Monday, January 3, 2011

रात में चाँद है

आप सब को नव वर्ष की शुभ कामनाएं


दोस्‍त सब जान से भी प्‍यारे हैं
जब तलक दूर वो हमारे हैं

जो भी चाहूं वहीँ से मिलता है
मॉं के हाथों में वो पिटारे हैं

मुस्‍कुराते हैं हम तो पी के इन्‍हें
आप कहते हैं अश्क खारे हैं

जीत का मोल पूछिए उनसे
बाजियां जो हमेशा हारे हैं

बाजुओं पर यकीन है जिनको
दूर उनसे कहां किनारे हैं

उसकी नज़रों के वार क्‍या कहिये
तीर तरकश के सब उतारे हैं


जिनमें शामिल नहीं हो तुम हमदम
वो नज़ारे भी क्‍या नज़ारे हैं


जिंदगी नाम उन पलों का है
तेरे सिमरन में जो गुजारे हैं

दिन अकेले ही काट लो ‘नीरज’
रात में चाँद है सितारे हैं

58 comments:

  1. sir ji ,

    Good Morning ...

    जिंदगी नाम उन पलों का है
    तेरे सिमरन में जो गुजारे हैं

    bas iske siwa kuch nahi kahna ..

    badhayi..

    vijay

    ReplyDelete
  2. simran ka adject mean nahi catch kar pa rahi hoon plz

    kuch padhne ka man karke blog khola to kuch bahut accha hi paya ..badhai :)

    ReplyDelete
  3. जो भी चाहूं वहीँ से मिलता है
    मॉं के हाथों में वो पिटारे हैं ...

    बहुत ही खूबसूरत शब्‍दों का संगम है इस रचना में ।

    ReplyDelete
  4. दिन अकेले ही काट लो ‘नीरज’
    रात में चाँद है सितारे हैं

    ReplyDelete
  5. बाजुओं पर यकीन है जिनको
    दूर उनसे कहां किनारे हैं।

    ---वाह क्या बात है, नीरज़ जी. शानदार गज़ल...

    ReplyDelete
  6. नीरज जी नव वर्ष की पहली पोस्ट जसको पढने मैं अच्छा लगा. हर एक शेर कीमती है..
    दोस्‍त सब जान से भी प्‍यारे हैं
    जब तलक दूर वो हमारे हैं

    .
    धन्यवाद्

    ReplyDelete
  7. बहुत पसंद आई ये ग़ज़ल ..
    नया साल मुबारक हो ..

    ReplyDelete
  8. nav varsh kee dher sari shubhkamnayen...
    maqta khub achha laga.. :)matle men chhipa vyang bhi sahi hai ...

    ReplyDelete
  9. यह अकेलापन चाँद सितारों से न कटेगा।

    ReplyDelete
  10. जो भी चाहूं वहीँ से मिलता है
    मॉं के हाथों में वो पिटारे हैं ..

    Vaah Neeraj ji ... naye saal mein gazab ka tohfa diya hai aapne ...
    aapko aur aapke samast pariwaar ko naya saal mubaarak ho ...

    ReplyDelete
  11. वाह वाह वाह वाह ………………अब और क्या कहूँ? हर शेर लाजवाब है हमेशा की तरह्।
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  12. नीरज जी,
    हमेशा की तरह खूबसूरत और मुक़म्मल ग़ज़ल ,

    जीत का मोल पूछिए उनसे
    बाजियां जो हमेशा हारे हैं

    वाह,क्या कहने !

    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  13. बाजुओं पर यकीन है जिनको
    दूर उनसे कहां किनारे हैं....



    नए साल की शुरुआत बहुत आशावादी सोच से... बढ़िया ग़ज़ल...

    ReplyDelete
  14. उसकी नज़रों के वार क्‍या कहिये
    तीर तरकश के सब उतारे हैं

    अपना तो मन खुश हो गया नीरज जी यहाँ आकर .....नज़रों के वार....क्या बात है ....पूरी गजल लाजबाब ...बहुत बहुत आभार

    ReplyDelete
  15. नीरज जी,

    बहुत खुबसूरत ग़ज़ल.......सारे शेर बढ़िया लगे...दाद कबूल करें|

    ReplyDelete
  16. नीरज जी अगर पहले शेर में हमारे जैसों की बात हो रही है तो निश्‍िचंत रहिए, हम पास आकर भी उतने ही प्‍यारे रहेंगे।
    *
    और अगर आपके 'वो' की बात हो रही है तो हम कभी भी आपके और उनके बीच नहीं आएंगे।

    ReplyDelete
  17. दिन अकेले ही काट लो नीरज
    रात में चाँद है सितारे हैं

    वाह, नीरज जी,
    बहुत ही खू़बसूरत ग़ज़ल है, हर शे‘र बेमिसाल।।


    ।।नूतन वर्षाभ्निंदन।।

    ReplyDelete
  18. मुस्‍कुराते हैं हम तो पी के इन्‍हें
    आप कहते हैं अश्क खारे हैं
    वाह बहुत ही खूबसूरत शेर है।

    जीत का मोल पूछिए उनसे
    बाजियां जो हमेशा हारे हैं
    सच बात है कमाल की गज़ल है। सभी शेर ही बहुत अच्छे हैं। बधाई आपको।

    ReplyDelete
  19. शब्‍द से रंग, भाव से कूची
    दृश्‍य 'नीरज' ने क्‍या उतारे हैं।

    ReplyDelete
  20. नीरज साहब,
    एक बार फ़िर से छा गये हो आप।
    बचपन में कभी पढ़ी थी एक अंग्रेजी की कविता
    'looser knows the victory well'
    शायद ऐसी ही कुछ थी, फ़िर से याद ताजी कर दी इन पंक्तियों ने
    "जीत का मोल पूछिए उनसे
    बाजियां जो हमेशा हारे हैं"
    एक एक शेर नायाब।
    गज़ल पर वाह वाह कहने का रिवाज है वैसे तो, अपन तो सैल्यूट मारते हैं:)

    ReplyDelete
  21. दिन अकेले ही काट लो ‘नीरज’
    रात में चाँद है सितारे हैं



    अजीब चीज़ है न ये चाँद .......तमाम उम्र इससे इश्क तारी रहता है .

    ReplyDelete
  22. चाँद सी है तेरी ग़ज़ल 'नीरज',
    शेर इसके जो है सितारे है.
    बात अपने ही दिल की लगती है,
    इसके जज़्बात भी हमारे है.

    -mansoor ali hashmi
    http://aatm-manthan.com

    ReplyDelete
  23. बहुत सुंदर रचना जी धन्यवाद

    ReplyDelete
  24. जीत का मोल पूछिए उनसे
    बाजियां जो हमेशा हारे हैं

    बाजुओं पर यकीन है जिनको
    दूर उनसे कहां किनारे हैं

    बहुत बढ़िया बात कही है ।
    हमेशा की तरह खूबसूरत ग़ज़ल ।

    ReplyDelete
  25. जिनमें शामिल नहीं हो तुम हमदम
    वो नज़ारे भी क्‍या नज़ारे हैं
    क्या नज़ाकत है...वाह
    जिंदगी नाम उन पलों का है
    तेरे सिमरन में जो गुजारे हैं
    वाह...वाह...वाह
    दिन अकेले ही काट लो ‘नीरज’
    रात में चाँद है सितारे हैं
    कितना सकारात्मक संदेश है नीरज जी...
    नए साल पर हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  26. नीरज जी हर शेर एक से एक बढ़ कर है ! बहुत ही खूबसूरत गज़ल है !
    जीत का मोल पूछिए उनसे
    बाजियां जो हमेशा हारे हैं !

    बहुत ही सुन्दर ! समझ नहीं आता किसे सराहें और किसे छोड़ें ! इतनी सुन्दर रचना के लिये आभार एवं शुभकामनायें ! नव वर्ष आपके लिये मंगलमय एवं कल्याणकारी हो यही प्रार्थना है !

    ReplyDelete
  27. दिन अकेले ही काट लो ‘नीरज’
    रात में चाँद है सितारे हैं ........वाह जी..बहुत खूब.

    ReplyDelete
  28. दिन अकेले ही काट लो ‘नीरज’
    रात में चाँद है सितारे हैं ........वाह जी..बहुत खूब.

    ReplyDelete
  29. कौन से शेर की तारीफ करूँ
    सब ही बेहतर हैं सारे प्यारे हैं.
    मेरा दीवान है फ़कीरों सा
    और नीरज के वारे न्यारे हैं!

    ReplyDelete
  30. वाह नीरज जी ... हर शेर उम्दा है ... किसी एक/दो को चुनना मुश्किल है ...
    पूरी ग़ज़ल ही मुकम्मल है ...
    आप हमेशा ऐसे कमाल कैसे कर लेते हो ?

    ReplyDelete
  31. बाजुओं पर यकीन है जिनको
    दूर उनसे कहां किनारे हैं।


    लाजवाब -
    बहुत अच्छा लिखा है -
    शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  32. जिंदगी नाम उन पलों का है
    तेरे सिमरन में जो गुजारे हैं..
    nishabd...

    ReplyDelete
  33. जीत का मोल पूछिए उनसे
    बाजियां जो हमेशा हारे हैं....
    सच है हार कर जीतने वाला ही जानता है जीत का उल्लास...

    दिन अकेले ही काट लो , रात में चाँद हैं , सितारे हैं ...
    कुछ अलग से भाव है ...धारा के विपरीत ...वर्ना लोग कहते हैं की दिन तो निकल जाता है , शामें कटती नहीं ...
    लाजवाब !

    ReplyDelete
  34. नीरज जी, बहुत ही प्‍यारी गजल कही है। आपको भी नव वर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। आप हमें इसी तरह प्‍यारी प्‍यारी गजलें पढ़वाएं।

    ---------
    मिल गया खुशियों का ठिकाना।
    वैज्ञानिक पद्धति किसे कहते हैं?

    ReplyDelete
  35. जिँदगी नाम उन पलोँ का है
    तेरे सिमरन मेँ जो गुजारे हैँ ।
    बहुत ही प्यारी गजल है । सीखने के लिए बहुत कुछ है इसमेँ ।
    बहुत बहुत आभार नीरज जी !

    आपको एवं आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायेँ ।

    -: PLEASE VISIT MY BLOG :-

    " खुदा से भी पहले हमेँ याद आयेगा कोई...........गजल "

    ReplyDelete
  36. हर शेर इक गहरी बात लिए हुए है मेरे दिल में इन दो शेरों ने गहरी जगह बनाई है

    "जो भी चाहूं वहीँ से मिलता है
    मॉं के हाथों में वो पिटारे हैं'"

    "बाजुओं पर यकीन है जिनको
    दूर उनसे कहां किनारे हैं"
    आपको व आपके परिवार को व नव वर्ष कि मंगल कामनाएं

    ReplyDelete
  37. पूरी ग़ज़ल बेहतरीन.

    मुस्‍कुराते हैं हम तो पी के इन्‍हें
    आप कहते हैं अश्क खारे हैं

    जवाब नहीं इस शेर का.

    ReplyDelete
  38. ये शेर बहुत खूब कहा है नीरज जी,
    "बाजुओं पर यकीन है जिनको
    दूर उनसे कहां किनारे हैं"

    और मक्ता तो कमाल है.

    ReplyDelete
  39. जिंदगी नाम उन पलों का है
    तेरे सिमरन में जो गुजारे हैं

    यकीनन वही एक लम्हा है जिन्दगी

    बहुत सुन्दर शेर ... लाजवाब

    ReplyDelete
  40. जिनमें शामिल नहीं हो तुम हमदम
    वो नज़ारे भी क्‍या नज़ारे हैं

    जिंदगी नाम उन पलों का है
    तेरे सिमरन में जो गुजारे हैं

    दिन अकेले ही काट लो ‘नीरज’
    रात में चाँद है सितारे हैं

    bahut hi khoobsoorat sher hain. shubhkamna

    ReplyDelete
  41. जीत का मोल पूछिए उनसे
    बाजियां जो हमेशा हारे हैं
    वाह जी..बहुत खूब.

    ReplyDelete
  42. bhai niraji navvarsh ki dher saari shubhkamnayen achchi rachna ke liye aapko dher saari badhai.aapke blog per kitabon ki duniyan dekhkar ek behtreen koshish se man aur khush hua thanks with regards

    ReplyDelete
  43. वाह वा वाह वा !
    बेहतरीन आनंद .....कविवर शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  44. जीत का मोल पूछिए उनसे
    बाजियां जो हमेशा हारे हैं

    हमेशा की तरह बेहतरीन ग़ज़ल. जीवन जीने के तरीके बताती हुई.

    आपकी ग़ज़ल पर टिप्पणी के लिए नए वाक्य/शब्द खोजना बहुत कठिन होता है.

    ReplyDelete
  45. दिन अकेले ही काट लो ‘नीरज’
    रात में चाँद है सितारे हैं
    ye bhi bahut achcha hai
    दोस्‍त सब जान से भी प्‍यारे हैं
    जब तलक दूर वो हमारे हैं
    बहुत अच्छी लगी आपकी ये गज़ल !धन्यवाद!!और शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  46. मुस्‍कुराते हैं हम तो पी के इन्‍हें
    आप कहते हैं अश्क खारे हैं

    वाह क्या खूब लिखा है नीरज जी .... हर शेर कमाल का है ...

    आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ...

    ReplyDelete
  47. दिन अकेले ही काट लो ‘नीरज’
    रात में चाँद है सितारे हैं...

    लेकिन हमने चांद और सितारों की तमन्ना ही कब की है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  48. wah bahut sunder

    mere blog par
    "main"
    kabhi yaha bhi aaye

    apko nav varsh ki hardik badhayi

    ReplyDelete
  49. जो भी चाहूं वहीँ से मिलता है
    मॉं के हाथों में वो पिटारे हैं ,


    मुस्‍कुराते हैं हम तो पी के इन्‍हें
    आप कहते हैं अश्क खारे हैं,


    दिन अकेले ही काट लो ‘नीरज’
    रात में चाँद है सितारे हैं .uffff....Jitni tareef ki jaaye kam hai. behdd umda.

    ReplyDelete
  50. uski najro ke var kya kahiye
    teer tarkash ke sab utare hai
    jinme shamil nahi ho tum vo najare bhi kya najare hai
    ..............
    just want to say one word..BEHATREEN
    halaki mai aapse shayar ke kalam ke liye khuch likhne ki haqdar to nahi..

    ReplyDelete
  51. जनाब
    सही फ़रमाया आपने

    जब तलक दूर वो हमारे हैं

    ReplyDelete
  52. "अब किसे दाद दें किसे छोड़ें,
    इक् से इक् बढ़ के शेर सारे हैं."

    ReplyDelete
  53. प्रिय नीरज जी भाई साहब

    कमाल की ग़ज़ल लिखी है , एक एक शे’र कोट करने को जी कर रहा है …


    दोस्‍त सब जान से भी प्‍यारे हैं
    जब तलक दूर वो हमारे हैं

    बहुत ख़ूब !
    मतले से ही बांध लेते हैं आप अपने पाठक को ।

    मेरे मिजाज़ का, मेरी पसंद का विषय है …
    जो भी चाहूं वहीँ से मिलता है
    मॉं के हाथों में वो पिटारे हैं

    # मैंने मेरी एक राजस्थानी ग़ज़ल में कहा है -
    धन कुणसो था'सूं बधको ?
    निरधन री टकसाल है मा !

    अर्थात् कौनसा धन मां से बढ़कर है , गरीब की तो टकसाल है मां !
    वाह वाह ! आपके साथ अपनी भी पीठ थपथपा लेता हूं … :)

    हर शे’र काबिले-तारीफ़ है …
    जिंदगी नाम उन पलों का है
    तेरे सिमरन में जो गुजारे हैं

    इश्क़े मजाज़ी के लुत्फ़ से इश्क़े-हक़ीक़ी के फ़लसफ़े को बयां करते इस शे’र के वैराट्य के आनन्द में खोया हुआ आपकी लेखनी को सलाम करता हुआ विदा लेता हूं … … …

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे