Monday, January 17, 2011

लोग रह जाते हैं उसको देख कर हैरान से



चाहते हैं लौ लगाना आप गर भगवान से
प्‍यार करना सीखिये पहले हर इक इंसान से

खार के बदले में यारो खार देना सीख लो
गुल दिया करते हैं जो, वो लोग हैं नादान से

जब तलक उनको जरूरत थी मुझे अपना कहा
और उसके बाद फिर वो हो गए अनजान से

आजकल हैं लोग ऐसे क्यूँ जरा बतलाइये
सांस तो लेते हैं पर लगते हैं बस बेजान से,

एक दिन तन्हा वही पछताएंगे तुम देखना
तौलते रिश्‍तों को हैं जो फायदे नुकसान से


आप बेहतर है कि मेरे काम ही आएं नहीं
गर दबाना चाहते हैं बाद में एहसान से

बढ़ के कोई पांव छूता है बुजुर्गों के अगर
लोग रह जाते हैं उसको देख कर हैरान से

ढूंढते ही हल रहे हम उन सवालों का सदा
जो हमें लगते रहे हरदम बड़े आसान से

खेलने के गुर सिखाना तब तलक आसान है
जब तलक हो दूर ‘नीरज’ खेल के मैदान से

70 comments:

  1. बेहद प्रभावशाली गज़ल है।

    क्या बात है………॥

    ढूंढते ही हल रहे हम उन सवालों का सदा
    जो हमें लगते रहे हरदम बड़े आसान से

    ReplyDelete
  2. आजकल हैं लोग ऐसे क्यूँ जरा बतलाइये
    सांस तो लेते हैं पर लगते हैं बस बेजान से,

    बहुत खूब .... सभी शेर कमाल के हैं....

    ReplyDelete
  3. आजकल हैं लोग ऐसे क्यूँ जरा बतलाइये
    सांस तो लेते हैं पर लगते हैं बस बेजान से,

    एक दिन तन्हा वही पछताएंगे तुम देखना
    तौलते रिश्‍तों को हैं जो फायदे नुकसान से

    गज़ल का हर शेर बहुत खूब ..इंसानी फितरत को कहता हुआ ....

    ReplyDelete
  4. चाहते हैं लौ लगाना आप गर भगवान से
    प्‍यार करना सीखिये पहले हर इक इंसान से

    खेलने के गुर सिखाना तब तलक आसान है
    जब तलक हो दूर ‘नीरज’ खेल के मैदान से

    शानदार गज़ल ……………हर शेर बेहतरीन्।

    ReplyDelete
  5. आप बेहतर है कि मेरे काम ही आएं नहीं
    गर दबाना चाहते हैं बाद में एहसान से

    हर पंक्ति लाजवाब ..इस बेहतरीन प्रस्‍तुति के लिये बधाई ।

    ReplyDelete
  6. आजकल हैं लोग ऐसे क्यूँ जरा बतलाइये
    सांस तो लेते हैं पर लगते हैं बस बेजान से,
    नीरज जी इनको मैं जानती हूँ जीरो फिगर वाले हैं.... हा हा हा
    बेमिसाल ग़ज़ल है. हर एक शेर तराशा हुआ नगीना सा है.

    ReplyDelete
  7. बढ़ के कोई पांव छूता है बुजुर्गों के अगर
    लोग रह जाते हैं उसको देख कर हैरान से
    waah... bahut badhiyaa

    neeraj ji , anurodh hai , ye gazal vatvriksh ke liye bhejiye rasprabha@gmail.com per parichay tasweer blog link ke saath ...

    ReplyDelete
  8. क्या कहूँ, सहज सरल भाषा पर बेहतरीन ग़ज़ल ... बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete
  9. चाहते हैं लौ लगाना आप गर भगवान से
    प्‍यार करना सीखिये पहले हर इक इंसान से
    वाह नीरज जी...कितना बड़ा पैग़ाम दिया है

    जब तलक उनको जरूरत थी मुझे अपना कहा
    और उसके बाद फिर वो हो गए अनजान से
    यही होता है...इसीलिए तो कहा है ’नेकी कर दरिया में डाल’
    बढ़ के कोई पांव छूता है बुजुर्गों के अगर
    लोग रह जाते हैं उसको देख कर हैरान से
    तादाद बहुत कम हो गई न, हैरानी की बात तो है ही :)
    बहुत अच्छी ग़ज़ल है नीरज जी...शिक्षाप्रद.

    ReplyDelete
  10. वाह! नीरज जी,

    चाहते हैं लौ लगाना आप गर भगवान से
    प्‍यार करना सीखिये पहले हर इक इंसान से

    ग़ज़ल के मतले ने ही बता दिया कि पूरी ग़ज़ल कितनी ज़ोरदार है !

    हर शेर लाजवाब !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  11. नमस्कार नीरज जी,
    मक्ता क्या खूब कहा है,
    "खेलने के गुर सिखाना तब तलक आसान है
    जब तलक हो दूर ‘नीरज’ खेल के मैदान से "
    एक आम और बेहद अहम बात को, बहुत अच्छे से आप ने शेर में पिरो दिया है.

    ReplyDelete
  12. नीरज जी,

    क्या कहूँ....पहले शेर से समां बांध दिया इस ग़ज़ल ने.....कोई शेर किसी क़दर भी किसी से कम नहीं.....गुनगुनाने लायक ग़ज़ल है ये......आपकी ग़ज़ल की सरलता ही उसको ऊँचे मुकाम तक ले आती है|

    इस पोस्ट के लिए हैट्स ऑफ टू यू.....

    ReplyDelete
  13. बढ़ के कोई पांव छूता है बुजुर्गों के अगर
    लोग रह जाते हैं उसको देख कर हैरान से
    यही ज़माना आ गया है..
    उम्दा गज़ल.

    ReplyDelete
  14. आपकी इस ग़ज़ल के नौ रत्‍नों में से कौनसा छोड़ा जाये और कौनसा टिप्‍पणी के लिये पकड़ा जाये। पूरी की पूरी ग़ज़ल तर-ब-तर है खुश्‍बुओं से।
    खुश्‍बुओं से तरबतर हैं शेर सारे आपके
    रंगे महफि़ल पूछिये मत आप इस मेहमान से।

    ReplyDelete
  15. AAPKEE LEKHNI KAA KAMAAL HAI KI
    HAR SHER GULAAB KEE SEE KHUSHBOO
    LUTAA RAHAA HAI .

    ReplyDelete
  16. आजकल हैं लोग ऐसे क्यूँ जरा बतलाइये
    सांस तो लेते हैं पर लगते हैं बस बेजान से,

    किस किस की तारीफ़ करें तारीफ
    हर शेर की तारीफ़ निकलती है जुबान से ।


    बेहतरीन ग़ज़ल नीरज जी ।

    ReplyDelete

  17. मारना ही है बड़े भाई, तो ख़ंजर भोंक दो,
    ऐसी ग़ज़लें मत सुनाओ आप इतनी शान से!
    मैं अभी डूबा हुआ हूँ आपके अशआर में
    टिप्पणी मैं फिर कभी दूँगा बड़े आराम से!

    ReplyDelete
  18. बेहद प्रभावशाली.

    ReplyDelete
  19. neeraj ji
    manviya bhavnao ka sajeev chitran hai apki ye gajal..ak ke bad ak sher jindagi ke alag alag pahlu ki sachchayi ujagar karne ke sath hi sachet bhi karta hai.............
    khar ke badle main yaro khar dena sikh lo, gul diya karte jo vo log hai nadan se...khub

    ReplyDelete
  20. It has been always pleasure to read your Ghazals and Shayri, one awesome creation!

    Regards
    Fani Raj

    ReplyDelete
  21. वाह नीरज साहब !
    एक और खूबसूरत ग़ज़ल ...
    बहुत ही खूबसूरत अश`आर से सजी-सँवरी
    हर क़ाफ़िया बड़े सलीक़े से निभाया गया है
    आपकी गज़लें पढ़ कर
    लुत्फ़ तो हासिल होता ही है
    कुछ सीखने को भी मिल जाता है जनाब !!

    ReplyDelete
  22. वाह! किस शेर पर दाद दें और किस पर नहीं............तमाम शेर दिल को छू गए.
    उम्दा ग़ज़ल!

    ReplyDelete
  23. बहुत सुंदर रचना जी

    ReplyDelete
  24. नीरज जी ,
    बहुत सहज शब्दों के साथ गहन बातें कहना आपकी गज़लगोई की खासियत ही ... हर शेर बहुत कुछ कहता हुआ.. जीवन के हर पहलू को छुआ आपने .. एक सशक्त गज़ल देने के लिए बहुत बधाई

    ReplyDelete
  25. सारे के सारे सूत्र उपयोगी।

    ReplyDelete
  26. खेलने के गुर सिखाना तब तलक आसान है
    जब तलक हो दूर ‘नीरज’ खेल के मैदान से

    पढने के बाद मुंह से यही निकला कि भैया आप कमाल कर देते हैं. बार-बार लगातार. हमेशा की तरह शब्द कम पद जाते हैं.
    अद्भुत!

    ReplyDelete
  27. "आप बेहतर है कि मेरे काम ही आएं नहीं
    गर दबाना चाहते हैं बाद में एहसान से"

    एक एक शेर जबरदस्त है, ये वाला तो जी कलेजा निकालकर ले गया।

    नीरज भा जी, ओही गल्ल है, ".... जवाब नहीं"

    बहुत पसंद आए।

    ReplyDelete
  28. उम्दा शेरो से सजी सुंदर गजल ,आभार

    ReplyDelete
  29. एक दिन तन्हा वही पछताएंगे तुम देखना
    तौलते रिश्‍तों को हैं जो फायदे नुकसान से
    आसान अल्फ़ाज़ में बड़ी बातें कह जाना और पैग़ाम दे देना आप की शायरी की ख़ुसूसियत है ,

    बढ़ के कोई पांव छूता है बुजुर्गों के अगर
    लोग रह जाते हैं उसको देख कर हैरान से
    वाक़ई हमारे मूल्य कहां खोते जा रहे हैं??

    खेलने के गुर सिखाना तब तलक आसान है
    जब तलक हो दूर ‘नीरज’ खेल के मैदान से
    बिल्कुल सच है !
    बहुत सहज और ख़ूबसूरत शायरी

    ReplyDelete
  30. आदरणीय नीरज जी... आपके ग़ज़ल का हर शेर जीवन के एक आयाम को छु रहा है.. कविता जिस बात को कहने में पूरा समय लेती है.. आपके एक शेर ही उसे मुक्कमल रूप में कहता है... वैसे तो सारे शेर बढ़िया है.. मुझे यह शेर सबसे पसंद आया...
    "एक दिन तन्हा वही पछताएंगे तुम देखना
    तौलते रिश्‍तों को हैं जो फायदे नुकसान से"... आज के बदलते मूल्य पर सच्ची टिप्पणी है...

    ReplyDelete
  31. हर शेर प्यारा.

    खेलने के गुर सिखाना तब तलक आसान है
    जब तलक हो दूर ‘नीरज’ खेल के मैदान से

    मक्ता तो बहुत ही प्यारा है

    ReplyDelete
  32. .

    चाहते हैं लौ लगाना आप गर भगवान से
    प्‍यार करना सीखिये पहले हर इक इंसान से.
    @ इंसान की ही खाल में कोई वहशी हो अगर
    प्यार करने का नतीजा पाओगे प्री-प्लान से.

    .

    ReplyDelete
  33. .

    खार के बदले में यारो खार देना सीख लो
    गुल दिया करते जो, वो लोग हैं नादान से
    @ इक (हर) तरफ इंसान से तुम प्यार की बातें करो
    फिर खार बदले खार बाहर आ रहा क्यों म्यान से.

    @ कृपया ऐसे करें ... गुल दिया करते हैं जो, वो लोग हैं नादान से. [बेशक 'है' दो बार आ रहा है...लेकिन मुखसुख इसी में है.]

    .

    ReplyDelete
  34. प्रतुल जी
    आप बिलकुल सही हैं...दरअसल इस मिसरे में हैं टाइप होना छूट गया था...गज़ल में ठीक वो ही मिसरा था जैसा आपने बताया है...गलती की और ध्यान दिलाने का तहे दिल से शुक्रिया...
    नीरज

    ReplyDelete
  35. E-mail received from Ratan- newzealand

    Wahhh Ustaad wahh!!

    Bahut khub.. maja aa gaya Neeraj uncle..

    Kaise ho aap lo .. How is Aunty Ji..

    Wish you a very very happy new year.

    We missed you all so much when I went to Jaipur this time.
    Had great time with everyone and especially Ammi ji..

    With love.
    Ratan & Deepika

    ReplyDelete
  36. E-mail received from Dr.Bhupendra Singh:-


    हमेशा की तरह आपके मानकों पर खरी उतरती ,अनुभवों से भारी एक मुकम्मल ग़ज़ल /नीरज भाई ,कुछ तो बहुत है खास तुम्हारी कलम में दम,
    सौ बार सोचते है कि क्यों न नीरज हुए हैं हम ?
    आभार ,
    Dr.Bhoopendra Singh
    T.R.S.College,REWA 486001
    Madhya Pradesh INDIA

    ReplyDelete
  37. .

    जब तलक उनको जरूरत थी मुझे अपना कहा
    और उसके बाद फिर वो हो गए अनजान से.
    @ मोह के कारण विकसता है नहीं बच्चा कोई
    गुड्डे-गुड़िया छोड़ना पड़ता उसे संज्ञान से.

    .

    ReplyDelete
  38. अति सुन्दर , लाजबाब रचना !

    ReplyDelete
  39. वाह! क्या बात है! बेहतरीन रचना, शब्दों का बहुत सुन्दर प्रयोग !

    ReplyDelete
  40. आजकल हैं लोग ऐसे क्यूँ जरा बतलाइये
    सांस तो लेते हैं पर लगते हैं बस बेजान से,
    बिलकुल सही बात है शायद पैसे की दौड से परेशान हैं

    एक दिन तन्हा वही पछताएंगे तुम देखना
    तौलते रिश्‍तों को हैं जो फायदे नुकसान से
    बदलते समय मे सिकुडते रिश्ते। बाद मेरिश्तों की एहमियत का पता चलता है जब जीवन की आपा धापी से फ्री होते हैं।
    बढ़ के कोई पांव छूता है बुजुर्गों के अगर
    लोग रह जाते हैं उसको देख कर हैरान से
    आज जिस तरह बडों के प्रति सम्मान की भावना तिरोहित हो रही है उस पर सुन्दर शेर। कमाल की लगी गज़ल। बधाई आपको।

    ReplyDelete
  41. badh ke koi panv chhoota hai buzurgon ke agar
    log rah jate hain usko dekhkar hairan se
    umda sher.
    behtareen gazal.

    ReplyDelete
  42. एक दिन तन्हा वही पछताएंगे तुम देखना
    तौलते रिश्‍तों को हैं जो फायदे नुकसान से
    गहरी बातें कहती एक सरल ग़ज़ल..

    ReplyDelete
  43. बहुत ही प्यारी और प्रभावशाली गजल है ।
    प्रत्येक शेर लाजबाव ।

    बहुत बहुत आभार नीरज जी ।


    "गजल................है जान से प्यारा ये दर्दे मुहब्बत"

    ReplyDelete
  44. खूबसूरती से सच्ची बात लिखी है -
    शुभकामनायें

    ReplyDelete
  45. बहुत ही खूबसूरत पंक्तियाँ हैं.. सारी की सारी..
    अच्छा लगा पढ़ के..

    आभार

    ReplyDelete
  46. चाहते हैं लौ लगाना आप गर भगवान से
    प्‍यार करना सीखिये पहले हर इक इंसान से
    bahut khoob.......

    ReplyDelete
  47. चाहते हैं लौ लगाना आप गर भगवान से,
    प्‍यार करना सीखिये पहले हर इक इंसान से।

    इस बेहतरीन मतले से शुरू की गई ग़ज़ल का हर एक शे‘र शानदार है।
    पूरी ग़ज़ल बार-बार पढ़ने और याद रखने लायक है।

    ReplyDelete
  48. जब तलक उनको जरूरत थी मुझे अपना कहा
    और उसके बाद फिर वो हो गए अनजान से

    bemisaal.isse zyada kuch nahin soojh raha.

    ReplyDelete
  49. E-mail received from Navniit- Ahmedabaad:--

    वाह वाह ! मजे आ गए ! सच है एकदम

    Navneet Goswamy

    ReplyDelete
  50. सुर्खियों में है शहर के आतिशबाज़
    जानते है खेलना भी बाहर मैदान के

    ReplyDelete
  51. एक दिन तन्हा वही पछताएंगे तुम देखना
    तौलते रिश्‍तों को हैं जो फायदे नुकसान से

    waah...waah..Neeraj bhai...sambhavtah aaj pahli baar aapko padhne ka saubhagya le paya hun..bahut bahut khoobsurat gazal..khas taur par ye sher...
    एक दिन तन्हा वही पछताएंगे तुम देखना
    तौलते रिश्‍तों को हैं जो फायदे नुकसान से
    wah..daad kabool karen..!!

    ReplyDelete
  52. जब तलक उनको जरूरत थी मुझे अपना कहा
    और उसके बाद फिर वो हो गए अनजान से ...

    नीरज जी ... हर शेर कमाल है ... पहला, फिर दूसरा और फिर तो कमाल ही होता गया ...वह वाह अपने आप ही निकल जाता है मुँह से ... जमाने बात कह रहा है हर शेर ...

    ReplyDelete
  53. ढूंढते ही हल रहे हम उन सवालों का सदा
    जो हमें लगते रहे हरदम बड़े आसान से
    .......

    बहुत ही खूबसूरत गजल है. हमेशा आपसे कुछ सीखने को मिलता है . आभार

    ReplyDelete
  54. चाहते हैं लौ लगाना आप गर भगवान से
    प्‍यार करना सीखिये पहले हर इक इंसान से

    वाह ....मतला तो सौ पर भारी है ....

    आजकल हैं लोग ऐसे क्यूँ जरा बतलाइये
    सांस तो लेते हैं पर लगते हैं बस बेजान से,

    क्या कहूँ ....?
    आप तो प्रश्न पूछ और भी मौन कर देते हैं ...

    ढूंढते ही हल रहे हम उन सवालों का सदा
    जो हमें लगते रहे हरदम बड़े आसान से

    आसन सवालों में ही अक्सर ज़िन्दगी उलझ जाती है ....
    क्या कहें? हैं मौन से खड़े हम यहाँ ,बस
    नमन है लेखनी को आपकी हमारा मान से

    ReplyDelete
  55. ढूंढते ही हल रहे हम उन सवालों का सदा
    जो हमें लगते रहे हरदम बड़े आसान से

    bahut bahut bahut khoobsoorat..........

    ReplyDelete
  56. एक दिन तन्हा वही पछताएंगे तुम देखना
    तौलते रिश्‍तों को हैं जो फायदे नुकसान से

    सच कहा है

    हमेशा की तरह उन्दा गज़ल

    ReplyDelete
  57. Received from Sh.Sushiil Baklivaal Ji:-

    आप बेहतर है कि मेरे काम ही आएं नहीं
    गर दबाना चाहते हैं बाद में एहसान से

    शब्द-शब्द अनमोल

    सुशील बाकलीवाल

    ReplyDelete
  58. आदरणीय नीरज जी
    नमस्कार !
    हर शेर कमाल है
    ..........दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती

    ReplyDelete
  59. बहुत पसन्द आया
    हमें भी पढवाने के लिये हार्दिक धन्यवाद
    बहुत देर से पहुँच पाया ........माफी चाहता हूँ..

    ReplyDelete
  60. खेलने के गुर सिखाना तब तलक आसान है
    जब तलक हो दूर ‘नीरज’ खेल के मैदान से

    sahi baat hai! bahot khoob!

    ReplyDelete
  61. बेहद प्रभावशाली गज़ल है। आभार|

    ReplyDelete
  62. मक्ते पे करोड़ों दाद नीरज जी....लाजवाब हो गया मैं पढ़कर!

    ReplyDelete
  63. हमेशा की तरह एक बेहतरीन गज़ल. आप हर गज़ल में कमाल करते हैं. कैसे करते हैं?
    मतला और मकता लाजवाब हैं. साथ में ये शेर भी पसंद आये:

    "खार के बदले..",
    "जब तलक उनको..",
    "आजकल हैं लोग ऐसे..",
    "एक दिन तनहा..",
    "आप बेहतर है कि..",
    "बढ़ के कोई पांव..",
    "दूंढते ही हल.."

    ReplyDelete
  64. "कोई होता जिसको हम अपना कह लेते यारों..."
    आपसे मिलकर कुछ ऐसा ही फीलगुड हो रहा है.साहित्य की सेवा ऐसे ही करते रहें,हमारा क्या है,हम न सही और सही !

    ReplyDelete
  65. आदरणीय भाई साहब
    प्रणाम !


    एक और ख़ूबसूरत ग़ज़ल के लिए बधाई !


    चाहते हैं लौ लगाना आप गर भगवान से
    प्‍यार करना सीखिये पहले हर इक इंसान से

    क्या बात कही है … सुब्हानल्लाह !

    खार के बदले में यारों खार देना सीख लो
    गुल दिया करते हैं जो, वो लोग हैं नादान से

    बस, यही सीखने की ज़रूरत है मुझ जैसे अनाड़ियों को …
    सब कुछ सीखा हमने , न सीखी …

    जब तलक उनको जरूरत थी मुझे अपना कहा
    और उसके बाद फिर वो हो गए अनजान से


    दुनिया ओ दुनिया ! तेरा जवाब नहीं …
    बहुत अच्छे तरीके से कहा है … वाह वाऽऽह !

    खेलने के गुर सिखाना तब तलक आसान है
    जब तलक हो दूर ‘नीरज’ खेल के मैदान से

    सही कहा , पर उपदेश कुशल बहुतेरे …

    पूरी ग़ज़ल रवां-दवां है … जैसे कि हमेशा होती है हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  66. kamaal hai sahab. bohot khoob. banaaye rakhiye.

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे