मुम्बई में रहते उसकी भाषा से परिचित होना जरूरी हो जाता है। सोचा क्यों नहीं मुम्बईया भाषा को काफिये में इस्तेमाल किया जाए. एक प्रयोग ही सही. मुम्बईया भाषा में "ला" का अर्थ "हुआ" से है जैसे "थकेला" याने थका हुआ। आप ग़ज़ल पढिये और अगर आनंद आए तो लीजिये.
गर जवानी में तू थकेला है
साँस लेकर भी फ़िर मरेला है
सच बयानी की ठान ली जबसे
हाल तब से ही ये फटेला है
ताजगी मन में आ न पायेगी
गर विचारों से तू सड़ेला है
हो ज़रूरत तो ठीक है प्यारे
बे-ज़रूरत ही क्यों खटेला है
रात काली हो बेअसर ग़म की
चाँद आशा का गर उगेला है
लोग सीढ़ी है काम में लेलो
पाठ बचपन से ये रटेला है
दिल भिखारी से कम नहीं उसका
ताज जिसके भी सर सजेला है
रोक पाओगे तुम नहीं "नीरज"
वो गिरेगा जो फल पकेला है
(वक्त कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता, ये मेरी 51वीं पोस्ट है )
गर जवानी में तू थकेला है
साँस लेकर भी फ़िर मरेला है
सच बयानी की ठान ली जबसे
हाल तब से ही ये फटेला है
ताजगी मन में आ न पायेगी
गर विचारों से तू सड़ेला है
हो ज़रूरत तो ठीक है प्यारे
बे-ज़रूरत ही क्यों खटेला है
रात काली हो बेअसर ग़म की
चाँद आशा का गर उगेला है
लोग सीढ़ी है काम में लेलो
पाठ बचपन से ये रटेला है
दिल भिखारी से कम नहीं उसका
ताज जिसके भी सर सजेला है
रोक पाओगे तुम नहीं "नीरज"
वो गिरेगा जो फल पकेला है
(वक्त कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता, ये मेरी 51वीं पोस्ट है )
भैया, गजब है....वाह! वाह!
ReplyDeleteभाषा का ये कमाल? क्या कहने!
जो किया करते हैं, 'करेला' है
वाह वाह तो यहाँ से भी है बाप...
ReplyDeleteलेकिन
भाईगिरी करने का शौक चढ़ा है क्या बेड़ू
या फिर माथा तेरा हटेला है
भाई से पंगा नहीं लेने का क्या...
वरना तू भी पूरा फंसेला है
मानना ही पड़ेगा "भाई" को
ReplyDeleteदेख तो क्या गज़ब कियेला है ..
मस्त है सर.
मामू, शब्दों से मस्त खेला है
ReplyDeleteपन तुमीच खेलेंगा तो अपन लोग क्या करेंगा।
भाई बोला झकास लिखेला है।
NIRALI KALAM...NIRALA PRAYOG
ReplyDeleteEK AUR BADHAI.
झकास उकेला भाई
ReplyDeleteरात काली हो बेअसर ग़म की
ReplyDeleteचाँद आशा का गर उगेला है
क्या लिखेला है नीरज जी आपने मान गए :)
नीरज जी, यहां तो "ला" की तुक का रेला लग गया है! लोगों में कवित्व जगा दिया आपने!
ReplyDeleteरात काली हो बेअसर ग़म की
ReplyDeleteचाँद आशा का गर उगेला है
नीरज जी आपने जो कुछ लिखा हे वो भाषा का एक नया ही प्रयोग है ओर ये प्रयोग ही भाषा के हित में होते हैं । आपने समां बांध दिया है । विशेष कर ऊपर जो शेर मैंने कोट किया है उसमें तो तो आपने चांद आशा का गर उगेला कह के जाने क्या ही कर दिया है । मैं जानता हूं कि कई विशेषज्ञों को ये ग़ज़ल पसंद नहीं आएगी पर मैं तो ये ही जानता हूं कि
ग़ज़ल को ले चलो अब गांव के दिलकश नजारों में
मुसल्सल फन का दम घुटता है इन अदबी इदारों में
मैं आपकी प्रशंसा इसलिये नहीं कर रहा हूं कि आप मेरे मित्र हैं बल्कि इसलिये कि मैं हमेशा से ही साहित्य को आम आदमी तक पहुंचाने का हामी रहा हूं । ऐसी कविता किस काम की जो आम आदमी से ही बात न कर पाए । आपको पुन: बधाई
नीरज जी अभी पोस्ट लगाने के बाद आपकी अन्य पोस्ट भी देखीं आपने कई जगहों पर मेरा नाम लगा रखा है । मान और सम्मान देने के लिये आभार । मगर मैं इस टिप्पणी के जरिये कवल ये ही दूसरों को बताना चाहता हूं कि मैं तो वास्तव में आपकी ग़जलों में कुछ कर ही नहीं पाता हूं क्योंकि वे पहले से ही मुकम्मिल होती हैं । फिर भी आप कुछ नहीं करने के बाद भी मेरा नाम दे रहे हैं ये आपका बड़प्पन है। पुन: आभार
ReplyDeleteवाह वाह..मुम्बईया प्रभु की जय हो.
ReplyDeleteवाह नीरज जी इस झमेले को क्या जमेला है
ReplyDeleteबहुत ही बड़िया लिखेला है
Maharastra me rahte -rahte vanha ki Boli par bhi , lagta hai, achchhi pakad ho gai hai. 51ve Post me local bhasha ko mahatva dene ke liye dhanyavad ke patra hai aap.
ReplyDeletePrayas ek se badh kar eak nazar aa rahein hain. vah din door nahin jab ham 101ve post se bhi nazare inayat karenge.
Chandra Mohan Gupta, Jaipur
क्या कमाल की मुंबईया ग़ज़ल लिखी है नीरज जी आपने।
ReplyDeleteइसी अंदाज़ का एक पूरा दीवान हो जाए।
नीरज भाई किसी झाकास्कर से
ReplyDeleteयह ग़ज़ल पहले ठीक करवा लेते तो अच्छा रहता
अमूमन ऐसा होता है हिन्दी में
श्री मति कुलकर्णी आज कल अपने
शोहर से बहुत परेशान हैं कहती हैं
हाय रे उनकी ब्लोगिन मेरी सौतन हो गई
अर्ज़ किया है
ब्लॉग में पड़ गया है तू नीरज
जान ले यह बड़ा झमेला है
घर की सब्जी कहाँ तू लाएगा
तेरा बाटा का शु फटेला है
अब ब्लोगिन का घर ही तेरा है
तू तो हम सभ से अब कटेला है
नीरज भाई अपना ख्याल रखें
ना चाहते हुए भी हम आपके शुभचिंतक हैं
चाँद शुक्ला हदियाबादी डेनमार्क
उसकी गज़लों में ताजगी देखो
ReplyDeleteबात नीरज नई कहेला है ।
में अपने सभी पाठकों का नमन करता हूँ जिन्होंने इस रचना को पढ़ा और पसंद किया. ऐसी उत्साहवर्द्धक टिप्पणियों से अच्छा और अलग हट कर लिखने की प्रेरणा मिलती है. आप सब का स्नेह यूँ ही मिलता रहे यही कामना है.
ReplyDeleteनीरज
POST EKYAVAN KIYE PURE BADHAI LIJIYE,
ReplyDeleteSHABDA KI DUNIYA KO NISHDIN NAYA TOHFA DIJIYE.
KAMNA KARTE HAIN AAGE SHATAK BHI PURA KAREN,
AUR HAR EK PRASTUTI,MUSKAN BAN
JUG-JUG JIYE.
NEERAJ JI...SHUBHKAMNAYEN...
जिसे मवाली भाषा समझता था उसमें भी गज़ल लिखी जा सकती है यह देख कर ताज्जुब हुआ . सुखद आश्चर्य ! सच में छोटी बहर की यह गज़ल बहुत अच्छी बन पड़ी है .
ReplyDeleteआपका यह नया अन्दाज़ भी निराला है... बहुत खूब !
ReplyDeleteनीरज भाई तुम ये क्या करेला है
ReplyDeleteये क्या नया झमेला है
ग़ज़ल तो बहुत प्यारी सी विधा है
तुम कहां इसे बंबइया इस्टाइल में धकेला है
पन बात तो फिर भी बनेला है
क्या भाय गुगली फेंकेला है
ReplyDeleteसब टपोरी मस्त लिखेला है
अपुन को नईच सम्झेला है
टिच है मस्त सिखेला है
- मनीष
p.s. - हाफ सेंचुरी अप का बधाई लियेला है
ग़ज़ल अब उस पुराने ढर्रे से निकल कर, पुरानी ज़ुबान की कैद से बाहर निकल कर सांस ले रही है। यह प्रयास सराहनीय है, बहुत पसंद आया।
ReplyDeleteआपका ये अनोखा अंदाज़ बहुत खूब है.
ReplyDeleteये कमेंट मुझे सीधे मेरे ई मेल से मिले सोचा इन्हे भी आप तक पहुँचा दूँ.
ReplyDelete१. मेरी दीदी "देवी नागरानी " जी का कमेंट:
bahut khoob prayog kiya hai
dekh Neeraj ne kya karela hai( Do matlab)
kaun kahta hai tu aakela hai.
daad ke saath Tejendraji aur neeraj ko is prastuti ke liye
Devi
are is par nazar gayi hai
रोक पाओगे तुम नहीं "नीरज"
वो गिरेगा जो फल पकेला है
kahti maaN hai doodh pi jaaO
kaise pee lein vo, jo fatela hai.
thanks for the incentive
देवी
२. यू.के. से ज़किया जी का कमेंट:
Gajal aapki jo padhela haye
Aa gaya bahut majela haye
Gajal ki taNg aisi tutela haye
Galib sir pakday baithela haye
Mazedar haye
Experiment tak hi theek haye.
Aisa lagta haye asli ghzal aap achchhi likh latay hoNgay.
Best wishes
Zakia
एक बार फिर इस ग़ज़ल के बारे में लिखना चाहता हूं। हिन्दी साहित्य में प्रदेशीय और प्रांतीय भाषाओं का योग हमेशा से रहा है। बृज और राजस्थानी के उदाहरण सामने हैं।
ReplyDeleteयह तो सिद्ध हो चुका है कि साहित्य में प्रांतीय भाषाओं के समावेश से हिंदी साहित्य का विस्तार ही हुआ है। मुम्बईया भाषा भी हिन्दी का ही एक अंग है, इसको असाहित्यिक कह कर या अन्य रूप में लेना नाइंसाफ़ी होगी। नीरज जी ने इस प्रयास
में ग़ज़ल का खिलवाड़ न कर, बहरो-वज़न आदि नियमों का पालन करते हुए ग़ज़ल को पूरा सम्मान दिया है। भाषा का रूप देखते हुए इसे 'हज़ल' की श्रेणी में न लाई जाए, यह एक ख़ूबसूरत ग़ज़ल है।
श्रधेय महावीर जी की उक्त टिपण्णी से इस ग़ज़ल पर भविष्य में होने वाली किसी भी बहस पर विराम लग गया है. पसंद या नापसंद सब की अपनी होती है और उसे व्यक्त करने की पूर्ण स्वतंत्रता का मैं हामी हूँ. मैं श्री महावीर जी का तहे दिल से शुक्र गुज़ार हूँ जिन्होंने मुझे इतना हौसला दिया है.
ReplyDeleteएक दिलचस्प टिपण्णी मुझे मेरी ई मेल पर मिली है जिसे आप भी पढ़ें इसे यू .के. से दिव्या माथुर साहिबा ने भेजा है:
Your gazal made my day, I have a big smile on my face. well written, I don't know whether they will treat it as a masterpiece in literature but it is wonderful, entertained me one hundred per cent.
With all good wishes,
Divya Mathur
The Nehru Centre
मुम्बई की हिन्दी को कभी गम्भीरता से नहीं लिया । सुनकर हँसी ही आई हमेशा , लेकिन आपकी गजल ने सोचने पर मजबूर कर दिया। सचमुच अभिव्यक्ति महत्वपूर्ण है, सिर्फ़ भाषा नहीं ।
ReplyDeleteबधाई ।
इला
bhasha ke sath sath thoughts me bhi nayapan hai ...kai sher behad pasand aaye.... :)
ReplyDelete