Monday, September 17, 2012

मन सरोवर में खुशियों के 'नीरज' खिले

( आपके सहयोग और प्यार के कारण इस ब्लॉग ने पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं. 5 सितम्बर 2007 से अब तक याने इन पांच वर्षों में उपलब्धि के नाम पर 285 पोस्ट,11000 से अधिक टिप्पणियां, एक लाख चौबीस हज़ार से अधिक बार देखे गए पेज और 435 सदस्य नहीं है बल्कि वो अद्भुत अटूट रिश्ते हैं जो इस ब्लॉग के कारण ही बन पाए हैं. )

अभी हाल ही में गुरुदेव पंकज सुबीर जी के ब्लॉग पर तरही मुशायरे का आयोजन हुआ था. मुशायरा नवोदित शायर अर्श की शादी के उत्सव पर आयोजित किया गया था लाज़मी था के उसमें प्यार के अलग अलग रंग बिखेरतीं ग़ज़लें आयें और आयीं भी. प्यार के इतने रंग उस तरही में बिखरे के हर कोई उसमें सराबोर हो गया. उसी मुशायरे में भेजी खाकसार की ग़ज़ल यहाँ भी पढ़ें:-



हर अदा में तेरी दिलकशी है प्रिये
जानलेवा मगर सादगी है प्रिये

भोर की लालिमा चाँद की चांदनी
सामने तेरे फीकी लगी है प्रिये

लू भरी हो भले या भले सर्द हो
साथ तेरे हवा फागुनी है प्रिये

बिन तेरे बैठ आफिस में सोचा किया
ये सजा सी, भी क्या नौकरी है प्रिये

पास खींचे, छिटक दूर जाए कभी
उफ़ ये कैसी तेरी मसखरी है प्रिये

मुस्कुराती हो जब देख कर प्यार से
एक सिहरन सी तब दौड़ती है प्रिये

फूल चाहत के देखो खिले चार सू
प्रीत की अल्पना भी सजी है प्रिये

पड़ गयी तेरी आदत सी अब तो मुझे
और आदत कहीं छूटती है प्रिये ?

मन सरोवर में खुशियों के 'नीरज' खिले
पास आहट तेरी आ रही है प्रिये

29 comments:

Yashwant R. B. Mathur said...

मुस्कुराती हो जब देख कर प्यार से
एक सिहरन सी तब दौड़ती है प्रिये

फूल चाहत के देखो खिले चार सू
प्रीत की अल्पना भी सजी है प्रिये

बहुत अच्छा लिखे हैं सर!
ब्लॉग के 5 वर्ष पूरे होने पर बहुत बहुत बधाई!
आपका यह ब्लॉग और नए सोपान छूए यही शुभकामना है।

सादर

ANULATA RAJ NAIR said...

बहुत सुन्दर गज़ल.....
रचनात्मकता के पांच वर्ष पूरे होने की बधाई...
हमें और पचास वर्षों तक आपका लिखा पढ़ने मिलता रहे ये कामना है.....
शुभकामनाएं.

सादर
अनु

शारदा अरोरा said...

bahut khoobsoorat ahsas...

निवेदिता श्रीवास्तव said...

ब्लॉग के 5 वर्ष पूरे होने पर बहुत बहुत बधाई !!!

सदा said...

ब्लॉग के 5 वर्ष पूरे होने पर बहुत बहुत बधाई!

mridula pradhan said...

tazi si achchi lagi.....

Anju (Anu) Chaudhary said...

अपने प्रिय के ''प्रिय से भाव ''.......बहुत खूब

जयकृष्ण राय तुषार said...

नीरज भाई बहुत खूब और पांच वर्ष पूरे होने पर बधाई और शुभकामनायें |

दिगम्बर नासवा said...

पांच वर्ष पूरे होने पे बधाई ...
ऐसे ही ये सफर चलता रहे .. आप लिखते रहें ... हम पढते रहें ... आपके बहाने मुलाकातें होती रहें नए नए गज़लकारों से ...
इस ताज़ा गज़ल का आभार ... हर शेर खिलता हुवा ...

PRAN SHARMA said...

NEERAJ JI , AAPKO BADHAAEE AUR DHERON
SHUBH KAMNAAYEN .

तिलक राज कपूर said...

हर अदा में तेरी दिलकशी है प्रिये
जानलेवा मगर सादगी है प्रिये
तो ऐसा लगता है आपका शेर आपके ही लिये।

Anita Lalit (अनिता ललित ) said...

बहुत खूबसूरत ग़ज़ल !
ब्लॉग की पाँचवीं वर्षगाँठ पर हार्दिक बधाई!:)
~सादर !

संजय भास्‍कर said...

नीरज जी ब्लॉग के 5 वर्ष पूरे होने पर
मेरी और से 5 बार बहुत बहुत बधाई!

प्रवीण पाण्डेय said...

अर्धदशकम्, सूर्यसम,
तृप्तपूर्णम् जीवनम् ।

shikha varshney said...

रचनात्मकता के पांच वर्ष पूरे होने की बधाई...
यह यात्रा यूँ ही चलती रहे यही कामना है.

प्रवीण said...

.
.
.
अति सुन्दर गजल,
ब्लॉगवुड में पाँच साल पूरे करने की बधाई भी...


...

Manish Kumar said...

