Monday, April 19, 2010

यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं



सब को अपना हाल सुनाना, ठीक नहीं
औरों के यूँ दर्द जगाना, ठीक नहीं

हम आँखों की भाषा भी पढ़ लेते हैं
हमको बच्चों सा फुसलाना, ठीक नहीं

ये चिंगारी दावानल बन सकती है
गर्म हवा में इसे उडाना, ठीक नहीं

बातों से जो मसले हल हो सकते हैं
उनके कारण बम बरसाना, ठीक नहीं

बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं

ज़िद पर अड़ने वालों को छोडो यारो
दीवारों से सर टकराना, ठीक नहीं

देने वाला घर बैठे भी देता है
दर दर हाथों को फैलाना, ठीक नहीं

सोते में ही ये मुफलिस मुस्काता है
'नीरज' इस को अभी जगाना, ठीक नहीं

(इस ग़ज़ल को,बिना छोटे भाई तिलक राज कपूर जी की मदद के, इस रूप में लाना मुमकिन नहीं था."धन्यवाद" शब्द उनके इस सहयोग के लिए बहुत छोटा है)

74 comments:

  1. अद्भुत! सुबह-सुबह पढ़कर धन्य हो गए. जब भी आते हैं सबकुछ यादगार ही लेकर जाते हैं. मिष्टी की फोटो ने चार चाँद लगा दिए हैं.

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन, नीरज जी, ऐसी ही मिलती जुलती आपकी एक और सुन्दर कविता मैंने करीब डेड-दो साल पहले भी पढी थी !

    ReplyDelete
  3. सुन्दर कविता हमेशा की तरह..आभार

    ReplyDelete
  4. bahut sunder rkhe apane bhav.........abhar

    ReplyDelete
  5. बहुत ही बेहतरीन रचना बन पड़ी है। बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  6. बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं

    कहीं पढ़ा था

    आज देखो हो गया बालक कितना सस्ता,
    पाँच किलो का खुद है, दस किलो का बस्ता ।

    ReplyDelete
  7. बेहतरीन्…………………लाजवाब्……………शानदार्।

    ReplyDelete
  8. क्या बात है नीरज साहब ! एक बेहतरीन बात कही जी आपने। आपको और तिलक जी को भी बधाई।

    ReplyDelete
  9. Mishtiki pyari-si tasveer aur yah rachana..wah!

    ReplyDelete
  10. सब को अपना हाल सुनाना, ठीक नहीं
    औरों के यूँ दर्द जगाना, ठीक नहीं

    सोते में ही ये मुफलिस मुस्काता है
    'नीरज' इस को अभी जगाना, ठीक नहीं


    आरंभ और अंत बेमिसाल....

    ReplyDelete
  11. बहुत ही श्रेष्‍ठ, बधाई।

    ReplyDelete
  12. नीरज जी ,नमस्कार,
    बहुत उम्दा ग़ज़ल है ,मतला ही उस लिफ़ाफ़े की तरह है जिसे देख कर मज़मून समझ में आ जाए ,बहुत ख़ूब !


    ये चिंगारी दावानल बन सकती है
    गर्म हवा में इसे उडाना, ठीक नहीं

    बातों से जो मसले हल हो सकते हैं
    उनके कारण बम बरसाना, ठीक नहीं

    बहुत सच्ची बात कही है आप ने ,

    बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं

    बच्चों की व्यथा को आप ने बहुत सुंदरता से पाठकों के समक्ष रखा है

    इस सुंदर रचना के लिए बधाई

    ReplyDelete
  13. बहुत ही अच्छी और सामयिक ग़ज़ल है... और चिंताएं एवं सुझाव भी बेहद इमानदार है...

    फुर्सत में एक बात आयें यहाँ---
    http://knkayastha.blogspot.com/2010/04/blog-post.html

    ReplyDelete
  14. E-mail received from Ankur:

    " सोते में ही ये मुफलिस मुस्काता है
    'नीरज' इस को अभी जगाना, ठीक नहीं "

    Good night !!

    ReplyDelete
  15. अरे बिटिया जेसे पूछ रही हो..... देखो अंकल मेरा वजन ज्यादा है या मेरे बस्ते का...
    वेसे होना युं चाहिये कि बच्चो की कापियो की जगह हर स्व्जेकट के लिये एक दो पेज हो होम वर्क के लिये, जब होम वर्क पुरा हो तो उस पेज को चेक करने के बाद एक फ़ाईल मै लगा दे, ओर हर विषय की अलग अलग फ़ाईल हो... आधा वजन कम हो जायेगा. अभी बच्चा पुरे साल की कापियां साथ मै ठोता है...
    कविता तो बहुत सुंदर है मगर बिटिया की मासुमियत उस से भी प्यारी लगी

    ReplyDelete
  16. बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं

    लाजवाब ... नीरज जी आपको पढ़ना हमेशा सुकून देता है ... ताज़ा शेर आपकी ख़ासियत है ... शिल्प मे तो आप मास्टर हैं ही ... पूरी ग़ज़ल पढ़ कर मज़ा आ गया बहुत ही ...

    ReplyDelete
  17. सीधी काम की बातें शानदार तरीके से !

    ReplyDelete
  18. bahut khub

    achi rachana


    shkehar kumawat

    http://kavyawani.blogspot.com/

    ReplyDelete
  19. वाह, बहुत खूब कहा है। बस्तों का बोझ बहुत कम होना ही चाहिए।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  20. सरकार का नाम लेना तो ठीक न होगा लेकिन एक वाकया बच्‍चों पर पुस्‍तकों के बोझ से संबंधित है, कहे बिना नहीं रुक पाउँगा।
    बच्‍चों पर किताबों का बोझ बहुत अधिक हो गया है इसपर विचार कर किताबों का बोझ कम करने का एक नायाब तरीका एक विद्वान मंत्रीजी ने निकाला कि दो-दो तीन-तीन विषयों को मिलाकर एक पुस्‍तक में कर दिया जाये। विषयवार पठन सामग्री कम किये बिना अमल भी हो गया।
    मुझे आज तक समझ नहीं आया कि बोझ कम हुआ या बढ़ गया। ये कोई गणित का सवाल नहीं है, आप भी हल कर सकते हैं।
    फोटो सेशन के लिये नीरज भाई साहब ने मिष्‍ठी को एक नया बस्‍ता भेंट किया है तभी वह इतना बोझ उठा कर भी सामान्‍य है।

    ReplyDelete
  21. बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं
    बेमिसाल की क्या मिसाल

    ReplyDelete
  22. बहुत ही बेहतरीन रचना बन पड़ी है। बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  23. हम आँखों की भाषा भी पढ़ लेते हैं
    हमको बच्चों सा फुसलाना, ठीक नहीं
    ..........अद्भुत ।

    ReplyDelete
  24. वाह नीरज जी फिर से सिक्स सर लगा दिया।
    बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं

    इस शेर से अपनी बॆटी की बात याद आती है जो हर रोज कहती पापा जी गोदी ले लो बैग भारी है। फिर मैं कहता हूँ कि बैग मुझे दे दो तो मना करती है। क्योंकि उसको बैग टाँगना अच्छा लगता है। वैसे गजल बहुत खूब लिखी है।

    ReplyDelete
  25. आदरणीय नीरज सर,
    आपकी ग़ज़लों के पानी में आपके सुन्दर विचारों का सुन्दर प्रतिबिम्ब झलकता है. काश ऐसी ही सुलझी हुई, संवेदनशील और समझदार सोच सबकी होती.

    ReplyDelete
  26. E-mail received from Dr.Bhoopendra Ji:--

    बहुत सुंदर बहर के साथ कही ग़ज़ल /उम्दा ग़ज़ल के लिए हार्दिक धन्यवाद
    सस्नेह
    Dr.bhoopendra
    Rewa M.P

    ReplyDelete
  27. सब को अपना हाल सुनाना, ठीक नहीं
    औरों के यूँ दर्द जगाना, ठीक नहीं
    वाह नीरज जी, बहुत खूब....

    हम आँखों की भाषा भी पढ़ लेते हैं
    हमको बच्चों सा फुसलाना, ठीक नहीं
    हासिले-ग़ज़ल शेर लगा

    ReplyDelete
  28. बहुत ही श्रेष्ठतम रचना.

    रामराम

    ReplyDelete
  29. बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं

    बेशकीमती बात कही है नीरज जी ।
    सुन्दर रचना ।

    ReplyDelete
  30. अपने तीन साल के बेटे को यही सोचकर इस बार एडमि‍शन नहीं करवाया। एक साल और मौज करले, फि‍र तो बोझ ही उठाना है।
    सुंदर कवि‍ता बन पड़ी है।

    ReplyDelete
  31. " सोते में ही ये मुफलिस मुस्काता है
    'नीरज' इस को अभी जगाना, ठीक नहीं "

    छा गये, नीरज साहब।

    बहुत बढ़िया।

    ReplyDelete
  32. बातों से जो मसले हल हो सकते हैं
    उनके कारण बम बरसाना, ठीक नहीं
    बच्चो के बसतो से लेकर दुनिया के हर मसलो पर आपकी सोच का अंदाज़ और उस की अभिव्यक्ति लाजवाब है. अर्थपूर्ण शायरी.

    -mansoor ali hashmi
    http://aatm-manthan.com

    ReplyDelete
  33. पूरी ग़ज़ल शानदार ! सारे अश्आर बेहतरीन !
    ख़ास तौर से ये …

    ये चिंगारी दावानल बन सकती है
    गर्म हवा में इसे उडाना, ठीक नहीं

    बातों से जो मसले हल हो सकते हैं
    उनके कारण बम बरसाना, ठीक नहीं

    बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं

    और इस शे'र में व्यक्त ख़ुद्दारी बहुत भायी ।

    देने वाला घर बैठे भी देता है
    दर दर हाथों को फैलाना, ठीक नहीं

    आप जयपुर रहे हैं ,
    शायद राजस्थानी भाषा समझ लेते होंगे ।
    इसी मिज़ाज का मेरा लिखा राजस्थानी दोहा
    आपकी शान में -
    घर-घर, दर-दर जाय क्यूं, म्हैं फैलावूं हाथ!
    माथै रो कांईं करूं ? नाक कट्यां' हे नाथ !!
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  34. ज़िद पर अड़ने वालों को छोडो यारो
    दीवारों से सर टकराना, ठीक नहीं ...bilkul theek ...

    ReplyDelete
  35. बहुत ही बेहतरीन रचना.

    ReplyDelete
  36. bachpan ki tarah masoom aur bahut hi pyaari gazal hai...dil khush ho gaya. muskura uthe ham...aap jab bhi likhte hain aisa hi khoobsoorat likhte hain.

    ReplyDelete
  37. हमेशा की तरह ... लाजवाब.

    ReplyDelete
  38. E-mail received from Shukla Ji:--

    Respected Neeraj Jee,

    Bahut sundar rachana ban padi hai.
    Aap aur Kapoor Sahab bahut hee achchhe vichar pathkon ke samne
    rakhte hain.

    Sahitya premiyon ke liye to ye Murli ki dhun jaisi hai aur sahitya premi gwaal-baal...Aap ki hi tarz par...
    "Gwaal-Baal Sun Daudh padhe murli ki dhun"

    Aur Jin logon ka kavya jagat aur sahitya se door-door tak koyee rishta naheen wo to bas ek bhains ki tarah hain...
    Phir, aap ki hi tarz par...doosree line un ke liye...

    "Bhains Ke Aage Been Bajana Theek Naheen"

    Bahut bahut mubaraq...

    Satish Shukla"Raqeeb"

    ReplyDelete
  39. E-mail received from Gurudev Pran Sharma JI:--

    ACHCHHEE GAZAL KE LIYE BADHAAEE.YE SHER KHOOB HAI---
    BAATON SE BHEE MASLE HAL SAKTE HAIN
    UNKE KAARAN BAM BARSAANA THEEK NAHIN
    -- PRAN SHARMA

    ReplyDelete
  40. बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं


    नीरज जी आपने बिलकुल मेरे दिल की बात कह दी

    स्कूल खुल गए है और हम दूकान में जब १२ किलो १५ किलो का बण्डल बाँध कर कापी किताब अभिवावक को देते है तो उसे उठा कर अभिवावक जिस बेचारगी से हमारी तरफ देखते है बस जी मुस्कुरा कर रह जाते है ,,,कुछ कहते नहीं

    ReplyDelete
  41. बहुत अच्छी ग़ज़ल है.

    बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं
    -और ये हाल सभी बच्चों का है क्या करें!

    ReplyDelete
  42. पूरी गज़ल बहुत अच्छी है
    मतले और मक्ते का शेर तो लाज़वाब है।

    ReplyDelete
  43. नीरज जी बहुत बढ़िया रचना...बेहतरीन भाव और शब्द तो हैं ही कमाल के....प्रभावी ग़ज़ल के लिए ढेरो सारी बधाई

    ReplyDelete
  44. शानदार गज़ल..और बिटिय रानी मिष्टी की तस्वीर देख दिन बन गया....


    जाने क्यूँ...

    हमेशा देर कर देता हूँ मैं आने में..

    ReplyDelete
  45. E-mail received from Ratan Kumar -Newzealand.

    Maja aa gaya. .Neeraj Uncle..

    Mishti ki kya amazing pic lagayi hai aapne.. wah .. sooooo cute..

    ReplyDelete
  46. .
    .
    .
    बेहतरीन…………………लाजवाब……………शानदार !

    अति सुन्दर गजल !

    एक अर्से के बाद कुछ मन को भाता पढ़ने को मिला...

    बहुत-बहुत आभार,
    आज दिन अच्छा बीतेगा मेरा!

    ReplyDelete
  47. ये चिंगारी दावानल बन सकती है
    गर्म हवा में इसे उडाना, ठीक नहीं

    बातों से जो मसले हल हो सकते हैं
    उनके कारण बम बरसाना, ठीक नहीं

    बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं

    ---------पूरी ग़ज़ल सुन्दर है.
    कुछ ऐसी ही एक ग़ज़ल मैंने भी कही है, इसी रदीफ़ पर, आपको जल्द सुनाऊंगा..

    शुक्रिया!!

    ReplyDelete
  48. नमस्कार नीरज जी,
    बहुत खूबसूरत मतला और जिस अंदाज़ से कहा गया है उसकी तारीफ करने के लिए लफ्ज़ नहीं हैं.
    मतले को बारहां पढ़ के मन झूम रहा है,
    सब को अपना हाल सुनाना, ठीक नहीं
    औरों के यूँ दर्द जगाना, ठीक नहीं
    मिष्टी की फोटो ने इस शेर की कीमत कई गुना और बड़ा दी.
    बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं
    वाह, एक आम बात को बहुत अच्छे से पिरोया है...........
    ज़िद पर अड़ने वालों को छोडो यारो
    दीवारों से सर टकराना, ठीक नहीं
    जैसे मतले की तारीफ के लिए लफ्ज़ नहीं मिल रहे थे वैसे ही परिस्थिति मकते के साथ भी है, एक मासूम सा ख्याल एक खूबसूरत शेर कि शक्ल में निखार गया है, एक बेहतरीन शेर..........जिसका कोई जवाब नहीं, सलाम आपको.
    सोते में ही ये मुफलिस मुस्काता है
    'नीरज' इस को अभी जगाना, ठीक नहीं

    ReplyDelete
  49. सोते में ही ये मुफलिस मुस्काता है
    'नीरज' इस को अभी जगाना, ठीक नहीं!
    आपको पढना जैसे -गंगा की मंथर निर्मल
    शीतल गति ! एक अनोखा सुकून ! मेरी कविता
    को आपने पसंद किया ! मेरे पास धन्यवाद के शब्द नही हैं !
    ऐसा लगता है जैसे झरने पर से किसी पत्थर हटा दिया !

    ReplyDelete
  50. जनाबे नीरज साहिब
    आपकी नई नवेली ग़ज़ल का हर शेर कारी के साथ
    गुफ्तो शनीद करता दिखाई देता है कवि ने जिंदगी के
    फलसफे को उजागर किया है और अपने नायक को नींद
    में मुस्कराने के लिए आमादा कर लिया है वोह उसे दीवारों
    पे सर टकराने की इजाज़त भी नहीं देता हिंदी के शब्दों ने
    ग़ज़ल की रूह को बड़े सकून से सहलाया है दुलारा है
    और ग़ज़ल मुस्करा रही है
    हम तो बहुत ख़ुश थे तुझे दिल से भुला कर
    देखा तो तिरी याद का हर ज़ख्म नया है

    चाँद शुक्ला हदियाबादी
    डेनमार्क

    ReplyDelete
  51. सोते में ही ये मुफलिस मुस्काता है
    'नीरज' इस को अभी जगाना, ठीक नहीं

    बहुत हृदयस्पर्शी रचना है ! विशेष रूप से यह बंदिश दिल को गहराई तक छू गयी !

    http://sudhinama.blogspot.com
    http://sadhanavaid.blogspot.com

    ReplyDelete
  52. नीरज जी, बहुत ही सुंदर ग़ज़ल है. इसी काफिये पर पवन जी ने भी एक ग़ज़ल लिखी थी जिसका पहला शेर था-
    यूँ तो हर पल इन्हें भिगोना ठीक नही
    लेकिन आँख का बंजर होना ठीक नही.

    ग़ज़ल के शेरों में आपने अपने समय के कई ज्वलंत प्रश्नों को उठा कर पाठकों को सोचने पर मजबूर किया है. ढेर सारी बधाई.

    ReplyDelete
  53. ये चिंगारी दावानल बन सकती है
    गर्म हवा में इसे उडाना, ठीक नहीं
    बहुत सुन्दर गज़ल है नीरज जी. बहुत से लोग इस समय चिंगारियां उड़ाने का ही काम कर रहे हैं.

    ReplyDelete
  54. सहज और सुंदर भावों से परिपूर्ण लगी ये रचना...

    ReplyDelete
  55. pahli baar aapko padha. aap ki ye rachna bahut acchhi lagi. badhayi.

    ReplyDelete
  56. बहुत सुन्दर कविता !!

    ______________
    'पाखी की दुनिया' में इस बार माउन्ट हैरियट की सैर करना न भूलें !!

    ReplyDelete
  57. पहले तो इतनी खूबसूरत फोटो ही दिल ले लेती है..फिर यह ग़ज़ल..उसमे भी यह शे’र हमारे वक्त के सबसे समझदार माने जाने वाले लोगों की समझ पर सवालिया निशान लगाता है..
    बातों से जो मसले हल हो सकते हैं
    उनके कारण बम बरसाना, ठीक नहीं

    और इन बढ़ते वजन वाले बस्तों मे है क्या..माँ-बाप की ही बढ़ती उम्मीदों और अनर्गल अपेक्षाओं का बोझ..कि बस्ते बढ़ते जाते हैं और बचपन छोटा होता जाता है..

    ReplyDelete
  58. kya khoobsurati bilkul satya baat kah di aapne par is par sabhi amal karen to baat bane.
    ये चिंगारी दावानल बन सकती है
    गर्म हवा में इसे उडाना, ठीक नहीं

    बातों से जो मसले हल हो सकते हैं
    उनके कारण बम बरसाना, ठीक नहीं

    बहुत सच्ची बात कही है आप ने ,

    बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं
    poonam

    ReplyDelete
  59. Neeraj ji bahut hi kam shabdon me apne bahut hi badi baat kahi.
    बातों से जो मसले हल हो सकते हैं
    उनके कारण बम बरसाना, ठीक नहीं

    yah line wakai me bahut sahi hai.
    ise me nacsal samsya ke liye dekhti hun.
    .
    बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं
    yah line bhi sahi hai...
    bahut hi acchi lagi yah post..
    aapko bahut sari shubhkamnayen.

    ReplyDelete
  60. बहुत बढ़िया लिखा है आपने जो काबिले तारीफ़ है! बधाई!

    ReplyDelete
  61. ///////////////////////////////////
    इसे "टी" न कहिए यही शुध्द है "घी"।
    विचारों की जो चेतना आपने दी॥
    बहुत खूबसूरत कलम है चलाई॥
    बधाई.....बधाई.....बधाई....बधाई!!
    सद्भावी-डॉ० डंडा लखनवी
    ///////////////////////////////////
    आपकी रचना के समर्थन में एक
    हिंदी टप्पा नज़र करता हूँ-
    इस पढ़ाई से बड़ों-बड़ों की हालत हो गई खस्ता।
    पाँच किलो के शिशु के ऊपर बीस किलो का बस्ता॥
    कि मैं कोई झूठ बोलया?
    कि मैं कोई कुफ़र तोलया?
    कि मैं कोई जहर घोलया?
    भाई कोई ना,भाई कोई ना,भाई कोई ना,

    ReplyDelete
  62. कितनी सीधी, सदा, सच्ची बातें बहुत अच्छा लगा पढ़ कर ......... आप की गजल बेहतरीन है.

    ReplyDelete
  63. बच्चों को अपना बचपन तो जीने दो
    यूँ बस्तों का बोझ बढ़ाना, ठीक नहीं

    कित्ती सुन्दर बात कही ..अच्छा लगा.

    ************
    'पाखी की दुनिया में' पुरानी पुस्तकें रद्दी में नहीं बेचें, उनकी जरुरत है किसी को !

    ReplyDelete
  64. वाह....
    पहले की तरह आज भी पढ़कर नतमस्तक हूँ मै.....
    हर बार एक सोच दी है आपकी नज्मो ने.........

    ReplyDelete
  65. बातों से जो मसले हल हो सकते हैं
    उनके कारण बम बरसाना, ठीक नहीं ।
    पूरी की पूरी रचना खूबसूरत पर ऊपर वाला बहुत ही सामयिक ।

    ReplyDelete
  66. सोते में ही ये मुफलिस मुस्काता है
    'नीरज' इस को अभी जगाना,theek nahin...


    DOOG MORNING.............

    :)

    ReplyDelete
  67. उलझन में डाल देते हैं आप नीरज जी...अब बताइये हम ग़ज़ल की तारीफ़ करें कि क्योट मिष्टी की?

    ReplyDelete
  68. नीरज भाई, आप नाचीज़ का जर्रा बराबर ख्याल नहीं रखते. इस गजल को पढने के बाद मुझ पर बिजली सी गिर पड़ी. अभी तक सदमे में डूबा हुआ हूँ. आप से ऐसी उम्मीद कभी नहीं थी. लेकिन जब बुरे दिन आते हैं तो साया भी साथ छोड़ जाता है. आपने भी वही किया.
    मैं ईर्ष्या जल-भुन कर खाक होने के कगार पर हूँ. आप ऐसी नायब गजलें कहेंगे, उन्हें पोस्ट भी करेंगे, फिर खाकसार को पूछेगा कौन? कुछ तो ध्यान रखा होता, उम्र में भी छोटा हूँ, ब्लोगिंग में भी जूनियर हूँ, फिर आप तो जाने-माने, प्रतिष्ठित शायर हैं. इस नाचीज़ की पहचान बन जाने से आपका कोई नुकसान थोड़ी हो जाता.
    अब तो सिर्फ गाता फिर रहा हूँ--------
    जो दर्द मिला अपनों से मिला, गैरों से शिकायत कौन करे
    जो जख्म दिया, फूलों ने दिया, काँटों से शिकायत कौन करे.

    ReplyDelete
  69. itni behtrin ghazal padke !
    Chup-Chap chle jana, tik nhi !!

    ReplyDelete
  70. अरे वाह, कसम से न बताते तो आपकी फोटो देखकर हम समझते कि ग्रेड केनियन में घूम रहे हैं.

    अब तो पक्का समझो कि अगली भारत यात्रा में समीर लाल धमक रहे हैं आपके पास माथेरन जाने के लिए.

    आप खुद ही जिम्मेदार हैं ऐसा वृतांत देकर हमारे धमकने के लिए. :)

    झेलो झेलो भाई.. हमें...:)

    ReplyDelete
  71. बेहतरीन रचना...

    http://rohitler.wordpress.com

    ReplyDelete
  72. हम आँखों की भाषा भी पढ़ लेते हैं
    हमको बच्चों सा फुसलाना, ठीक नहीं

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे