत आवश्यक है। अगर यहां गजल न लिखीं गयीं तो हम आगे पैरोडी किसकी बनायेंगे? जो आपके ब्लाग पर टिपियाने में नानुकुर करे आप उसे मेरे ब्लाग पर भेजियेगा। एक बार आयेगा तो वापस आपके यहां भागता हुआ जायेगा वापस- वाह-वाह करने!

    ReplyDelete
  25. दो साल की हार्दिक बधाई जी, और पाठक को अब और ज्यादा सताना शुरु कर दिजिये, सताया हुआ पाठक बात मान लेता है.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  26. नीरज जी, ब्लाग की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर आपको बहुत सारी बधाई......
    "एक बरस में दो इक पेलो, मत हर हफ्ते ग़ज़लें ठेलो।
    पाठक को बेबात सताना, कब तक आखिर आखिर कब तक।।"
    ये आपने बिल्कुल खरी कही:)

    ReplyDelete
  27. वाह ! कमाल है साहब...कमाल!
    सतत
    लेखन
    और सधी ===हुई ===बातें ===हम=== तक===
    निरंतर पहुँचने का शुक्रिया
    =======================================
    अक्षर रहे ये सिलसिला.
    शुभकामनायें
    डॉ.चन्द्रकुमार जैन

    ReplyDelete
  28. इक दूजे की पीठ खुजाना,
    कब तक आखिर आखिर कब तक.
    रो-रो कर ये ब्लाग चलाना ,
    कब तक आखिर आखिर कब तक.

    सुअरों को आईना दिखाना
    कबतक आखिर आखिर कब तक.
    अपना सब से सर फुड़वाना,
    कब तक आखिर, आखिर कब तक.

    इक दूजे की पीठ खुजाना,
    कब तक आखिर आखिर कब तक.
    इक पंक्षी भी हाथ न आना,
    कब तक आखिर आखिर कब तक.

    मेरी ग़ज़लों को पढ़कर के,
    मेरे ही यारों से देखो.
    उसका हँस कर के फँस जाना,
    कब तक आखिर आखिर कब तक.

    बातों ही के तीर चलाना,
    मन की मन ही में रह जाना,
    चुपके चुपके तन्हाई में,अश्क बहाना
    कबतक आखिर आखिर कब तक.

    हम काँटों से दूरी रखना,पाठक का
    फूलों पर जाकर, ये मड़राना,
    कब तक आखिर आखिर कब तक.

    बैठे ठाले आग लगाना,
    पत्नी का हम पर चिल्लाना,
    फिर भी अपनी पेल जाना,
    कब तक आखिर आखिर कब तक.

    नीरज तुमने दिल को छू लिया ट्रांसफर तो अहमदाबाद से हो गया पत्नी जी कहती हैं ब्लाग लिखना बंद कर दो मान जाओ कहीं सरकारी नौकरी से निकाले न जाओ,दोस्त भी समझाते हैं यार काहे चुपचाप नहीं रहते.
    पर नीरज है क्या करें इस ब्लागिंग का,
    छुटती नहीं है काफिर ये मुँह की लगी हुई,
    रामदेव बाबा कोई आसन या प्राणायाम बतायें हम ये बबाल छोड़ना तो चाहते हैं पर छोड़ नहीं पाते और कमबख्त पाठकों का इश्क ले न डूबे, एक हम हैं कि उनकी राह में बिछाये रहते हैं और वे तितली और गुलों पे जान दे रहे हैं.
    आप ने सोये जज़्बात जगा दिये.मश्कूर हूँ जनाब आपकी कलम का.

    ReplyDelete
  29. बधाई, दो वर्ष पूरे होने के और अनन्त शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  30. भाई नीरज जी.
    अप्रत्याशित रूप से आज शनिवार को आपकी मेल और उस मेल में सोमवार के बजाय आज शनिवार को ही पोस्ट देखकर बहुत ही आश्चर्य हुआ की नियमितता, निरंतरता भंग हुई तो आखिर कैसे?

    पढ़ कर ज्ञान में वृद्धि हुई, अज्ञान का आवरण हटा, दूसरी साल गिरह तो मनानी ही होगी, ये अपनी भी तो नियमितता और निरंतरता चाहती है वह. भी तब तक, जब तक जानें जां. आपके ब्लाग की इस दूसरी सालगिरह पर मेरी हार्दिक बधाई, और आशा ही नहीं वरन विश्वास है कि आप का ब्लाग निरंतर आगे भी यूँ ही अपनी नियमितता बनाये रखेगा, वैसे भी तो आपने

    ग़ज़लों को ठेला फकत महीने में दो ही तो है
    इतना कम लिखना कब तक, आखिर कब तक

    आप से अनुरोध है कि आप अपनी पैरोडी नुमा ग़ज़ल को इतना सीरियसली न लें, बढ़ती हुई टिप्पणियों कि संख्यां स्वतः आपके ब्लाग कि रोचकता बयां कर रही है, आपने पाठकों को अपनी नित नयी रचनाओं से मरहूम करने कि गुस्ताखी तो हरगिज़ न करें, मेरी बस यही इल्तिजा है.

    चन्द्र मोहन गुप्त
    जयपुर
    www.cmgupta.blogspot.com

    ReplyDelete
  31. बदले में हम भी आये :)

    ब्लॉग की दूसरी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  32. ब्लॉग की दूसरी सालगिरह पर बधाई.

    ReplyDelete
  33. ब्लॉग की दूसरी वर्षगांठ बहुत बहुत मुबारक हो नीरज जी ... वाकई ये एक मिल का पत्थर सी बात है के दो साल में १५० पोस्ट ... आपकी ग़ज़लों का तो हमेशा से ही मुरीद रहा हूँ... और होऊं भी क्यूँ ना उस्ताद शाईर का पढने को मिलता है और बेशक सिखने को भी बहुत सारी चीजें...आप से.. इस ग़ज़ल से एक शे'र छोड़ कर बाकी मुझे अपने पे लगे फिर सोचा कोई नहीं चलता है अब मैं भी हूँ तो लोगों को झेलना तो पड़ेगा ही मुझको... हा हा हा ... सलाम हुजूर चलता हूँ...


    आपका
    अर्श

    ReplyDelete
  34. नीरज जी बहुत ही सुन्दर रचना है।

    ReplyDelete
  35. क्या बात कही है नीरज जी,

    सुभान अल्लाह

    कब तक आखिर, आखिर कब तक

    आपके ब्लाग पर Number of comments देख कर साफ दिखता है, के आपके ब्लाग को पढ़ने वाले कितने हैं

    2 साल में इतने लोग जुड़े आपके ब्लाग से बहुत बड़ी उपलब्धी है। हमारे ब्लोग पर इतने लोग नहीं आते।

    http://tanhaaiyan.blogspot.com

    ReplyDelete
  36. दो साल पूरा करने की बहुत बहुत बधाई !!

    ReplyDelete
  37. do saal pure hone ki bahut badhai.

    ReplyDelete
  38. ham to keval is liye badhai de rahe hai ki aap bhee hamaaraa dhyaan rakhe aur tippadee karte rahe

    hamaaraa aur koi pryojan nahi hai :)

    150 post aur 2 saal ki bloging bahut bahut mubaarak ho

    happy bloging

    venus kesari

    ReplyDelete
  39. ब्लॉगिंग के दो वर्ष पूरे होने पर बहुत-बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  40. दो वर्ष पूरे करने पर बहुत बहुत बधाई। धासूं पोस्टों में एक और ……

    ReplyDelete
  41. ये देखकर अच्छा लगा कि इन दो वर्षों मे आप अपने को नहीं भूले. मेरी बधायी और प्रणाम स्वीकारें.

    ReplyDelete
  42. आपके ब्लोग के दो साल पूरे होने पर खूब सारी बधाईयाँ। आपके लिखते रहिए हम पढते रहेगे।

    ReplyDelete
  43. Hello Neeraj Uncle..

    This was again surprisingly different from all your previous posts..

    Many Congrats 2 wonderful years with blogging... and I wish it that by next year your poems comes in the form of book in market and also we get to hear some of your work coming in flims.. really..

    And, I am so happy to see the way manage your blog. The way keep it always updated and interesting for your readers..

    Thank You so much for giving us few moments of joy...

    And ya.. aajkal festive season hai with Ramadan, Navaratre (abt to come), Ganesh Pooja..
    I think u shud write something abt how these festivals bring ppl of different religion together.. something which includes all religion... and bringing people from all sects together..

    Jai Ho....
    -R

    ReplyDelete
  44. नमन नमस्ते नमस्कार नीरज जी,
    दो सालों के इस यादगार सफ़र के लिए बधाई और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  45. दूसरी सालगिरह पर हार्दिक बधाई. एक ही दिन में इतनी प्रतिक्रियाएं पाकर तो कोई शिकायत हो ही नहीं सकती. लीजिये आज से हम भी आपके फोलोवर बन गए.

    ReplyDelete
  46. बोलो तारारारा....
    मुबारक हो नीरज भाई साहब लीजिये
    हम ने भी तारारारा बोल दिया जी :)

    हम आपकी लेखनी तथा बातों को
    ध्यान से पढ़ रहे हैं -
    - जारी रखें
    ये मन की मौज और कभी गंभीर बातें भी
    स्नेह सहित
    - लावण्या

    ReplyDelete
  47. E-mail received from Shri Om Prakash Sapra Ji:-

    shri neraj ji
    namastey,

    you have raised a good and interesting question as to whether to continue blog or discontinue it.

    All other issues and reasons are not justified and should not come in your was, except one which is as under:
    साल गुज़ारे दो ये माना, खा हर पल बीवी से ताना
    खा कर ताना ब्लॉग चलाना, कब तक आखिर आखिर कब तक


    because this is internal matter like a country does not interefere in other country's matters.


    Any way we are encroaching our limit and request our


    RESPECTED BHABHI JI TO EXTEND FULL SPORT AND STRENGTH SHRI NEERAJ JI. FOR DOING LITERARY SERVICE THROUGH BLOGS.


    God may bless you because your blog is worth continuing.

    congrats,

    -om sapra, delhi-9

    ReplyDelete
  48. दूसरी वर्षगाँठ की बधाई... पैरोडी गजब है..!

    ReplyDelete
  49. बेसिर पैर की हांकने वालों के सही सलाह। दूसरी वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
    वैज्ञानिक दृ‍ष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को उन्नति पथ पर ले जाएं।

    ReplyDelete
  50. DOOSREE VARSHGAANTH PAR AAPKO AUR
    AAPKE GURUVAR SHRI PANKAJ SUBEER
    KO BAHUT-BAHUT AASHIRWAD.AAPKAA
    BLOG SAFALTA KEE NAYEE-NAYEE MANZILON KO CHHOOYE,MEREE SHUBH
    KAMNA HAI.

    ReplyDelete
  51. भैया प्रणाम
    ब्लॉगिंग के दो वर्ष और ढेड सौ पोस्ट होने के उपलक्ष्य में
    बहुत-बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  52. नीरज जी ,
    नमस्कार,
    सबसे पहले तो ब्‍लाग के दो वर्ष पूरे होने पर बहुत-बहुत बधाई...२ वर्ष में आप ने इतनी प्रसिद्धि पाई है,जो शायद ब्लाग नहीं होता तो उतनी नही मिल पाती।फिर ब्लाग का गुणगान करते हुए भी एक पैरोडी लिखिए न.....
    वैसे मैंने तो टिपिया दिया ,आप कब आ रहे हैं,,

    ReplyDelete
  53. दो वर्ष पूरे होने पर बहुत-बहुत बधाई, रचना बहुत ही अच्‍छी लिखी आपने बस युही हमे सुंदर सुंदर रचनाये पढाते रहे|

    ReplyDelete
  54. Bol diya ji tara ram paam. ab apni dainiki jaree rakhiyega.

    ReplyDelete
  55. आपकी जिंदादिली कायम रहे. बधाई.
    वैसे मुझे भी दो साल से ऊपर हो गए... शौक कब परवान चढा पता न चला...

    ReplyDelete
  56. नीरज जी ..स्वाद आ गया .....haha

    बात तो कई जगहों पर सच हैं...लेकिन पाठकों का मन बहल जाये तो ये भी तो पुन्य का काम हुआ ना?:))
    तो आप तो ये पुन्य कमाते रहें यही अभिलाषा है .

    सादर !!

    ReplyDelete
  57. नीरज जी !
    बहुत बहुत बधाइयाँ ब्लॉग के दो साल पूरे होने पर और इतने पाठकों का स्नेह पाने के लिए !

    बहुत खुबसूरत ग़ज़ल बना दी है जनाब आपने !
    ऐसे ही लिखते सुनते रहिये और पाठकों की टेंशन न लीजिये ! वो सब मेनेज कर के पढ़ लेंगे ....:):)

    ReplyDelete
  58. respected Neeraj bhiya,CONGS.
    Very intresting gazal lekin Hasya kaviyon dwara Hasya kavi sammelanon mein,hasya rachnaon mein BIWI KI YUN HANSI UDANA KAB TAK AAKHIR ,AAKHIR KAB TAK?
    beharhaal MAZAAQ KHUD KA UDANA KOI MAZAQ NAHIN!
    mujhe ek chini saying yaad aa rahi hai...JO SAMAY CHINTAA MEIN GAYAA,KUDE MEIN GAYAA:JO CHINTAN MEIN GAYAA,TIJORI MEIN GAYAA.
    Aapke blog ki tijori hamesha bhari rahe inhi shubhkaamnaon ke saath

    ur sister ...PINKI

    ReplyDelete
  59. बहूत अच्छी रचना. कृपया मेरे ब्लॉग पर पधारे.

    ReplyDelete
  60. doosree varshganth kee badhai
    aap jaise log kisee bhee aandolan kee oxygen hote hain
    atah aap ka lagatar bane rhna bahoot zarooree hai

    ReplyDelete
  61. ब्लॉगिंग के दूसरे वर्ष पूरे होने पर आपको ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें! आपका हर एक पोस्ट लाजवाब है!

    ReplyDelete
  62. hardik badhai............ham seeriyas nhi huye.........

    ReplyDelete
  63. दो साल पूरे होने पर बोलो तारारारा!
    शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  64. दो साल पूरे होने पर हार्दिक बधाई नीरज जी और इस लाजवाब पैरोडी के लिये....अहा! क्या कहूँ!!!

    आप सबसे चहेते ब्लौगर हैं इस ब्लौ-जगत के!

    ReplyDelete
  65. .

    जब तब ब्लॉग पर रचनाएँ लिखते जाओगे नीरज जी
    होगा मुरझाना मुसकाना, तब तक आखिर तब तक!

    नीरज जी,
    दूसरी सालगिरह पर हार्दिक बधाई!!

    ReplyDelete
  66. Man gaye apki jindadili ko...ap yun hi likhte rahen...!!

    ReplyDelete
  67. दो बर्ष पूरे होने की खूब बधाई । ----लिखते रहिये तब तक जब तक शमा से शमा न जल उठे ,दिए से दिया न बल उठे ,प्रेम से प्रेम न खिल उठे ,यह कारवां एक दूसरे को सुनने सुनाने का बढ़ता ही चला जाए । लिखते रहिये अंदाज़ प्रशंसनीय है .

    ReplyDelete
  68. वाह भाई साहब! आपका हँसमुख स्वभाव (जोकि आपके चेहरे से और रचनाओं में झलकता है) और उम्दा रचनाएँ बरबस ही खींच लाती हैं यहाँ। तो भाभीजी के ताने सुनते रहिए और हम पाठकों की खातिर लिखते रहिए। आदाब!

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे