तन्हाई की रातों में न तुम याद यूं आओ
हारूंगा मुझे मुझसे ही देखो न लडाओ
तुम राख करो नफरतें जो दिल में बसी हैं
इस आग से बस्ती के घरों को न जलाओ
बाज़ार के भावों पे नज़र जिसकी टिकी है
चांदी में नहाया न उसे ताज दिखाओ
किलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
बस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ
ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
आगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
तुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
पुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
गर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ
गर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ..
ReplyDeletebadhiya baat hai ye..neeraj ji
किलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
ReplyDeleteबस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ
sunder panktiya...
आज तसल्ली से पढने का मन था...और आप ने सुन ली मन की बात..
ReplyDeleteबाज़ार के भावों पे नज़र जिसकी टिकी है
चांदी में नहाया न उसे ताज दिखाओ
कितना वजन है इनमे, उफ्फ्फ....
सच ही तो है, कैसे देखेगा वो..
और काश के हम सब ये देख पाते......
किलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
बस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ
और ये क़यामत है..... सच में!
मैं बनाया करता हूँ जान बूझ के जली रोटियाँ...कच्चे आलू :)
बचपन की तुझे फिर से बड़ी याद आयेगी
तुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
शुक्रिया ऐसा लिखने के लिए .......
नीरज जी
ReplyDeleteआज तो ज़िन्दगी की दास्तान लिख दी………………अब किस शेर की तारीफ़ करूँ और किसे छोडूँ………………हर शेर एक कहानी कह रहा है।
khoobsurat bahar aur khoobsurat ghazal..kya kahne
ReplyDeleteपुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
गर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ
बचपन की तुझे फिर से बड़ी याद आयेगी
ReplyDeleteतुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
..............
kitni sundar !!!!!
बचपन की तुझे फिर से बड़ी याद आयेगी
ReplyDeleteतुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
वाह नीरज जी बहुत ही सुन्दर पंक्तियाँ हैं .
बाज़ार के भावों पे नज़र जिसकी टिकी है
ReplyDeleteचांदी में नहाया न उसे ताज दिखाओ
वाह
बहुत सच बात कही है |अब तो दाल रोटी भी जिनकी पहुँच से दूर हो गई उनके लिए क्या चांदनी? क्या ताज ?
बचपन की तुझे फिर से बड़ी याद आयेगी
तुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
अब तो गैस पे भी रोटी नहीं पकाई जाती तो क्या कोयला ?क्या चूल्हा ?
bahut badhiya
abhar
koyle ki aanch per roti aur goithe mein litti...ghee daalke khao, piche laut hi jaoge minton me
ReplyDeleteसचमुच आपने बचपन की याद दिला दी। हम तो कोयले पर पकी रोटी ही खाकर बड़े हुए हैं। बच्चों पर बोझ वाले शेर ने निदा फाजली के एक शेर की याददिला दी- इन नन्हें हाथों को चांद सितारे छूने दो,चार किताबें पढ़कर ये हम जैसे हो जाएंगे।
ReplyDeleteबड़ी कठिन है डगर इस पनघट की।
ReplyDeleteकिलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
ReplyDeleteबस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ
बहुत ही सुन्दर पंक्तियाँ...
पूरी ग़ज़ल ही शानदार
है..
ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
ReplyDeleteआगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
सत्य है ... बेहतरीन ग़ज़ल ...
"ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
ReplyDeleteआगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
बचपन की तुझे फिर से बड़ी याद आयेगी
तुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
पुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
गर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ"
लाजवाब ग़ज़ल पढवाने के लिए आभार
ACHCHHEE GAZAL HAI.EK- EK SHER PAR
ReplyDeleteMUNH SE " WAH , WAH " NIKLAA .
बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
ReplyDeleteतुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
नीरज जी ... इस शेर ने सच में बहुत कुछ याद दिला दिया ... पुराने बीते हुवे वक़्त में जबरन खैंच ले गया .... वो काग़ज़ की कश्ती वो बारिश का पानी .... आपका शेर भी इन लाइनों से कम नही ..... वैसे तो पूरी ग़ज़ल कमाल के शेरों से लदी पड़ी है ...
हिंदी ब्लॉग लेखकों के लिए खुशखबरी -
ReplyDelete"हमारीवाणी.कॉम" का घूँघट उठ चूका है और इसके साथ ही अस्थाई feed cluster संकलक को बंद कर दिया गया है. हमारीवाणी.कॉम पर कुछ तकनीकी कार्य अभी भी चल रहे हैं, इसलिए अभी इसके पूरे फीचर्स उपलब्ध नहीं है, आशा है यह भी जल्द पूरे कर लिए जाएँगे.
पिछले 10-12 दिनों से जिन लोगो की ID बनाई गई थी वह अपनी प्रोफाइल में लोगिन कर के संशोधन कर सकते हैं. कुछ प्रोफाइल के फोटो हमारीवाणी टीम ने अपलोड.......
अधिक पढने के लिए चटका (click) लगाएं
हमारीवाणी.कॉम
बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
ReplyDeleteतुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
beautiful couplets !
ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
ReplyDeleteआगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
नीरजजी ,
इस चूहा प्रवृति से आदमियों को नजात मिलने की दुआएं हैं ।
आदरणीय प्राणजी की कसौटी पर खरा उतरना अपने आप में बहुत बड़ी बात है ।
पूरी ग़ज़ल के लिए मुबारकबाद !
- राजेन्द्र स्वर्णकार
शस्वरं
हर शेर कह रहा है कि तारीफ़ कीजिये।
ReplyDeleteइसी बह्र पर स्वर्गीय दुष्यन्त कुमार की ग़ज़ल थी:
ReplyDeleteतुमको निहारता हूँ सुबह से ऋतम्भरा
अब हो रही है शाम मगर दिल नहीं भरा।
उसके बाद शायद ये पहली ग़ज़ल पढ़ी है उसी बह्र पर। आनंद आ गया।
Bhai ji,aap jab bhi likhte ho ,ekdam anubhav ki aanch par tapa kar likhtey ho,wakai bachpan ki yaad dilati roti ki hakikat samney lati hai yah gazal.bachpan ka bojh kam karne ki baat bahut khoobi se uthai hai aapne.swagat ek baar fir.
ReplyDeletesader
bhoopendra
jeevansandarbh.blogspot.com
गर लौटना हो तो कदम ना बढाओ ...
ReplyDeleteसुन्दर ...
बचपन की याद आएगी ही जब कोयले की आंच पर रोटी पकेगी ...
बहुत कुछ याद आया ...!
आपकी लेखनी को नमन .... बहुत ही खूबसूरत ग़ज़ल लिखी है आपने... हरेक शे 'र अपने आप में नायाब है...
ReplyDeleteबेहतरीन ग़ज़ल !
ReplyDeleteबाज़ार के भावों पे नज़र जिसकी टिकी है
ReplyDeleteचांदी में नहाया न उसे ताज दिखाओ
वाह , बहुत गहरी बात ।
बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
तुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
कितनी मासूमियत है इन लाइनों में ।
ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
ReplyDeleteआगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ ।
कितना सही ।
और भी सब के सब शेर दिल को छू लेने वाले ।
किलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
ReplyDeleteबस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ
पूरी ग़ज़ल पर भारी है ये शेर इसमें भी किलकारियों का प्रयोग इसकी खू़बसरती में इजाफा कर रहा है. बधाई. अपने ब्लाग पर हरजीत जी की पांच ग़ज़लें पोस्ट की हैं देखें और हरजीत जी के विषय में और कुछ जानकारी हो तो बताने का कष्ट करें.
http://kabhi-to.blogspot.com
एक एक शेर वज़नदार ..बहुत खूबसूरत गज़ल
ReplyDeleteये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
ReplyDeleteआगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
ghazab ye khayal lazwaab hai .. aur poori tarah sach ..admi bhi jane kisi kis janwar se ispiration leta hai ...hehehe
बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
तुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
ek dum nostalgic sher hai .. :)
mast maza aaya .. :)
very nice...
ReplyDeleteheart touching....
किलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
ReplyDeleteबस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ
--
उपयोगी सन्देश देती है यह गजल!
किताब के बोझ से दबा हुआ बच्चा का दरद आप गजब बयान किए हैं...अऊर कोयला का रोटी त सचमुह बचपन याद दिला दिया.. आपका त एक एक सेर हमरे मन पर अंकित हो जाता है..
ReplyDeleteटिप्पणी आपको लिखें कईसे
हाथ दिल से जुदा नहीं होता!
बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
ReplyDeleteतुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
बहुत ही सुंदर रचना जी, चित्र देख कर सच मै बचपन याद आ गया, जब भी गांव जाते थे मां चुल्हे पर युही रोटी बनाती थी
बहुत अच्छी गज़ल कही है आप ने.
ReplyDeleteपसंद आई.
आभार.
वाह ! क्या बात है भाई. क्या शेर कहे हैं .....
ReplyDeleteपुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
गर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ
लाजवाब !!
ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
ReplyDeleteआगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
यही रीत है .. कौन किसको आगे बढता देखना चाहता है
बेहतरीन गज़ल
किलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
ReplyDeleteबस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ
पूर्ण सत्य ,अच्छी रचना ।
ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
ReplyDeleteआगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
क्या कहूँ, सारे शेर उम्दा हैं। भाव में डूब कर जा रहा हूँ। शुक्रिया इस आनन्द के लिए।
शीर्षक पढ़ के ही खुशबू आने लग गयी आज तो.
ReplyDeleteबहुत खूब!!
ReplyDeleteसारे शेर एक से बढ़कर एक. जीवन जीने का पाठ है. याद रहना चाहिए.
bahut hi ymda rachna hai bhaisahab...!!
ReplyDeleteवो शख़्स जो हर बात पे तारीफ़ ही करे
ReplyDeleteउस शख़्स की क्या राय-उसे कुछ भी सुनाओ
डूबे सुख़न में दिल तो लगे पार उतरता
बरसो इन्हीं अश'आर की मानिंद घटाओ
रोटी की सोंधी बात से रूमान गढ़े जो
नीरज के सिवा और कोई हो तो बताओ
ख़ूब नीरज साहब!
bahut khoob likha aapne... Ek ek shabd apne mann me jhaank ke dekhne ko majboor karta hai... Anubhavon ko shabdon me bahut umda piroya hai aapne... Abhar...
ReplyDeleteनमस्कार नीरज जी,
ReplyDeleteइन दो शेरों ने तो घायल कर दिया है,
ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
आगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
पुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
गर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ
और इसमें तो मासूमियत है, अहा
किलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
बस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ
कलम के जादूगर को सलाम
aapakee shayari aur usake saath-saath jab tak saree tippanee naa padh lo man naheen manata. matra 1 din men 46 comments. Dil karata hai aapakee door bell bajakar aapko badhai de aayen. :))
ReplyDeleteतन्हाई की रातों में न तुम याद यूं आओ
ReplyDeleteहारूंगा मुझे मुझसे ही देखो न लडाओ
बहुत खूबसूरत |
किसी एक शेर की क्या तारीफ करू ?
ReplyDeleteहर शेर, हर आशार लाजवाब है.
बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
ReplyDeleteतुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
पुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
गर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ
shaandaar aur laazwaab .
हर शेर पर वाह वाह करने का दिल करता है ! हर शेर में वज़नदार सोच है और हर शेर का अंदाज़े बयां बहुत ही बेहतरीन है ! आपको ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई !
ReplyDeleteबेहतरीन रचना... लाजवाब
ReplyDeleteकिलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
ReplyDeleteबस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ
बहुत खूब कही नीरज जी....हम तो आपके फ़ैन हुए..बढ़िया ग़ज़ल के लिए हार्दिक बधाई
बाज़ार के भावों पे नज़र जिसकी टिकी है
ReplyDeleteचांदी में नहाया न उसे ताज दिखाओ
किलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
बस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ
चपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
तुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
एक से एक बढ कर शेर निकाले हैं पूरी गज़ल बहुत अच्छे4ए लागी। बधाई
बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
ReplyDeleteतुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
पुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
गर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ
....अद्भुत...मन प्रसन्न हो गया पढ़कर.
बाज़ार के भावों पे नज़र जिसकी टिकी है
ReplyDeleteचांदी में नहाया न उसे ताज दिखाओ
किलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
बस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ
बेहतरीन रचना दिल छू गयी.
बड़ी सोंधी खुशबू है....पसंद आयी आपकी ग़ज़ल.
ReplyDeleteये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
ReplyDeleteआगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
.... umda rachna...
aajkal ka jamane mein kuch aisa hi ghatit ho raha hai...
Badhai
वाह नीरज भाई वाह! गजल कही या सारा हिंदुस्तान दिखा दिया. सभी विसंगतियों को तो आप ने एक ही गजल के खूंटे से बाँध लिया, अब प्रार्थी क्या करे!
ReplyDeleteमैं शायद बहुत... बहुत.... बहुत ही ज्यादा दिनों के बाद आ सका हूँ. आप तो मुस्कुरा के माफ़ कर देने में माहिर हैं ही.
फिलहाल, फिर लौटते हैं इस गजल पर. ये अच्छा भला, हंसमुख, रोमांटिक, प्रकृति प्रेमी, छायाकार/शायर अचानक उबल क्यों पड़ा इन अशआर में, चिंता का विषय है. क्या मुंबई का तापमान ज्यादा बढ़ गया है या मानसून अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा? या किसी स्टील मिल ने प्लास्टिक का उत्पादन शुरू कर दिया स्टील के नाम पर! नीरज भाई, आप माशा अल्लाह अच्छे खासे हैंडसम, स्मार्ट, खूबसूरत नौजवान हैं, कहीं किसी ने दिल लेने इंकार तो नहीं कर दिया? वरना आप और ऐसी गजल?
कुछ है तो जरूर.
मुझे लखनऊ आ कर तलाश करने की कोशिश मत कीजिएगा, मिलूंगा नहीं. मुझे पता है यह पढने के बाद आप मुंबई में रुक नहीं सकते. और...यह आश्चर्य तो आपको भी हो रहा होगा कि मुझे इतनी सच्ची खबर कहाँ से मिली.
बहुत सुंदर ग़ज़ल....
ReplyDeleteकमाल की गजल, नीरज भाई..
ReplyDeleteऔर आखिरी शेर का तो क्या कहना..
पुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
गर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ
डायरी में नोट कर लिया है
बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
ReplyDeleteतुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
क्या खूब कहा आपने,
अति सुन्दर,
आभार...।
"पुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
ReplyDeleteगर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ"
-सुन्दर.
पुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
ReplyDeleteगर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ
subhanallah!!
ek roj kal ke blogger aapki kitab ka bhi jikr karege sarkaar.......
किलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
ReplyDeleteबस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ
यूँ तो कई शेर अच्छे हैं लेकिन यह इसलिए भाया कि रोज़ बच्चे को स्कूल छोड़ने जाता हूँ.इसमें शिक्षकों और vyavastha का भी dosh है.
पुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
ReplyDeleteगर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ
...वाह. क्या मक्ता तलाशा है.
ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
आगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
इस शेर से भी कुछ याद आ गया...
यहाँ किसी का कोई साथ नहीं देता
मुझे गिराके अगर तुम संभल सको तो चलो
...............................
बहुत कठिन है सफर जो चल सको तो चलो.
है तो पूरी ग़ज़ल ही लाजवाब नीरज जी मगर इस शेर ने "किलकारियां दबती हैं कभी गौर से देखो
ReplyDeleteबस्तों से किताबों का ज़रा बोझ घटाओ" और मक्ते ने जैसे कयामत उठा दी है।
एक बेमिसाल ग़ज़ल बुनने पर करोड़ों बधाईयां...!
नीरज जी वैसे तो पूरी ग़ज़ल ही बहुत ही प्रभावी है मगर हमें यह शेर बहुत पसंद आया...
ReplyDeleteये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
आगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
आज की सच्चाई को शेर के दो मिसरों में कैसे उतरा जा सकता है आपसे सीखना होगा.
sir ji , namaskar;
ReplyDeletederi se aane ke liye maafi ..
gazal ko kayi baar padh chuka hoon , tasweer ne beeti hui zindagi ke kuch lamhe yaad dila diye hai.. aankhe geeli ho gayi hai ek jagah ..jahan aapne likha hai :
बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
तुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
sach kahun to maa ki yaad aa gayiu hai ..
ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
आगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
ye sher to aaj ke rat race ka jeeti jaagti misaal hai ..
aur ye :
पुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
गर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ
this is ultimate neeraj ji .. waah waah .. dil ki duniya kitni khatarnaak hai , iska ishara aapne de diya hai ..
poori gazal hi shaandar bani hui hai .. kya kahun. aapki lekni ko naman hai ..
aapka
vijay
तुम राख करो नफरतें जो दिल में बसी हैं
ReplyDeleteइस आग से बस्ती के घरों को न जलाओ
बाज़ार के भावों पे नज़र जिसकी टिकी है
चांदी में नहाया न उसे ताज दिखाओ
ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
आगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
तुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
नीरज भाई, आपकी ग़ज़ल का हर शेर तराशा हुआ है । हर शेर अपनी जगह ठोस है मगर इन अशआर ने तो सचमुच गजब किया है
ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
ReplyDeleteआगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
आज की ग़ज़ल के शिल्प में आधुनिकता के
सारे नियमों को सफलतापूर्वक निभाती हुई
आपकी ये कामयाब ग़ज़ल पढ़ कर
मन आंदोलित हो उठा है
भाषा के रख-रखाव का निर्वहन भी
खूब झलक रहा है
बचपन की यादों को
कोयले की आंच से बाँधने के लिए
ग़ज़ल-सम्राट 'नीरज' को हज़ारों सलाम !!
wah !
ReplyDeleteE-mail received from Sh: Om Sapra Ji
ReplyDeleteshri neeraj ji
good gazal
really very good, especially follwoing lines:-
ये दौड़ है चूहों की यही इसका नियम है
आगे जो बढे सारे उसे मिल के गिराओ
बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
तुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
regd.
-om sapra, delhi-9
नीरज जी,
ReplyDelete१९ जुलाई की गज़ल और मैं अभी तक पढ़ी नहीं? ऐसा कैसे हो सकता है? फिर याद आया की उन दिनों मैं भारत में था, इन्टरनेट कभी कभी देखता था, और फिर गर्मी से भी जूझ रहा था..
यह गज़ल बहुत अच्छी लगी.
ये दो शेर तो दिमाग में गूँज रहे हैं.
"बचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी
तुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ
पुरपेच मुहब्बत की हैं गलियां बड़ी 'नीरज'
गर लौटने का मन है तो मत पाँव बढ़ाओ"
बहुत अच्छा....मेरा ब्लागः"काव्य कल्पना" at http://satyamshivam95.blogspot.com .........साथ ही मेरी कविता "हिन्दी साहित्य मंच" पर भी.......आप आये और मेरा मार्गदर्शन करे...धन्यवाद
ReplyDeleteबचपन की तुम्हे फिर से बड़ी याद आयेगी,
ReplyDeleteतुम कोयले की आंच पे रोटी तो पकाओ.
एकदम ज़मीन से जुड़ा हुआ ये शेर कोई मंजा हुआ कलमकार ही कह सकता है.आपको इस शेर की बल्कि यूँ कहूं की पूरी ग़ज़ल की दिल से बधाई देता हूँ.