5 वर्ष पूरे होने की हार्दिक बधाई !

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...

.

*ब्लॉग के 5 वर्ष पूरे होने पर बहुत बहुत बधाई !*

# 285 पोस्ट
# 11000 से अधिक टिप्पणियां
# एक लाख चौबीस हज़ार से अधिक बार देखे गए पेज
# 435 सदस्य
सारी उपलब्धियों के लिए बहुत बहुत बहुत बधाइयां !!

# ग़ज़ल मस्त है ही …
"पड़ गयी तेरी आदत सी अब तो मुझे
और आदत कहीं छूटती है प्रिये"
वाऽऽह… क्या बात है !
भगवान से दुआ है आपकी आदत बनी रहे …
:)


# नेट / कम्प्यूटर की गड़बड़ियों और बाहर के चक्करों के चलते …
विलंब और अनुपस्थितियां मेरे हर प्रिय ठिकाने पर हुई है …
हो रही है …
अभी आगे भी संभावनाएं/आशंकाएं हैं …
:(
क्षमा भाव बनाए रहें …
:))


# ख़ूबसूरत पोस्ट !!

बधाइयां ही बधाइयां !!
आनंद ही आनंद !!

मंगलकामनाएं …

amanvaishnavi said...

गजल बहुत ही बेहतरीन, पांच साल की बधाई एक साथ !

Anupama Tripathi said...

5yrs coplete hone par badhaii evam shubhkamnayen ...
bahut sundar gazal hai ...ye safar anvarat yuhin chalata rahe ...!!

Gyan Dutt Pandey said...

अरे, पांच साल हो गये!
अभी अभी की बात थी आपका ब्लॉग बने!


बहुत बधाई नीरज जी!

रेखा श्रीवास्तव said...

पांच वर्ष पूरे करने के अवसर पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं !

Asha Joglekar said...

ब्लॉग के पांच वर्ष पूरे होने पर बधाइयां ।


पड़ गयी तेरी आदत सी अब तो मुझे
और आदत कहीं छूटती है प्रिये ?

प्रिया तो खुशी से झूम गई होगी ।

Ankur Jain said...

बहुत सुंदर रचना नीरज सर..और ब्लॉग के पांच वर्ष पूरे करने पर ढेरों वधाईयां...आपका जो ब्लॉगर्स से इस तरह रिश्ता बना है इसमें आपकी सुंदर लेखनी और उन किताबों की समीक्षाओं का बड़ा योगदान है जो पाठकों के लिए हमेशा ज्ञानवर्धक और नया अनुभव देने वाली होती हैं। आपकी पोस्ट तो कमाल हैं ही साथ ही आपकी वे प्रतिक्रियाएं भी काफी उत्साहवर्धन करने वाली एवं विचारणीय होती हैं जो आप अन्य ब्लॉगस् पर करते हैं।।। इसी तरह सतत् लेखन जारी रहे... एक बार फिर वधाईयां........

Onkar said...

वाह, क्या बात है

नीरज गोस्वामी said...

MSG RECEIVED ON MAIL:-


आदरणीय नीरज जी,
सर्वप्रथम तो आपके ब्लॉग को पांच वर्ष पूरा होने पर
ढेरों वधाईयां...ऊपर वाले से प्रार्थना है की दिन दूनी
रात चौगुनी प्रगति हो हर द्रष्टि से आपके ब्लॉग की.
और अब आते हैं ग़ज़ल पर...वाह!...वाह! बहुत खूब ग़ज़ल
कही है. जवाब नहीं...
"भोर की लालिमा चाँद की चांदनी
सामने तेरे फीकी लगी है प्रिये"
अति सुन्दर.....
"बिन तेरे बैठ आफिस में सोचा किया
ये सजा सी, भी क्या नौकरी है प्रिये"
क्या कहने...
"पड़ गयी तेरी आदत सी अब तो मुझे
और आदत कहीं छूटती है प्रिये ?"
लाजवाब.....
खूबसूरत ग़ज़ल पढ़वाने के लिए आभार....
दिली मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएं.
सादर,
सतीश शुक्ला 'रक़ीब'
जुहू, मुंबई-49.

Ankit said...

बिन तेरे बैठ आफिस में सोचा किया
ये सजा सी, भी क्या नौकरी है प्रिये.

पड़ गयी तेरी आदत सी अब तो मुझे
और आदत कहीं छूटती है प्रिये ?

इन दो शेरों से फिर मुलाकात हो गई. लाजवाब हैं दोनों और हों भी क्यों नहीं, दोनों ख़ालिस आपके रंग में जो हैं.
साथ में आपको ब्लॉग की पांचवी वर्षगाँठ की बधाइयाँ भी.........

Parul Singh said...

क्या ही खुबसूरत गजल है .....
मुस्कुराती हो जब देख कर प्यार से
एक सिहरन सी तब दौड़ती है प्रिये

लू भरी हो भले या भले सर्द हो
साथ तेरे हवा फागुनी है प्रिये

पड़ गयी तेरी आदत सी अब तो मुझे
और आदत कहीं छूटती है प्रिये ?

sumitra sharma said...

मन सरोवर में खुशियों के 'नीरज' खिले

पास आहट तेरी आ रही है प्रिये
बहुत सुन्दर भावाभियक्ति ..सुन्दर उपमाए