Tuesday, November 6, 2007

गीत भंवरे का सुनो



जब भी होता है तेरा जिक्र कहीं बातों में
यूं लगे जुगनू चमकते हैं सियाह रातों में

खूब हालात के सूरज ने तपाया मुझको
चैन पाया है तेरी याद की बरसातों में

रूबरू होके हक़ीक़त से मिलाओ आँखें
खो ना जाना कहीं जज़्बात की बारातों में

झूठ के सर पे कभी ताज सजाकर देखो
सच ओ ईमान को पाओगे हवालातों में

आज के दौर के इंसान की तारीफ़ करो
जो जिया करता है बिगड़े हुए हालातों में

सच तो हैके अभी आना नहीं मुमकिन तेरा
दिल मगर कहता यकीं करले करामातों मैं

सबसे दिलचस्प घड़ी पहले मिलन की होती
फिर तो दोहराव है बाकी की मुलाक़ातों में

गीत भंवरे का सुनो किससे कहूँ मैं नीरज
जिसको देखूँ वोही उलझा है बही खातों में

17 comments:

  1. अति सुंदर..............

    ReplyDelete
  2. बात ही बात में ये बात समझ में आई
    बड़ी ताकत है इन जज्बात भरी बातों में

    बहुत खूब नीरज भैया...

    ReplyDelete
  3. जिंदगी कैदे मुशक्कत की तरह काटी है
    जीस्त अपनी को बिताया है हवालातो मैं .

    चाँद शुक्ला हदियाबादी डेनमार्क

    ReplyDelete
  4. वाह! क्या बात कही वड्डे वापाजी आपने. कहाँ से लाते है ये विचार आप. पढ़ हम तो गद-गद हो गए.
    जब से शुरू किया पढ़ना गजलें आपकी
    आप ही छाये रहते हो मेरे ख्यालातों में.
    आपका मुरीद हो गया हूँ.

    ReplyDelete
  5. मुंबई में कभी आना हो तो अवश्य मिलिए..
    कवि कुलवंत

    ReplyDelete
  6. मुंबई में भी गोष्ठी शुरू करने का आपक विचार अच्चा है.. चलिए मिल कर शूरू करते है..

    ReplyDelete
  7. नीरज भाई , एक सत्य तो ये कि पहले मुलाकात के बाद की सारी मुलाकात सिरफ दुहराव है और इसका तो जवाब नही
    गीत भंवरे का सुनो किससे कहूँ मैं नीरज
    जिसको देखूँ वोही उलझा है बही खातों में
    हम बही खाते से समय निकाल कर आपकी गुनगुन सुनते रहेंगे . सुनाते रहिए.

    ReplyDelete
  8. एक एक पंक्ति अप्रतिम है। भंवरे का ही नहीं हमारा भी गीत है यह। बही खाता तो एक क्षण छूट जाता है हाथ से।

    ReplyDelete
  9. नीरज जी,

    बहुत सुन्दर लिखा है आपने..जीवन चित्रण जैसे.
    आपके शब्दों में
    गीत भंवरे का सुनो किससे कहूँ मैं नीरज
    जिसको देखूँ वोही उलझा है बही खातों में

    मेरे शब्दों मे

    लगता नही है कुछ भी उसके हाथ
    आखिर में जब हिसाव करता है आदमी

    ReplyDelete
  10. प्रोत्साहन के लिये आभारी हूँ । आशा भविष्य में भी ऐसे ही प्रोत्साहन मिलता रहेगा ।

    आपकी रचना भी अत्यंत मार्मिक है ।

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  11. नीरजजी आपने अपने ब्लाग पर मुझे आने की दावत दी.तो लीजिए बरदाश्त कीजिये.
    आपकी ग़ज़ल के मतले की दूसरी पंक्ति वज़न से गिर रही है जैसे
    जब भी होता है तेरा जिक्र कहीं बातों में.
    लगे जुगनू से चमकते हैं सियाह रातों में.

    यहां लगे में शुरूआत का रुक्न ल लघु है उसे दीर्घ होना चाहिए- इसे इस तरह करें तो वज़न में आ जायेगा.
    यूँ लगे जुगनू चमकते हैं सियाह रातों में.
    ये उर्दू की मश्हूर बहर
    बहरे रमल मुसम्मन मखबून महज़ूफ़ है.
    इसके अरकान है
    फाइलातुन,फइलातुन,फइलातुन,फेलुन.
    2122 1122 1122 22
    ग़ालिब की मश्हूर ग़ज़ल इसी बहर में है.
    इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश गालिब
    जो लगाये न लगे और बुझाये न बने.

    कैसे आकाश में सूराख नहीं हो सकता
    एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो.दुष्यन्तकुमार
    आप मेरी बात शायद समझेंगे.
    रही कथ्य की बात तो रवानी है बनाये रखिये.

    ReplyDelete
  12. सुभाष जी
    बहुत शुक्रिया
    मैंने ग़ज़ल को, जैसा आपने बताया,ठीक कर दिया है.
    यूं ही आते रहिये और सिखाते रहिये.
    नीरज

    ReplyDelete
  13. Neerajji

    aapki kalam ki shiddat pad kar mehsoos kar rahi hoon.
    Agar Bombay aap aa rahe hai sabhi se milne to main bhi miloongi.Kulwant ji se to mili hoon
    Devi

    ReplyDelete
  14. कल 14/11/2011को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  15. सबसे दिलचस्प घड़ी पहले मिलन की होती
    फिर तो दोहराव है बाकी की मुलाक़ातों में
    बहुत खूब!

    ReplyDelete
  16. आज के दौर के इंसान की तारीफ़ करो
    जो जिया करता है बिगड़े हुए हालातों में

    वाह! सर... तमाम अशार कमाल हैं...
    आद सुभाष जी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी...
    सादर बधाई/आभार...

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे