Monday, July 13, 2009

एक और संयुक्त प्रयास :"उस गली की रातरानी, भूल जा"


कुछ बातें अचानक ऐसी हो जातीं हैं जिनके होने के बाद लगता है कमाल हो गया. एक ग़ज़ल पर काम कर रहा था कुछ शेर बनते फिर उसके बाद दिमाग काम करना बंद कर देता था. किसी तरह खुदा खुदा करके ग़ज़ल मुकम्मल हुई तो उसे गुरुदेव पंकज सुबीर जी के पास इस्लाह के लिए भेजा. जैसा की मुझे उम्मीद थी वो ही बात हुई. गुरुदेव ने कुछ शेर पसंद किये और कुछ सिरे से खारिज कर दिए, और कहा की खारिज किये गए शेरों को सुधार कर फिर से लिखिए. खारिज कीगये शेर फिर से लिखे लेकिन वो फिर से खारिज हो गए. ये सिलसिला चलता रहा. तंग आ कर गुरु देव ने कहा देखिये मैं कुछ शेर उधाहरण के लिए इसी रदीफ़ काफिये पर दे रहा हूँ ताकि आपको पता चले की मैं आपसे क्या चाहता हूँ.

शेर आये मैंने पढ़े और गुरुदेव से बिनती की मुझे इन शेरों को उनके नाम से ही ग़ज़ल के रूप में प्रस्तुत करने की इजाज़त दें. गुरुदेव ने कहा ऐसा करते हैं की हम दोनों मिल कर अपने अपने शेर चुनते हैं और एक ग़ज़ल संयुक्त प्रयास से कहते हैं. प्रस्तुत है वोही ग़ज़ल जिसका एक शेर (लाल रंग वाला)गुरुदेव का है और एक मेरा(नीले रंग वाला).सिर्फ ग़ज़ल का मकता ही हम दोनों ने मिलकर लिखा है .

मित्रो उम्मीद है की संयुक्त प्रयास से किये गए ग़ज़ल लेखन के इस प्रयोग को आप सभी सुधि पाठक पसंद करेंगे और अपनी कीमती राय से अवगत करवाएंगे.

हर नदी में हो रवानी, भूल जा
बिन दुखों के जिंदगानी, भूल जा

पायेगा मेहनत का फल ही सिर्फ तू
कुछ मिलेगा आसमानी, भूल जा

याद करने से जिन्हें तकलीफ हो
वो सभी बातें पुरानी, भूल जा

अब कोई खुश्‍बू वहां रहती नहीं
उस गली की रातरानी, भूल जा

रोटियां देकर कहा ये शहर ने
गांव की अब रुत सुहानी, भूल जा

कह रहा विज्ञान, पत्‍थर हैं वहां
चांद पर बैठी है नानी, भूल जा

भीड़ है ये झूठ की इसमें तेरा
साथ देगी सच बयानी, भूल जा

शहर भी कव्‍वों का है और दौर भी
भूल जा कोयल की बानी, भूल जा

जिस्‍म की गलियों में उसको ढूंढ अब
इश्‍क वो कल का रुहानी, भूल जा

उसने ख़त में जो लिखा वो याद रख
जो कहा उसने जुबानी, भूल जा

खिल रहे 'पंकज' या 'नीरज' देख वो
है मलिन पोखर का पानी, भूल जा

( मकते में प्रयुक्त 'पंकज' और 'नीरज' का अर्थ कमल का फूल है )

66 comments:

  1. रोटियां देकर कहा ये शहर ने
    गांव की अब रुत सुहानी, भूल जा

    ये क्या लिख दिया आपने... जबरदस्त उम्दा.. सबकी कहानी ही लिख डाली आपने तो..
    चाँद पर नानी वाला शेर भी बढ़िया है..

    मंटो का इन्तेज़ार है... :)

    ReplyDelete
  2. ओह !!! लाजवाब क्या कहूँ छोटे मुह बड़ी बात होगी !! इतना ग़ज़ब भी कोई लेखन हो सकता है !! सफल हो गया आपके ब्लॉग पर आना और मेरा ब्लॉग बनाना !! आपकी रचनाओं का इंतजार रहता है !! आप दोनों के ही शेर अनमोल हैं !! इनकी कोई तारीफ नहीं हो सकती !!!

    ReplyDelete
  3. याद करने से जिन्हें तकलीफ हो
    वो सभी बातें पुरानी, भूल जा
    अब कोई खुश्‍बू वहां रहती नहीं
    उस गली की रातरानी, भूल जा
    bahut khoobsoorat.

    ReplyDelete
  4. kyaa kahu aapke ek ek panktiyan lazawaab hai ..........
    हर नदी में हो रवानी, भूल जा
    बिन दुखों के जिंदगानी, भूल जा
    yah har kisi ke jindagi ka sach hai ............our iatani sahajata se baat nikali hai ki kyaa kahane ...bahut khub .........atisundar
    aabhar
    om arya

    ReplyDelete
  5. जब आप दो महानुभाव एक सात कुछ रचे तो हम बच्चे क्या कहें...
    एक-एक शे'र समेटे हुए है अमूल्य अनुभूति...

    ReplyDelete
  6. भीड़ है ये झूठ की इसमें तेरा
    साथ देगी सच बयानी, भूल जा


    शहर भी कव्‍वों का है और दौर भी
    भूल जा कोयल की बानी, भूल जा


    जिस्‍म की गलियों में उसको ढूंढ अब
    इश्‍क वो कल का रुहानी, भूल जा


    उसने ख़त में जो लिखा वो याद रख
    जो कहा उसने जुबानी, भूल जा


    खिल रहे 'पंकज' या 'नीरज' देख वो
    है मलिन पोखर का पानी, भूल जा

    aap ne jitna bhi likha itna achcha hai ki main shabdon mein bayan nahi kar sakta ...badhai mubarak

    ReplyDelete
  7. lajawaab bangi hai ...........isse jyada kahna to soorj ko chirag dikhana hoga.

    ReplyDelete
  8. वाह क्या जुगलबंदी बनी है। हर शेर दिल खुश करने वाला है। हर शेर की अलग कहानी।
    पायेगा मेहनत का फल ही सिर्फ तू
    कुछ मिलेगा आसमानी, भूल जा

    वाह वाह ....

    ReplyDelete
  9. आपको और आपके गुरुदेव को प्रणाम. आप दोनों ने संयुक्त प्रयास वाली एक और गजल लिखी. दोनों गजलें एक से बढ़कर एक. ऐसा आप दोनों ही कर सकते हैं.

    वाह!

    ReplyDelete
  10. सुभान आलहा, बहुत सुंदर जुगल बंदी..
    अब कोई खुश्‍बू वहां रहती नहीं
    उस गली की रातरानी, भूल जा
    जबाब नही जी, वाह वाह वाह वाह

    ReplyDelete
  11. दो दिग्गजों के अद्भुत शेर पढ़ने के बाद एक ही काम बचता है-तालियां बजाना। कितनी सहजता से एक-एक शेर गढ़े हैं आप गुरूओं ने। मैं तो सोचकर ही हैरान हूं। मैं तो इस पर शेर निकालने भी बैठता तो कुछ उलजलूल निकालता जैसे-

    अबके सावन में बदरिया ना दिखे
    मन मिरे, अब रंग धानी, भूल जा

    नीर जमुना में नहीं ना श्याम है
    यार,पनघट की कहानी, भूल जा

    ReplyDelete
  12. बहुत खूब रही यह जुगलबंदी...

    ReplyDelete
  13. खिल रहे'पंकज'या'नीरज' देख वो
    है मलिन पोखर का पानी, भूल जा

    Neeraj Bhai,
    bahut hi sundar!! dono hastiyon ka vyaktitv gazal mein saaf jhalak raha hai.dil se badhai!!!

    ReplyDelete
  14. जब दो कमल के fool khil rahen hon तो samaa तो lajawaab hona ही है........ और ये prayaas नहीं.......... safar है........... नए prayog क जो guru dev और आप मिल कर करते हैं...........
    अब comment करने के लिए इस gazal से एक sher talaashne के लिए poori gazal dubaara लिखना ठीक नहीं क्योंकि हर sher dusre के samaanantar ही चल रहा है............lajawaab हैं सब sher.............. badhaai........... badhaai......... badhaai

    ReplyDelete
  15. दो दिग्गजो के संयुक्त प्रयास को क्या कहा जा सकता है....! कोई नया शब्द हो तो मुझे बताये कोई..!

    ReplyDelete
  16. नीरज जी मुझे आपके लिखे शेर
    अपने दिल के ज्यादा करीब लगे !

    ख़ास तौर पर :

    हर नदी में हो रवानी, भूल जा
    बिन दुखों के जिंदगानी, भूल जा


    भीड़ है ये झूठ की इसमें तेरा
    साथ देगी सच बयानी, भूल जा


    जिस्‍म की गलियों में उसको ढूंढ अब
    इश्‍क वो कल का रुहानी, भूल जा


    कमाल के शेर हैं ... जो जिन्दगी की तल्ख़ सच्चाईयों को बहुत संजीदगी से बयां करते हैं !

    दिली मुबारकबाद !

    आज की आवाज

    ReplyDelete
  17. खिल रहे 'पंकज' या 'नीरज' देख वो
    है मलिन पोखर का पानी, भूल जा

    भाई नीरज जी!
    कमाल के शेर हैं,
    सब एक से बढ़कर एक है।
    बधाई।

    ReplyDelete
  18. आज तो शुरु से आखिर तक गजब की रचना है. जैसे आपकी गाई हुई गजल अब भी सुनते हैं उसी तरह अभी दो बार पढ चुके हैं यह रचना और अब कापी करके ले जा रहे हैं. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  19. याद करने से जिन्हें तकलीफ हो
    वो सभी बातें पुरानी, भूल जा
    अब कोई खुश्‍बू वहां रहती नहीं
    उस गली की रातरानी, भूल जा..waah...bahut khuub..sundar ghazal...

    ReplyDelete
  20. WAH,KYA KHOOBSOORAT GURU AUR SHISHYA KAA SANYUKT PRAYAAS HAI!
    LAGAA KI JAESE KISEE FILM MEIN
    QAWAALEE KE MANMOHAK MUQAABLE
    KAA NAZAARAA HO.DONO AUR SE EK
    SE BADHKAR EK SHER.GURU KEE KHOOBEE DEKHIYE KI UNHONE SHISHYA KO HAARNE NAHIN DIYAA.

    ReplyDelete
  21. शहर भी कव्‍वों का है और दौर भी
    भूल जा कोयल की बानी, भूल जा


    जिस्‍म की गलियों में उसको ढूंढ अब
    इश्‍क वो कल का रुहानी, भूल जा
    waah behad shandar,har sher apne aap mein kohinoor sa.bahut badhai.

    ReplyDelete
  22. भाई, क्या किस्मत है-जुगलबंदी और वो भी गुरुदेव के साथ - तब तो यह गज़ब होना ही था:

    शहर भी कव्‍वों का है और दौर भी
    भूल जा कोयल की बानी, भूल जा

    जिस्‍म की गलियों में उसको ढूंढ अब
    इश्‍क वो कल का रुहानी, भूल जा

    -वाह!! आनन्द आ गया. बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  23. अब कोई खुश्‍बू वहां रहती नहीं
    उस गली की रातरानी, भूल जा
    wah!

    रोटियां देकर कहा ये शहर ने
    गांव की अब रुत सुहानी, भूल जा
    wah wa!!

    ReplyDelete
  24. छोटे बहर की लाजवाब गजल। बधाई।

    ReplyDelete
  25. Ap to bahut khubsurat likhte hain..umda jugalbandi !!
    Kabhi mauka mile to hamare blog par bhi ayen.

    ReplyDelete
  26. कह रहे पंकज औ नीरज, भूल जा ?
    दिल को छू बैठी कहानी, भूल जा ?
    वाह वाह वाह वाह नीरज दा क्या बात है आज तो हर तरफ़ पंकज गुरू ही छाए रहे और आप ऎसे दिग्गज शायर जुगलबंदी लफ़्ज़ पर ही चार चाँद लगा रहे हैं। बहुत बेहतर बहुत उम्दा।

    ReplyDelete
  27. उस्ताद शागिर्द ने खूब लिखी यह ग़ज़ल
    भूल कर भी न भूलेगी यह ग़ज़ल

    ReplyDelete
  28. दिन पर दिन आप दोनों की जुगलबंदी नए नए कमाल दिखला रही है। असली कलाकारी वो होती है जब सामान्य से दिखने वाली शब्द रचना से दिल को छूने वाली भावनाएँ जाग्रत कर दी जाएँ । और इस मामले में ये ग़ज़ल पूरी तरह सफल रही है।

    ReplyDelete
  29. Neeraj ji

    shabdon ke abhav main bas itna hee

    Awesome , simply Wow
    Amazing !!!!

    ReplyDelete
  30. नीरज-ओ-पंकज मिले जब 'ताल'में,
    होगा कोई उसका सानी ? भूलजा .

    -म.हाश्मी

    ReplyDelete
  31. wow! Interesting presentation....no doubt gazal behtareen hain but joint effort lajawaab

    ReplyDelete
  32. पायेगा मेहनत का फल ही सिर्फ तू
    कुछ मिलेगा आसमानी, भूल जा
    .....
    waah

    ReplyDelete
  33. इस जुगल बंदी के लिए क्या कहूँ मूक दर्शक बने हुए हूँ ... नीरज जी ये तो आपकी किस्मत और काबलियत ही है के आप गुरु जी के साथ जुगलबंदी कर रहे है ...

    आप दोनों को सलाम करने के सिवा कोई शब्द नहीं है मेरे पास...

    आभार
    अर्श

    ReplyDelete
  34. मेरे लिए तो गुरू और शिष्य दोनो ही गुरू हैं। आप दोनो को सादर प्रणाम।

    बहुत कुछ सीखने को मिलता है यहाँ। शुक्रिया।

    ReplyDelete
  35. वाह नीरज जी आज तो आपने मुझे लाज्वाव्ब कर दिया क्या कहूं ......
    बस दिल खुश हो गया है और बार बार गजल पढ़ रहा हूँ

    वीनस केसरी

    ReplyDelete
  36. खिल रहे 'पंकज' या 'नीरज' देख वो
    है मलिन पोखर का पानी, भूल जा

    एक शब्द में कहूं तो "लाजवाब!"

    ReplyDelete
  37. सभी का आभार और ये शेर देखें
    गुड़ रहा उस्‍ताद और चेला शकर
    है कोई नीरज का सानी भूल जा

    ReplyDelete
  38. खासियत गुड में हुआ करती है जो
    वो हुआ करती शकर में भूल जा

    ReplyDelete
  39. नीरज जी......
    कहते है न ....कई बार कुछ शेर जैसे गजल से बाहर झांकते है....ये दो शेर ऐसे ही है...

    रोटियां देकर कहा ये शहर ने
    गांव की अब रुत सुहानी, भूल जा



    जिस्‍म की गलियों में उसको ढूंढ अब
    इश्‍क वो कल का रुहानी, भूल जा

    ReplyDelete
  40. हर नदी में हो रवानी, भूल जा
    बिन दुखों के जिंदगानी, भूल जा

    wah kya matla hai


    पायेगा मेहनत का फल ही सिर्फ तू
    कुछ मिलेगा आसमानी, भूल जा


    याद करने से जिन्हें तकलीफ हो
    वो सभी बातें पुरानी, भूल जा


    अब कोई खुश्‍बू वहां रहती नहीं
    उस गली की रातरानी, भूल जा


    रोटियां देकर कहा ये शहर ने
    गांव की अब रुत सुहानी, भूल जा

    kamaal ka sher hai


    कह रहा विज्ञान, पत्‍थर हैं वहां
    चांद पर बैठी है नानी, भूल जा

    wah wah bahut khoob


    भीड़ है ये झूठ की इसमें तेरा
    साथ देगी सच बयानी, भूल जा


    शहर भी कव्‍वों का है और दौर भी
    भूल जा कोयल की बानी, भूल जा


    जिस्‍म की गलियों में उसको ढूंढ अब
    इश्‍क वो कल का रुहानी, भूल जा

    kya baat hai


    उसने ख़त में जो लिखा वो याद रख
    जो कहा उसने जुबानी, भूल जा


    खिल रहे 'पंकज' या 'नीरज' देख वो
    है मलिन पोखर का पानी, भूल जा

    bahut khoob aisi gazal sadiyon mein banti hai


    Aap dono ko bahut bahut badhayi

    Pankaj ji ke reply mein aapki tarif padhi wo sher bhi bahut pasand aaya

    Hai nahi Neeraj ka saani bhul jaa

    sahi kaha hai ji

    ReplyDelete
  41. शहर भी कव्‍वों का है और दौर भी
    भूल जा कोयल की बानी, भूल ज
    पूरी गज़ल ही काबिले तारीफ है मगर गुरु शिश्य संवाद तो माशा् अल्लाह लाजवाब प्रस्तुति
    ये टिप्पणी ए उपर तो अब देखा तुझ को रखे रम तुझ को----- हा हा हा ये सुबीर जी के नाम है

    ReplyDelete
  42. बहुत ही बेहतरीन जुगलबंदी रही यह तो ...एक से बढ़ कर एक शेर लगे .शुक्रिया

    ReplyDelete
  43. नीरज जी,
    आपकी हर पहल...पहले से
    बेहतर होती है......शुक्रिया.
    =======================
    आपका
    चन्द्रकुमार

    ReplyDelete
  44. to neeraj ji:

    # गुड़-शकर में छिड़ गयी अब खैर हो !
    'चींटी'* अब तो छेड़खानी भूल जा.
    * रसीले पाठक

    to subir ji:

    # गुड़-शकर बाहम मिले मधु-रस बना,
    नाचना 'छत्ते की रानी' * भूलजा.
    *Queen Bee

    -म. हाशमी

    ReplyDelete
  45. नीरज जी बिल्कुल सही तरीके से आपने कविताई सोच को बयां किया है । आपने जो लिखा है एकदम सही है ।
    हर नदी में हो रवानी, भूल जा
    बिन दुखों के जिंदगानी, भूल जा


    पायेगा मेहनत का फल ही सिर्फ तू
    कुछ मिलेगा आसमानी, भूल जा
    शुक्रिया

    ReplyDelete
  46. भाई जवाब नहीं इस experiment का. एक से बढ़ कर एक शेर. किस किस की तारीफ़ हो ! लाजवाब ग़ज़ल.

    ReplyDelete
  47. एक बार फिर सफल जुगलबन्दी. इसी तरह पूरा संकलन हो जाये. सारे शेर बेहतरीन कोट करने के लिये किसी को छोड नहीं पा रहा हूं.

    ReplyDelete
  48. गद्य व पद्य का सुन्दर समन्वय. आपकी ये पंक्तियाँ विशेष रूप से पसंद आयीं-

    उसने ख़त में जो लिखा वो याद रख
    जो कहा उसने जुबानी, भूल जा


    खिल रहे 'पंकज' या 'नीरज' देख वो
    है मलिन पोखर का पानी, भूल जा

    ReplyDelete
  49. नीरज जी,

    शायद इसे ही सोने पर सुहागा कहते होंगे।

    और कुछ भी लिखना या कहना बेमानी होगा।

    सादर,


    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete
  50. 'याद करने से जिन्हें तकलीफ हो
    वो सभी बातें पुरानी, भूल जा'
    - पढ़ कर निम्न पंक्तियाँ याद आ गयीं जो संभवतः हरिवंश राय बच्चन की हैं :
    जीवन का यह पृष्ठ पलट मन
    इस पर जो थी लिखी कहानी
    वह अब तुझको याद ज़ुबानी
    बार बार पढ़ कर क्यों इसको
    व्यर्थ गंवाता जीवन के क्षण
    जीवन का यह पृष्ठ पलट मन

    ReplyDelete
  51. मैं मौन हूँ....निःशब्द हूँ !

    इस अनूठी जुगलबंदी के समक्ष नत-मस्तक हूँ।

    एक-एक शेर संग्रह के काबिल है। सोचता हूँ, पंकज-नीरज की जोड़ी एक नया राह खोलेगी गीतकार की जोड़ियों के लिये। अभी तक तो हम संगीतकार जोड़ियों को ही सुनते आये हैं...
    गुरूदेव का "कुछ मिलेगा आसमानी" और " उस गली की रातरानी" और चांद पर नानी" वाले शेर कहते हैं कि वो गुरू क्यों हैं...
    और नीरज जी मतला का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है..और "रोटियां" वाला शेर और "इश्क कल का रूहनी" वाले शेर पर बस हमारी सारी तालियां, हमारी तमाम वाह-वाह कबूल करें..

    सीडी जल्द ही भिजवा रहा हूँ।

    ReplyDelete
  52. आदरणीय नीरज जी नमस्कार मेरे लिए आप की इस बेहतरीन गजल पे कहने के लिए शब्द ही नहीं मैं नतमस्तक हूँ और हर शेर को कई दफा और कई दफा दोहरा रहा हूँ सोचता हूँ इसमें से ही कुछ कहने को मिल जाये बस एक शब्द मेंमें ही बात ख़त्म करूँगा अतुलनीय
    मेरा प्रणाम स्वीकार करे
    सादर प्रवीण पथिक
    9971969084

    ReplyDelete
  53. " Nishabd ho,yahaan se laut jaa,
    kuchh kahne aayee thee,bhool jaa!"

    http://shamasansmaran.blogspot.com

    http://lalitlekh.blogspot.com

    http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    http://shama-baagwanee.blogspot.com

    http://shama-kahanee.blogspot.com

    http://fiberart-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    ReplyDelete
  54. खिल रहे 'पंकज' या 'नीरज' देख वो
    है मलिन पोखर का पानी, भूल जा

    यही करके तो अब तक यहाँ टिके हैं । बेहद खूबसूरत जुगलबंदी ।

    ReplyDelete
  55. भईया प्रणाम.
    जब दो गुरुदेव एक साथ एक ही विचार को लेकर किसी रचना को लिखें और वह यदि गजल हो तो क्या कहने.
    आप दोनों के सभी गजल आज की मानवीय अनुभूति का अन्यतम उदाहरण है. मुझे हर एक गजल बहुत अच्छी लगी.

    ReplyDelete
  56. मजे की बात ....
    इस जुगलबंदी में बहुत मजा आया...
    क्या मस्त तालमेल है.....
    एस.एम्.एस./एस.एम्.एस. खेले होगे ना...?

    ReplyDelete
  57. har ek sher lajwab hai....neeraji....

    bahut bahut badhaiya

    ReplyDelete
  58. aadarniya neeraj ji ,

    namaskar ..deri se aane ke liye kshama chahunga......

    ab tak to shastriy sangeet ki jugalbandi ke baare me suna tha .aaj gazal ki bhi dekh li , padh li ....

    aap dono mahanubhavo ko mera naman aur pranaam..

    main kis sher ki tareef karun ,kis ki nahi ... yahan to har sher hi umda ban padha hai ...

    mujhe na jaane kab gazla likhna aayenga sir...

    खिल रहे 'पंकज' या 'नीरज' देख वो
    है मलिन पोखर का पानी, भूल जा

    ye sher bahut hi philosphical approch wala hai sir...


    'याद करने से जिन्हें तकलीफ हो
    वो सभी बातें पुरानी, भूल जा'

    ye ek positivity ki aor zindagi ko le jaata hai ..

    उसने ख़त में जो लिखा वो याद रख
    जो कहा उसने जुबानी, भूल जा

    ye waala , mere liye hai sir..

    aabhar...

    vijay

    ReplyDelete
  59. आज सातवी बार गजल पढ़ रहा हूँ ..
    सीखने वालों के लिए प्रतिमान सी लगी.बस पढ़ के मन में उतारने का जी चाहता है.इन्टरनेट पर गडबडी चल रही है.कभी फोन खराब हो जाता है तो कभी लाईट चली जाती है.हर बार टिप्पणी लिखने से पहले कुछ ऐसा हो जाता है कि टिप्पणी पूरी नहीं हो पाती है.आज गूगल ट्रांस लिटरेशन जवाब दे गया तो मैं हरी इच्छा समझ गया कि ये गजल टिप्पणी के लिए नहीं है.
    पढने वाले के लिए पढने का आनंद देने वाली रचना है...
    लिखने वाले के लिए बहुत कुछ सिखाने वाली शायरी है..
    इंसान के लिए जिन्दगी का फलसफा है ..
    नीरज जी सबने सारी तारीफ़ कर डाली है
    इतनी सुन्दर गजल के लिए तारीफ़ शब्दों में नहीं की जा सकती...

    और गुरुदेव आपकी सीख जो मुझे मिली--

    गर सीखना है ज्ञान है यह गजल
    होगा कहीं और ज्ञानी भूल जा

    आपका
    प्रकाश (अर्श या पाखी)
    जो भी आप समझें...
    @अर्श
    अर्श भाई ...आज नीरज जी फिर मुझे अर्श कहकर छेड़ रहे थे ..इसलिए आपका तख्खलुस भी लगा लिया थोडी देर के लिए ...
    प्रकाश

    ReplyDelete
  60. ऐसे सु - प्रयासोँ से होती है गहन आनँदानुभूति ! बधाई आप दोनोँ को ~~ इसी तरह सह्र्दयता से लिखते रहेँ ताकि
    एक बडा पाठक वर्ग
    हिन्दी ब्लोग के जरीये,
    उम्दा साहित्य पढता रहे
    ( अब ब्लोग साहित्य है
    या नहीँ
    उस बात पर,
    विद्वानोँ की चर्चा तो होती रहेगी :)
    स स्नेह, सादर,
    - लावण्या

    ReplyDelete
  61. रोटियां देकर कहा ये शहर ने
    गांव की अब रुत सुहानी, भूल जा.....
    बहुत सच बात कह गए आप

    कशमकश को याद रख तू ऐ सखा
    वो पुरानी लन्तरानी भूल जा

    जो नई शुरूआत करनी है तुझे
    मेरी तेरी वो कहानी भूल जा
    श्याम सखा श्याम

    ReplyDelete
  62. बहुत ही बेहतरीन रचना

    प्रेरित हो के एक शेर लिखने की गुस्ताखी कर रहा हूँ, उम्मीद है आप माफ़ कर देंगे...

    आग है गलियों में नज़ारों मे धुँआ
    वो बहारों की रवानी भूल जा

    http://rohitler.wordpress.com

    ReplyDelete
  63. Ap kahan hain..mujhse naraj to nahin hain..mishthi kaisi hai..Mishti..Wishing "Happy Icecream Day"...aj dher sari icecream khayi ki nahin.
    See my new Post on "Icecrem Day" at "Pakhi ki duniya"

    ReplyDelete
  64. क्या बात है! बहुत ही बढिया गज़ल कही है. किसी एक शेर को चुनना बाकी शेरों का अपमान होगा.

    ReplyDelete

तुझको रक्खे राम तुझको अल्लाह रक्खे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रक्खे