इंसानियत के वाक़ये दुशवार हो गये
ज़ज्बात ही दिल से जुदा सरकार हो गए
कब तक रखेंगे हम भला इनको सहेज कर
रिश्ते हमारे शाम का अखबार हो गये
हमने किये जो काम उन्हें फ़र्ज़ कह दिया
तुमने किये तो यार वो उपकार हो गये
कांटे मिलें या फूल हमें पथ में क्या पता
जब साथ चलने को कहा तैय्यार हो गए
ढूँढा जिसे था वो कहीं हमको नहीं मिला
आँखे करी जो बंद तो दीदार हो गये
रोंदा जिसे भी दिल किया जब थे गुरूर में
बदला समय तो देखिये लाचार हो गये
कल तक लुटाते जान थे हम जिस उसूल पर
लगने लगा है आज वो बेकार हो गये
नीरज करी जो प्यार की बातें कभी कहीं
सोचा सभी ने हाय हम बीमार हो गये
ज़ज्बात ही दिल से जुदा सरकार हो गए
कब तक रखेंगे हम भला इनको सहेज कर
रिश्ते हमारे शाम का अखबार हो गये
हमने किये जो काम उन्हें फ़र्ज़ कह दिया
तुमने किये तो यार वो उपकार हो गये
कांटे मिलें या फूल हमें पथ में क्या पता
जब साथ चलने को कहा तैय्यार हो गए
ढूँढा जिसे था वो कहीं हमको नहीं मिला
आँखे करी जो बंद तो दीदार हो गये
रोंदा जिसे भी दिल किया जब थे गुरूर में
बदला समय तो देखिये लाचार हो गये
कल तक लुटाते जान थे हम जिस उसूल पर
लगने लगा है आज वो बेकार हो गये
नीरज करी जो प्यार की बातें कभी कहीं
सोचा सभी ने हाय हम बीमार हो गये
बहुत खूब, भइया...वाह!
ReplyDeleteबहुत दिनों बाद...लेकिन इंतजार का फल बहुत मीठा है.
गज़ब है नीरज साहब. बहुत ही बढ़िया. एक एक शेर लाजवाब. वाह !
ReplyDelete'कब तक रखेंगे हम भला इनको सहेज कर
ReplyDeleteरिश्ते हमारे शाम का अखबार हो गये'
ek naya nazariya rishton ko dekhne ka!
bahut khuub!
sabhi sher tazgi se bhare hain.
badhayee
कब तक रखेंगे हम भला इनको सहेज कर
ReplyDeleteरिश्ते हमारे शाम का अखबार हो गये,
वाह क्या बात कही है आपने !
नीरज जी,
ReplyDeleteबेहद गहरे गहरे शेर..आनंद आ गया
कब तक रखेंगे हम भला इनको सहेज कर
रिश्ते हमारे शाम का अखबार हो गये
हमने किये जो काम उन्हें फ़र्ज़ कह दिया
तुमने किये तो यार वो उपकार हो गये
बेहतरीन रचना...
***राजीव रंजन प्रसाद
नीरज साहब बड़ा उम्दा लिखा है
ReplyDeleteराजेश रोशन
क्या बात है, वाह।
ReplyDeleteअब यह सब आपके मुख से सुनने की तमन्ना है। आप पाडकास्टिंग करे। सचमुच बहुत मजा आयेगा।
नीरज करी जो प्यार की बातें कभी कहीं
ReplyDeleteसोचा सभी ने हाय हम बीमार हो गये
----------------------------------------
यहां असहमति है। आपकी प्यार भरी टिप्पणियां तो बहुत प्रिय हैं। बीमार होने का सवाल ही नहीं!
कांटे मिलें या फूल क्या पता है राह में
ReplyDeleteचल साथ जब तुमने कहा तैयार हो गये
दूंढ़ा किये जिसको मिला हम को कहीं नहीं
आँखे करी जो बंद तो दीदार हो गये
बहुत खूब नीरज जी ..सुंदर गजल है
हुज़ूर बेहतरीन क़लाम है
ReplyDeleteइसी को एक positive approach के साथ छेड़ने की गुस्ताख़ी कर रहा हूँ...
उम्मीद है आप नाराज़ नहीं होंगे मेरी इस गुस्ताख़ी से
इंसानियत के वाक़ये इतने भी दुशवार नहीं हैं
सबके दिल जुदा जज़्बात से सरकार नहीं हैं
इनको ना भूलिये ज़रा रखिये सहेज कर
रिश्ते हैं ये, शाम का अखबार नहीं हैं
जो भी करो तुम यार करो फ़र्ज़ समझ के
अपनों के लिये किया वो उपकार नहीं हैं
कांटे मिलें या फूल बस चल दो साथ तुम
यारों से कभी ये ना कहो तैयार नहीं हैं
क्यों ढ़ूँढ़ते हो हो तुम उसे जो पास है सदा
दिल में है भले आँख को दीदार नहीं हैं
रौंदो नहीं किसी का दिल तुम ग़ुरूर में
मत भूलो के वो हमेशा लाचार नहीं हैं
रखना संभाल कर ये तुम्हारे उसूल हैं
एहसास ये होगा के ये बेकार नहीं हैं
रोहित करें हम प्यार की बातें जहान से
दुनिया को दिखाएं के हम बीमार नहीं हैं
http://rohitler.wordpress.com
कब तक रखेंगे हम भला इनको सहेज कर
ReplyDeleteरिश्ते हमारे शाम का अखबार हो गये
नीरज भाई,
कुछ पंक्तियां याद में ताजा हो गईं
शमअ जला के नज़्म किसी एक की गई
बाकी तो वज़्म में सभी अख़बार हो गये
गज़ल अच्छी है. एक दो जगह थोड़ा ध्यान चाहती है
सादर
रोहित जी
ReplyDeleteआप से सम्पर्क का कोई माध्यम नहीं मिला इसलिए यहीं आप से कह रहा हूँ की "ग़ज़ल को अंधेरे से उजाले में लाने का शुक्रिया"
नीरज
जबरदस्त ! अखबार तो नहीं पर आपकी ये ग़ज़ल सहेज कर रखने वाली जरूर है।
ReplyDeleteपहले तो मेरे ब्लॉग पर आज कई बार
ReplyDeleteआपकी स्नेह सिक्त दस्तक के लिए शुक्रिया.
=============================
....और अब आपकी ये ग़ज़ल !
अच्छी है.... सुचिंतित भी.
=============================
आपके ही शब्द चुरा कर ये भी कह दूँ कि
चुनाव के लिए तैयार सरकार पर
अगर अख़बार का उपकार हो जाए
और मतपत्र पर मत का दीदार ही जाए
तो वह सरकार
कितनी भी लाचार ,बेकार और बीमार क्यों न हो
सच मानिए उसका उद्धार हो जाए !
आपका
चंद्रकुमार
बहुत उम्दा गजल, वाह!! मजा आ गया. बधाई.
ReplyDeleteरोंदा जिसे भी दिल किया जब थे गुरूर में
ReplyDeleteबदला समय तो देखिये लाचार हो गये
वैसे तो सारे ही शेर लाजवाब है पर ये वाला खास भा गया.. बढ़िया ग़ज़ल.. बधाई
कब तक रखेंगे हम भला इनको सहेज कर
ReplyDeleteरिश्ते हमारे शाम का अखबार हो गये
बहुत खूबसूरत शेर है ,आपके गजल कहने का एक ख़ास अपना ही अंदाज है हाँ एक बात ओर आपकी मिष्टी को एक काला टीका लगा कर रखियेगा.....
आपने सुकुमार भावों को भाषा में ऐसा संजोया है कि शब्द जीवंत हो उठे हैं। बधाई स्वीकारें।
ReplyDeleteमथुरा कलौनी
क्या बात है
ReplyDelete"बालक रहे आलस रहे हर बार की तरह
मंगल के रोज़ आना था, शुक्रवार हो गए "
हर लाइन में सार्थक दर्शन है। इसे सहजेकर जर्नल की तरह रखने की जरूरत है।
ReplyDelete