झूठ कहने की चाह की जाए
ज़िंदगी क्यों तबाह की जाए
दिल लगाया तो ये ज़रूरी है
चोट खा करके वाह की जाए
वो अदाओं से मारते हैं पर
चाहते ये न आह की जाए
है खुदा गर बसा तेरे दिल में
काहे काबे की राह की जाए
हो न गर जो उमीद मरहम की
किस लिये फिर कराह की जाए
फैसले की घड़ी जो आयी हो
अपने दिल से सलाह की जाए
चाँदनी हो या रात हो काली
संग तुम्हारे निबाह की जाए
जो मिला उस में खुश रहो नीरज
ना किसी से भी डाह की जाए.
सामने जब हो फैसले की घड़ी
ReplyDeleteअपने दिल से सलाह की जाए
बहुत खूब गजल है भैया....
मिले पढ़ने को आपकी गजलें
पढ़ें उनको और वाह दी जाए
नीरज जी,कुछ बातें बहुत खरी कहीं आपने…बहुत सुंदर…आभार
ReplyDelete"सामने जब हो फैसले की घड़ी
ReplyDeleteअपने दिल से सलाह की जाए"
जब भी कोई फैसला कीजिए
दिल से भी मशवरा किजिए।
बढ़िया रचना
शुक्रिया!
lajawaab,sundar,sadhuwad......
ReplyDeletebilkul sahi
jo mila usme khush raho neeraj
na kisi se daah kee jaye...
gurumantra jeevan me utarne ka prayas karungi.
बस कमाल है मालिक. किस शेर की, किस किस शेर की बात करूँ ...... साफ़गोई को साफ़गोई से आदाब.
ReplyDeleteबहुत ही बेहतरीन रचना है।बहुत बढिया कहा-
ReplyDeleteजो मिला उस में खुश रहो नीरज
ना किसी से भी डाह की जाए.
नीरज जी, आपने इस कविता के हर पद में जीवन-कला के सूत्र दे दिये हमें। ये तो संजो कर रखने के लिये हैं।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर।
वो अदाओं से मारते हैं मुझे
ReplyDeleteहो न उम्मीद जहां मरहम की
सामने जब हो फैसले की घड़ी
इन तीनों ही मिसरों में समस्या है एक मात्रा बढ1 रही है पहले और तीसरे में बीच वाले में जो जहां शब्द आया है वो गलत आया है
वो अदाओं से मारते हैं पर
चाहते ये न आह की जाए
ऐसा कुछ तीना में करने की जरूरत है
बहुत सुन्दर ...बार बार पढकर आनन्द और बढता जाता है.... बहुत गहरी बात कह दी गर कि हम समझें...
ReplyDeleteजो मिला उस में खुश रहो नीरज
ReplyDeleteना किसी से भी डाह की जाए.
वाह क्या कहने। क्या बात है। वाह, वाह
वो अदाओं से मारते हैं पर
ReplyDeleteचाहते ये न आह की जाए
हो न गर जो उमीद मरहम की
( उम्मी द को उमीद किया जा सकता है )
किस लिये फिर कराह की जाए
फैसले की घड़ी जो आ जाए
अपने दिल से सलाह ली जाए
पंकज भाई
ReplyDeleteराम ने कहा था " भरत भाई कपि के उरिन हम नाहीं...." उम्मीद है मुझे आप ये कहने का मौका नहीं देंगे..गुरु दक्षिणा तो आप को लेनी ही होगी...आदेश कीजिये...
मैंने आप के द्वारा ठीक किए शेर पोस्ट पर लगा दिए हैं...धन्यवाद कह के ऋण मुक्त नहीं हो सकता...इसलिए चुप हूँ...
नीरज
नीरज जी
ReplyDeleteबहुत बढ़िया लिखा है आपने ।
सामने जब हो फैसले की घड़ी
अपने दिल से सलाह की जाए
आप गज़ल बहुत अच्छी लिखते हैं
बधाई
है खुदा गर बसा तेरे दिल में
ReplyDeleteकाहे काबे की राह की जाए
हो न गर जो उमीद मरहम की
किस लिये फिर कराह की जाए
आपकी गज़ल अच्छी लगी.