Monday, January 10, 2022

किताबों की दुनिया - 248

मेरा क़द 
मेरे बाप से ऊंचा निकला 
और मेरी मांँ 
जीत गई
*
ऐ जीवन के प्यारे दुख 
मेरे अंदर दिया जलाना 
बुझ मत जाना
*
मेरे बच्चे 
तेरी आंँखें, तेरे लब देखकर 
मैं सोचती हूंँ 
ये दुनिया इस बला की ख़ूबसूरत है 
तो फिर क्यों जंग होती है ?
*
एक तरफ बेटी है मेरी 
एक तरफ मेरी मांँ 
दोनों मुझको अक़्ल बताती रहती है 
बारी-बारी सबक पढ़ाती रहती हैं 
दो नस्लों के बीच खड़ी 
मैं खुद पर हंसती रहती हूंँ 
अपनी गिरहें आप ही कसती रहती हूंँ 
मेरे दोनों हाथ बंँधे
मेरा दर्द न जाने कोई
*
खेलने कूदने की उम्रों में 
इक ना इक भाई साथ रहता है 
नौजवानी में खुलकर हंँसने पर 
ख़ौफ़-ए-रुसवाई साथ रहता है 
और अब उम्र ढल गई है तो 
रंज-ए-तन्हाई साथ रहता है 
वो अकेली कभी नहीं होती
*
औरतें ब-ज़ाहिर जो 
खेतियाँ तुम्हारी हैं 
यूं भी तो हुआ अक्सर 
उनके चश्म-ओ-अबरू के  
सिर्फ़ इक इशारे पर 
खेत हो गए लश्कर 
ब-ज़ाहिर: बाहर से ,चश्म-ए-अबरु:आंँख और भँवें

अब जरूरी तो नहीं कि किसी नयी किताब पर लिखने का सिलसिला हमेशा उस क़िताब में छपी ग़ज़लों के शेरों से ही किया जाये, यदि उस किताब में बेहतरीन नज़्में भी हैं तो उनमें से ही चुनिंदा आपके सामने रख कर भी तो आगे बढ़ा जा सकता है।

छठे दशक की बात है। कराची के एक उपनगर 'मलीर' के घर के अंदरूनी कमरे में जो दस बारह साल की बच्ची सो रही है वो सुबह मुँह अँधरे गली में चीमटा बजा कर गाते हुए फ़कीर की सुरीली आवाज़ से आँखें खोल देती है। अभी बिस्तर में कसमसा ही रही है कि बकरियों का रेवड़ हाँकते हुए बाहर जो गली से गुज़र रहा है वो भी गाता जा रहा है, परिंदो की कलरव हर लम्हा तेज होती जाती है, वो बिस्तर से नीचे उतरे उससे पहले ही रेड़ी पर सब्जी बेचने वाले की सुरीली टेर उसे मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है। ये सब आवाजें रोज उसके सुबह उठने के अलार्म हैं। बच्ची तैयार हो कर जिस किसी भी बस से स्कूल जाती है उसी बस में लतामंगेशकर के गाने बजते सुनाई देते हैं।शाम कहीं दूर मस्जिद में कव्वालियों के सुर तो किसी शादी वाले घर से मुहम्मद रफ़ी के गाने फ़जा में तैरते सुनाई देते हैं। अभी बच्ची के घर रेडियो नहीं आया है। लाउडस्पीकर भी बहुत कम बजते हैं लेकिन संगीत का दरिया हर ओर बहता सुनाई देता है। बच्ची इस संगीत को सुन मुस्कुराती है, खिलखिलाती है। जी हाँ ठीक पढ़ा ये पाकिस्तान के कराची की ही बात कर रहा हूँ, संगीत कब सरहदों में बंध सका है ?

अफ़सोस !! संगीत अब हमारी ज़िंदगी से ग़ायब हो गया है उसकी जगह शोर ने ले ली है। संगीत ने ही तो हमें  जानवरों से अलग किया हुआ है। संगीत जिस दिन हमारे बीच से ग़ायब हो गया उस दिन ये जो थोड़ा बहुत जानवरों और हममें फ़र्क बचा है वो मिट जाएगा। आप देखें धीरे धीरे मिट ही रहा है। हम अंदर से बेचैन हैं ,घुट रहे हैं ,दुखी हैं, अकेले हैं ,जल्दी ही अपना आपा खो देते हैं क्यूंकि हम मुस्कुराना भूल गए हैं, गुनगुनाना भूल गए हैं।    

फूलों की जबाँ की शाइ'र थी 
कांँटो से गुलाब लिख रही थी 

आंँखों से सवाल पढ़ रही थी 
पलकों से जवाब लिख रही थी 

फूलों में ढली हुई ये लड़की 
पत्थर पे किताब लिख रही थी
*
लड़कियांँ माओं जैसा मुकद्दर क्यों रखती हैं 
तन सहरा और आंँख समंदर क्यों रखती हैं 

औरतें अपने दुख की विरासत किसको देंगी 
संदूक़ों में बंद ये ज़ेवर क्यों रखती हैं 

वो जो रही है खाली पेट और नंगे पांँवों 
बचा बचा कर सर की चादर क्यों रखती हैं 

सुब्ह-ए-विसाल की किरनें हमसे पूछ रही हैं 
रातें अपने हाथ में ख़ंजर क्यों रखती हैं
*
यादों के बिस्तर पर तेरी ख़ुश्बू काढ़ूँ
इसके सिवा तो और मैं कोइ हुनर नहीं रखती

मैं जंगल हूंँ और अपनी तन्हाई पर ख़ुश 
मेरी जड़ें जमीन में है कोई डर नहीं रखती
*
सूना आंँगन तन्हा औरत लंबी उम्र 
खाली आंँखें भीगा आंँचल गीले होंठ

ये बच्ची कराची के उपनगर मलीर में रहती जरूर है लेकिन इसके घर में अवधी बोली जाती है। इस बच्ची के पिता वकील हैं जो मुल्क़ तक़सीम होने के कुछ अरसे बाद, बलरामपुर उत्तर प्रदेश से कराची जहाँ ये 25 दिसंबर 1956 को पैदा हुई, आ कर बस गए। माँ 1965 तक इसे गोद में लिए न कितनी बार सरहद पार अपने वतन बलरामपुर ले जाया करती। इस बच्ची को अपने बचपन में सुने अनीस के ढेरों मर्सिये याद हैं। इन्हें सुन सुन कर ये खुद भी नोहे और नात लिखने लगी। तब ये कोई छठी या सातवीं जमात में पढ़ती होगी। साथ पढ़ने वाले और मोहल्ले के बच्चे इसकी लिखी नात मजलिसों में सुनाते और ईनाम पाते। इसी उम्र में ये रेडिओ पाकिस्तान कराची से जुड़ गयी और बरसों जुड़ी रही। एक बार का वाकया है रेडिओ पर प्रोग्राम डायरेक्टर ने चूड़ी पर तुरंत एक छोटी सी नज़्म लिखने को कहा इन्होने लिख दी 
'तेरी भेजी हुई 
ये हरे काँच की चूड़ियाँ 
नर्म पोरों से 
उजली कलाई के नाज़ुक़ सफर तक 
लहू हो गईं '

ये मोहम्मद जिया-उल हक़ के कार्यकाल की बात है ,प्रोग्राम डाइरेक्टर ने उसे पढ़ कर कहा 'बीबी इसमें से लहू लफ्ज़ की जगह कोई और लफ्ज़ बरतो क्यूंकि लहू लफ्ज़ कविता कहानियां ग़ज़ल, नज़्म आदी में इस्तेमाल करने की सरकार की तरफ़ से पाबन्दी है। बच्ची ने साफ़ मना कर दिया और घर चली आयी। आप ज़रा लफ्ज़ की ताकत का अंदाज़ा लगाएं कि उसके इस्तेमाल भर से एक तानाशाह किस तरह ख़ौफ़ज़दा था। उस दिन इस बच्ची को भी लफ्ज़ की ताक़त का पता चला और उसने तय किया कि वो लफ्ज़ का दामन कभी नहीं छोड़ेगी।            

अपनी आग को जिंदा रखना कितना मुश्किल है
पत्थर बीच आईना रखना कितना मुश्किल है 

कितना आसाँ है तस्वीर बनाना औरों की 
खुद को पस-ए-आईना रखना कितना मुश्किल है

दोपहरों के ज़र्द किवाड़ों की ज़ंजीर से पूछ 
यादों को आवारा रखना कितना मुश्किल है
*
तेरे ध्यान का जिद्दी बालक मुझको सोता देख 
घुंँघरू जैसी आवाज़ों में रोने लगता है
*
लाख पत्थर हूं मगर लड़की हूंँ
फूल ही फूल हैं अंदर मेरे
*
ख्वाहिशें दिल में मचल कर यूं ही सो जाती हैं
जैसे अंगनाई में रोता हुआ बच्चा कोई
*
दिल कोई फूल नहीं है कि अगर तोड़ दिया 
शाख़ पर इससे भी खिल जाएगा अच्छा कोई 

रात तन्हाई के मेले में मेरे साथ था वो 
वरना यूंँ घर से निकलता है अकेला कोई
*
सुब्ह वो क्यारी फूलों से भर जाती थी 
तुम जिसकी बेलों में छुप कर आते थे 

उससे मेरी रूह में उतरा ही न गया 
रस्ते में दो गहरे सागर आते थे

ये बच्ची बहुत शर्मीली है। घर से स्कूल और स्कूल से घर बस यही इसकी दुनिया है। वालिद हर छुट्टी के दिन इसे कराची से थोड़ा आगे खरीदे अपने खेतों पर पूरे परिवार के साथ ले जाते जहाँ कपास चुनती, खेतों में काम करती लड़कियों से ये बतियाती और उनके दुःख सुख सुनती। वालिद साहब का इंतेक़ाल जल्द ही हो गया तब इसकी माँ की उम्र ये कोई तीस बत्तीस की रही होगी।तब अपनी माँ के साथ ये अपनी नानी जो मात्र 24 साल की उम्र में ही बेवा हो गयीं थीं के पास रहने लगीं। नानी एक तरह से घर मुखिया हो गयीं। नानी जमींदार परिवार से थीं लिहाज़ा उनमें जमीन्दाराना ठसका भी था। घर में काम वालियों के साथ नानी का व्यवहार वही जमीन्दाराना था जबकि माँ की उन सबसे खूब दोस्ती थी। काम वालियाँ बच्ची की माँ से घंटो बातें करतीं और अपने दुखड़े सुनातीं। उनके दुखड़े सुन सुन कर बच्ची सोचती कभी मैं इनके बारे लिखूंगी। एक रजिस्टर में अपने ख़्याल जो कभी नज़्म होते कभी कहानी की शक्ल में वो दर्ज़ करती रहती। मात्र चौदह साल की उम्र से उनकी रचनाएँ प्रकाशित हो कर चर्चित होने लगी थीं.

स्कूल से कॉलेज और कॉलेज से यूनिवर्सिटी का सफ़र भी कट गया। कराची यूनिवर्सिटी से उर्दू में एम् ऐ करने के बाद भी उनका लिखना जारी रहा और इसे सँवारा मलीर की 'बज़्में इल्मो दानिश' नाम से होने वाली नशिस्तों ने। युवा और अनुभवी रचनाकार इन नशिस्तों में अपना क़लाम सुनाते जिन पर खुली बहस होती और युवाओं को इस सब से बहुत कुछ सीखने को मिलता। रेडिओ पाकिस्तान कराची पर भी उस वक़्त पाकिस्तान की बेहतरीन प्रतिभाएं काम करती थीं लिहाज़ा वहां से भी बच्ची ने बहुत कुछ सीखा। लगातार सीखने की ललक और अपनी विलक्षण प्रतिभा के कारण ये बच्ची, जिसे दुनिया 'इ'शरत आफ़रीन के नाम से जानती है, सबकी नज़रों में आ गयी आज उन पर पूरे उर्दू लिटरेचर को नाज़ है।

मैंने इक हर्फ़ से आगे कभी सोचा ही न था 
और वो हर्फ़ लुग़त में तेरी लिक्खा ही न था 
लुग़त: शब्दकोश 

मैंने कहना भी जो चाहा तो बयांँ कर न सकी
मुझमे लफ्जों को बरतने का सलीक़ा ही न था 

उसने मिलने की रह-ओ-रस्म न की तर्क मगर 
मैं ही चुप रह गई अब के वो अकेला ही न था
*
ये और बात की कम हौसला तो मैं भी थी 
मगर ये सच है उसे पहले मैंने चाहा था
*
यह नहीं ग़म कि मैं पाबंद-ए-ग़म-ए-दौराँ थी 
रंज ये है कि मेरी ज़ात मेरा ज़िन्दाँ थी 
पाबंद-ए-ग़म-ए-दौराँ: समय के दुखों को बाध्य ,ज़िन्दाँ: क़ैदखाना

सूखती जाती है अब ढलती हुई उम्र के साथ
बाढ़ मेहंदी की जो दरवाजे पे अपने हाँ थी 

पढ़ रहा था वो किसी और के आंँचल पे नमाज़ 
मैं बस आईना-ओ-क़ुर्आन लिए हैराँ थी
*
अ'दावतें नसीब हो के रह गईं 
मोहब्बतें रक़ीब हो के रह गईं 

परिंद हैं न आँगनों में पेड़ है 
ये बस्तियांँ अजीब हो के रह गईं

रिवायतों की क़त्ल-ग़ाह-ए-इश्क में 
ये लड़कियां सलीब हो के रह गईं

इ'शरत आफ़रीन के लिए अपने लिए नयी राह बनाना आसान नहीं था। उनसे पहले की कद्दावर शायरायें अदा जाफ़री, किश्वर नाहीद, फहमीदा रिआज़ और ज़ेहरा निग़ाह ने अपने लिए जो अलग राह बनाई उसके अलावा किसी और के लिए कोई नयी राह बनाना बेहद मुश्किल काम था लेकिन इशरत ने वो काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई। इ'शरत ने जो देखा, सुना, भुगता वो लिखा और पूरी ईमानदारी से लिखा। मज़े की बात ये है कि ग़ज़ल कहना उन्होंने कहीं से सीखा नहीं हालाँकि उनके अब्बा अच्छे शायर थे और उनके यहाँ नशिस्तें हुआ करती थीं लेकिन इ'शरत ने उनमें कभी शिरकत नहीं की। इशरत के चाचा बेहतरीन शायर थे जब उन्हें कहीं से पता चला कि इशरत बीबी शेर कहती है तो उन्होंने एक तरही मिसरा इशरत को ग़ज़ल कहने के लिए दिया। जब इ'शरत साहिबा ने तुरंत ही उस पर ग़ज़ल कह कर चाचा के पास भिजवाई तो वो पढ़कर हैरान रह गए और अपने भाई याने इ'शरत के अब्बू से बोले कि भाई जान इ'शरत बीबी को आप कभी शेर कहने से रोकना मत. ऊपर वाले ने ख़ास हुनर इसे अता फ़रमाया है। आप देखना एक दिन ये अपना और आपका नाम पूरी दुनिया में रौशन करेगी।अपने लेखन की शुरूआत को इ'शरत साहिबा एक शेर में यूँ बयाँ करती हैं :

मैंने जिस दिन लिखना सीखा पहला शेर लिखा 
लिख लिख कर इक हर्फ़ मिटाया फिर ता'देर लिखा   

आज इ'शरत आफ़रीन साहिबा की रेख़्ता बुक्स द्वारा देवनागरी में प्रकाशित किताब 'एक दिया और एक फूल' हमारे सामने है जिसमें इ'शरत साहिबा की चुनिंदा 61 ग़ज़लें और 48 बेहतरीन नज़्में संकलित हैं। ये किताब आप रेख़्ता बुक्स नोएडा से या फिर अमेजन से ऑन लाइन मँगवा सकते हैं।


कपास चुनते हुए हाथ कितने प्यारे लगे 
मुझे ज़मीं से मोहब्बत के इस्तिआरे लगे 
इस्तिआरे: रूपक

मुझे तो बाग भी महका हुआ अलाव लगा 
मुझे तो फूल भी ठहरे हुए शरारे लगे
*
यूंँ ही ज़ख़्मी नहीं है हाथ मेरे 
तराशी मैंने इक पत्थर की लड़की 

अना खोई  तो कुढ़ कर मर गई वो 
बड़ी हस्सास थी अंदर की लड़की
हस्सास: संवेदनशील
*
वहशत सी वहशत होती है 
ज़िंदा हूंँ हैरत होती है 
वहशत :उलझन, डर 

सारे क़र्ज़ चुका देने की
कभी कभी उज्लत होती है
उज्लत: जल्दी

अपने आप से मिलने में भी 
अब कितनी दिक्क़त होती है

शाम को तेरा हंँस कर मिलना 
दिन भर की उज् रत होती है
उज् रत: मजदूरी, मेहनताना
*
यूंँही किसी के ध्यान में अपने आप में गाती दोपहरें
नर्म गुलाबी जाड़ों वाली बाल सुखाती दोपहरें 

सारे घर में शाम ढले तक खेल वो धूप और छाँवों का 
लिपे-पुते कच्चे आंँगन में लोट लगाती दोपहरें

खिड़की के टूटे शीशों पर एक कहानी लिखती हैं 
मंढे हुए पीले काग़ज से छन कर आती दोपहरें

सन 1985 में उनका विवाह भारत के सय्यद परवेज़ जाफ़री से हो गया जो उस वक़्त वक़ालत के साथ-साथ अच्छी ख़ासी शायरी भी करते थे। सय्यद परवेज़ मशहूर शायर जनाब अली सरदार जाफ़री साहब के भतीजे हैं। शादी के बाद अली सरदार जाफ़री साहब ने अपने यहाँ दोनों को दावत पर बुलाया और हँसते हुए कहा कि देखो जिस तरह एक जंगल में दो शेर साथ नहीं रहते इसी तरह एक घर में दो शायरों का रहना भी मुमकिन नहीं है लिहाज़ा तुम दोनों आपस में तय करलो कि कौन शायरी छोड़ेगा। तय करने की नौबत ही नहीं आयी क्यूंकि चचा जान का जुमला पूरा करने से पहले ही परवेज़ साहब ने मुस्कुराते हुए कहा कि शायरी तो इ'शरत ही करती है और वो ही करती रहेगी। मैं भला और मेरी वकालत भली। इशरत साहिबा पांच बरस भारत में रहीं। इस दौरान उनके चाहने वालों की तादात में भरी इज़ाफ़ा हुआ। इस्मत चुगताई को उनकी नज़्में बहुत अच्छी लगती थीं उन्होंने इशरत से कहा भी कि 'तुम्हारी नज़्मों में वही कहानियां हैं जिन्हें देख या सुन कर मैंने खून थूका था'। तुम्हारी नज़्मों में कहानियां हैं ये बात पाकिस्तान के बड़े कहानीकार इंतज़ार हुसैन साहब ने भी उन्हें कहा था। 

उनकी नज़्म 'ये बस्ती मेरी बस्ती है' को उर्दू की बेहतरीन नज़्मों में से एक माना गया है। ये नज़्म उन्होंने कराची की एक मस्जिद में हुए बम्ब धमाके के बाद कही थी। ये मस्जिद उनके मोहल्ले में थी। जब अमेरिका से इस धमाके के बारे में इशरत ने अपनी अम्मी से फोन पर पूछा तो उनकी अम्मी ने कहा कि 'बेटा सब ठीक हैं, अपना कोई घायल नहीं हुआ हाँ कुछ बंजारने और उनके बच्चे अलबत्ता इस धमाके से अपनी जान गवाँ बैठे हैं।' अम्मी की ये बात इ'शरत के दिल पर छुरी की तरह लगी कि अपना कोई घायल नहीं हुआ तब उनके दिल से आवाज़ आयी तो फिर जो घायल हुए वो किनके हैं। मेरी गुज़ारिश है कि रेख़्ता की साइट पर इस नज़्म को पढ़ें या इशरत आफ़रीन को इसे पढ़ते हुए यू ट्यूब पर देखें और जाने कि लफ्ज़ किस तरह आपके दिल पर असर करते हैं। इसी तरह की एक और अलग विषय पर उनकी नज़्म 'गुलाब और कपास' बार बार पढ़ने लायक है।    

दिन तो अपना इक खिलंदरा दोस्त है 
शब वो हमजोली जो सब बातें करे 

मुझ में एक मासूम सी बच्ची जो है 
मुझसे पहरों बे-सबब बातें करे
*
तमाम रात में अपनी ही रोशनी में जली 
तमाम रात किसी ने मुझे बुझाया नहीं
*
अब ये दिल भी कितना बोझ सहारेगा 
मान भी जाओ कश्ती बहुत पुरानी है

आग बचा कर रखना अपने हिस्से की 
आने वाली रात बड़ी बर्फानी है 

तेरी खातिर कितना खुद को बदल दिया 
अपने ऊपर मुझको भी हैरानी है 
*
क्या दिन थे जब कुन्जी ख़ुशी ख़ज़ाने की 
अपने धूल-भरे हाथों में होती थी 

कच्चे रंगों का आंँचल और भीगे ख़्वाब 
कितनी मुश्किल बरसातों में होती थी
*
कहांँ से लाएंगे बच्चों के वास्ते अपने 
गई सदी का खुला आसमाँ सुनहरी धूप 

कहानियों में सुनाया करेंगे आगे लोग 
सितारे फूल धनक तितलियांँ सुनहरी धूप
*
इ'शरत आफरीन नब्बे के दशक के शुरुआत में अपने परिवार सहित अमेरिका चली गयीं और अब वहीँ अपने तीन बच्चों के साथ ह्यूस्टन, टेक्सास में रहती हैं। उनकी उर्दू में तीन किताबें 'कुंज पीले फूलों का' 1985 में ,' धूप अपने हिस्से की' 2005 में और 'दिया जलाती शाम' सं 2017  मंज़र-ऐ आम पर आयीं और बहुत चर्चित हुईं। हाल ही में उनकी कुलियात ' ज़र्द पत्तों का बन' भी मंज़र-ऐ-आम पर आयी है। 'उनकी नयी किताब 'परिंदे चहचहाते हैं' जल्द ही मंज़र-ऐ-आम पर आने वाली है। 
 
पूरी दुनिया की उन यूनिवर्सिटीज में जहाँ जहाँ 'जेंडर स्टडीज़' पढाई जाती हैं वहाँ वहाँ इ'शरत साहिबा की नज़्में और ग़ज़लें उनके सिलेबस में शामिल हैं। इशरत साहिबा को दुनिया के कोने में होने वाले सेमिनार, फेस्टिवल्स और मुशायरों में अपना कलाम पढ़ने को बड़े आदर से बुलाया जाता है।       

इशरत साहिबा को मिले अवार्ड्स की लिस्ट भी ख़ासी लम्बी है. आखिर में पेश हैं उनकी ग़ज़लों के कुछ और चुनिंदा शेर।   .
    
वही बेचैन रखते हैं ज़ियादा 
अभी तक हर्फ़ जो लिक्खे नहीं हैं 

ये दरिया ख़ुश्क है ऐसा नहीं बस 
किसी के सामने रोते नहीं हैं 

समझ में आ गई जिस रोज दुनिया 
उसी दिन से तो दुनिया के नहीं हैं
*
पंख पखेरू डाली डाली चहक रहे हैं 
आदमी के हिस्से में ऐसा सन्नाटा 

अनजानी दीवार खड़ी है हर घर में 
अंदर बैठा है अनदेखा सन्नाटा
*
इसे कुरेद के देखो तो शहर निकलेगा 
तुम्हारे सामने ये रेत का जो टीला है
*
जिंदगी देर से हम पर तेरे असरार खुले 
इतनी सादा भी न थी जितना समझते रहे हम 
असरार: रहस्य, भेद
*
कुछ हमीं कार-ए-जहांँ में उन दिनों उलझे न थे 
हमसे मिलने में उसे भी काम याद आए बहुत
*
कैसा होगा आधी उम्र सफर में रहना 
आधी उम्र अकेले एक ही घर में रहना
*
खोखला पेड़ खड़ा है लेकिन 
उसका एहसास-ए-अना रक़्स में है
एहसास-ए-अना: स्वत्व का भाव

55 comments:

  1. Waaaaah waaaaah kya kahney Neeraj Ji kahaan kahaan se dhoond lete hain ek se badhkar ek qalamkaaron ko behtreen shayara ... Bahut badhiya intekhaab ashaar ka ... Bahut bahut badhai aur shubhkaamnaayen ... Raqeeb

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहस शुक्रिया सतीश भाई

      Delete
    2. एक दिया और एक फूल के लिए बहुत बहुत बधाई

      Delete
  2. आदरणीय सर।
    शायर व उनकी शायरी से आप जो परिचय करवाते हैं वो अद्भुत है।
    आप काव्य जिज्ञासा जगाते है।काव्य ललक पैदा करते हैं।सादर प्रणाम।

    ReplyDelete
  3. Jawab nahi aapka. Chun chun ke late hain aap kitabon ko. Phir unke aapka Bahut hi satik aur behtreen riview chaar chaand lagaa deta hai.
    I shared this to some Adeeb and musicians.
    Thanks for sharing.

    Prem Bhandari
    Udaipur

    ReplyDelete
  4. बहुत उम्दा किताब ♥️ क्या कहने 💎💎💎

    प्रमोद कुमार
    दिल्ली

    ReplyDelete
  5. 'तेरी भेजी हुई
    ये हरे काँच की चूड़ियाँ
    नर्म पोरों से
    उजली कलाई के नाज़ुक़ सफर तक
    लहू हो गईं '
    'तेरी भेजी हुई
    ये हरे काँच की चूड़ियाँ
    नर्म पोरों से
    उजली कलाई के नाज़ुक़ सफर तक
    लहू हो गईं '

    मैंने इक हर्फ़ से आगे कभी सोचा ही न था
    और वो हर्फ़ लुग़त में तेरी लिक्खा ही न था।

    क्या कहन है, इसके बाद शायरा के परिचय में और कुछ कहने की ज़रूरत कहाँ रह गयी।

    अपनी आग को जिंदा रखना कितना मुश्किल है
    पत्थर बीच आईना रखना कितना मुश्किल है
    तो जगजीत सिंह की खूबसूरत गायकी का अंश भी है।

    दर्द है गहरी अनुभूति है इशरत साहिबा की शायरी में। यह पुस्तक देवनागरी में उपलब्ध है यह सौभाग्य है शायरी सीखने और कहने वालों का।

    ReplyDelete
  6. आपके वास्ते जो पढ़ पाये
    वैसे शायद ही पढ़ सके होते
    रहे दिल से शुक्रिया, नीरज जी

    ReplyDelete
  7. तहे दिल से शुक्रिया, नीरज जी🙏

    ReplyDelete
  8. सूना आंँगन तन्हा औरत लंबी उम्र 
    खाली आंँखें भीगा आंँचल गीले होंठ

    लाख पत्थर हूं मगर लड़की हूंँ
    फूल ही फूल हैं अंदर मेरे

    दिल कोई फूल नहीं है कि अगर तोड़ दिया 
    शाख़ पर इससे भी खिल जाएगा अच्छा कोई 

    पढ़ रहा था वो किसी और के आंँचल पे नमाज़ 
    मैं बस आईना-ओ-क़ुर्आन लिए हैराँ थी

    रिवायतों की क़त्ल-ग़ाह-ए-इश्क में 
    ये लड़कियां सलीब हो के रह गईं

    अपने आप से मिलने में भी 
    अब कितनी दिक्क़त होती है

    शाम को तेरा हंँस कर मिलना 
    दिन भर की उज् रत होती है

    तमाम रात में अपनी ही रोशनी में जली 
    तमाम रात किसी ने मुझे बुझाया नहीं

    तेरी खातिर कितना खुद को बदल दिया 
    अपने ऊपर मुझको भी हैरानी है 

    कुछ हमीं कार-ए-जहांँ में उन दिनों उलझे न थे 
    हमसे मिलने में उसे भी काम याद आए बहुत


    एक से बढ़ कर एक अशआर | इशरत आफ़रीन को पहली बार पढ़ा |सोचता हूँ अगर आपने इन्हें नहीं पढ़ा होता तो मैं इतनी अच्छी शायरी से महरूम ही रहता \

    बहुत बहुत शुक्रिया
    नीरज जी

    रमेश 'कँवल'

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत धन्यवाद रमेश जी...आप पढ़ते हैं तो अच्छा लगता है...

      Delete
  9. भाई नीरज गोस्वामी साहब के blogspot. com सोमवार 10 जनवरी 2022 "किताबों की दुनिया" में मुहतरमा इशरत आफ़रीन सहिबा की शाइरी पढ़ कर लुत्फ़अंदोज़ हुवा, लगा कि अज़ीज़ा परवीन शाकिर से दो -क़दम आगे है , परवीन शाकिर बेशक ख़ूबसूरत रोमानी शाइरा थी, मगर इशरत आफ़रीन साहिबा ने औरतों के उन अनछुवे पहलुओं को भी छुवा , जिन की मांग थी । सुब्हानअल्लाह बेहतरीन शाइरी पढ़वाने के लिये नीरज साहब को मुबारकबाद पेश करता हूं ।
    सरफ़राज़ शाकिर
    जोधपुर राजस्थान
    M +918949588910

    ReplyDelete
  10. पूरा लेख पढ़ा। बहुत ही बेहतरीन शाइरा हैं। कई अशआर तो क़माल के हैं। बधाई आपको

    ReplyDelete
  11. अद्भुत बेमिसाल अवर्णनीय

    ब्रजेन्द्र
    बीकानेर

    ReplyDelete
  12. क्या कहें। बस एक चुप सी लगी है...
    कई घण्टे गुज़र चुके हैं ब्लॉग पढ़े पर अभी तक एक अजीब सा सन्नाटा छाया है दिलो-दिमाग पर। इशरत साहिबा की शायरी का एक एक लफ्ज़ औरत की ज़िंदगी की सच्चाई है और जिस नरमी और खूबसूरती से आपने हमें उससे रूबरू करवाया है उसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया नीरज जी

    ReplyDelete
  13. ईशरत साहिबा की आवाज़ में सुनी ये बस्ती मेरी बस्ती है.. बाकमाल नज़्म।
    इसमें जिस मियांवाली का नाम आया है हम लोग वहीं से हैं। पापाजी से जो सुनता रहता था, सब सजीव हो उठा। नज़्म जिस दर्द पर पूरी हुई वह आज हर संवेदनशील व्यक्ति का दर्द है।

    तिलक राज कपूर
    भोपाल

    ReplyDelete
  14. Kamaalast
    Khoobsoorat aur zaheen tareeke se apni baat rakhne ka saleeqa dilhayi deta hae Ishrat sahiba ke yahan
    Aur aapne utni hi khoobsoorati se unka kalaam hum tak pahunchaya hae
    Shukriya aapka
    Regards
    Pooja

    ReplyDelete
  15. बेहद खूबसूरत सर

    ReplyDelete
  16. सूना आंँगन तन्हा औरत लंबी उम्र
    खाली आंँखें भीगा आंँचल गीले होंठ
    .
    लाख पत्थर हूं मगर लड़की हूंँ
    फूल ही फूल हैं अंदर मेरे
    .
    रात तन्हाई के मेले में मेरे साथ था वो
    वरना यूंँ घर से निकलता है अकेला कोई
    .
    कितने सुन्दर - सुन्दर अशआरों से सजा लेख ... अपनें आप में काबिले तारीफ ।
    .

    बहुत बहुत बधाई सर जी ।

    ReplyDelete
  17. बहुत अच्छी और ज़बरदस्त लिखा है । एक नयी किताब और शायरा के बारे में पता चला ।
    किताब आर्डर कर रही हूँ।
    अच्छी शायरी पढ़ने को मिलेगी । शुक्रिया
    ऐसे ज्ञानवर्द्धन करते रहिए । शुक्रिया एक बार फिर

    Renu Juneja
    Jaipur

    ReplyDelete
  18. Neeraj Goswamy Sahib ... Yaqeenan qabile sataish ... Main to logon se yahi kahta hoon ki yadi kisi Karan se poori Kitab n padh paayen to us kitab par aapki sameeksha padh len poori kitab ka essance mil jayega Kam waqt men ... Apni doosri kitab bhi hold kar rakhi hai abhi tak ...

    Satish shukla Raqeeb
    Mumbai

    ReplyDelete
  19. उम्दा मज़्मून
    बहुत मुबारक 🌹

    Farooq Engineer
    Jaipur

    ReplyDelete
  20. अद्भुत वाह

    संजीव गौतम

    ReplyDelete
  21. Behtareen mazmoon hai...mufassal aur jame .. 💐💐💞💞💐💐..Goswami Sahab yaqeenan mubarakbaad ke mustaheq haiN ... Zindabad.. Zindabad.

    Aamir Faruqi

    ReplyDelete
  22. Bade saledque se likha gaya khoob surat shaire par aik khoobsurat mazmoon. Ishrat AfreenAfreen ke saath janab Goswami ko mobarakbad.

    Raza Jafri

    ReplyDelete
  23. Waaah. Bahot hi dilchasp aur umda mazmoon.

    Rajesh Reddy
    Mumbai

    ReplyDelete
  24. Lajawab👌. Ishrat Afreen Sahiba ke baarey me dilchasp aur shaandar mazmoon . Aapka tahe dil se shukriya Syed Perwaiz Jafri bhai . Ishrat Afreen sahiba ko dheron Mubarakbad.

    Syed Asim Rauf

    ReplyDelete
  25. बहुत खूब क्या कहने इशरत आफरीन की जिंदगी और उनकी शायरी के बारे में बेहतरीन मजमून ,
    Ishrat Afreen को मुबारकबाद 🌹

    Mohammad irfan

    "From syed Parwez jafri sahab' s post"

    ReplyDelete
  26. کتاب میں میری دلچسپی بڑھ گئی ہے۔

    Mehar Alam khan

    ReplyDelete
  27. इशरत आफरीन साहिबा की शानदार किताब "एक दिया और एक फूल"। नज़्में और ग़ज़लें विशिष्ट तो हैं ही,आपकी शानदार टिप्पणी,और रचनाओं के ख़ास उद्धरणों ने किताब को पूरा पढ़े जाने की उत्सुकुता बढ़ा दी है। इशरत साहिबा को बधाई और आपकी तलाश को प्रणाम

    अखिलेश तिवारी
    जयपुर

    ReplyDelete
  28. अतिसुंदर व अप्रतिम ।इशरत आफ़रीन साहिबा कमाल की शाइरा हैं । मंगल हो।🙏🙏🙏

    Naveen Srivastava

    Jaipur

    ReplyDelete
  29. बेहतरीन और बहुत उम्दा लेख है सर 👌🏻👌🏻
    मैंने कल भी पढ़ा था प्रतिक्रिया नहीं कर पाया !
    आपके श्रम और शायरों के प्रति इतने लगाव को प्रणाम 🙏🏻🙏🏻
    विलक्षण हैं आप
    ईशरत जी को पढ़ना एक नये अनुभव से गुजरने जैसा है। कमाल की बेमिसाल शायरा

    विवेक पाल सिंह

    ReplyDelete
  30. ज़िंदगी की सर्द फ़ज़ाओं में नर्म गर्माहट का अहसास दिलाता सर्दी की धूप सा ताज़ादम अंदाज़....... हर मौज़ूअ में वही गर्माहट.....वाह.... बहुत शुक्रिया सर.

    अशोक नज़र

    ReplyDelete
  31. नीरज भाई शायर तो शे'र कहने में अपना ख़ून जलाता खपाता ही है आप भी उसके कलाम को एक नई बुलंदी पर पहुंचा देते हैं वाह वाह वाह सलामती जिंदाबाद क्या कहने
    मोनी गोपाल'तपिश'

    ReplyDelete
  32. Waaaah bahut umda kahti haiN ishrat afreen sahiba aap ki badaulat itne behtreen kalaam padhne ko milte haiN aap ko shat shat naman

    ReplyDelete
  33. तेरे ध्यान का जिद्दी बालक मुझको सोता देख
    घुंँघरू जैसी आवाज़ों में रोने लगता है
    *
    लाख पत्थर हूं मगर लड़की हूंँ
    फूल ही फूल हैं अंदर मेरे
    *

    शानदार चयन

    ReplyDelete
  34. किताबों की दुनिया:-248
    "एक दिया और एक फूल"
    नीरज गोस्वामी जी का ब्लॉग एक ब्लाग नहीं बल्कि एक नज़रिया ए वसीअ का एक पैमाना है। मैं अपनी बात का आग़ाज़ उनकी अम्मी के कहे लफ़्ज़ों से करना चाहूंगा
    " बेटा सब ठीक है, अपना कोई घायल नहीं हुआ, हां कुछ बंजारने और उनके बच्चे, अलबत्ता इस धमाके में अपनी जान गंवा बैठे हैं"। अम्मी की ये बात इशरत आफ़रीन साहिबा को छुरी की तरह लगी और ये नज़्म
    " ये बस्ती मेरी बस्ती है"दर्दे हम्ला आवरी से दर्दे दिल तक पहुंचीं और फिर बराहे रास्त क़लम हम क़ारी तक पहुंची, ये वो दर्द जो एक कलमकार महसूस करता है या करती है वो नाम है इशरत आफ़रीन। तो शेर नाज़िल होता है:-
    "तमाम रात मैं अपनी ही रोशनी में जली
    तमाम रात किसी ने मुझे बुझाया नहीं"
    साहिर लुधियानवी की एक नज़्म"ताजमहल"फ़िक्र ओ फन का एक मुशाहिदा है, मैं समझता हूं कि इशरत आफ़रीन साहिबा भी इसी फ़हरिसत में शुमार हैं। आज पूरी दुनिया की उन यूनिवर्सिटीज़ में जहां जहां जेंडर स्टडीज पढ़ाई जाती है वहां वहां इशरत आफ़रीन साहिबा की नज़्में और ग़ज़लें उनके निसाब में शामिल हैं। उनकी जन्म तारीख 25दिसंबर,1956बामुकाम कराची है।25दिसंबर ख़ुदा का दिन है मुबारकबाद। आज कल अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रही हैं, अल्लाह उन को अच्छी सेहत और उम्र दराज़ी अता फरमाएं। आख़िर में दोनों मायानाज़ (नीरज गोस्वामी जी इशरत आफ़रीन साहिबा) हस्तियों को मेरा नमन है। कोई शब्द ग़लत लिखा गया हो तो माफ़ कर देना।
    सागर सियालकोटी लुधियाना
    मोबाइल 98768-65957

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे