चलिए इस बार आप को कुछ हलकी फुलकी रचनाओं से रूबरू करवाता हूँ. इन्हें समझना आसान है क्यों की ये ग़ज़ल के शेर की तरह घुमावदार नहीं हैं. सीधी बात सीधे ढंग से कही गई है . तकनिकी दृष्टि से ये शायद रुबाई नहीं हैं लेकिन उसी की सगी सम्बन्धी जैसी की कुछ हैं, जो भी हैं आप तो आनंद लीजिये.
मेरे दिल को समझती हो
मैं सच ये मान जाता हूँ
तेरे दिल की हरेक धड़कन को
मैं भी जान जाता हूँ
मगर फ़िर भी ये लगता है
कहीं कुछ बात है हम में
जिसे ना जान पाती तुम
ना मैं ही जान पता हूँ
ये सूखी एक नदी सी है
कहाँ कोई रवानी है
इबारत वो है के जिसका
नहीं कोई भी मानी है
मैं कहना चाहता जो बात
बिल्कुल साफ है जानम
तुम्हारे बिन गुजरती जो
वो कोई जिंदगानी है ?
तुम्हारे साथ हँसते हैं
तुम्हारे साथ रोते हैं
कहीं पर भी रहें
लगता है जैसे साथ रहते हैं
जो दूरी का कभी एहसास
होने ही नहीं देता
मेरी नज़रों से देखो तो
उसी को प्यार कहते हैं
कहाँ किसकी कभी ये
ज़िंदगी आसान होती है
कभी जलती ये सहरा सी
कभी तूफ़ान होती है
मगर जब हाथ ये तेरा
हमारे हाथ आ जाए
तभी खिलती ये फूलों सी
तभी मुस्कान होती है.
धन्यवाद स्वीकारें !
ReplyDeleteआपने जिस आनंद के साथ आनंद भेजा हमने ले लिया.अब मात्रा के बारे मे यह बताना मुश्किल है कि आपको लिखकर पढने मी ज्यादा आनंद आया या हमे आपका लिखा पढने मे.
आप की ये रचनाएं मेरे विचार से मुक्तक की श्रैणी में आते हैं।बहुत बढिया लिखें हैं।बधाई।
ReplyDeleteविनम्रता से साथ एक आपत्ति दर्ज करानी थी कि रचना को हल्का फुल्का कहकर आपने इसके साथ न्याय नही किया है. रचना कोमल भावों से ओत प्रोत है और उतनी ही कोमलता से मन को छूती है.तो जो रचना मन को छूने का सामर्थ्य रखती है हल्की नही हो सकती.
ReplyDeleteरंजना जी
ReplyDeleteआप की आपत्ति सही है. मैं अपने शब्द वापस लेता हूँ.
नीरज
मगर जब हाथ ये तेरा
ReplyDeleteहमारे हाथ आ जाए
तभी खिलती ये फूलों सी
तभी मुस्कान होती है.
वाह क्या बात है। लेखनी मे जबरद्स्त पकड है आपकी।
बहुत बढ़िया लिखते रहिए
ReplyDeleteबहुत सुन्दर रचना। वाह...
ReplyDeleteहमारी बात मानी आपने
ReplyDeleteऔर ब्लॉग पर आए
हमारे वास्ते
गजलों की ये सौगात ले आए
ये है किस्मत हमारी
आपकी गजलें पढ़े हमसब
हमारे दिल में भी
कोमल से कुछ जज्बात जग जाए
पता नहीं करना कि ये मुक्तक हैं या रुबाइयां....लेकिन जो भी हैं, बहुत खूब हैं.
मुझे तो यह पोस्ट अच्छी लगी पर उससे ज्यादा अच्छा लगा रंजना जी के कहने पर आपका अपने शब्द वापस लेने का कृत्य।
ReplyDeleteसही में, आप रचना को हल्का नहीं कह सकते।
कहाँ किसकी कभी ये
ReplyDeleteज़िंदगी आसान होती है
कभी जलती ये सहरा सी
कभी तूफ़ान होती है
मगर जब हाथ ये तेरा
हमारे हाथ आ जाए
तभी खिलती ये फूलों सी
तभी मुस्कान होती है.
a अब इसके आगे तो कुछ भी कहना मुश्किल है
..........
ReplyDeleteमगर जब हाथ ये तेरा
हमारे हाथ आ जाए
तभी खिलती ये फूलों सी
तभी मुस्कान होती है.
क्माल कित्ता सर जी, क्माल. क्या कहूँ ... बस कमाल है. अच्छा एक शेर याद आ गया सुन लीजिये :
फूल, गुल, शम्स-ओ-क़मर सारे ही थे
पर हमें उन में तुम्हीं भाये बहुत
नीरज जी,हाजरी लगाने आयी थी मगर यहां आ कर सबसे खूबसूरत बात जो पायी------
ReplyDeleteमेरे दिल को समझती हो
मैं सच ये मान जाता हूँ
तेरे दिल की हरेक धड़कन को
मैं भी जान जाता हूँ
मगर फ़िर भी ये लगता है
कहीं कुछ बात है हम में
जिसे ना जान पाती तुम
ना मैं ही जान पता हूँ
##################
बहुत खूब--------
आपकी रचनाओं को पढकर मुझे एक शायर की कुछ पंक्तियां याद आ गई-
ReplyDelete’जो पूछा यार से मॆंने,तुझे किसी से मॊहब्बत हॆ
तो यों लगा,हंसकर के कहने,बस तुम्ही पर दम निकलता हॆ.’नीरज जी ,जंहा तक मॆं समझता हूं-कविता में तकनीक नहीं,भावों की गहनता अधिक महत्व रखती हॆ.आप बिना किसी संकोच के लिखते रहिये.
भावों को जिस ख़ूबसूरती से संजोया है, लाजवाब हैं।
ReplyDeleteबहुत सुंदर।
नया वर्ष आप सब के लिए शुभ और मंगलमय हो।
महावीर शर्मा
जनाबे नीरज साहिब,
ReplyDeleteआपने अपने ब्लॉग में मेरी ग़ज़ल शुमार करके जो मेरा मान रखा है. उसके लिए में आपका तहे दिल से शुक्र गुज़ार हूँ. मेरी नज़र में आपका कद इससे भी बुलुन्द है.आपने जो इन्सान दोस्ती का अलम उठा रखा है.आपका यह परचम लहलहाता रहे यह मेरी दुआ है .
हुस्ने आवाज़ मोहतरमा पुराल,जनाबे शिव कुमार साहिब,मोहतरमा रंजना साहिबा, श्री परमजीत बाली, दर्दे हिंद श्री पंकज अवधिया,महजबीं मीनाक्षी साहिबा,श्री जे .पी नारायण साहिब, इस्लाह गो जनाबे मोहतरम राकेश खंडेलवाल,और श्री ज्ञान दत्त पाण्डेय जी का आभार प्रकट करता हूँ,आप सब ने मुझे दादे तहसीन से नवाजा है.
किसी हमदर्द ने यह जिंदगी आसान कर दी है
खलूसे दिल से मेरे होंठों पे मुस्कान भर दी है
चाँद शुक्ला हदियाबादी डेनमार्क
बहुत खूब. ग़ज़ल हो या फिर मुक्तक, जो भी लिखते हैं, सब जबरदस्त. बहुत बढ़िया रचना है.
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर गजल है यह पढ़ के बहुत अच्छा लग इस को ..
ReplyDelete