समझ में कुछ नहीं आता बता मैं यार क्या लिख्खूं
गमों की दासतां लिख्खूं खुशी की या कथा लिख्खूं
जहां जाता हूं मैं तुझको वहीं मौजूद पाता हूं
अगर लिखना तुझे हो खत तेरा मैं क्या पता लिख्खूं
गणित ये प्यार का यारो किसी के तो समझ आये
सिफर बचता अगर तुझको कभी खुद से घटा लिख्खूं
अगर मुजरिम बना हाकिम कहेगा वो यही सबसे
लुटेरे यार सब मेरे मैं अब किसको सजा लिख्खूं
किये तूने बहुत अहसां कहां इन्कार है मुझको
गवारा पर नहीं ऐ दोस्त तुझको मैं खुदा लिख्खूं
जिसे देखूं वही दिखता हमेशा दौड़ता पीछे
अजब ये चीज है दौलत न छूटे वो नशा लिख्खूं
नजर होती है बद ‘नीरज’ पता जब ये चला मुझको
जतन कर नाम मैं तेरा जमाने से छुपा लिख्खूं
( आदरणीय प्राण साहेब के आशीर्वाद से मुकम्मल ग़ज़ल )
अगर मुजरिम बना हाकिम कहेगा वो यही सबसे
ReplyDeleteलुटेरे यार सब मेरे मैं अब किसको सजा लिख्खूं
जिसे देखूं वही दिखता हमेशा दौड़ता पीछे
अजब ये चीज है दौलत न छूटे वो नशा लिख्खूं
" bhut sunder gazal bn pdhee hai, ek ek sher lajvab hai..."
Regards
nice...
ReplyDeleteभाई नीरज जी,
ReplyDelete"क्या लिक्खू", कह कर भी इतनी गहरी बातें लिख मारी.
अपने अपने ग़ज़ल के निम्न शेर में प्रश्न किया ही.........
जिसे देखूं वही दिखता हमेशा दौड़ता पीछे
अजब ये चीज है दौलत न छूटे वो नशा लिख्खूं
तो साब जी जवाब मैं दिए देता हूँ, कि ये साहित्य , ग़ज़ल की दीवानगी ही है जिसने दौलत तो छोड़ दी पर इसकी दीवानगी न छोडी.
ऐसे अनेकानेक उदहारण
मौजूद हैं "ग़ालिब" से लेकर " निराला" तक,
मानों इस सफर का आगाज है प्याला तक
जूनून चढ़ कर यूँ बोले, त्याग निवाला तक
जब तलक सुना न लूँ पड़ा रहूँ मधुशाला तक
सुंदर रचना प्रस्तुति पर हार्दिक शुभेक्षा
चन्द्र मोहन गुप्त
किये तूने बहुत अहसां कहां इन्कार है मुझको
ReplyDeleteगवारा पर नहीं ऐ दोस्त तुझको मैं खुदा लिख्खूं
बहुत खूबसूरत नीरज जी ! शुभकामनाएं !
जहां जाता हूं मैं तुझको वहीं मौजूद पाता हूं
ReplyDeleteअगर लिखना तुझे हो खत तेरा मैं क्या पता लिख्खूं
जिधर देखूं फिजां में रंग मुझको दिखता तेरा है
अंधेरी रात में किस चांदनी ने मुझको घेरा है।
वाह.क्या बात है.
ReplyDeleteबिलकुल नीरज जी, लिखते लिखते बहुत ही गहरी बात लिख दी.
ReplyDeleteहमें पूछ कर क्यों शर्मिन्दा करते हैं हमें पता हो हमीं न लिखदें ? फिर भी बेहतरीन लिखा आपने . किसीने बता दिया था या खुद ही डिसाइड कर लिया ?
ReplyDeleteसिफर बचता अगर तुझको कभी खुद से घटा लिख्खूं'
ReplyDelete-
किये तूने बहुत अहसां कहां इन्कार है मुझको
गवारा पर नहीं ऐ दोस्त तुझको मैं खुदा लिख्खूं
--
bahut Khuub Neeraj ji!
bahut hi umda sher hain.
बहुत सुन्दर !
ReplyDeleteघुघूती बासूती
सच मानिये नीरज जी...हर शेर उम्दा...आप द्वारा लिखी गई बेहतरीन उच्च बेहतरीन गज़लों में एक। बहुत खूब ...बहुत सुंदर
ReplyDeleteकिये तूने बहुत अहसां कहां इन्कार है मुझको
ReplyDeleteगवारा पर नहीं ऐ दोस्त तुझको मैं खुदा लिख्खूं
बिल्कुल सही फ़रमाया
कुछ पंक्तियाँ आपको समर्पित
इतना झुकना भी नही कभी ख़ुद की नज़र में,कि ख़ुद को ज़मीन-ऐ-बंज़र लिख्खूं
मैंने देखा है दोस्तों को मतलबी का नकाब चढाये हुए क्या अब दोस्ती को बेपर्दा लिख्खूं
मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है आने के लिए
आप
๑۩۞۩๑वन्दना
शब्दों की๑۩۞۩๑
सब कुछ हो गया और कुछ भी नही !! इस पर क्लिक कीजिए
आभार...अक्षय-मन
नजर होती है बद ‘नीरज’ पता जब ये चला मुझको
ReplyDeleteजतन कर नाम मैं तेरा जमाने से छुपा लिख्खूं ...........bahut-bahut achha likha hai
वाह ! वाह ! बहुत बढ़िया !
ReplyDeleteनमस्कार नीरज जी,
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर लिखा है,वाकई मुकम्मल ग़ज़ल है.
बहुत बढ़िया गजल. प्राण साहब का आशीर्वाद रहे और आपकी गजलें मुकम्मल होती रहे, यही कामना है.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर, नीरज जी।
ReplyDeleteक्या बात है !...इस ग़ज़ल में भी है
ReplyDeleteवही नीरज पन...वही दिल को
छूने वाली...सच्चे दिल से निकली
दीवाना बनाती....ख़बरदार करती...
समझदार बातें....शुक्रिया नीरज जी !
=============================
डॉ.चन्द्रकुमार जैन
"गणित ये प्यार का यारो किसी के तो समझ आये
ReplyDeleteसिफर बचता अगर तुझको कभी खुद से घटा लिख्खूं"
बहुत हि सुन्दर रचना. बधाई स्वीकारे.
जहां जाता हूं मैं तुझको वहीं मौजूद पाता हूं
ReplyDeleteअगर लिखना तुझे हो खत तेरा मैं क्या पता लिख्खूं
बहोत खूब नीरज जी बहोत सुंदर रचना ... ढेरो बधाई ...
जिसे देखूं वही दिखता हमेशा दौड़ता पीछे
ReplyDeleteअजब ये चीज है दौलत न छूटे वो नशा लिख्खूं
नीरज जी बहुत खुब , बहुत सुंदर कविता ओर सुंदर भाव.
धन्यवाद
बेहतरीन नीरज जी...एक-एक शेर बस लाजवाब हैं
ReplyDeleteसमझ में कुछ नहीं आता बता मैं यार क्या लिक्खूं
कि कैसे "दाद" मैं अब अपनी शब्दों में जरा लिक्खूं
दिलफरेब कथ्य
ReplyDeleteऔर कसा हुआ शिल्प
इस बार
बहुत असर कर गया नीरज जी :)
इसी तरह लिखा कीजिये
..बहोत अच्छे ! वाह वाह ..
स्नेह,
- लावण्या
अति सुंदर
ReplyDeleteतेरे जब ब्लॉग पर आया तो सब लिख डाला था लोगों ने
तारीफ़ इतनी हो चुकी है कि अब ना कर पाने की व्यथा लिख्खूं
जिसे देखूं वही दिखता हमेशा दौड़ता पीछे
ReplyDeleteअजब ये चीज है दौलत न छूटे वो नशा लिख्खूं.
बहुत सुन्दर, नीरज जी, आपने सुंदर यथार्थ लिखा है .
क्या बात है नीरज जी,
ReplyDeleteबेहतरीन रचना.....
पढ़ कर सुबह सार्थक हो गयी,,
जहां जाता हूं मैं तुझको वहीं मौजूद पाता हूं
ReplyDeleteअगर लिखना तुझे हो खत तेरा मैं क्या पता लिख्खूं
किये तूने बहुत अहसां कहां इन्कार है मुझको
गवारा पर नहीं ऐ दोस्त तुझको मैं खुदा लिख्खूं।
बहुत शानदार शेर हैं, मुबारकबाद कुबूल फरमाएं।
गणित ये प्यार का यारो किसी के तो समझ आये
ReplyDeleteसिफर बचता अगर तुझको कभी खुद से घटा लिख्खूं
kya baat hai neeraj ji....bahut bahut umda sher hai.
pari jaisi hamari mishti ko bahut bahut prem aur aasheervaad ......itna achha likhne ke liye mera abhivaadan aur naman....
ReplyDeleteगणित ये प्यार का यारो किसी के तो समझ आये
ReplyDeleteसिफर बचता अगर तुझको कभी खुद से घटा लिख्खूं
kya baat hai kmaal ka sher
ख़त में तेरा क्या पता लिखूं / जिन बुजुर्गों का साया मेरे सर पे है पूछ लूँगा में उनसे पता /
ReplyDeleteजिसे देखूं वही दिखता हमेशा दौड़ता पीछे
ReplyDeleteअजब ये चीज है दौलत न छूटे वो नशा लिख्खूं
...पढकर मन प्रफुल्लित हो गया, कुछ ऎसा ही प्रभावशाली लिखते रहें हम सभी के लिये।
जहां जाता हूं मैं तुझको वहीं मौजूद पाता हूं
ReplyDeleteअगर लिखना तुझे हो खत तेरा मैं क्या पता लिख्खूं
हमेशा की तरह सुंदर अद्भुत
वाह बहुत खूब लिखा है आपने.
ReplyDeleteनमस्कार, उम्मीद है की आप स्वस्थ एवं कुशल होंगे.
मैं कुछ दिनों के लिए गोवा गया हुआ था, इसलिए कुछ समय के लिए ब्लाग जगत से कट गया था. आब नियामत रूप से आता रहूँगा.
agar likhna ho tuje khat tera pata kya kikhu..........wah neeraj sb. kya baat kahi hai.... badhai
ReplyDeleteजिसे देखूं वही दिखता हमेशा दौड़ता पीछे
ReplyDeleteअजब ये चीज है दौलत न छूटे वो नशा लिख्खूं
नजर होती है बद ‘नीरज’ पता जब ये चला मुझको
जतन कर नाम मैं तेरा जमाने से छुपा लिख्खूं
देर से आने के लिए मुआफी ...लेकिन ये दो शेर ख़ास पसंद आये
बहुत-बहुत सुन्दर।
ReplyDeleteजनाबे नीरज साहिब
ReplyDeleteआलम -ए- बेखुदी में लिखी आपकी यह ग़ज़ल सीधे
दिल में उत्तर गई एक मुद्दत के बाद किसी खुबसूरत
ग़ज़ल को देखने का इत्तेफ़ाक हुआ है ग़ज़ल की सोच में कहीं कहीं
वेदान्त झलकता है तस्सवफ़ की चाशनी भी
ईश्वर आपको बुरी नज़रों से दूर रखे और खुदा न करे
के कामयाबी के यह पायेदान कहीं हमारे प्यारे "नीरज" का सर न फिरा दें
मेरे यार मुझसे खफा न हो मैं जुदा नही तू जुदा न हो
तू बुरा न माने तो यह कहूँ इन्सां हो कोई खुदा न हो
चाँद शुक्ला हदियाबादी
डेनमार्क
अगर मुजरिम बना हाकिम कहेगा वो यही सबसे
ReplyDeleteलुटेरे यार सब मेरे मैं अब किसको सजा लिख्खूं
किये तूने बहुत अहसां कहां इन्कार है मुझको
गवारा पर नहीं ऐ दोस्त तुझको मैं खुदा लिख्खूं
जिसे देखूं वही दिखता हमेशा दौड़ता पीछे
अजब ये चीज है दौलत न छूटे वो नशा लिख्खूं
वाह नीरज भाई बहुत सुंदर लिखा हे आपने, बेहतरीन गजल है। प्रणाम और आभार दोनों स्वीकार कीजिए।
वाह वाह नीरज जी, बिल्कुल मुकम्मल ग़ज़ल. अहा क्या कहना ! क्या लिक्खूँ ? बहुत बेहतर !
ReplyDeleteआदरणीय नीरज जी,
सच ! आप हमेशा ही दिल जीत लेते हैं. बार बार नया खरीद कर लाना पड़ता है भई. हा हा !
Aaj sirf aapko mera lekh, jise Mumbaike bam dhamakonse wyathit hoke likha hai, padhneke liye amantrit karne aayee hun.."Meree Aawaaz Suno"...chahtee hun ki adhikse adhik log ise padhen...khaaskar aap jaise samvedansheel wyakti...
ReplyDeleteअगर मुजरिम बना हाकिम कहेगा वो यही सबसे
ReplyDeleteलुटेरे यार सब मेरे मैं अब किसको सजा लिख्खूं
किये तूने बहुत अहसां कहां इन्कार है मुझको
गवारा पर नहीं ऐ दोस्त तुझको मैं खुदा लिख्खूं
ati sundar ni:sandeh kabil-e-tariiff
नीरज जी, ये क्या लिख दिया आपने?? मन ही नहीं भरता, कई बार पढ़ चुका।
ReplyDeleteकिये तूने बहुत अहसां कहां इन्कार है मुझको
ReplyDeleteगवारा पर नहीं ऐ दोस्त तुझको मैं खुदा लिख्खूं waah waah
जिसे देखूं वही दिखता हमेशा दौड़ता पीछे
ReplyDeleteअजब ये चीज है दौलत न छूटे वो नशा लिख्खूं
wah bahut badhiya bhavapoorn rachana...abhaar .
गणित ये प्यार का यारो किसी के तो समझ आये
ReplyDeleteसिफर बचता अगर तुझको कभी खुद से घटा लिख्खूं
बहुत खूब नीरज जी वाह..
अगर मुजरिम बना हाकिम कहेगा वो यही सबसे
ReplyDeleteलुटेरे यार सब मेरे मैं अब किसको सजा लिख्खूं
Too Good.
समझ में कुछ नहीं आता बता मैं यार क्या लिख्खूं
ReplyDeleteगमों की दासतां लिख्खूं खुशी की या कथा लिख्खूं
जहां जाता हूं मैं तुझको वहीं मौजूद पाता हूं
अगर लिखना तुझे हो खत तेरा मैं क्या पता लिख्खूं
बहुत खूबसूरत लफ्ज़
खूबसूरत अंदाज़ , खूब सूरत ग़ज़ल
बिना शीर्षक...... !!
ReplyDeleteटिप्पणी जोड़ें rajeev thepra द्वारा 5 दिसंबर, 2008 10:30:00 PM IST पर पोस्टेड #
मैं तो बहुत छोटा हूँ...मैं इस पर क्या लिखूं....,
हाँ मगर सोचता हूँ...मैं तुझे नगमा-ख्वा लिखूं....!!
एक चिंगारी तो मेरे शब्दों के पल्ले पड़ती नहीं...
जलते हुए सूरज को अब मैं फिर क्या लिखूं.....??
इक महीन सी उदासी दिल के भीतर है तिरी हुई...
नहीं जानता कि इस उदासी का सबब क्या लिखूं...!!
सुबह को देखे हुए शाम तलक मुरझाये हुए देखे..
सदाबहार काँटों की बाबत लिखूं तो क्या लिखूं...??
चाँद ने अक्सर आकर मेरी पलकों को छुआ है..
इस छुवन के अहसास को आख़िर क्या लिखूं...??
कुछ लिखूं तो मुश्किल ना लिखूं तो और मुश्किल
ना लिखूं तो क्या करूँ,अब लिखूं तो क्या लिखूं,
अजीब सी गफलत में रहने लगा हूँ मैं "गाफिल"
तमाम आदमियत के दर्द को आख़िर क्या लिखूं...??
http://baatpuraanihai.blogspot.com
बहुत खूबसूरत रचना !
ReplyDelete